प्रभारी मंत्री भारत सिंह कुशवाह का बानमोर आगमन पर राकेश गर्ग एडवोकेट के नेतृत्व में किया भव्य स्वागत
बानमोर । बानमोर प्रभारी मंत्री भारत सिंह कुशवाह के बानमोर आगमन पर राकेश गर्ग एडवोकेट के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर राकेश गर्ग एडवोकेट एवं पूर्व विधायक प्रतिनिधि अंकित कंसाना एवं भाजपा के आईटी सेल के अध्यक्ष राजवीर यादव एवं बल्लू यादव द्वारा प्रभारी मंत्री भारत सिंह कुशवाह को श्रीफल एवं शॉल उड़ाकर फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया स्वागत करने वालों में नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष विमला भगवान सिंह दीपेश गर्ग गुड्डी बेगम राशिद खान रामकेश ना भाई मूलचंद बाबूजी राजेश गर्ग बृजेन्द्र फागुना दीपू राजपूत तथा मुकेश प्रजापति गोलू( आकाश) श्रीवास कल्लू गुर्जर गो सेवक प्रमुख हरिओम राजपूत इंसानों ने पूछ कर अपनी अपनी भूमिका निभाई आदि सभी कार्यकर्ता भी शामिल रहे थे