ग्वालियर रियासत के युवराज श्रीमंत महाआर्यमन सिंधिया जी का 17 वां जन्म उत्सव बड़े ही धूमधाम से मुरैना में सुरजीत सिंह मावई ने मनाया
मुरैना/ग्वालियर । आज प्रातः काल ग्वालियर रियासत के युवराज श्रीमंत महाआर्यमन सिंधिया जी का 17 वां जन्म उत्सव बड़े ही धूमधाम तरीके से पूर्व विधायक स्वर्गीय महाराज सिंह मावई जी के निवास पर उनके छोटे पुत्र सुरजीत सिंह मावई जी के द्वारा केक काटकर एवं मिष्ठान वितरण कर मनाया गया,
तदोपरांत गरीब बस्तियों में पहुंचकर श्रीमंत युवराज साहब के जन्म उत्सव पर गरीबों को वस्त्र वितरित किए गए। सांयकाल को ग्वालियर स्थित जय विलास पैलेस पहुंचकर श्रीमंत महाआर्यमन सिंधिया जी से रूबरू मिलकर उन्हें जन्म दिवस की बधाई दी एवं उनके दीर्घायु और उज्जवल भविष्य की कामना की।
उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से हरिओम शर्मा जी (वरिष्ट भाजपा नेता), विष्णु वर्मा जी, सुरेश सिंह सरपंच वित्तोली ,रविंद्र गुर्जर जी, जगदीश जी दोनारी, श्यामवीर माहोर ,जवाहर वर्मा ,अवधेश जी ,मुकेश शर्मा जी ,दिनेश सिकरवार जी सिहोरी वाले, दीपक सिंह तिलोदा,राकेश प्रजापति, रामसहाय भैसोरा , नरेंद्र सिंह जी दोनारी वाले , रमाकांत जैन, इंद्र सिंह गुर्जर, राजकुमार शर्मा, ब्रिजेश,भोला गोयल, कुर्रेशी साहब, रामलखन,मास्टर शुभजीत सिंह मावई के अलावा बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।।