शत्-प्रतिशत 20 नवम्बर के दोपहर तक सुनिश्चित करें - कलेक्टर
तीन तहसीलदार एवं जेएसओ के खिलाफ कार्यवाही
मुरैना 19 नवम्बर 2021/कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने गुरूवार को देर रात्रि तक सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा की। समीक्षा में कैलारस तहसीलदार द्वारा सीएम हेल्पलाइन के निराकरण में कोई रूचि नहीं ली गई। इस पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुये तहसीलदार भरत कुमार एवं नायब तहसीलदार शिवम उपाध्याय का नवम्बर का माह वेतन आहरित नहीं करने के निर्देश जिला कोषालय अधिकारी को दिये।
इसके साथ ही जेएसओ कैलारस जितेन्द्र राजावत द्वारा सीएम हेल्पलाइन के निराकरण में शून्य प्रगति पायी गई। इस पर कलेक्टर ने जेएसओ राजावत की एक वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश दिये। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि सीएम हेल्पलाइन की प्रदेश स्तर से 20 नवम्बर को सायं रैकिंग निकाली जायेगी, जिसमें मुरैना की स्थिति खराब पायी गई तो अधिकारियों की खैर नहीं होगी। कलेक्टर ने कहा कि पिछले चार दिनों से सीएम हेल्पलाइन की लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है, जिसमें राजस्व एवं नगरीय निकायों के अधिकारियों को 1600 सीएम हेल्पलाइन का लक्ष्य निराकरण के लिये दिया गया था। किंतु अधिकारियों ने मात्र 500 शिकायतें बंद करायी है। कलेक्टर ने कहा कि जब तक सीएम हेल्पलाइन की रैकिंग जारी नहीं होती, तब तक प्रतिदिन सुबह-शाम 100 दिन और 300 दिन की सीएम हेल्पलाइनों की समीक्षा की जायेगी।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्री नरोत्तम भार्गव, नगर निगम कमिश्नर श्री संजीव कुमार जैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
अधिकारी इस शब्द का प्रयोग न करें कि मैं करवाता हूं - कलेक्टर
मुरैना 19 नवम्बर 2021/ कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने गुरूवार को राजस्व पखवाड़ा, स्वामित्व, शहरी पथ विक्रेता की समीक्षा की। समीक्षा में कई अधिकारियों ने कहा कि मैं इस कार्य को करवाने के लिये आदेश दे दिये है या पत्र जारी कर ड्यूटी लगा दी है। कलेक्टर ने कहा कि आदेश देने का कार्य सिर्फ और सिर्फ भोपाल स्तर का होता है। जिले में तो सिर्फ योजनाओं में गति देने का कार्य अधिकारियों का होता है। मुझे इस शब्द का प्रयोग करते हुये कोई भी अधिकारी न कहे कि मैंने आदेश दे दिये है या ड्यूटी लगा दी है। योजनाओं में गति लाने के लिये टीम भावना के साथ अधिकारी स्वयं महत्वता को समझें और कार्य का प्राथमिकता दें।
कलेक्टर ने स्वामित्व योजना के तहत कैलारस की समीक्षा की। जिसमें तहसीलदार श्री भरत कुमार व नायब तहसीलदार शिवम् उपाध्याय ने बताया कि कैलारस क्षेत्र के अन्तर्गत 97 ग्रामों में ड्रोन उड़ाया जा चुका है। जिसमें 76 ग्रामों के नक्शे भी आ गये है। इसके बाद जौरा विकासखण्ड की समीक्षा की। समीक्षा में नायब तहसीलदार सुश्री कल्पना शर्मा ने बताया कि 81 ग्रामों में ड्रोन उड़ाया जा चुका है। 41 ग्रामों के नक्शे भी मिल गये है। अब इन्हें त्रुटि सुधार के लिये जबलपुर भेजने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। कलेक्टर ने 29 नवम्बर को होने वाली कलेक्टर, कमिश्नर कॉन्फ्रेंस की एजेण्डावार समीक्षा की।
आज विद्युत बंद रहेगी
मुरैना 19 नवम्बर 2021/ विद्युत मंडल के उपमहाप्रबंधक ने बताया कि 11 केव्ही लाइनों का रख-रखाव कार्य होने के कारण 20 नवम्बर 2021 को सुबह 9 से दोपहर 12.30 बजे तक 11 केव्ही रेस्ट हाउस फीडर से संबंधित उपभोक्ताओं की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।
जिले में बाजरा खरीदी 22 नवम्बर से - कलेक्टर
कृषक बैंक में आधार सीडिंग अवश्य करायें
मुरैना 19 नवम्बर 2021/ प्रदेश स्तर से बाजरा खरीदी 22 नवम्बर से प्रारंभ की जायेगी। इसके लिये मुरैना जिले में 81 खरीदी केन्द्र बनाये गये है। इस वर्ष बाजरा का समर्थन मूल्य 2250 रूपये निर्धारित किया गया है। इसके लिये कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने गुरूवार को सीसीबी, वेयरहाउस, डीआरसी, नॉन और डीएसओ की समीक्षा बैठक ली। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्री नरोत्तम भार्गव, नगर निगम कमिश्नर श्री संजीव कुमार जैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने सीसीबी, वेयरहाउस, डीआरसी, नॉन और डीएसओ को निर्देश दिये कि जिले में 81 खरीदी केन्द्र बनाये गये है। जिसमें अम्बाह-पोरसा में 19, जौरा-पहाडगढ़ में 30, सबलगढ़-कैलारस में 16 और मुरैना-बानमौर में 17 खरीदी केन्द्र बनाये गये है। कलेक्टर ने कहा कि खरीदी केन्द्रों पर जो कार्य करने वाले कर्मचारी है, उनकी बैठक ली जाये, बैठक में नये नियम एवं निर्देशों से अवगत कराया जाये। कलेक्टर ने कहा कि इस वर्ष बाजरा विक्रय करने वाले कृषकों का आधार बैंक में लिंक होना चाहिये। अगर आधार सीडिंग बैंक में नहीं है तो भुगतान पहुंचने में असुविधा रहेगी। कलेक्टर ने कृषकों से अपील की है कि वे बाजरा विक्रय करने आये तो आधार कार्ड की फोटोप्रति, बैंक पासबुक साथ में अवश्य लायें।
कलेक्टर ने सीसीबी, वेयरहाउस, डीआरसी, नॉन और डीएसओ को निर्देश दिये कि सभी केन्द्रों पर खरीदी सामग्री जैसे सिलाई मशीन, तौल कांटा, सुतली, कम्प्यूटर, प्रिंटर आदि सामग्री पहुंच जाये। उन्होंने कहा कि वारदाना प्रत्येक खरीदी केन्द्रों पर कम से कम 10 दिन के मान से पहुंचाना सुनिश्चित किया जाये। कलेक्टर ने प्रत्येक ब्लॉक पर वारदाना पहुंचने की बात अधिकारियों से पूछी।
पंचायत निर्वाचन के लिये सहायक रिटर्निंग ऑफीसर नियुक्त
मुरैना 19 नवम्बर 2021/आगामी त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.कार्तिकेयन ने सहायक रिटर्निंग ऑफीसर नियुक्त किये है। जिसमें जिला पंचायत के सदस्य के वार्ड क्रमांक 1 से 11 तक के लिये सहायक रिटर्निंग अपर कलेक्टर श्री नरोत्तम भार्गव न्यायालय कलेक्टर जिला मुरैना के कक्ष में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे। जिला पंचायत सदस्य के वार्ड क्रमांक 12 से 20 तक के लिये सहायक रिटर्निंग अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुरैना श्री संजीव जैन न्यायालय कलेक्टर जिला मुरैना में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे।
मतदाता वोटर हेल्पलाइन एप से प्राप्त कर सकते है महत्वपूर्ण जानकारियाँ
मुरैना 19 नवम्बर 2021/वोटर हेल्प लाइन एप मतदाताओं के लिये मतदाता सूची में अपना नाम खोजने, मतदाता पंजीकरण और संशोधन के लिये फार्म जमा करने, उनकी डिजिटल मतदाता पर्ची डाउनलोड करने, शिकायत करने, चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के बारे में विवरण खोजने और सबसे महत्वपूर्ण चुनाव के समय परिणाम देखने के लिये व्यापक एप है।
वोटर हेल्पलाइन ऐप भारत के चुनाव आयोग का सबसे महत्वपूर्ण मोबाईल एप है। एप में क्यूआर कोड के जरिए मतदान केन्द्रों की तलाशी काफी आसान और तेज हो गई है। फोटो मतदाता पर्ची में क्यूआर कोड होता है। जिसमें मतदान अधिकारियों द्वारा मतदान केन्द्र में स्केन किया जाता है। अब मतदाता अपनी डिजिटल फोटो मतदाता पर्ची वोटर हेल्पलाइन मोबाईल एप से भी डाउनलोड कर सकते है। डिजिटल फोटो मतदाता पर्ची को भौतिक मतदाता पर्ची के बजाय मतदान केन्द्र पर दिखाया जा सकता है।
प्रधानाध्यापक कमल सिंह सिसोदिया को चंबल कमिश्नर ने दिया कारण बताओ नोटिस
मुरैना 19 नवम्बर 2021/ कलेक्टर श्योपुर के प्रतिवेदन के आधार पर बताया गया कि शासकीय माध्यमिक विद्यालय मानपुर तहसील जिला श्योपुर के प्रधानाध्यापक कमल सिंह सिसोदिया द्वारा स्व-सहायता समूह से प्रतिमाह दो हजार रूपये की मांग की जाती है तथा अन्य समूह बनाये जाने एवं कोरोना काल में मध्यान्ह भोजन के अन्तर्गत छात्रों को वितरित किये जाने वाले खाद्यान्न को उचित मूल्य दुकान से उठाया गया। 12 क्विंटल खाद्यान्न को बेचा गया।
चंबल संभाग के कमिश्नर श्री आशीष सक्सेना ने शिकायत की जांच खण्ड स्त्रोत समन्वयक श्योपुर से करायी थी। खण्ड स्त्रोत समन्वयक ने जांच प्रतिवेदन में समूह से प्रतिमाह दो हजार रूपये की मांग की जाने के आरोप सिद्ध नहीं हुये, किंतु प्रधानाध्यापक द्वारा खाद्यान्न का उठाव उचित मूल्य की दुकान से किया गया। यह अभिलेखों से सिद्ध होता है। तथा प्रधानाध्यापक द्वारा गलत जानकारी दी गई कि कोई खाद्यान्न शेष नहीं बचा है, जबकि 13 क्विंटल 83 किलो गेहूं, 1 क्विंटल 84 किलो चावल खाद्यान्न शेष बचा है, जो शाला में उपलब्ध नहीं पाये जाने से प्रधानाध्यापक द्वारा कूट रचित शंड्यंत्र रचा है। इस आरोप में प्रधानाध्यापक सिसोदिया के खिलाफ कार्रवाही की जाना प्रस्तावित है।
चंबल कमिश्नर श्री सक्सेना ने उक्त साक्ष्यों के आधार पर सिसोदिया को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। 3 दिवस के अंदर स्पष्ट जबाव प्रस्तुत न करने पर इनके खिलाफ एकपक्षीय कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।
अमानक उर्वरक के क्रय, विक्रय, भण्डारण एवं स्थानांतरण पर लगा प्रतिबंध
मुरैना 19 नवम्बर 2021/ अमानक पाये गये यूरिया उर्वरक के क्रय विक्रय, भण्डारण एवं अन्य स्थान पर ले जाने पर प्रतिबंध लगाया है। यह प्रतिबंध उर्वरक पंजीयन अधिकारी एवं किसान कल्याण तथा कृषि विकास के उपसंचालक श्री अनंत सड़ैया ने लगाया है।
श्री सड़ैया ने जारी प्रतिबंधित आदेश में कहा है कि निर्माता कंपनी कोरोमण्डल का उर्वरक विक्रय विजय ट्रेडिंग कंपनी जौरा रोड़ मुरैना से किया जा रहा था। इसकी गुणवत्ता का नमूना 13 अक्टूबर 2021 को लिया गया था, जो परीक्षण के दौरान अमानक पाया गया है। इस उर्वरक के बैच लॉट क्रमांक ईओ-821 एवं नमूना कोड टीआर-04 के शेष बचे स्कंध को जिले में क्रय विक्रय भण्डारण एवं स्थानांतरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई है।
प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियाँ प्रारंभ
ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन बंद
मुरैना 19 नवम्बर 2021/प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में सत्र 2021-22 की शैक्षणिक गतिविधियाँ गुरुवार से विद्यार्थियों की भौतिक रूप से उपस्थिति के साथ प्रारंभ हो गई हैं। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों के पूरी क्षमता से खुलने पर ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन बंद होगा। ऑफलाइन कक्षाओं का संचालन कर शत-प्रतिशत क्षमता के साथ पुस्तकालय एवं स्नातक, स्नातकोत्तर सभी कक्षाओं के लिए छात्रावास और मेस की व्यवस्था भी सुचारु रुप से चालू होगी।
कोरोना वायरस संक्रमण एवं बचाव के लिए विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों तथा छात्रावासों में 18 वर्ष से अधिक आयु के छात्र-छात्राओं एवं समस्त स्टाफ को वैक्सीन के दोनों डोज लगाना अनिवार्य होगा। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा प्रथम चरण में प्रदेश के 45 से अधिक और 18 से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को वैक्सीन लगवाने के निर्देश हैं। ऐसे शैक्षणिक कर्मचारी तथा छात्र-छात्राएं जिनके द्वारा दोनों टीके नहीं लगाए गए हैं, प्राचार्य द्वारा उन्हें दोनों टीके लगवाया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। जो विद्यार्थी 18 नवंबर 2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण नहीं किए, ऐसे विद्यार्थियों को टीकाकरण ना होने की स्थिति में महाविद्यालय आने की अनुमति होगी।
शनि अमावस्या की तैयारियों को लेकर बैठक 23 नवम्बर को
मुरैना 19 नवम्बर 2021/ शनिश्चरी अमावस्या 4 दिसम्बर को है। इसलिये मेले की भव्यता एवं आवश्यक तैयारियों के लिये कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन की अध्यक्षता में बैठक 23 नवम्बर को अपरान्ह 3 बजे शनि मंदिर के सभागार में आयोजित की गई है। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी स्वयं उपस्थित रहेंगे। प्रतिनिधियों को भेजने की आवश्यकता नहीं।