मुरैना में नेहरू पार्क स्थित अंबाह की मासूम गुड़िया को युवाओं ने दी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि
मुरैना । विगत दिवस अंबाह में मासूम बेटी के साथ हुए जघन्य से पूरा चम्बलांचल स्तब्ध है, सभी के चेहरे मायूस है, पीड़ित परिवार में बेटी के पिता व माता का रो- रो कर बुरा हाल है दोनो छोटे भाई गुमसुम हैं पिता की आंखों से आंसू बह रहे हैं रोते हुए पिता ने कहा उसके बिना संसार अधूरा लग रहा है बेटी कुछ समय के लिए आए थी लेकिन उसके आने पर घर में खुशियां ही खुशियां आ गई थी अब हमारे घर की खुशी भी चली गई है पीड़ित परिवार मैं सभी की आंखें नम है बार-बार बेटी को याद कर रहे हैं वही अंबा नगर वासियों ने मासूम बेटी को अंबा चौराहे पर कैंडल मार्च निकालकर विनम्र श्रद्धांजलि दी वही सोमवार को मुरैना मुख्यालय पर शहर के युवाओं ने अंबा की बेटी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए इस अवसर पर युवाओं के साथ भाजपा के कुछ युवा नेता भी शामिल हुए और कैंडल मार्च निकालकर उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रंधांजली देने वालो में मनोज मिश्रा, पवन भारद्वाज, रुद्रप्रताप सिंह रणबंका, आयुष सिंह सिकरवार,सतेंद्र राठौर,तनेंद्र जादौन,आनंद दंडोतिया,संतोष शर्मा,निखिल तिवारी,अभिषेक शर्मा,निखिल सिहोरी,यशिक पठान,जुबेर खान,चंदू कुशवाह,खुशनुर पठान, शाजिद खान,सूरज पाठक, एस डी पटेल,रवि राठौर,अक्षय तोमर, कुणाल पंडित आदि।