अंबाह विधायक ने पोरसा नगर का किया भ्रमण, जल भराव की समस्या को जल्द निपटने के लिए सीएमओ को दिये निर्देश
अम्बाह । अम्बाह विधायक कमलेश जाटव जी ने पोरसा बाजार में पैदल चलकर जलभराव की समस्या को देखा। खण्डा रोड चौराहा से जनपद कार्यालय तक नाले में गंदगी होने एवं बरसात का पानी जमा हो जाने से पानी भरने की समस्या रहती है। जिससे आमजन को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। सी.एम.ओ. ए. के गनी को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द नाले की सफाई एवं नाला निर्माण का कार्य कराया जाए।जिससे लोगो समस्याओ का सामना न करना पडे़ CV ।