संदेश

अगस्त, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

"अटल प्रोग्रेस वे" बनी चुनावी वैतरणी और चंबल बीहड़ की जमीन कॉरपोरेट्स को सौंपने का जरिया, बीहड़ की जमीन कॉरपोरेट्स के बजाय किसानों को मिले:किसान सभा

चित्र
वर्ष 2013 -14 में पहली बार " चंबल एक्सप्रेस वे" परियोजना की घोषणा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा की गई और इसे ड्रीम प्रोजेक्ट बताकर 2013 के  विधानसभा के चुनाव में इसका बखूबी इस्तेमाल किया गया। इसके बाद 2014 के लोकसभा चुनाव में भी इस "चंबल एक्सप्रेस वे" परियोजना के सपने दिखाए गए । फिर वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव मैं भी यह परियोजना चर्चा में रही। सन्  2019 में लोकसभा के चुनाव में इस परियोजना के नाम पर वोट बटोरने का कारोबार किया गया। लेकिन परियोजना पर कोई काम नहीं हुआ। बाद में इसका नाम बदलकर "अटल प्रोग्रेस वे " कर दिया गया। अभी हाल ही में गजट नोटिफिकेशन के द्वारा इस परियोजना को नोटिफाई किया गया है।आसन्न उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव में इसका उपयोग किया जाना है। अभी तक स्थिति यह है  कि इस परियोजना की कोई डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) भी नहीं बनी है। डीपीआर बनेगी फिर उसको स्वीकृति प्रदान की जाएगी। जमीन अधिग्रहण की जाएगी। वन विभाग की जमीन जिससे एक्सप्रेस वे निकलेगी उससे स्वीकृति ली जाएगी। तत्पश्चात बजट स्वीकृत कर, एजेंसी निर्धारित कर, टेंडर प...

कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में किया ध्वजा रोहण

चित्र
  जिला स्तरीय मुख्य समारोह श्योपुर में मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय शील्ड प्रदान श्योपुर,। कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने स्वतंत्रता दिवस-15 अगस्त 2021 के अवसर पर प्रदेश के जिलों के साथ जिला मुख्यालय श्योपुर स्थित वीर सावरकर स्टेडियम परिसर में ध्वजारोहण किया। साथ ही राष्ट्रगान के उपरांत मध्यप्रदेशगान हुआ। तदोपरांत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया के साथ परेड का निरीक्षण किया। इसके बाद शांति के प्रतीक गुब्बारे आसमान में छोड़े। तद्उपरांत एसएएफ, जिला पुलिस बल, होमगार्ड, फॉरेस्ट की टुकड़ियों ने हर्ष फायर किया। साथ ही स्वतंत्रता दिवस अमर रहे के नारे लगाये।  स्वतंत्रा दिवस समारोह के मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह में एसएएफ, जिला पुलिस बल महिला एवं पुरूष, होमगार्ड, कूनो एंव सामान्य वनमंडल की टुकडियों ने मनोहारी और आकर्षक परेड की सलामी दी। परेड का नेतृत्व परेड कमांडर सुबेदार...

सुवतंत्रता दिवस पर कृषि कार्यालय पर किया गया ध्वजारोहण

चित्र
विजयपुर। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग विकास खण्ड विजयपुर कार्यालय पर सुवतंत्रता दिवस के 75वे बर्षगाँठ बड़े ही धूम धाम के साथ पूर्व बरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सुदामा शर्मा की उपस्थिति में प्रभारी बरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी राजेन्द्र मीडा द्बारा ध्वजारोहण कर के मनाया गया। जिसमें कार्यालय के अन्य कृषि अधिकारी एस. के. बाजपेयी, मोनू बंसल, दादोरिया, करोलिया, फसल बीमा अधिकारी खरवेन्द्र शर्मा, संजय जाटव और वीरबल जाटव आदि उपस्थित रहे।

सर्प दंश से एक 11 वर्षीय छात्रा की मौत, पुलिस ने किया मर्ग कायम

चित्र
विजयपुर। विजयपुर थाना अंतर्गत ग्राम लक्ष्मण पुरा की रहने वाली 11 वर्षीय छात्रा की मौत सर्प के काटने से हो गई। जानकारी के अनुसार छात्रा अपने घर लक्ष्मण पुरा गाँव मे परिवार के साथ सो रही थी तबी रविवार की सुबह 4:30 बजे पलंग पर अपनी माता के साथ सो रही थी  तभी सुबह के तड़के साँप के द्वारा बालिका को दाहिने कान पर काट लिया। साँप के काटने से बालिका की हालत बिगड़ गई जैसे ही परिवार के लोगो को पता चला तुरंत निजी वाहन से जिला अस्पताल ग्वालियर ले कर गए जहा रास्ते मे ही छात्रा ने दम तोड़ दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पूनम कुशवाह पिता हरिओम कुशवाह उम्र 11 साल निवासी लक्ष्मणपुरा की सर्प के काटने से मौत हो गई है अभी हमने शव का पीएम करवा कर परिवार को सुपुर्द कर दिया है मर्ग कायम कर विवेचना जारी है ।