वृक्षारोपण से बड़ा संसार में कोई पुनीत कार्य नहीं। भदौरिया
गोरमी। भारतीय जनता पार्टी मंडल गोरमी द्वारा जनसंघ के संस्थापक सदस्य डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्म जयंती के अवसर पर फल वितरण एबम वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किये गये। गोरमी नगर मैं शासकीय इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में युवा भाजपा नेता डॉ भारत सिंह भदौरिया विशेष अतिथि के रूप में बरिष्ठ नेता श्रीकृष्ण कटारे पूर्व मंडल अध्यक्ष रमन सिंह भदौरिया एबम अध्यक्षता पार्टी के मंडल अध्यक्ष सुभाष थापक ने की। इस अबसर पर मुख्य अतिथि डॉ भारत सिंह भदौरिया रिन्कू ने कहा एक वृक्ष सौ पुत्र के समान होता है इसलिए हम सबको वृक्ष की देखभाल अपने पुत्र की तरह करते रहना चाहिए इस लिये हम कह सकते हैं कि संसार में वृक्षारोपण से बड़ा कोई पुनीत का नहीं है वृक्षों से हमें ऑक्सीजन मिलती है जो प्राणवायु का कार्य करती है इस अबसर पर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित बरिष्ठ नेता श्री कृष्ण कटारे ने कहा कि आज हम सब ऐसे महान नेता की जन्म जयंती पर बृक्षारोपण कर रहे है जिसने देश की एकता और अखंडता के लिये अपने प्राणों की बाजी लगा दी इस लिये हम सब कार्यकर्ता डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जन्मजयंती पर शत शत नमन करते हेअन्त में आभार प्रगट मंडल अध्यक्ष सुभाष थापक ने किया कार्यकर्म में मुख्य रूप से पूर्व मंडल अध्यक्ष रमन सिंह भदौरिया राजेन्द्र सिंह गुर्जर सरपंच राजू भदौरिया सुभाष यादव मोनू शर्मा अरविंद जैन दिनेश श्रीवास् विपिन यादव भूरे चौधरी भूपेंद्र वर्मा जितेंद गुर्जर मोनू भदौरिया राय सिंह जाटव डॉ प्रसांत समाधिया आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।