संदेश

सितंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अब थ्री-प्रिटिंग से लेकर रोबोटिक्स तक सीख सकेंगे केन्द्रीय विद्यालय के विद्यार्थी

चित्र
केन्द्रीय विद्यालय मुरैना में ’’अटल टिंकरिंग लैब’’ का हुआ शुभारंभ, दिल्ली से आये प्रशिक्षक  मुरैना 20 सितम्बर 2021।  केन्द्रीय विद्यालय मुरैना में नवाचार के लिहाज से एक नया आयाम जुड़ गया है। केन्द्रीय विद्यालय के विद्यार्थी अब अपनी युक्तियों को साकार कर सकते है। विद्यालय में नीति आयोग की योजना ’’अटल नवाचार मिशन’’ के तहत ’’अटल टिंकरिंग लैब’’ की स्थापना हुई है। जिसका शुभारंभ केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य श्री सुधीर बाजपेयी ने किया। शुभारंभ अवसर पर दिल्ली से आये मुख्य प्रशिक्षक एवं रोबोटिक्स इंजीनियर श्री अरूण और अटल लैब संस्थापन के मार्केटिंग मैनेजर श्री अनिकेत उपस्थित थे।    केन्द्रीय विद्यालय मुरैना के प्राचार्य श्री सुधीर बाजपेयी ने कहा कि विद्यालय में अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना होने से अब एक महत्वपूर्ण उपलब्धी है। जिसमें विज्ञान, तकनीक और इंजीनियर के नये क्षेत्रों के प्रति विद्यार्थियों का नवाचार प्रशस्त होगा। इसका मूलमंत्र ’’आईएम इनावेटर’’ मैं एक नवाचारी है। लैब प्रभारी श्री योगेश शर्मा, कार्यानुभव शिक्षक एवं भौतिक विज्ञान प्रमुख श्रीमती स्नेहलता ने बताया कि ब...

पोरसा थाना पुलिस को मिली सफलता, डकैती के तीन आरोपी गिरफ्तार, माल बरामद

मुरैना। एक सप्ताह पूर्व जिले के पोरसा थाना अंतर्गत धनेटा रोड पर एक सीआरपीएफ जवान के घर आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने महिला को घायल कर करीब 10 लाख रुपए का जेवर एवं नकदी लूट लिया। घटना के बाद पुलिस में महकमें मैं खलबली मच गई और ढाई लाख की लूट डकैती का प्रकरण दर्ज कर लिया गया। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर बमुश्किल 60 हजार रुपए का माल बरामद किया है, जबकि तीन फरार आरोपियों पर शेष माल पुलिस अभी बरामद नहीं कर सकी है। पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ कर शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है। ज्ञातव्य हो कि 13 सितंबर की देर रात अज्ञात बदमाशों ने धनेटा रोड निवासी सीआरपीएफ के जवान के घर में घुसकर हथियारों की नोक पर जवान की पत्नी श्रीमती संगीता तोमर को घायल कर 10 लाख रुपए की डकैती को अंजाम दिया और सोने चांदी के जेवर तथा नगदी लूट ले गए। पोरसा कस्बे में डकैती की सनसनीखेज घटना से लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया और पुलिस ने आनन-फानन में 2 लाख 50 हजार रुपए की लूट डकैती का मामला दर्ज कर लिया। रविवार को पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम को...