हुराई भुमियां मंदिर की मूर्ति को खंडित करने वाले दोसियो पर Fir दर्ज हो, भक्त मण्डल ने मशाल जुलूस निकाला




मुरैना । आज भूमियां भक्त मण्डल के नेतृत्व में जीवजी गंज स्थित राम जानकी मंदिर से बिस्मिल संग्रहालय तक विशाल मशाल जुलुस निकाला गया जिसमे हुराई भुमियां मंदिर की मूर्ति को खंडित करने वाले दोसियो पर Fir दर्ज करने की मांग की गई इस अवसर पर भूमिया भक्त मंडल के साथ राठौर समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

जिसमे मुख्य रूप से सतेंद्र राठौर,रवि,रुद्रप्रताप सिंह,कोमेश राठौर,रवि राठौर,सतेंद्र ठाकुर, उमेश राठौर,ठाकुर,विजय कुशवाह,राजेश राठौर,प्रवीण ,दीपू, मंगल सिंह,अनूप इमलिया,धर्मेंद्र,गौरव,देवा, आकाश राठौर, सूरज चौधरी,जितेंद्र,विजय तोमर,सौरभ कुशवाह,राहुल गुर्जर,वीरेंद्र,संजय राठौर,भानुप्रताप सिंह नीरज, सतीश,मोनू,सोमेश आदि लोग उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर