अब थ्री-प्रिटिंग से लेकर रोबोटिक्स तक सीख सकेंगे केन्द्रीय विद्यालय के विद्यार्थी

केन्द्रीय विद्यालय मुरैना में ’’अटल टिंकरिंग लैब’’ का हुआ शुभारंभ, दिल्ली से आये प्रशिक्षक मुरैना 20 सितम्बर 2021। केन्द्रीय विद्यालय मुरैना में नवाचार के लिहाज से एक नया आयाम जुड़ गया है। केन्द्रीय विद्यालय के विद्यार्थी अब अपनी युक्तियों को साकार कर सकते है। विद्यालय में नीति आयोग की योजना ’’अटल नवाचार मिशन’’ के तहत ’’अटल टिंकरिंग लैब’’ की स्थापना हुई है। जिसका शुभारंभ केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य श्री सुधीर बाजपेयी ने किया। शुभारंभ अवसर पर दिल्ली से आये मुख्य प्रशिक्षक एवं रोबोटिक्स इंजीनियर श्री अरूण और अटल लैब संस्थापन के मार्केटिंग मैनेजर श्री अनिकेत उपस्थित थे। केन्द्रीय विद्यालय मुरैना के प्राचार्य श्री सुधीर बाजपेयी ने कहा कि विद्यालय में अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना होने से अब एक महत्वपूर्ण उपलब्धी है। जिसमें विज्ञान, तकनीक और इंजीनियर के नये क्षेत्रों के प्रति विद्यार्थियों का नवाचार प्रशस्त होगा। इसका मूलमंत्र ’’आईएम इनावेटर’’ मैं एक नवाचारी है। लैब प्रभारी श्री योगेश शर्मा, कार्यानुभव शिक्षक एवं भौतिक विज्ञान प्रमुख श्रीमती स्नेहलता ने बताया कि ब...