मुरैना यूथ अकादमी संस्था द्वारा बाल सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत आयोजित की गई जागरूकता गतिविधि




बच्चों को सुरक्षित रखने का लिया गया संकल्प

मुरैना । अर्पण संस्था मुंबई के मार्गदर्शन में मुरैना यूथ अकादमी संस्था द्वारा 14 नवंबर से 20 नवंबर तक बाल सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है जिस के तहत संस्था द्वारा जिले में विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में अभ्युदय आश्रम मुरैना में जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें संस्था सचिव संदीप सेंगर, एवं आश्रम के अधीक्षक श्री गिर्राज शर्मा, शिक्षक श्री बृजेश राय, श्री नीरज सिकरवार, श्री राजेश नागर, श्री राजाराम,सहित आश्रम के बालक बालिकाएं उपस्थित थे,उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए संदीप सेंगर द्वारा उनके हक, अधिकारों के प्रति उन्हें जागरूक किया तथा उन्होंने कहा कि बच्चों को बैहतर पोषण, स्वास्थ्य, देखभाल, शिक्षा खेल-मनोरंजन आदि उन्हेंं उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी हम सब की है और वह उनका हक है जो उन्हें मिलना चाहिए इस अवसर पर बच्चों के साथ होने वाले दुर्व्यवहार तथा शोषण पर भी चर्चा की गई तथा सुरक्षित एवं असुरक्षित स्पर्श पर भी विस्तार से बच्चों को समझाइश दी गई साथ ही उनकी सुरक्षा, संरक्षण व देखभाल हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं तथा बच्चों के लिए संचालित विभिन्न गृहों की जानकारी दी गई साथ ही उनकी सुरक्षा एवं मदद हेतु संचालित विभिन्न टोल फ्री नंबरो के बारे में भी बताया गया । कार्यक्रम में बच्चों की सुरक्षा हेतु संस्था सचिव,अधीक्षक तथा उपस्थित सभी शिक्षकों द्वारा संकल्प भी लिया गया ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर