संदेश

नवंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्रधानमंत्री के आह्वान पर नई सोच के साथ कृषि क्षेत्र में तेज गति से हो रहा है विकास- श्री तोमर

चित्र
  केंद्रीय कृषि मंत्री ने किया प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान,पटना के प्रशासनिक भवन का लोकार्पण नई दिल्ली/पटना, 23 नवंबर 2021, प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान (अटारी),पटना के प्रशासनिक भवन का वर्चुअल लोकार्पण आज केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किया। इस अवसर पर श्री तोमर ने कहा कि कृषि प्रधान हमारे देश में कृषि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास देश व समय की जरूरत है। किसानों की आमदनी बढ़े, उनका जीवन समृद्ध हो, खेती में उत्पादन व उत्पादकता बढ़े, इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने दिशा-निर्देश दिए है और राज्य सरकारों व किसानों से भी आग्रह किया है। पीएम के आह्वान पर देशभर में नई सोच के साथ खेती के क्षेत्र में तेज गति से विकास हो रहा है, सरकार ने नए कार्यक्रम हाथ में लिए है और राज्य सरकारें भी द्रुत गति से आगे बढ़ रही है जिसका लाभ निश्चित रूप से भारतीय खेती को मिलने वाला है।       केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि  बिहार व झारखंड सहित पूर्वी भारत देश का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जहां कृषि के विकास की बहुत संभावनाए...

नोटबंदी से नकली नोट असली हुए: विष्णु अग्रवाल

चित्र
  जिला कांग्रेस की जन जागरण यात्रा का व्यापारियों और मुस्लिम भाईयों ने पुष्प बर्षा कर किया भव्य स्वागत मुरैना । जिला कांग्रेस कमेठी के कार्यकारी जिला अध्यक्ष श्री विष्णु अग्रवाल ने कांग्रेस के जन जागरण अभियान की मुरैना में शुरुआत करते हुए मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए ।उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद देश की अर्थव्यवस्था चौपट हुई और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की चेतावनी सच निकली। मनमोहन सिंह जी ने कहा था कि नोटबंदी से जीडीपी में कम से कम 2ः का नुकसान होगा और यह एक संगठित लूट एवं घोटाला है। अग्रवाल ने कहा कि मोदी जी ने देश से वादा किया था कि नोटबंदी से नकली करेंसी समाप्त हो जाएगी। भ्रष्टाचार समाप्त हो जाएगा। काला धन खत्म हो जाएगा और आतंकवाद समूल नष्ट हो जाएगा। तथ्य यह है कि नोटबंदी के पूर्व लगभग 17 लाख करोड़ की तरल नगदी करेंसी के रूप में बाजार में थी जबकि आज 28 लाख करोड़ से अधिक तरल नगदी बाजार में है। यह 11 लाख करोड़ की अतिरिक्त मुद्रा कहां से आई है?क्या नोटबंदी के माध्यम से नकली नोट असली में परिवर्तित किए गए हैं? इसका जवाब इस सरकार को देना होगा। इस घोटाले पर सरकार की तरफ से कोई सफा...

आर्थिक अपराध करने वाले को 04 वर्ष का सश्रम कारावास व कुल 5,00,000/-रूपये का अर्थदण्ड

  मुरैना। आर्थिक अपराध करने के मामले में न्यायालय श्रीमान विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, जिला मुरैना के न्यायालय द्वारा आरोपी एस.सी.डेकाटे पुत्र हरीचंद्र डेकाटे, उम्र 65 वर्ष, निवासी जी-1/97, गुलमोहर कालोनी थाना हबीबगंज जिला भोपाल म.प्र. को धारा 13(1) सी सहपठित धारा 13(2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 सहपठित धारा 120(बी) भा.द.सं. के अंतर्गत दोषी पाते हुये 04 वर्ष का सश्रम कारावास व 3,00,000/- रूपये के अर्थदण्ड व धारा 420 सहपठित धारा 120(बी) भा.दं.सं. के अंतर्गत 04 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 2,00,000/- रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया गया।  अभियोजन सहायक मीडिया सेल प्रभारी श्रीमती रश्मि अग्रवाल ने बताया कि घटना इस प्रकार है कि अभियुक्त एस.सी.डेकाटे ने वर्ष 1990-91 से वर्ष 1993-94 के मध्य सहायक संचालक हथकरघा के पद पर लोकसेवक के रूप में पदस्थ रहते हुये मुरैना जिले की बूलन बुनकर सहकारी समिति श्योपुर को आवास सह कर्मशाला, उन्नत उपकरण, प्रशिक्षण आदि विभिन्न योजनाओं के लिये 4,94,340/- रूपये की राशि हाथकरघा संचालनालय भोपाल को प्रदाय करने हेतु प्रवंचित किया और उक्त प्रवंचना क...

अपमिश्रित खाद्य पदार्थ ग्लूकोज सीरप को बेचने वाले को 01 वर्ष का कारावास व 1000/- रूपये का अर्थदण्ड

  मुरैना। अपमिश्रित खाद्य पदार्थ को बिना अनुज्ञप्ति के विक्रय करने के मामले में न्यायालय श्रीमान न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, तहसील जौरा, जिला मुरैना के न्यायालय द्वारा आरोपी बंटी जादौन पुत्र जगदीश जादौन, उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम धमकन, थाना जौरा, जिला मुरैना को खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम 1954 की धारा 7(i) सहपठित धारा 16(1)(अ)(i) के अंतर्गत दोषी पाते हुये 01 वर्ष के कारावास व 1000/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।  अभियोजन सहायक मीडिया सेल प्रभारी श्रीमती रश्मि अग्रवाल ने बताया कि घटना इस प्रकार है कि दिनांक 11.08.2009 को खाद्य निरीक्षक, धमकन रोड़ जौरा स्थित आरोपी की दूध डेयरी पर नमूना व निरीक्षण कार्य हेतु उपस्थित हुए। डेयरी पर उपस्थित व्यक्ति ने स्वयं को डेयरी मालिक बताते हुए अपना नाम बंटी जादौन बताया। आरोपी को खाद्य निरीक्षक ने अपने पद व अभिप्राय से अवगत कराया। विक्रेता आरोपी ने खाद्य निरीक्षक को बताया कि डेयरी में दूध नहीं है, परंतु एक ड्रम में लिक्विड ग्लूकोज सीरप रखा हुआ है, जिसके बारे में पूछने पर आरोपी ने व्यक्त किया कि लिक्विड ग्लूकोज सीरप का विक्रय करता...

अवैध रूप से रेत का उत्खनन करने वाले आरोपी को न्यायालय ने दी सजा

मुरैना। अवैध रूप से रेत का उत्खनन करने के मामले में न्यायालय श्रीमान् न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, जिला मुरैना के न्यायालय द्वारा आरोपी परिमाल पुत्र रामस्वरूप गुर्जर, उम्र - 38 वर्ष, निवासी-ग्राम नायकपुरा, जिला-मुरैना को भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 41 सहपठित धारा 42 में दोषी पाते हुये न्यायालय उठने तक के कारावास व 1000/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया।    अभियोजन सहायक मीडिया सेल प्रभारी/पैरवीकर्ता अधिकारी श्रीमती रश्मि अग्रवाल ने घटना के बारे में बताया कि दिनांक 10.07.2009 को वन विभाग के गेमरेंज व अन्य कर्मचारी शाम करीब 06 बजे जब टिगरी रिठौरा घाट क्षेत्र का भ्रमण कर गस्त से लौट रहे थे तो उन्होंने राष्ट्रीय चंबल अभ्यारण्य के प्रतिबंधित क्षेत्र में चार ट्रेक्टर रेत उत्खनन कर परिवहन करते हुये देखा, जो गस्तीदल को देखकर ग्राम गढौरा की ओर तेजी से भागे, जिनका पीछा किया गया, उक्त चारों ट्रेक्टरों ने गढोरा के पास पहले से खडे एक ट्रक के पास रेत खाली कर दी, गस्तीदल के द्वारा उक्त घटना दूर से देखी गई एवं इस संबंध में अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दूरभाष पर सूचना दी गई और उनसे निर्दे...

नागरिकों को ऊर्जा बचत की जानकारी दी जायेगी

चित्र
मध्यप्रदेश में चलेगा ऊर्जा साक्षरता अभियान  मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक  मुरैना 23 नवम्बर 2021/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक हुई। मंत्रि-परिषद द्वारा निर्णय लिया गया कि प्रदेश के सभी नागरिकों को ऊर्जा साक्षर बनाने के लिये प्रदेश स्तर पर ’’ऊर्जा साक्षरता अभियान’’ चलाया जायेगा। अभियान के माध्यम से प्रदेश के नागरिकों को ऊर्जा बचत की जानकारी दी जायेगी।      ऊर्जा साक्षरता अभियान में प्रदेश के सभी नागरिकों को समयबद्ध कार्य-योजना अनुसार ऊर्जा साक्षर बनाने के प्रयास किए जाएंगे। इसमें जन-सामान्य में ऊर्जा के व्यय एवं अपव्यय की समझ विकसित करना, ऊर्जा के पारम्परिक एवं वैकल्पिक साधनों की जानकारी देना एवं उनका पर्यावरण पर प्रभाव की समझ पैदा करना, ऊर्जा एवं ऊर्जा के उपयोग के बारे में सार्थक संवाद, ऊर्जा संरक्षण एवं प्रबंधन के बारे में जागरूकता, ऊर्जा उपयोग के प्रभावों, परिणामों की समझ के आधार पर इसके दक्ष उपयोग हेतु निर्णय लेने की दक्षता उत्पन्न करना, पर्यावरणीय जोखिम एवं जलवायु परिवर्तन के नकारात...

पंडित रामस्वरूप शर्मा की पावन षष्टम पुण्यतिथि पर चक्रधारी मंदिर पर सुंदरकांड का पाठ संपन्न हुआ

चित्र
  मुरैना/पोरसा । पंडित रामस्वरूप शर्मा की पावन षष्टम पावन पुण्यतिथि पर आज चक्रधारी मंदिर के प्रांगण में श्री चक्रधारी महाराज का भजन पूजन एवं मधुर सुंदरकांड का पाठ पंचमुखी हनुमान मंदिर की टीम के द्वारा किया गया कार्यक्रम में शांत प्रकाश जी शर्मा श्री मनीष शर्मा चक्रधारी श्री विवेक मिश्रा दतिया दामोदर दयाल शर्मा धर्मगढ़ सचिव तथा उनके इष्ट मित्रों के सहित कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के अंत में सभी के लिए भोजन प्रसादी एवं अल्पाहार आदि की व्यवस्था भी थी पवन पुण्यतिथि का कार्यक्रम विधि विधान के साथ संपन्न हो गय।

बिजली कंपनी के दस्तावेज हुए चोरी, पुलिस ने लापरवाही में टाला प्रकरण

भिण्ड। जिले की अमायन थाना पुलिस ने लापरवाही की हद कर दी। अमायन में बिजली कंपनी के दफ्तर से चोरों ने धावा बोलते हुए मशीनरी समेत अन्य कई महत्वपूर्ण दस्तावेज चोरी कर लिए। इस बात की शिकायत बिजली के जेई की ओर से थाने में की गई। बिजली अफसर द्वारा की गई शिकायत पर अमायन पुलिस ने हल्के में लिया और शिकायत आवेदन लेकर मामला चलता कर दिया। यह शिकायती आवेदन के एक महीने बाद पुलिस मामला दर्ज करने की सुध आई। बिजली कंपनी के जेई अमित शर्मा के मुताबिक 15 अक्टूबर को दफ्तर में बिजली कंपनी की लोह की अलमारी (एक फीट चौड़ी और एक फीट लंबा गोदरेज कंपनी का लॉकर) रखी थी। इसी दिन कोई अज्ञात चोर अलमारी लेकर चला गया। इस घटना की सूचना मिलने के बाद मामले की शिकायत को पुलिस थाने में दर्ज कराए जाने को लेकर आवेदन दिया गया था। जेई के मुताबिक अलमारी में दो पीओएफ मशीन, एक एमआर बुक, डाक टिकट, ऑफिसर की सील, दो डीडी करीब 70 हजार कीमत का। पुलिस ने यह शिकायती आवेदन को जांच किए जाने के नाम पर अपने पास रख लिया। इसके बाद बिजली कंपनी के अफसरों द्वारा बार-बार पुलिस थाने के चक्कर काटते रहे। परंतु पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। इस ...

शनि मेला 4 दिसम्बर को : अधिकारियों को सौंपे दायित्व

चित्र
मुरैना 21 नवम्बर 2021/ ऐंती पर्वत पर 4 दिसम्बर 2021 को शनिश्चरी अमावस्या के दिन विशाल मेला आयोजित किया जायेगा। मेले में सम्पूर्ण व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने अधीनस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों को सौंपी है। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिये है कि किसी भी विभाग की तरफ से मेले में कोई इश्यू न बने, अधिकारी अपने-अपने दायित्वों को पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करें।       कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक एवं उनकी टीम को कंट्रॉल रूम, संपूर्ण मेले की मॉनीटरिंग एवं सुरक्षा, कम्यूनिकेशन प्लान, ड्रॉप गेट, सीसीटीव्ही कैमरे, ट्राफिक पार्किंग आदि के प्रबंध करने के दायित्व सौंपे है। वहीं वन मण्डलाधिकारी को वन चौकी पर स्थापित रिलीफ कैम्प, ड्रॉप गेट, आगम-निर्गम के रास्तों पर साफ-सफाई आदि के प्रबंध करने के निर्देश दिये है। लोक निर्माण विभाग को संपूर्ण मेला परिसर में बेरिगेट्स, सांकेतिक निशान, वाहन पार्किंग, कंट्रॉल रूम तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को मंदिर परिसर में पर्याप्त मात्रा में पानी, पाइप लाइन, दुरूस्त करना, शनिश्चरा स्टेशन से लेकर मंदिर तक टोंटी के माध्यम से यात...

केंद्रीय मंत्री श्री तोमर के आतिथ्य में हुआ जीवाजी विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों का सम्मेलन

चित्र
पूर्व छात्रों की क्षमता का लाभ नए छात्रों को मिले- श्री तोमर श्योपुर, 19 नवंबर 2021 । जी वाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर के पूर्व छात्रों कासम्मेलन आज केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्यमें संपन्न हुआ। कार्यक्रम में दिल्ली से वर्चुअल शामिल हुए श्री तोमर ने कहा कि पूर्व छात्रों की यह जवाबदेही है कि उनकी क्षमताओं का लाभ नए छात्रों को मिलना चाहिए। केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने पूर्व छात्रों से कहा कि वेआज जहां कहीं भी है, वहां से जीवाजी विश्वविद्यालयसहित ग्वालियर की प्रगति के लिए कार्य करते रहें, ताकि ये तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ते रहे। श्री तोमर ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज को मजबूती मिलती है। जब व्यक्ति अन्य लोगों से मिलता है तो सहकार की भावना पैदा होती है। सहकार की यही भावना विश्वविद्यालय व शहर तथा समाज को मजबूती प्रदान करेगी।  श्री तोमर ने कहा कि एक समय था जब ग्वालियर में एकमात्र जीवाजी विश्वविद्यालय ही हुआ करता था लेकिन आज स्थितियां बदली हैं। अब ग्वालियर में शिक्षा, स्वास्थ्य और अधोसंरचना का काफी विस्तार हुआ है। इन स्थितियों में ग्वालि...

मुरैना यूथ अकादमी संस्था द्वारा बाल सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत आयोजित की गई जागरूकता गतिविधि

चित्र
बच्चों को सुरक्षित रखने का लिया गया संकल्प मुरैना । अर्पण संस्था मुंबई के मार्गदर्शन में मुरैना यूथ अकादमी संस्था द्वारा 14 नवंबर से 20 नवंबर तक बाल सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है जिस के तहत संस्था द्वारा जिले में विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में अभ्युदय आश्रम मुरैना में जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें संस्था सचिव संदीप सेंगर, एवं आश्रम के अधीक्षक श्री गिर्राज शर्मा, शिक्षक श्री बृजेश राय, श्री नीरज सिकरवार, श्री राजेश नागर, श्री राजाराम,सहित आश्रम के बालक बालिकाएं उपस्थित थे,उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए संदीप सेंगर द्वारा उनके हक, अधिकारों के प्रति उन्हें जागरूक किया तथा उन्होंने कहा कि बच्चों को बैहतर पोषण, स्वास्थ्य, देखभाल, शिक्षा खेल-मनोरंजन आदि उन्हेंं उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी हम सब की है और वह उनका हक है जो उन्हें मिलना चाहिए इस अवसर पर बच्चों के साथ होने वाले दुर्व्यवहार तथा शोषण पर भी चर्चा की गई तथा सुरक्षित एवं असुरक्षित स्पर्श पर भी विस्तार से बच्चों को समझाइश दी गई साथ ही उनकी सुरक्षा, संरक्षण व देखभाल हेतु महिला एवं बाल...