भाजपा नेताओं ने अवगत सबलगढ़ नगरपालिका सीएमओ को बेनीपुरा जल संकट समस्या से कराया
सबलगढ़ । नगरपालिका सीएमओ को बेनीपुरा जल संकट समस्या से कराया अवगत सबलगढ़ नगर मंडल महामंत्री पवन सिंह राठौर ने आज बैनीपुरा क्षेत्र की जल संकट समस्या से नगर पालिका पालिका सीएमओ रामबरन राजौरीया को अवगत कराया।नगर मंडल महामंत्री पवन सिंह राठौर ने बताया बैनीपुरा शांति धाम के पास बनी हुई पानी की टंकी से राठौर मोहल्ला शुगर सिंह राठौर के घर तक जल प्रदाय हेतु पानी की पाइप लाइन डलवाए जाने की नितांत आवश्यकता है जिससे कि जल प्रदाय समस्या का समाधान हो सके दैनिक जीवन में जल संकट के कारण नागरिको जीवन गुणवत्ता भी प्रभावित हो रही है कई बार खरीद कर भी लोग पानी ला रहे हैं अतः इस समस्या का समाधान कराए जाने की आवश्यकता है ज्ञापन देने वालों में पवन सिंह राठौर महामंत्री भाजपा, राजपाल धाकड़, श्यामू सोनी, जानू सोनी आदि लोग मौजूद रहे ।