नगर परिषद पिछोर के अधिकारियों की मनमानी

ड्यूटी के समय नपा अधिकारियों के चेम्बर पड़े सून

पिछोर । मामला डबरा विकासखंड के निकट पिछोर नगर परिषद का है, जहां नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारियों सहित कर्मचारियों के चेम्बर ड्यूटी के समय सूने पड़े मिले, देखा गया कि गुरुवार को दोपहर 3 बजे ही नगर परिषद के अधिकारी, कर्मचारी अपने चैम्बरों पर ताला लटकाकर चले गए ओर चेम्बर बन्द पाए गए, बता दे कि नगर परिषद पिछोर में पीड़ित आवेदकों को इनकी मनमानी के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है, क्योंकि सूने पड़े अधिकारियों के चैम्बरों में पीड़ितों की शिकायत सुनने कोई मौजूद नही होता है । खास बात तो यह है कि नगर परिषद के अधिकारी तो मनमानी पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं लेकिन सवाल यह कि खुद सीएमओ नगर परिषद पिछोर ही ड्यूटी समय पर अपने चेम्बर से नदारद रहते हैं तो इन अधिकारियों पर कार्यबाही कौन करेगा ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर