सुवतंत्रता दिवस पर कृषि कार्यालय पर किया गया ध्वजारोहण



विजयपुर। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग विकास खण्ड विजयपुर कार्यालय पर सुवतंत्रता दिवस के 75वे बर्षगाँठ बड़े ही धूम धाम के साथ पूर्व बरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सुदामा शर्मा की उपस्थिति में प्रभारी बरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी राजेन्द्र मीडा द्बारा ध्वजारोहण कर के मनाया गया। जिसमें कार्यालय के अन्य कृषि अधिकारी एस. के. बाजपेयी, मोनू बंसल, दादोरिया, करोलिया, फसल बीमा अधिकारी खरवेन्द्र शर्मा, संजय जाटव और वीरबल जाटव आदि उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर