अब थ्री-प्रिटिंग से लेकर रोबोटिक्स तक सीख सकेंगे केन्द्रीय विद्यालय के विद्यार्थी
केन्द्रीय विद्यालय मुरैना में ’’अटल टिंकरिंग लैब’’ का हुआ शुभारंभ, दिल्ली से आये प्रशिक्षक
मुरैना 20 सितम्बर 2021। केन्द्रीय विद्यालय मुरैना में नवाचार के लिहाज से एक नया आयाम जुड़ गया है। केन्द्रीय विद्यालय के विद्यार्थी अब अपनी युक्तियों को साकार कर सकते है। विद्यालय में नीति आयोग की योजना ’’अटल नवाचार मिशन’’ के तहत ’’अटल टिंकरिंग लैब’’ की स्थापना हुई है। जिसका शुभारंभ केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य श्री सुधीर बाजपेयी ने किया। शुभारंभ अवसर पर दिल्ली से आये मुख्य प्रशिक्षक एवं रोबोटिक्स इंजीनियर श्री अरूण और अटल लैब संस्थापन के मार्केटिंग मैनेजर श्री अनिकेत उपस्थित थे।
केन्द्रीय विद्यालय मुरैना के प्राचार्य श्री सुधीर बाजपेयी ने कहा कि विद्यालय में अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना होने से अब एक महत्वपूर्ण उपलब्धी है। जिसमें विज्ञान, तकनीक और इंजीनियर के नये क्षेत्रों के प्रति विद्यार्थियों का नवाचार प्रशस्त होगा। इसका मूलमंत्र ’’आईएम इनावेटर’’ मैं एक नवाचारी है। लैब प्रभारी श्री योगेश शर्मा, कार्यानुभव शिक्षक एवं भौतिक विज्ञान प्रमुख श्रीमती स्नेहलता ने बताया कि बच्चों ने लैब में मुख्य प्रशिक्षक के मार्गदर्शन में थ्री-डे प्रिंटिंग, रोबोटिक्स और इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया है। अब लैब में स्थापित की गई मशीनों की जानकारी लेकर ऑपरेट करना सीख रहें है।
पत्रकार समूह बीमा योजना- 30 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित
मुरैना 20 सितम्बर 2021/पत्रकारों के लिये जनसम्पर्क विभाग ने स्वास्थ्य एवं दुर्घटना बीमा योजना लागू की है। स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 4 लाख रूपये और व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना के तहत 10 लाख रूपये का बीमा किया जाएगा। पत्रकारों के लिये स्वास्थ्य बीमा योजना में 2 लाख रूपये और व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना में 5 लाख रूपये का विकल्प भी होगा। पत्रकार 4 लाख अथवा 2 लाख रूपये का बीमा करवा सकते है। इसके लिये आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितम्बर निर्धारित की गई है। योजना में शामिल होने के लिये पत्रकारों की आयु सीमा 21 से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए। पूर्व से बीमित पत्रकार 80 वर्ष तक योजना के पात्र होंगे। बीमा एक साल के लिये किया जायेगा। साठ वर्ष तक आयु के संचार प्रतिनिधि की वार्षिक बीमा किश्त का 75 प्रतिशत और 61 से 70 वर्ष के संचार प्रतिनिधियों के बीमा किश्त का 85 प्रतिशत भुगतान जनसम्पर्क संचालनालय द्वारा किया जायेगा।
इस योजना के अंतर्गत पत्रकार के पति, पत्नी, अधिकतम 26 वर्ष तक के तीन अविवाहित बच्चों एवं माता पिता को निर्धारित प्रीमियम देने पर, योजना में शामिल किया जा सकेगा। बीमा पॉलिसी में पहले से विद्यमान सभी बीमारियाँ शामिल होंगी। इस हेतु जनसम्पर्क संचालनालय के अधिमान्य पत्रकारों के साथ ही संचार संस्थान का फार्म 16 एवं पीपीएफ कटौत्री की स्लिप देने वाले पत्रकारों को भी पूर्वानुसार पात्रता होगी। मध्यप्रदेश के मूल निवासी नई दिल्ली में कार्यरत पत्रकारों को भी योजना में पात्रता होगी। गैर अधिमान्य पत्रकारों के लिये 50 प्रतिशत प्रीमियम पत्रकार द्वारा और 50 प्रतिशत जनसम्पर्क विभाग द्वारा दिया जायेगा। इस श्रेणी में दैनिक समाचार पत्र के चार, साप्ताहिक, पाक्षिक, मासिक पत्र-पत्रिका और इलेक्ट्रॉनिक एवं वेब मीडिया के दो-दो प्रतिनिधियो को योजना में पात्रता होगी। आर.एन.आई. में रजिस्टर्ड नियमित पत्र-पत्रिकाओं के प्रतिनिधि पात्र होंगे। योजना अंतर्गत पॉलिसी के तहत बीमा कम्पनी के चिन्हित अस्पतालों में इलाज की कैशलैस व्यवस्था होगी। इसके लिये पत्रकारों को ई कार्ड ई-मेल के माध्यम से भेजा जायेगा। अस्पताल में इलाज के दौरान पत्रकारों को आधार कार्ड ले जाना जरूरी होगा। योजना का विवरण प्रीमियम तालिका जनसम्पर्क की वेबसाईट ूूण्उचपदविण्वतह पर उपलब्ध है। प्रीमियम को एनईएफटी कर यू.टी.आर. नम्बर की जानकारी सहित अन्य पूरी जानकारी ऑनलाईन ीजजचेरूउकपदकपंवदसपदमण्बवउध्उचहवअजध्सवहपदचंहमण्ेंच लिंक पर उपलब्ध फार्म में भरनी होगी। फार्म ऑफलाईन नहीं लिये जायेंगे। अधिमान्यता प्राप्त और गैर अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों के अलग-अलग फार्म है।
जिले में अब तक 552.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज
मुरैना 20 सितम्बर 2021/जिले में 01 जून से 20 सितम्बर-2021 तक 552.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है, जो गत वर्ष की तुलना में 64 मिलीमीटर औसत वर्षा अधिक है। जिले में पिछले वर्ष इसी अवधि में 488.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी।
जिले में 1 जून से 20 सितम्बर 2021 तक पोरसा में 610, अम्बाह में 404, मुरैना में 559, जौरा में 450, कैलारस में 516 और सबलगढ़ में 778 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 सितम्बर सोमवार को सुबह 8 बजे तक जिले के कैलारस में 10 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है।
आरटीई के तहत निःशुल्क प्रवेश के लिए संशोधित समय सारणी जारी
मुरैना 20 सितम्बर 2021/स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए गैर अनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय स्कूलों में ऑनलाइन निःशुल्क प्रवेश प्रक्रिया की संशोधित समय सारणी जारी की गई है।
राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक श्री धनराजू एस. ने बताया कि 20 सितंबर 2021 तक पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन और त्रुटि सुधार के लिए विकल्प उपलब्ध रहेगा। ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात अभिभावक 22 सितंबर 2021 तक पावती डाउनलोड और मूल दस्तावेजों का केंद्रों में सत्यापन करा सकेंगे। उन्होंने बताया कि 28 सितंबर 2021 को पारदर्शी रैंडम पद्धति से ऑनलाइन लॉटरी खोली जायेगी। ऑनलाइन लॉटरी से आवेदकों को स्कूल का आवंटन किया जायेगा और चयनित आवेदकों को एस.एम.एस. से भी सूचित किया जाएगा। लॉटरी में चयनित आवेदक 28 सितंबर से 8 अक्टूबर 2021 के बीच आवंटन पत्र डाउनलोड करके आवंटित स्कूल में प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे। प्रवेश लेते समय ही संबंधित प्राइवेट स्कूल द्वारा मोबाइल ऐप के माध्यम से एडमिशन रिपोर्ट भी दर्ज की जाएगी। सभी जिलों के कलेक्टर को नियमानुसार और पूर्ण पारदर्शी तरीके से नियत समय अवधि में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करते हुए कार्यवाही संपादित करने संबंधी निर्देश जारी किए गए हैं।
बारिश में होने वाली संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिये एडवाईजरी
मुरैना 20 सितम्बर 2021/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एडी शर्मा ने एडवाईजरी में कहा है कि बरसात में अक्सर दस्त, उल्टी, बुखार, आव, पेट दर्द, पेचिस, पीलिया, टाइफाइड, डायरिया जैसी बीमारियाँ होती हैं। बीमारियों से सावधान रहें, बीमार न हों इसके उपाय करें एवं स्वस्थ रहें। उन्होंने बताया कि उल्टी, दस्त, पेचिस, आव, संक्रामक बीमारी से बचने के लिए ताजा भोजन का सेवन करें। शुद्ध पानी पिंए (उबला पानी, आरो का पानी, फिल्टर, हैण्डपंप का पानी छानकर पिएं) कुएं, नदी, नाला का पानी न पिएं, पानी क्लोरीनेशन करके ही पानी पिएं, सड़ी-गली सब्जी, फल, बासी खाना न खाएं, मांस का बरसात के दिनों में सेवन न करें। उन्होंने कहा कि उपचार के लिए डॉक्टर के परामर्श से उल्टी, दस्त के लिए टेबलेट फ्युराजोलाडिन, मेट्रोजिन डायक्लोमिन, मेट्रोक्लोरापामाइड, जिंक, ओ.आर.एस. का घोल, खीरा, दही, सिकंजी, चावल का पानी (माड) तथा तरल पदार्थ अधिक मात्रा में सेवन करें। इसी प्रकार दस्त से संबंधित संक्रामक बीमारी होने पर नजदीकी अस्पताल जायें, ग्राम स्तर में आशा कार्यकर्ता डीपो होल्डर के माध्यम से जीवन रक्षक दवाइयां प्राप्त करें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जनसमुदाय को एडवाइजरी में कहा है कि बरसात के दिनों में वेक्टर जनित रोग जैसे मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, फायलेरिया (हाथी पांव) जैसे गंभीर बीमारी होती हैं। चिकुनगुनिया का वायरस सीधे हड्डी पर अटैक करता है जिससे असहनीय दर्द होता है। मलेरिया, डेंगू, चिकुनगुनिया, फायलेरिया से बचने के लिए घर के आस-पास सफाई रखें, पानी इक्ट्ठा न होने दें, गड्ढों को भरें, टायर, कबाड़ सामान ढंक्कर रखें, इनमें पानी इकट्ठा नहीं होने दें, कूलर व टंकी के पानी को एक सप्ताह में खाली करें, नीम का धुआँ करें, शाम के समय खिड़की दरवाजा बंद रखें, रात्रि में सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें। पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें। मच्छर भगाने वाले साधन जैसे- क्रीम, क्वाइल, रिपेलेन्ट आदि का उपयोग करें। टायर, कबाड़ सामान ढंक्कर रखें। बुखार आने पर तत्काल स्वास्थ्य केन्द्र में जांच कराये।