पोरसा थाना पुलिस को मिली सफलता, डकैती के तीन आरोपी गिरफ्तार, माल बरामद

मुरैना। एक सप्ताह पूर्व जिले के पोरसा थाना अंतर्गत धनेटा रोड पर एक सीआरपीएफ जवान के घर आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने महिला को घायल कर करीब 10 लाख रुपए का जेवर एवं नकदी लूट लिया। घटना के बाद पुलिस में महकमें मैं खलबली मच गई और ढाई लाख की लूट डकैती का प्रकरण दर्ज कर लिया गया। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर बमुश्किल 60 हजार रुपए का माल बरामद किया है, जबकि तीन फरार आरोपियों पर शेष माल पुलिस अभी बरामद नहीं कर सकी है। पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ कर शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है।

ज्ञातव्य हो कि 13 सितंबर की देर रात अज्ञात बदमाशों ने धनेटा रोड निवासी सीआरपीएफ के जवान के घर में घुसकर हथियारों की नोक पर जवान की पत्नी श्रीमती संगीता तोमर को घायल कर 10 लाख रुपए की डकैती को अंजाम दिया और सोने चांदी के जेवर तथा नगदी लूट ले गए। पोरसा कस्बे में डकैती की सनसनीखेज घटना से लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया और पुलिस ने आनन-फानन में 2 लाख 50 हजार रुपए की लूट डकैती का मामला दर्ज कर लिया। रविवार को पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम को आरोपियों को पकडऩे के निर्देश दिए, जिस पर से पोरसा थाना प्रभारी आरपीएस जादौन के नेतृत्व में पुलिस बल ने तीन आरोपियों को कुछ माल सहित गिरफ्तार किया है, जिनमें दो पोरसा के एक मेहगांव जिला भिंड का रहने वाला है। पुलिस ने इनके कब्जे से कुछ सोने चांदी के आभूषण लगभग 60 हजार रुपए के बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी बदमाश पेशेवर चोर और लुटेरे हैं तथा पोरसा की घटना को उन्होंने अपने पुराने दोस्तों के साथ अंजाम दिया है जो उनके साथ पहले जेल में रह चुके हैं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर