बिजली बिल भुगतान केन्द्र 19, 20 एवं 21 नवम्बर को खुलेंगे
ऑनलाइन भुगतान सुविधा का लाभ उठाएं, 20 रूपये तक की छूट पाएं
मुरैना 18 नवम्बर 2021/मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत 19 नवम्बर (गुरूनानक जयंती), 20 नवम्बर (शनिवार) एवं 21 नवम्बर (रविवार) को बिल भुगतान केन्द्र सामान्य कार्य दिवसों की तरह कार्य करते रहेंगे। बिजली उपभोक्ताओं से अपील है कि वे कैश काउंटरों पर बिल भुगतान कर सकते हैं। इसके अलावा बिलों के भुगतान की सुविधा एम.पी.ऑनलाईन, कॉमन सर्विस सेन्टर, (नेट बैंकिंग, क्रेडिट, डेबिट कार्ड, यूपीआई, ईसीएस, बीबीपीएस, कैश कार्ड एवं वॉलेट आदि) फोन पे, अमेजान पे, गूगल पे, पेटीएम एप एवं उपाय मोबाइल एप के माध्यम से बिल भुगतान की सुविधा उपलब्ध है।
आज विद्युत बंद रहेगी
मुरैना 18 नवम्बर 2021/ विद्युत मंडल के उपमहाप्रबंधक ने बताया कि 11 केव्ही लाइनों का रख-रखाव कार्य होने के कारण 19 नवम्बर 2021 को सुबह 9 से दोपहर 12.30 बजे तक 11 केव्ही महाराजपुरा फीडर से संबंधित उपभोक्ताओं की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।
नेशनल लोक अदालत 11 दिसम्बर को
मुरैना 18 नवम्बर 2021/मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिले में 11 दिसम्बर को नेशनल लोक अदालत आयोजित की जा रही है। जिले में लंबित तथा प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण किए जाने के लिए जिला न्यायालय में नेशनल लोक अदाल आयोजित की जाएगी।
नेशनल लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य सिविल और आपराधिक शमनीय प्रकरण परक्राम्य अधिनियम की धारा-138 के अंतर्गत प्रकरण बैंक रिकवरी संबंधी मामले एमएसीटी प्रकरण यमोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावाद्धए वैवाहिक प्रकरणए श्रम विवाद प्रकरण भूमि अधिग्रहण प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। इसके साथ ही विद्युत एवं जलकर बिल संबंधी प्रकरण चोरी के मामलों को छोड़कर सेवा मामलें जो सेवा निवृत्त संबंधी लाभों से संबंधित है। राजस्व प्रकरणए दीवानी मामलें तथा अन्य समस्त प्रकार के राजीनामा योग्य प्रीलिटिगेशन मुकदमा पूर्वद्ध प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। आमजन से इस नेशनल लोक अदालत में अपने प्रकरणों का आपसी राजीनामे से निराकरण कराने की अपील की गई है।
दोनों डोज लगवाने से ही है संपूर्ण सुरक्षा
सीएमएचओ डॉ. एडी शर्मा ने की नागरिकों से अपील
मुरैना 18 नवम्बर 2021/कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण सबसे प्रभावी उपाय है। टीके के दोनों डोज से ही संपूर्ण सुरक्षा है, इसे अवश्य लगवाएं। यह अपील मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एडी शर्मा ने नागरिकों से की है।
सीएमएचओ डॉ. शर्मा ने सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि जिन लोगों ने अभी तक कोविड वैक्सीन का पहला डोज नहीं लगवाया है, वे अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर पहुंचकर टीका अवश्य लगवाएं। ऐसे नागरिक जिनका द्वितीय का समय हो गया है, वे भी दूसरा डोज लगवाकर अपना टीकाकरण पूर्ण कराएं।
पंचायत चुनाव के लिये ईव्हीएम नोडल अधिकारी श्री विनोद दुबे होंगे
मुरैना 18 नवम्बर 2021/त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.कार्तिकेयन ने निर्वाचन ईव्हीएम संबंधी कार्यवाही हेतु ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री श्री विनोद दुबे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कार्तिकेयन ने श्री दुबे अपनी उपस्थिति में आगामी त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन ईव्हीएम संबंधी कार्यवाहियों के लिये तैनात किया है। श्री दुबे ईव्हीएम से संबंधित समस्त कार्यवाहियों, एफएलसी, रेण्डमाइजेशन, कमीशनिंग, मतगणना और डीएमएम सिलिंग के दौरान सतत पर्यवेक्षण का कार्य करेंगे। इनके सहयोग के लिये अधीनस्थ अधिकारी श्री ओपी मुदगल सहायक यंत्री और श्री आरए किरार को नियुक्त किया गया है।
पॉलीटेक्निक कॉलेज के प्रयोगशाला तकनीशियन तत्काल प्रभाव से निलंबित
मुरैना 18 नवम्बर 2021/ विगत दिवस जनसुनवाई के दौरान सेवानिवृत्त कर्मचारी श्री ईरविन रोबर्ट ने आवेदन प्रस्तुत किया कि मैं सेवानिवृत्त हो चुका हूं, फिर भी मेरा चार्ज लेकर अन्य किसी कर्मचारी को नहीं दिया गया है। इस पर कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने अप्रसन्नता व्यक्त की। इस पर शासकीय पॉलीटेक्निक के प्राचार्य श्री डाबर का वेतन रोकन के निर्देश दिये थे।
पॉलीटेक्निक के प्राचार्य श्री डाबर ने बताया कि सेवानिवृत्त कर्मचारी श्री रोबर्ट के पेंशन प्रकरण निराकरण के लिये प्रयोगशाला तकनीशियन श्री शशी बिरथरिया को चार्ज लेने के निर्देश दिये थे। किन्तु बिरथरिया द्वारा आदेशों का पालन नहीं किया। इस पर प्रयोगशाला तकनीशियन शशी बिरथरिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
एनएफएसए/ मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाईज कॉर्पोरेशन के जिला प्रबंधक श्री अरूण कुमार जैन ने जिला आपूर्ति नियंत्रक अधिकारी को सूचित किया है कि शासन द्वारा दिसम्बर 2021 के लिये एनएफएसए का आवंटन जारी कर दिया है। अन्य माहों की अपेक्षा लगभग 60 प्रतिशत मात्र आवंटन दिया है।
जिला आपूर्ति अधिकारी आवंटन का शासकीय उचित मूल्य दुकानवार परीक्षण करायें, ताकि जिले के समस्त उपभोक्ताओं को समय पर खाद्यान्न उपलब्ध हो सके।
अमानक उर्वरक के क्रय, विक्रय, भण्डारण एवं स्थानांतरण पर लगा प्रतिबंध
मुरैना 18 नवम्बर 2021/ अमानक पाये गये यूरिया उर्वरक के क्रय विक्रय, भण्डारण एवं अन्य स्थान पर ले जाने पर प्रतिबंध लगाया है। यह प्रतिबंध उर्वरक पंजीयन अधिकारी एवं किसान कल्याण तथा कृषि विकास के उपसंचालक श्री अनंत सड़ैया ने लगाया है।
श्री सड़ैया ने जारी प्रतिबंधित आदेश में कहा है कि निर्माता कंपनी कोरोमण्डल का उर्वरक विक्रय किया जा रहा था। इसकी गुणवत्ता का नमूना 9 अक्टूबर 2021 को लिया गया था, जो परीक्षण के दौरान अमानक पाया गया है। इस उर्वरक के बैच लॉट एवं नमूना कोड एचए-23 के शेष बचे स्कंध को जिले में क्रय विक्रय भण्डारण एवं स्थानांतरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई है।
समाधान योजना का लाभ उठाएँ बिजली उपभोक्ता :- महाप्रबंधक श्री पीके शर्मा
आस्थगित बिजली बिल के भुगतान के लिये समाधान योजना लागू
15 दिसंबर तक करें आवेदन
मुरैना 18 नवम्बर 2021/मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कपंनी के महाप्रबंधक श्री पीके शर्मा ने बताया कि एक किलोवॉट तक के संयोजित भार वाले घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के देयकों की 31 अगस्त 2020 तक की मूल बकाया राशि एवं अधिभार की आस्थगित राशि के भुगतान में उपभोक्ताओं को राहत देने के उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा ’’समाधान योजना’’ लागू की गई है। महाप्रबंधक श्री शर्मा ने उपभोक्ताओं से योजना में उपलब्ध 2 विकल्पों में से किसी एक विकल्प को चुनकर योजना का लाभ लेने का आग्रह किया है। उपभोक्ता इस योजना का लाभ 15 दिसम्बर 2021 तक वितरण कंपनी द्वारा निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर ले सकेंगे।
आस्थगित राशि के भुगतान के लिये 2 विकल्प
उपभोक्ताओं को समाधान योजना में आस्थगित की गई राशि के भुगतान के लिये 2 विकल्प उपलब्ध कराये गये हैं। पहले विकल्प के रूप में आस्थगित मूल राशि का 60 प्रतिशत एकमुश्त भुगतान करने पर 100 प्रतिशत अधिभार की राशि और शेष 40 प्रतिशत मूल बकाया राशि माफ की जाएगी। दूसरे विकल्प के रूप में आस्थगित मूल राशि का 75 प्रतिशत, 6 समान किश्त में भुगतान करने पर 100 प्रतिशत अधिभार की राशि एवं शेष 25 प्रतिशत मूल बकाया राशि माफ की जाएगी। इन दोनों विकल्पों में माफ की जाने वाली 100 प्रतिशत अधिभार की पूरी राशि और माफ की गई मूल राशि का 50 प्रतिशत संबंधित विद्युत वितरण वितरण कंपनी द्वारा वहन किया जाएगा। माफ की गई मूल राशि का शेष 50 प्रतिशत राज्य शासन द्वारा वहन कर इसके एवज में वितरण कंपनी को सब्सिडी दी जाएगी।
विभिन्न मान्यता प्राप्त दलों की उपस्थिति में जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया ईव्हीएम गोडाउन का निरीक्षण
मुरैना 18 नवम्बर 2021/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक माह में एक बार राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त दलों की उपस्थिति में ईव्हीएम गोडाउन के निरीक्षण के निर्देश है।
निर्देशों के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.कार्तिकेयन ने राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट भवन के पिछले भाग में बनाये गये ईव्हीएम गोडाउन का निरीक्षण किया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री नरोत्तम भार्गव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एलके पाण्डेय सहित विभिन्न राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
कमिश्नर, कलेक्टर वीडियो कॉफ्रेसिंग 29 नवम्बर को
मुरैना 18 नवम्बर 2021/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में 29 नवम्बर 2021 को प्रातः 11 बजे से कमिश्नर, कलेक्टर, पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियों काफ्रेसिंग आयोजित की गई है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली वीडियो कॉफ्रेसिंग के लिए विगत बैठक 20 सितम्बर 2021 का पालन प्रतिवेदन, प्रदेश में माफिया के विरूद्ध कार्यवाही, महिला अपराध एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा का प्रस्तुतीकरण, मप्र सिकल सेल (हीमोग्लोबिनोपैथी) मिशन का प्रस्तुतीकरण, जिले के किये जा रहे नवाचार, माफिया के अतिक्रमण से मुक्त भूमि आदि एजेण्डा निर्धारित किया गया है।
(कहानी सच्ची है) लेखक:- डी.डी.शाक्यवार
समूह से जुड़कर जिन्दगी जीने का मिला रास्ता
मुरैना 18 नवम्बर 2021/स्व-सहायता समूह से जुड़कर कल्याणी श्रीमती रेखा करोरिया को जिन्दगी जीने का सफर तय करने का रास्ता मिल गया है। अब कल्याणी श्रीमती रेखा सेनेटरी नैपकिन का निर्माण करके अपनी जीवन की गृहस्थी चला रही है।
अम्बाह जनपद पंचायत के ग्राम मोहननगर बड़फरा निवासी कल्याणी श्रीमती रेखा करोरिया ने बताया कि मध्यम वर्ग में जन्म होने के बाद दो भाई, चार बहनें थीं, मेरे पिताजी श्री धनीराम एक साधारण किसान थे। मैंने बचपन में पढ़ाई-लिखाई की, मेरी पढ़ाई में मेरे पिता ने बहुत सहयोग एवं प्रेरणा दी। पिताजी ने मेरी शादी एक मध्यम परिवार में कर दी गई। पति भी ड्रिंक किया करते थे, इसलिये मेरे पास खर्च चलाने के लिये भी एक पैसा नहीं था।
श्रीमती रेखा करोरिया ने बताया विषम परिस्थितियों में मैंने मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के मार्गदर्शन में 27 दिसम्बर 2020 आर्यन आजीविका स्व-सहायता समूह का गठन किया। इसी बीच मेरे पास एक बच्चा भी हो गया था। मैं पेपर की तैयारी करने लगी, कुछ समय बाद मेरे पति की मृत्यु भी हो गई। अब मेरे सिर पर पहाड़ टूट पड़ा था। ससुराल वालों का कोई सहयोग नहीं मिल पा रहा था, केबल पिता का सहयोग ही मेरे लिये शेष रहा। उस समय मेरे पास बेटे का खर्च और मेरी पढ़ाई का खर्च मुसीबत बनने लगा। श्रीमती रेखा करोरिया ने बताया समूह में 14 महिलाओं को जोड़कर सिलाई मशीन खरीदीं, कुछ समय तक मैंने गणवेश का कार्य किया। जिससे धीरे-धीरे करके सभी महिलाओं को आर्थिक सहायता के रूप में थोड़ी बहुत राशि मिलने लगी। कुछ समय बाद मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा सेनेटरी नैपकिन कार्य के लिये ट्रेनिंग लेने के लिये भोपाल भेजा। प्रशिक्षण के पश्चात् मैंने असमान्यता के बारे में भी गांव-गांव जाकर सभी महिलाओं को अधिकार के बारे में जागरूक करती रही और समूह के सहयोग से नैपकिन बनाने का कार्य तेजी से चलना लगा।
श्रीमती रेखा करोरिया ने बताया कि नैपकिन के कार्य से समूह को प्रतिमाह 8 से 10 हजार रूपये तक की आय होने लगी। इसी बीच ग्राम संगठन से मुझे 70 हजार रूपये की आर्थिक सहायता मिली। वह मेरे समूह को सीसीएल से 1 लाख रूपये की आर्थिक सहायता भी मिली। इस राशि से हमने सेनेटरी नैपकिन का कार्य बड़े स्तर से प्रारंभ कर दिया। अब लगभग समूह की प्रत्येक महिला को 3 से 4 हजार रूपये की आय प्राप्त हो रही है। श्रीमती रेखा करोरिया ने बताया कि समूह को एक पैकेट पर 5 से 6 रूपये तक की बचत हो रही है। समूह से जुड़ने के बाद मुझे बहुत सहायता मिली, जिससे मैं अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहीं हूं। इसमें विकासखण्ड प्रबंधक श्री दिवाकर शर्मा का भी विशेष योगदान रहा है।