युवा कांग्रेस जिला अध्य्क्ष अनिरुद्ध रावत जी ने की बुजुर्ग असहाय को की व्हीलचेयर भेंट


विजयपुर । ग्राम गढ़ी मे श्री करन सिंह धाकड जी कक्काजी इन्हे 2 साल पेहले फालिश मर गयी उनका घुमना फिरना व्हीलचेयर पर ही होता है. कुछ समय पेहले उनकी व्हीलचेयर टूट गयी ओर मेने उनसे वादा किए था की नयी लाकर देंगे. प्रशाशन से निवेदन कर मांग की मगर झूठी सरकार की तरह झूठे वादे मिला कुछ नही. फिर सभी युवा कांग्रेस के साथियों ने मिलकर उनके लिए व्हीलचेयर भेंट की. इससे खुश होकर कक्का ने सभी को आशीर्वाद दिया।

छोटी छोटी खुशियां हमें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है पूरी युवा कांग्रेस इसी तरह लोगों की मदद में लगी रहेगी.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर