पूर्वाेत्तर राज्यों के सर्वांगीण विकास के लिए काम कर रही है केंद्र सरकार: केंद्रीय मंत्री श्री तोमर

कृषि मंत्री व मुख्यमंत्री द्वारात्रिपुरा में शैक्षणिक-पुस्तकालय भवन सहित अन्य सुविधाओं का शुभारंभ

केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री के साथ त्रिपुरा के लाभार्थी किसानों व अन्य से किया संवाद




श्योपुर, 17 नवम्बर 2021। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि केंद्र सरकार देश के पूर्वाेत्तर राज्यों के सर्वांगीण विकास के लिए तेजी से काम कर रही है। वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से श्री नरेंद्र मोदी जी ने पूर्वाेत्तर क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता दी है। पूर्वाेत्तर राज्यों के साथ केंद्र सरकार कदम से कदम और कंधे से कंधामिलाकर काम करती रहेगी।

केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने यह बात आज लेम्बूछेरा, अगरतला (त्रिपुरा) स्थित मात्सियकी महाविद्यालय में शैक्षणिक भवन (चरण प्प्प्), पुस्तकालय भवन, फीड मिल विस्तार, पौधारोपण अभियान, मल्टी-कॉम्पोनेन्ट इंटीग्रेटेड फार्मिंग सिस्टम प्रदर्शन एवं उत्पादों/प्रौद्योगिकियों से संबंधित प्रदर्शनी और स्वयं सहायता समूहों, स्टार्टअप्स, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, कृषि विज्ञान केंद्रों एवं किसान उत्पादक संगठनों के परस्पर संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कही। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री श्री बिप्लब कुमार देब मुख्य अतिथि थे।

श्री तोमर ने कहा कि वर्ष 2014 से पहले तत्कालीन केंद्र सरकार का त्रिपुरा सहित पूर्वाेत्तर क्षेत्र के विकास पर ध्यान नहीं था। वर्ष 2014 में मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद से स्वयं मोदी जी अनेक बार पूर्वाेत्तर क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं, वहीं केंद्र की विकास की नीति के तहत सभी केंद्रीय मंत्री इस पूरे क्षेत्र में लगातार दौरे कर रहे हैं। कोशिश यही है कि केंद्र के प्रतिनिधि क्षेत्र में लोगों से मिलें, उन्हें सहयोग करें, उनके आगे बढ़ने की संभावनाएं खोजते हुए केंद्र की ओर से योगदान प्रदान करें। पूर्वाेत्तर में रेल व हवाई यातायात, सड़क, शिक्षा सहित सभी क्षेत्रों में सर्वांगीण विकास की दृष्टि से काम चल रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी का प्रारंभ से ही खेती को बढ़ावा देने पर जोर रहा है। किसानों की आमदनी में वृद्धि के लिए उत्पादन लागत घटाने का प्रयास किया गया है, किसानों को महंगी फसलों व अच्छी उत्पादकता वाली फसलों की ओर आकर्षित किया जा रहा है, उनकी उपज के वाजिब दाम मिलें, इसकी कोशिश की जा रही है।इस संबंध में प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में सॉइलहेल्थ का अभियान चलाया गया है व सूक्ष्म सिंचाई को बढ़ावा दिया गया है। एकीकृत खेती के लिए प्रोत्साहन दिया जा रहा है, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद सहित सभी संस्थान इस दिशामें काम कर रहे है। स्टार्टअप को इतना प्रोत्साहन दिया जा रहा है कि देश में इनकी संख्या दुनिया को आश्चर्यचकित कर रही है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 11 करोड़ से अधिक किसानों को 1.60 लाख करोड़ रूपए सीधे उनके बैंक खातों में दिए गए हैं। छोटे किसानों के लाभ के लिए केंद्र 10 हजार नए किसान उत्पादन संगठन (एफपीओ) बना रहा है। स्वयं सहायता समूहों की तरह ही ये एफपीओ किसानों व कृषि की तस्वीर बदलने वाले हैं। कृषि रकबा, उत्पादन व मुनाफा बढ़े वनई पीढ़ी खेती की ओर आकर्षित हो, यह हम सब की जवाबदारी है

श्री तोमर ने, मुख्यमंत्री श्री बिप्लब देब की सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि त्रिपुरा की पिछली सरकारों को भी केंद्र सरकार की ओर से विभिन्न योजनाओं में धनराशि दी जाती थी लेकिन अब श्री देब के नेतृत्व वाली त्रिपुरा सरकार कार्य संस्कृति, विकास व जनता के उत्थान में भरोसा करती है, जिससे राज्य की प्रगति परिलक्षित होती दिखाई देती है। श्री तोमर ने उम्मीद जताई कि खेती के क्षेत्र में त्रिपुरा सरकार अपेक्षाएं को पूर्ण करेगी। श्री तोमर ने कहा कि त्रिपुरा में स्वयं सहायता समूहों के लिए भी राज्य सरकार ने अच्छा काम किया है और ये समूह 4 हजार से बढ़कर 26 हजार हो गए हैं। 

मुख्यमंत्री श्री देब ने कहा कि कृषि का क्षेत्र प्रदेश व देश में बहुत महत्वपूर्ण है, जिसके माध्यम से अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलता है। मुख्यमंत्री ने आभार जताते हुए कहा कि त्रिपुरा के लिए कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय सहित केंद्र सरकार की ओर से, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरा सहयोग मिल रहा है, जिसके कारण किसानों की आय बढ़ रही है। पीएम किसान सम्मान निधि सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदेश को मिल रहा है। हाल ही में, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत, श्री मोदी ने त्रिपुरा के 1.47 लाख से अधिक लाभार्थियों के बैंक खातों में 700 करोड़ रु. जमा कराए हैं।

श्री देब ने कहा कि पहले किसानों के लिए सिर्फ बातें होती थी, लेकिन अब केंद्र व राज्य सरकार द्वारा उनकी भलाई के जमीनी कार्य किए जा रहे हैं, किसानों को शोषण से उबारते हुए विभिन्न योजनाओं के लाभ की राशि डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर द्वारा जमा कराई जा रही है। हमारे किसान भी अथक परिश्रम कर देश की प्रगति में योगदान दे रहे हैं। उन्होंने बताया- त्रिपुरा में कृषि क्षेत्र का उत्पादन निरंतर बढ़ रहा है।

यह कार्यक्रम देश की आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री व मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार व राज्य शासन की योजनाओं से लाभ प्राप्त करने वाले किसानों से चर्चा भी की। कार्यक्रम में त्रिपुरा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री प्रणजीत सिंघा रॉय ने भी संबोधित किया। केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, इम्फाल के कुलपति डॉ. अनुपम मिश्राने अतिथियों का स्वागत किया। महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. रतन कुमार साहा ने आभार माना।

 834 घरों में सर्वे कर लार्वा के नष्टीकरण की कार्यवाही










श्योपुर, 17 नवंबर 2021। श्री शिवम वर्मा के निर्देशन में जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में संचालित डेंगू पर प्रहार अभियान के तहत श्योपुर शहरी क्षेत्र के वार्ड क्र. 10 जाट छात्रावास के सामने वाली गली, चिंताहरण हनुमान मंदिर के सामने गली में, ब्लॉक कराहल के मस्ज़िद के पास का मोहल्ला, कुशवाहा मोहल्ला एवं ब्लॉक बड़ोदा के इच्छापुरा, ब्लॉक विजयपर बलावनी, सिथियापुरा एवं ग्रामीण क्षेत्र के 834 घरों में सर्वे कर लार्वा के नष्टीकरण की कार्यवाही की गई।

जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. एसएन बिन्दल एवं जिला मलेरिया सलाहकार श्री किरत सिंह कवचे के नेतृत्व में गड्डों एवं पानी से भरी टंकियों में टेमोफास लार्वा नस्ट किया गया। साथ ही दल द्वारा घर - घर जाकर 3985 कंटेनर टंकी कूलर आदि चेक किये गए। जिसमें 08 घरों में रखें 11 कंटेनरो में लार्वा पाया गया तथा पायरेथ्रम दवा का स्पेस स्प्रे 834 घरों में किया गया हैं। मलेरिया विभाग के कर्मचारियों की टीम द्वारा लार्वा को नस्ट किया गया हैं तथा टीम द्वारा लार्वा पाये गए मकान मालिकों को चेतावनी दी कि यदि पुनः आपके घर में लार्वा सर्वे करने पर लार्वा पाया जाता हैं, तो ज़ुर्माने की कार्यवाही की जावेगी।

टीम द्वारा लोगों से अपील की गई की बर्तनो में अनावश्यक पानी का जमाव न होने दे, क्योंकि डेंगू मलेरिया के मच्छर साफ पानी मे पनपते है। जिनके काटने से लोगों को डेंगू मलेरिया जैसी बीमारी होने का खतरा बना रहता है। साथ ही दल द्वारा सभी ग्रामवासियों एवं शहर वासियों को साप्ताहिक रूप से पानी के बर्तनो, टंकी आदि की सफाई करने की समझाइश दी। मछरदानी में सोने की सलाह दी, बुखार आने पर शासकीय स्वास्थ्य सस्था पर जाकर जाँच व उपचार करने की सलाह दी। इसी प्रकार गड्डों में अनावश्यक पानी एकत्रित ना करने की अपील की। इसके अलावा पूरी आस्तीन के कपडे पहनने, कूलर टंकीयों को साप्ताहिक रूप से साफ सफाई करें आदि सलाह दी गई जिससे सभी ग्रामवासी शहरवासी डेंगू एवं मलेरिया से सुरक्षित रहेंगे 

लार्वा नष्टीकरण की कार्यवाही के दौरान शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जिला मलेरिया सलाहकार श्री किरत सिंह कवचे, शहरी मलेरिया निरीक्षक श्री श्यामलाल बाथम, साहिब कुर्रेशी मलेरिया टेक्निकल सुपरवाइजर व आशा कार्यकर्ता ब्लॉक विजयपुर, नरसिंह गोड़ मलेरिया निरीक्षक, रामगोपाल रावत मलेरिया टेक्निकल सुपरवाइजर तथा सेक्टर सुपरवाइजर व आशा कार्यकर्ताओं ब्लॉक कराहल, मानसिंह पारस मलेरिया निरीक्षक अरविंद गर्ग मलेरिया टेक्निकल सुपरवाइजर ब्लॉक बड़ोदा एवं श्योपुर स्पेस स्प्रे के कर्मचारियों आदि के द्वारा डेंगू नियंत्रण की गतिविधियों को करने में सहयोग दिया।

 जिले में कोरोना संक्रमण रोकने की कार्यवाही जारी

श्योपुर, 17 नवम्बर 2021। कलेक्टर श्री शिवम वर्मा के निर्देशन में नोबल कोरोना वायरस कोविड-19 के अतंर्गत श्योपुर जिलें में संक्रमण को रोकने के लिए विभिन्न प्रकार के उपाय किये जा रहे है। साथ ही समय-समय पर मिलने वाले संक्रमित मरीजो को कोरोना से निजात दिलाने की कार्यवाही जारी है।  

 सीएमएचओ डॉ बीएल यादव ने बताया कि कोरोना संक्रमण की दिशा में राज्य/अन्य राज्यों से आये 17313 यात्रियो की स्क्रीनिंग कार्य मेडीकल टीम द्वारा समय-समय पर कराने की सुविधा दी गई है। जिसमें विदेश भ्रमण से आये 64 व्यक्तियों कोे स्क्रीनिंग की सुविधा प्रदान की गई। इसी प्रकार विदेश से आये इतने ही व्यक्तियों को होम कोरेनटाईन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। साथ ही उनका होमकोरेनटाइन का पीरियड भी पूर्ण हो चुका है। इसके अलावा विदेश से आये 02 यात्री जिले मे वापिस नही लौटे है।

 इसी प्रकार जिले में होम कोरेनटाईन किये गये 17550 व्यक्तियों में से 17550 को घर भेजा जा चुका है। इसके अलावा 183507 व्यक्तियों के सेम्पल लिये जा चुके है। साथ ही 4001 कोरोना वायरस सेम्पल रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई थी। इसी प्रकार कोरोना वायरस सेम्पल में 174526 व्यक्तियों की जानकारी निगेटिव पाई गई है।

 सीएमएचओ श्योपुर द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 404 व्यक्तियों की सेम्पल रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। इसके अलावा 4496 कोरोना वायरस सेम्पल पैथोलॉजी द्वारा रिजेक्ट कर दिये गये है। कोरोना संक्रमण से 78 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है। साथ ही कोरोना संक्रमित 3922 व्यक्ति ठीक होने के बाद अपने घर पहुंच गये है। इसके अलावा कुल सर्वे न्यू माईक्रो कॉटेन्टमेंट एरिया 0 घोषित किये गये थे। 

मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के निर्देश 

श्योपुर, 17 नवम्बर 2021।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवम वर्मा ने निर्देश दिये है कि मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम तथा वोटर हेल्पलाइन एप से संबंधित जिगंल स्वच्छता वाहनों में लगे आडियों सिस्टम के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराया जाये।

 अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री टीएन सिंह ने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021-22 एवं वोटर हेल्पलाइन एप से संबंधित जिंगल नगरपालिका अंतर्गत संचालित स्वच्छता वाहनों में लगे आडियों सिस्टम के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर आम लोगों को जानकारी दी जाये। इस हेतु मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्योपुर, बडौदा एवं विजयपुर को निर्देश दिये गये है कि वे नगर में कचरा उठाने के उपयोग में लगे स्वच्छता वाहनों के आडियों सिस्टम में जिगंल बजाकर प्रचार-प्रसार किया जाना सुनिश्चित करें।   

नर्सिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण 01 दिसम्बर से 

श्योपुर, 17 नवम्बर 2021। शारदा विहार सिटी सेन्टर ग्वालियर स्थित प्रशिक्षण केन्द्र में मध्यप्रदेश की मूल निवासी एससी, एसटी छात्राओं के लिये नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2020-21 की तैयारी के लिये निःशुल्क प्रशिक्षण, कोचिंग 01 दिसम्बर से प्रारंभ की जा रही है। निःशुल्क प्रशिक्षण के लिये पात्र छात्रायें आवेदन पत्र प्रस्तुत कर प्रशिक्षण का लाभ प्राप्त कर सकतीं है।    

 संभागीय अनुसूचित जाति परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र ग्वालियर के प्राचार्य ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिये छात्राओं को कक्षा 12वीं की परीक्षा में जीवविज्ञान, अंग्रेजी विषयों के साथ कम से कम 40 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है। वार्षिक आय अधिकतक 6 लाख रूपये, न्यूनतम आयु 17 वर्ष और जाति प्रमाणपत्र सक्षम अधिकारी द्वारा प्रस्तुत करना होगा। नर्सिंग प्रवेश परीक्षा में प्रशिक्षण में आवश्यक सभी विषयों में भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, जंतु विज्ञान, अंग्रेजी विषयों का नियमित अध्ययन योग्य एवं अनुभवी विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रतिदिन कराया जायेगा। अध्यापन कार्य के साथ-साथ नियमित रूप से टेस्ट पेपर भी आयोजित किये जायेंगे।

लेखा प्रशिक्षण शाला में कर्मचारियों का प्रशिक्षण 01 दिसम्बर से

प्रशिक्षण लेने हेतु कर्मचारियों के नाम प्रस्तावित करने के निर्देश

श्योपुर, 17 नवम्बर 2021कमिश्नर, ग्वालियर संभाग श्री आशीष सक्सेना द्वारा लेखा प्रशिक्षण शाला ग्वालियर के 01 दिसम्बर 2021 से शुरू हो रहे आगामी प्रशिक्षण सत्र में विभिन्न विभागो के कर्मचारियों के नाम भेजने हेतु निर्देश दिये गये है। कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने उक्त निर्देशो के क्रम में जिलें के विभिन्न विभाग प्रमुखों को अपने-अपने विभाग में कार्यरत लिपिकीय कर्मचारियों के नाम प्रस्तावित कर कर्मचारियों के संबंध में जानकारी निर्धारित प्रपत्र में 20 नवम्बर 2021 तक शासकीय लेखा प्रशिक्षण शाला को भेजने हेतु निर्देशित किया गया है। 

 कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा विभागीय अधिकारियों को जारी दिशा-निर्देशानुसार उन लिपिकीय कर्मचारियों के नाम लेखा संबंधी प्रशिक्षण हेतु प्रस्तावित किये जाये, जिनकी शैक्षणिक योग्यता इंटर मीडियेट या हायर सैकेण्डरी उर्तीण एवं हिन्दी मुद्र लेखन परीक्षा उर्तीण अथवा सीपीसीटी में हिन्दी टायपिंग के साथ एक वर्ष का कम्प्युटर डिप्लोमा उर्तीण हो तथा लेखा प्रशिक्षण के प्रवेश दिनांक तक एक वर्ष की नियमित शासकीय सेवा पूरी कर चुके हो। प्रशिक्षण मंे शामिल होने वाले कर्मचारियों के फोटो तथा एससी व एसटी वर्ग के कर्मचारियों के जाति प्रमाण पत्र कार्यालय प्रमुख द्वारा अभिप्रमाणित किये जायेगे। प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु अर्द्धशासकीय, निगम मंडल, निकाय एवं अशासकीय संस्थाओ के कर्मचारियों को भी नियमित प्रशिक्षणार्थी के रूप में प्रवेश दिया जा सकता है, ऐसे कर्मचारियों को मप्र शासन द्वारा निर्धारित प्रशिक्षण शुल्क 02 हजार रूपयें का चालान प्रशिक्षण सत्र में प्रवेश होने पर अनिवार्य रूप से जमा करना होगा। 

कमिश्नर, कलेक्टर वीडियो कॉफ्रेसिंग 29 नवम्बर को

श्योपुर, 17 नवम्बर 2021।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में 29 नवम्बर 2021 को प्रातः 11 बजे से मप्र के कमिश्नर, कलेक्टर, पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियों काफ्रेसिंग आयोजित की गई है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली वीडियो कॉफ्रेसिंग के लिए विगत बैठक दिनांक 20 सितम्बर 2021 का पालन प्रतिवेदन, प्रदेश में माफिया के विरूद्ध कार्यवाही, महिला अपराध एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा, प्रधानमंत्री शहरी पथविक्रेता स्वनिधि एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना की प्रगति, कोविड टीकाकरण अतंर्गत द्वितीय डोज लगाने की कार्यवाही, सीएम हेल्पलाइन अंतर्गत प्रकरणों के निराकरण, सीएम राईज योजना का प्रस्तुतीकरण, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का प्रस्तुतीकरण, मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना का प्रस्तुतीकरण, मप्र सिकल सेल (हीमोग्लोबिनोपैथी) मिशन का प्रस्तुतीकरण, जिले के किये जा रहे नवाचार, माफिया के अतिक्रमण से मुक्त भूमि आदि एजेण्डा निर्धारित किया गया है। 

लोकसेवा केन्द्र कराहल के संचालक पर 10 हजार का जुर्माना

श्योपुर, 17 नवम्बर 2021। कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा लोकसेवा केन्द्र कराहल के संचालक पर आवश्यक सुविधाओं की पूर्ति नही करने पर 10 हजार रूपयें का जुर्माना किया गया है। अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह ने बताया कि लोकसेवा केन्द्र कराहल के संचालक वेंडर श्री बृजमोहन गुप्ता को केन्द्र पर पेयजल व्यवस्था एवं साफ-सफाई की व्यवस्थाएं दुरूस्त नही किये जाने तथा लोकसेवा जिला प्रबंधक श्री योगेश पुरोहित के औचक निरीक्षण में आवश्यक सुविधाओं को पूर्ण करने में लापरवाही बरतने पर 10 हजार रूपयें की शास्ति अधिरोपित की गई है तथा भविष्य में लोकसेवा केन्द्र पर शर्तो के तहत सुविधाएं उपलब्ध नही कराये जाने पर अनुबंध समाप्त करने की चेतावनी दी गई है।   

जनजातीय गौरव दिवस के व्यवस्थित और सफल आयोजन के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दी बधाई

मंत्रियों ने भी मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में ऐतिहासिक कार्यक्रम पर व्यक्त की प्रसन्नता

मंत्रि-परिषद की बैठक के पहले मुख्यमंत्री श्री चौहान का मंत्रियों को संबोधन



श्योपुर, 17 नवंबर 2021। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 15 नवम्बर को भोपाल में जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न होने पर मंत्रि-परिषद के सदस्यों, जन-प्रतिनिधियों, मुख्य सचिव सहित समस्त प्रशासनिक टीम और स्थानीय प्रशासन का आभार व्यक्त किया है। गत दिवस मंत्रि-परिषद की बैठक के पहले मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि भोपाल में संपन्न जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम के सफल और व्यवस्थित आयोजन के लिए मैं अपनी पूरी टीम का आभार व्यक्त करता हूँ। पूरी टीम बधाई की पात्र है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मेरे मंत्री साथियों ने बहुत परिश्रम किया। प्रदेश के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में राजधानी पधारे जनजातीय वर्ग के समूह के लिए भोपाल में आवास, भोजन और परिवहन की बेहतर व्यवस्थाएँ थी। प्रदेशभर से भोपाल तक आने और वापस जाने के परिवहन के प्रबंध भी बेहतर थे। कार्यक्रम के बाद भोपाल जिला प्रशासन द्वारा जम्बूरी मैदान की अल्प समय में सफाई का कार्य करवा लिया गया। इसके लिए स्थानीय अधिकारी-कर्मचारी भी बधाई के पात्र हैं।

जनजातीय वर्ग का विकास सरकार की प्राथमिकता

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने जनजातीय वर्ग के संपूर्ण विकास को प्राथमिकता माना है। जनजातीय वर्ग के साथ ही सभी वर्गों के विकास के लिए भी कार्य-योजना बनाई गई है। जनजातीय गौरव दिवस के माध्यम से जनजातीय वर्ग के विकास का संकल्प लेकर इतिहास रचने का कार्य हुआ है। जनजातीय वर्ग के समग्र कल्याण पर पूरा ध्यान दिया जाएगा। 

मंत्रि-परिषद के सदस्यों ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान बधाई के हकदार है। कार्यक्रम अनेक देखे गए हैं, लेकिन इतना व्यवस्थित, अनुशासित और जनजातीय वर्ग के विकास का संदेश देने वाला कार्यक्रम पहले कभी नहीं देखा गया। प्रदेश के जनजातीय वर्ग की ओर से खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह ने मुख्यमंत्री श्री चौहान का आभार व्यक्त किया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया ने कहा कि स्व-सहायता समूह की महिलाएँ प्रधानमंत्री श्री मोदी से मिलकर गौरवान्वित हुई हैं। लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि कार्यक्रम के पश्चात दो-तीन घंटे में ही ट्रेफिक सामान्य हो गया। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि कार्यक्रम समाप्त होने के बाद 2 घण्टे में ही जंबूरी मैदान को स्वच्छ कर दिया गया। जनजातीय गौरव दिवस महासम्मेलन की गूँज अन्य प्रांतों तक पहुँची है। जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्मुन सिंह तोमर, सूक्ष्म, मध्यम और लघु उद्यम मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग और अन्य मंत्रियों ने भी मुख्यमंत्री श्री चौहान को उत्कृष्ट नेतृत्व क्षमता और व्यवस्थित कार्यक्रम के लिए बधाई दी।

वैक्सीनेशन महाअभियान को सफल बनाएँ सभी वर्ग - मुख्यमंत्री श्री चौहान

हमारा लक्ष्य 31 दिसम्बर तक सभी को दूसरा डोज़ लगाना

वैक्सीन के लिए पात्र शेष सभी नागरिक सुनिश्चित करें स्वयं की स्वास्थ्य सुरक्षा

श्योपुर, 17 नवंबर 2021। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन के द्वितीय डोज़ से शेष रह गए सभी पात्र नागरिक स्वास्थ्य सुरक्षा चक्र का लाभ लें। प्रदेश में वैक्सीनेशन महाअभियान जारी है। बुधवार 17 नवम्बर को भी निर्धारित केन्द्रों पर टीकाकरण की सुविधा रहेगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपील की है कि ऐसे व्यक्ति जो अब तक वैक्सीन का दूसरा डोज़ नहीं लगवा सके हैं, उन्हें खुद आगे आकर अपने स्वास्थ्य और जीवन की सुरक्षा के लिए वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाना चाहिए। प्रदेश में 31 दिसम्बर तक सभी पात्र लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज़ लगवाने का लक्ष्य है। समाज के सभी वर्गों द्वारा टीकाकरण महाअभियान में सहयोग मिला है। डेढ़ माह में सम्पूर्ण वैक्सीनेशन का कार्य सम्पन्न करना है। इसके लिए सभी समाजों के प्रतिनिधि, जन-प्रतिनिधि, धर्मगुरू, क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्य उन लोगों को ढूंढ कर आगे लाएँ, जिन्हें वैक्सीन का दूसरा डोज़ नहीं लगा है और उन्हें कोविड से सुरक्षित करने में सहयोग प्रदान करें।

रोजगार और गरीबों को लाभ पहुँचाना राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता रू मुख्यमंत्री श्री चौहान

जागरूकता अभियान चलाकर लगाए जाएँ स्व-रोजगार मेले

स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी की बैठक आयोजित

श्योपुर, 17 नवंबर 2021

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि गरीबों को लाभ पहुँचाना और रोजगार देना हमारी पहली प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आत्म-निर्भर भारत बनाने के पालन में हमने आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश बनाने का निर्णय लिया है। बैंक स्व-रोजगार के लिए हितग्राहियों को ऋण उपलब्ध कराकर प्रदेश की अर्थ-व्यवस्था को मजबूत बना सकते हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय में स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी की बैठक ले रहे थे।

स्व-रोजगार की अनंत संभावनाएँ

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में स्वरोजगार की अनंत संभावनाएँ हैं। इसलिए युवा पढ़ाई- लिखाई करने के बाद केवल सरकारी नौकरी के लिए ही नहीं बल्कि स्व-रोजगार के क्षेत्र में भी जाने के भी प्रयास करें। प्रधानमंत्री जी के लोकल को वोकल बनाने के सपने को साकार करने की कोशिश करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए कोई कमी नहीं रहने दी जाए।

जन-जागरूकता अभियान चलाया जाए

  मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्व-रोजगार से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के लिए बैंकर्स द्वारा जन-जागरूकता अभियान चलाकर स्व-रोजगार मेले लगाए जाएँ। उन्होंने कहा कि लक्ष्य तय कर निर्धारित समयावधि में पूरा करने की कोशिश करें। निर्धारित किए गए लक्ष्यों की उनके द्वारा प्रतिमाह समीक्षा की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जन-जागरूकता द्वारा लोगों को समझाइश दी जाए कि स्व-रोजगार के लिए जो पैसा ले रहे हैं उसे वापस करने पर ही उन्हें दूसरी किस्त की राशि दी जाएगी।

आजीविका मिशन महिलाओं की जिंदगी बदलने का कार्यक्रम

 मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा के दौरान कहा कि आजीविका मिशन महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। यह महिलाओं की जिंदगी बदलने का कार्यक्रम है। इससे महिलाओं की आर्थिक स्थिति ही नहीं सामाजिक स्थिति में भी सुधार आता है। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में लक्ष्य निर्धारित कर अधिकाधिक हितग्राहियों को लाभ पहुँचाना सुनिश्चित किया जाए।

स्व-रोजगार की राह दिखाना हमारा कर्त्तव्य

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि छोटे व्यवसायियों को स्व-रोजगार की राह दिखाना हमारा कर्त्तव्य है। उन्होंने कहा कि बैंकर्स की सहभागिता अच्छे ढंग से सुनिश्चित होगी तो लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। उन्होंने निजी क्षेत्र के बैंक प्रतिनिधियों से भी शासन की विभिन्न स्व-रोजगार योजनाओं को सहयोग करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बिना किसी ठोस कारण के हितग्राहियों के आवेदन निरस्त नहीं किए जाएँ। आवेदकों के साथ बैंकों में अच्छा व्यवहार किया जाए। लोगों में आत्म-विश्वास पैदा हो, कोई भी हितग्राही बैंकों में जाए तो उन्हें ऋण लेने में पूरी तरह मदद की जाए। ऋण लेने की प्रक्रिया को आसान बनाने में पूरा सहयोग करें।

प्रतिभावान युवाओं के लिए मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना

    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना प्रतिभावान युवाओं के लिए शुरू की जा रही है। उन्होंने बैंकर्स को निर्देश दिए कि इस योजना के क्रियान्वयन के लिए बेहतर कार्य योजना बनाकर सहयोग करें। उन्होंने कहा कि बैंकर्स राज्य सरकार के साथ मिलकर लक्ष्य पूरा करें। जिन लोगों के व्यवसाय पहले से चल रहे हैं उनके लिए मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना नहीं है, बैंक कर्मचारी इसका ध्यान रखें।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना की उपलब्धियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इस योजना में अभी तक कुल 2 लाख 42 हजार लोगों को लाभान्वित किया जा चुका है। हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ आसानी से मिले और उन्हें बैंकों में अनावश्यक चक्कर न लगाने पड़ें।

इसका ध्यान रखा जाए। प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना की उपलब्धियों की समीक्षा करते हुए कहा कि पिछले वर्ष हम इस योजना में प्रथम स्थान पर थे। इस वर्ष भी यह उपलब्धि कायम रहे। जागरूकता के लिए अभियान चलाकर शिविर लगाने के कार्य में सरकार भरपूर मदद करेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जो गरीब बोलना या अपनी बात रखना नहीं जानते हैं उनके लिए जागरूकता अभियान बेहद मददगार होगा। उन्होंने कहा कि ब्लॉक स्तर पर शिविर लगाने का कार्य किया जाए। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए कहा कि भारत सरकार की प्रत्येक योजना हमारी योजना है, जिनका बैंकों के माध्यम से बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना बेहद उपयोगी योजना है, बैंक हितग्राहियों को इस योजना में पूरा सहयोग करें।

 मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रशासन की जवाबदारी है कि स्व-रोजगार से संबंधित सभी योजनाओं में हितग्राहियों को ठीक ढंग से लाभ दिलाया जाए। उन्होंने कहा कि स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी की सर्वाेच्च प्राथमिकता के साथ हर महीने समीक्षा की जाएगी।

 मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बैंकों के माध्यम से वित्त पोषित योजनाओं की समीक्षा के लिए कॉमन पोर्टल तैयार किया जा रहा है, जिसमें आवेदन की पारदर्शिता के साथ पूरी जानकारी मिल सकेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बैंकों से संबंधित सीएम हेल्पलाइन की शिकायत का निराकरण समय पर सुनिश्चित किया जाए। यदि आवेदक पात्रता नहीं रखता है तो उसका आवेदन क्लोज कर उसे सूचित भी किया जाये। 

वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, कार्यकारी निदेशक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया श्री राजीव पुरी, फील्ड महाप्रबंधक श्री एस.डी. महूरकर, कमिश्नर संस्थागत वित्त श्री भास्कर लक्षकार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

शा. जनजातीय महाविद्यालयीन कन्या छात्रावास में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित



श्योपुर, 17 नवंबर 2021। म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर श्री प्रदीप मित्तल के मार्गदर्शन में गत दिवस शासकीय जनजातीय महाविद्यालयीन कन्या छात्रावास श्योपुर में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।

 इस शिविर में जिला न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री पवन कुमार बांदिल द्वारा नालसा की स्कीम- बच्चौं के लिए मैत्रीपूर्ण विधिक सेवा योजना, महिलाओं का कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न और रोकथाम निषेध निवारण अधिनियम, 2013, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, 1961, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012, संविधान के मौलिक अधिकार एवं कर्त्तव्य, नालसा लीगल सर्विस के माध्यम से किस तहत विधिक सहायता एवं सलाह प्राप्त की जा सकती है, घरेलू ंिहंसा के बारें में विस्तृत जानकारी दी गई। शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री विभूति तिवारी उपस्थित रही।  

जनजातीय विकासखंडों में उपभोक्ताओं के घर तक पहुँचेगा अनाज - मुख्यमंत्री श्री चौहान

“मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना” के वाहन किए गए रवाना

मुख्यमंत्री ने वाहनों में उपलब्ध व्यवस्थाओं का लिया जायजा

श्योपुर, 17 नवंबर 2021। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने राशन आपके ग्राम योजना में प्रदेश के जनजातीय बहुल 89 विकासखंड के लिए आज प्रथम चरण में 11 वाहन मंत्रालय परिसर से जिलों के लिए रवाना किए। योजना में दिसम्बर माह तक सभी जनजातीय बहुल विकासखंडों के लिए ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस योजना के क्रियान्वयन से हमारे जनजातीय भाई-बहनों को बिना कष्ट के उनके ग्राम और घर तक आवश्यक अन्न उपलब्ध हो जाएगा। पूर्व में राशन की दुकान पर जाकर ही राशन लेना होता था। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को इस महत्वपूर्ण योजना का शुभारंभ भोपाल में जनजातीय गौरव दिवस समारोह में किया है। यह योजना जनजातीय वर्ग के कल्याण की योजनाओं में एक नवीन योजना है, जो समय, ऊर्जा और धन की बचत की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। 

मजरों-टोलों तक पहुँचेगा अन्न वाहन

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि योजना में जो युवक दायित्व निभा रहे हैं, वे शासकीय सेवक न होकर जनजातीय वर्ग से ही चयनित किए गए हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कल डिण्डोरी के श्री अनिल आर्माे और मण्डला के श्री लक्ष्मी नारायण को जंबूरी मैदान भोपाल में हुए जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में वाहनों की चाबी सौंपी थी। योजना में जनजातीय वर्ग के युवाओं को वाहन के लिए शासन द्वारा ऋण गारंटी और मार्जिन मनी देने की व्यवस्था की गई है। वाहन में तौल कांटा और सेल्समेन का प्रबंध होने से उपभोक्ताओं का हित सुनिश्चित होगा। योजना में प्रत्येक ग्राम के लिए दिन निर्धारित कर अनाज वितरण व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। 

योजना एक नज़र मेमुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना में 20 जिलों की 4 हजार उचित मूल्य दुकानों से वितरित होने वाली राशन सामग्री वाहनों द्वारा जनजातीय वर्ग के उपभोक्ताओं तक पहुँचाई जाएगी। इस व्यवस्था में 450 वाहन लगेंगे। योजना से लाभान्वित ग्रामों की संख्या 7 हजार 500 है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज योजना का क्रियान्वयन प्रारंभ करते हुए जनजातीय बहुल क्षेत्रों के लिए 12 वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने वाहन में मंत्रियों के साथ सवार होकर अन्न वितरण व्यवस्थाओं और वाहन की उपयोगिता का जायजा भी लिया। 

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह, जनजातीय कार्य और अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह, जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री श्री अरविंद सिंह भदौरिया, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री श्री रामखेलावन पटेल, लोक निर्माण राज्य मंत्री श्री सुरेश धाकड़, प्रमुख सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण श्री फैज अहमद किदवई इस दौरान उपस्थित थे।

लोक-नृत्य आनंद के प्रकटीकरण का माध्यम

मनुष्य के अस्तित्व से शुरु हुई हैं कलाएँ जो जीना सिखाती हैं

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने जनजातीय वर्ग की प्रतिभाओं को ढूंढ-ढूंढकर किया है सम्मानित - श्री चौहान

मध्यप्रदेश सरकार जनजातीय कलाकारों को देगी पूरा प्रोत्साहन

उत्कृष्ट कला प्रदर्शन के लिए मप्र के आगामी स्थापना दिवस कार्यक्रम में जनजातीय कलाकार होंगे सम्मानित

मुख्यमंत्री के साथ मुख्यमंत्री निवास में जनजातीय कलाकारों ने किया स्वल्पाहार, खींची सेल्फी और ग्रुप फोटो में भी शामिल हुए

श्योपुर, 17 नवंबर 2021।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मनुष्य के अस्तित्व और सृष्टि के सृजन के समय से ही गाना, बजाना और नाच, जीवन का हिस्सा रहा है। ये कलाएँ जीना भी सिखाती हैं। अपने जीने और दूसरों के अस्तित्व को सार्थक बनाती हैं। मध्यप्रदेश के जनजातीय कलाकारों को मध्यप्रदेश सरकार पूरा संरक्षण और प्रोत्साहन देगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज प्रधानमंत्री श्री मोदी की यात्रा में जनजातीय गौरव दिवस पर लोक नृत्यों की शानदार प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इन कलाकारों को मुख्यमंत्री निवास में स्वल्पाहार के लिए आमंत्रित किया था। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने देश के प्रतिभावान जनजातीय कलाकारों को ढूंढ-ढूंढ कर तलाश किया और उन्हें पद्मश्री जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कार दिए हैं। लोक-नृत्य से जुड़े कलाकार वास्तव में प्रतिभाशाली हैं। लोक-नृत्य आनंद का प्रकटीकरण करने का सशक्त माध्यम है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के आगामी स्थापना दिवस पर जनजातीय वर्ग के उत्कृष्ट कलाकार को विशेष सम्मान से अलंकृत किया जाएगा। भोपाल के जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में जनजातीय वर्ग की व्यापक भागीदारी हुई है। यह कार्यक्रम जनजातीय लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव के उद्देश्य से महत्वपूर्ण अवसर था। राज्य सरकार इन वर्गों के कल्याण में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि भोपाल आए जनजातीय कलाकारों को पाँच-पाँच हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ मंच पर जनजातीय नेता श्री कल सिंह भाबर, पद्मश्री सुश्री भूरी बाई और गोंड चित्रकार, श्री भज्जू सिंह श्याम, संस्कृति मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर, प्रमुख सचिव संस्कृति, जनसंपर्क और पर्यटन श्री शिव शेखर शुक्ला उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जनजातीय गौरव दिवस के कार्यक्रम में लोक-नृत्य प्रस्तुतियों की कोरियोग्राफर सुश्री कविता नायर और उनके ग्रुप के सदस्यों को भी सम्मानित किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ अनेक कलाकारों ने सेल्फी ली और समूह छायाचित्र में भी शामिल हुए।

पहली बार जनजातीय कलाकारों को इतना अपनापन और सम्मान मिला-गोंड चित्रकार श्री श्याम

प्रख्यात गोंड चित्रकार पद्मश्री श्री भज्जू सिंह श्याम ने कहा कि पहली बार किसी मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री ने जनजातीय कलाकारों इतना सम्मान और अपनापन दिया है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कलाकारों की पीठ थपथपायी है। भोपाल में हुआ यह कार्यक्रम हमारे जीवन का ऐतिहासिक पल बन गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जनजातीय संग्रहालय में भी 14 नवम्बर को हमारे साथ नृत्य किए, हमारी कला को देखा और सराहा, यह गौरव और गर्व के पल थे। यह सभी पहली बार हुआ। श्री श्याम ने सभी जनजातीय कलाकारों की तरफ से मुख्यमंत्री श्री चौहान को विशेष धन्यवाद भी दिया। 

संस्कृति मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर ने आभार व्यक्त किया। संस्कृति संचालक श्री अदिति कुमार त्रिपाठी भी उपस्थित थे ।


10 हजार 239 लोगों को लगा कोरोना का दूसरा टीका

नोडल अधिकारियों के कार्य की समीक्षा बैठक आयोजित

स्वसहायता समूह की 07 दिन की राशि काटने के निर्देश




श्योपुर, 17 नवंबर 2021। कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत लक्ष्य के अनुरूप प्रयास सराहनीय है। इसी कारण आज एक दिन में 10 हजार 239 लोगों को कोरोना का दूसरा टीका लगाया गया है। बैठक में अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह, एसडीएम श्योपुर श्री लोकेन्द्र सरल, कराहल श्री विजेन्द्र सिंह यादव, डीपीओ महिला बाल विकास श्री ओपी पाण्डेय, बीएमओ कराहल डॉ राजेन्द्र वर्मा एवं अन्य नोडल अधिकारी उपस्थित थे। 

 कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने निर्देश दिये कि आंगनबाडी कार्यकर्ता, एएनएम एवं पंचायत सचिवों से ड्यू लिस्ट की जानकारी लेकर शत प्रतिशत टीकाकरण की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होने कराहल विकासखण्ड में टीकाकरण का प्रतिशत सर्वाधिक 71 प्रतिशत होने पर कराहल टीम की प्रशसा करते हुए कहा कि सभी नोडल अधिकारी लक्ष्य के अनुरूप ठीक तरह से प्रयासरत है। इसी भावना के साथ कार्य कर जिलें को टीकाकरण के दूसरे डोज में भी शत प्रतिशत सफलता के साथ पूर्ण कव्हरेज करना है।  

नोडल अधिकारियों द्वारा समीक्षा के दौरान अवगत कराये जाने पर ग्राम पंचायत ननावद के मावदा ग्राम में आगनबाडी केन्द्र पर स्वसहायता समूह द्वारा भोजन उपलब्ध नही कराने पर सात दिन की राशि एवं खाद्यान काटने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार लूण्ड आगनबाडी केन्द्र पर गुणवत्तायुक्त भोजन नही दिये जाने पर जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री पाण्डेय को निर्देश दिये कि जांच कर कार्यवाही करें तथा सभी आगनबाडी केन्द्रो पर एमडीएम का मीन्यू दीवार लेखन के माध्यम से डिस्प्ले किया जाये। उन्होने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये कि वैक्सीनेशन के दौरान आगनबाडी केन्द्र पर बच्चों एवं गर्भवती माताओं तथा किशोरी बालिकाओं के दर्ज रजिस्टरों का अवलोकन करें एवं सेम तथा मैम बच्चों के बारे में आगनबाडी कार्यकर्ता से जानकारी लें, साथ ही बच्चों को दिये जाने वाले पोषण आहार एवं कमजोर बच्चों की विशेष देखभाल के संबंध में भी कार्यकर्ता से जानकारी प्राप्त की जाये। किशोरी बालिकाओं को आयरन की गोली नियमित रूप दिये जाने, सहायिकाओं द्वारा बच्चों की साफ-सफाई एवं कमजोर बच्चों की मालिश आदि के कार्य की जानकारी भी ली जाये। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं के संबंध में जानकारी लेकर उनके टीकाकरण, पोषण आहार आदि के बारे में भी जानकारी प्राप्त की जाये तथा महिला एवं बाल विकास अधिकारी को अवगत कराया जाये। जिससे गर्भवती महिलाओं को प्रसूति के समय संबल योजना सहित जननी सुरक्षा योजना में राशि प्राप्त हो सकें और वह पोष्टिक भोजन की व्यवस्था कर सकें। 

कलेक्टर श्री वर्मा ने समीक्षा के दौरान नोडल अधिकारी द्वारा अवगत कराये जाने पर कराहल विकासखण्ड के ग्राम डाबली में शिविर लगाने के निर्देश एसडीएम कराहल श्री विजेन्द्र सिंह यादव को देते हुए कहा कि जिन लोगों की समग्र आईडी नही बनी है, उनकी समग्र आईडी बनाई जाये तथा खाद्यान पर्ची वितरित की जाये। इसके अलावा आगनबाडी केन्द्र के रास्ते की साफ-सफाई पंचायत के माध्यम से कराने के निर्देश भी दिये गये।

रोल ऑब्जर्वर के रूप में अधिकारी नियुक्त

श्योपुर, । आयुक्त चंबल एवं ग्वालियर संभाग श्री आशीष सक्सेना द्वारा निर्वाचित नामावाली के प्रचलित विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की मॉनीटरिंग के लिए रोल ऑब्जर्वर के रूप में अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। संभागायुक्त कार्यालय से जारी निर्देशो के तहत श्योपुर एवं भिण्ड जिले के लिए संयुक्त आयुक्त विकास चंबल संभाग मुरैना श्री राजेन्द्र सिंह को रोल ऑब्जर्वर के रूप मंे जिले में प्राप्त आवेदनों की सुपर जांच हेतु नियुक्त किया गया है। निर्वाचित नामावाली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की मॉनीटरिंग के लिए रोल ऑब्जर्वर के रूप में जिला गुना एवं अशोकनगर के लिए श्री मूलचंद वर्मा उपायुक्त राजस्व ग्वालियर संभाग, जिला दतिया एवं शिवपुरी के लिए श्री बीएस मण्डलोई संयुक्त आयुक्त विकास ग्वालियर संभाग, जिला ग्वालियर के लिए श्री शिवप्रसाद उपायुक्त विकास एवं उपसंचालक विधि ग्वालियर संभाग तथा जिला मुरैना के लिए श्री अशोक निम उपसंचालक विधि चंबल संभाग मुरैना को नियुक्त किया गया है। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर