वारदात की नियत से घूम रहा अवैध कट्टा धारी मय कारतूस के गिरफ्तार


मुरैना । थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा अवैध कट्टा खारी दबोचा जिसके पास से 315 बोर का कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद किए है मुरैना आज थाना सिविल लाइन के द्वारा एक अपराधी मे देसी कट्टा व कारतूस के गिरफ्तार किया है वह किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहा था जभी थाना सिविल लाइन पुलिस ने धर दबोचा पुलिस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंह नरवरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक राजेंद्र रघुवंशी द्वारा थाना सिविल लाइन यादव को अवैध हथियार वितरित करने वालों रखने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने के विशेष निर्देश दिए थे उक्त निर्देशों का पालन करते हुए आज कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति सोलंकी पेट्रोल पंप के पास जौरा रोड पर अवैध हथियार रखे हुए हैं जो वारदात करने की नियत से खड़ा है मुखबिर के द्वारा मिली सूचना के मुताबिकथाना प्रभारी सहित मैं फोर्स के बताए गए स्थान पर सोलंकी पेट्रोल पंप के पीछे जोरा रोड पर पहुंच कर एक व्यक्ति मुखबिर के बताए हुए होलिया का नीला जींस व सफेद कलर की शर्ट पहने हैं तथा सिर पर टोपी लगाए हुए हैं दिखा जो पुलिस ने वाहन को रखकर तेजी से चलाने लगा और उसकी मदद से उसे पुलिस ने धर दबोचा मौके से पंचांग 798 मुनेंद्र सिंह व मौके से साक्षी टिंकल सिंह यादव के समक्ष पकड़ा नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम भीम उर्फ तेमा और अनिल यादव पुत्र स्वर्गीय श्री गोविंद यादव उम्र 32 साल निवासी जौरा खुर्द मुरैना का होना बताया है मौके पर उपरोक्त पंचांग के समक्ष मेरे द्वारा उसकी तलाशी ली गई तो उसकी कमर से पैंट के नीचे एक 315 बोर का देसी कट्टा रखे मिला था पेंट की दाहिनी जेब से 315 कारतूस मिला है मौके पर आरोपी को गिरफ्तार किया है इस सराहनीय भूमिका में थाना प्रभारी सिविल लाइन यादव उपनिरीक्षक मेघा सोनी आरक्षक आरक्षक प्रधान आरक्षक राजेश आरक्षक संजय गुर्जर आरक्षक जितेंद्र तोमर आरक्षक लाल सिंह लोकेश की अहम भूमिका रही है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर