बिजली कंपनी के दस्तावेज हुए चोरी, पुलिस ने लापरवाही में टाला प्रकरण
भिण्ड। जिले की अमायन थाना पुलिस ने लापरवाही की हद कर दी। अमायन में बिजली कंपनी के दफ्तर से चोरों ने धावा बोलते हुए मशीनरी समेत अन्य कई महत्वपूर्ण दस्तावेज चोरी कर लिए। इस बात की शिकायत बिजली के जेई की ओर से थाने में की गई। बिजली अफसर द्वारा की गई शिकायत पर अमायन पुलिस ने हल्के में लिया और शिकायत आवेदन लेकर मामला चलता कर दिया। यह शिकायती आवेदन के एक महीने बाद पुलिस मामला दर्ज करने की सुध आई। बिजली कंपनी के जेई अमित शर्मा के मुताबिक 15 अक्टूबर को दफ्तर में बिजली कंपनी की लोह की अलमारी (एक फीट चौड़ी और एक फीट लंबा गोदरेज कंपनी का लॉकर) रखी थी। इसी दिन कोई अज्ञात चोर अलमारी लेकर चला गया। इस घटना की सूचना मिलने के बाद मामले की शिकायत को पुलिस थाने में दर्ज कराए जाने को लेकर आवेदन दिया गया था। जेई के मुताबिक अलमारी में दो पीओएफ मशीन, एक एमआर बुक, डाक टिकट, ऑफिसर की सील, दो डीडी करीब 70 हजार कीमत का। पुलिस ने यह शिकायती आवेदन को जांच किए जाने के नाम पर अपने पास रख लिया। इसके बाद बिजली कंपनी के अफसरों द्वारा बार-बार पुलिस थाने के चक्कर काटते रहे। परंतु पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। इस मामले में अमायन थाना पुलिस ने एक महीने बाद यानी 19 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज की।
फरियादी से पुलिस बोली- खाद वितरण में व्यस्त है
एक महीने बाद पुलिस द्वारा जांच किए जाने के बाद चोर की तलाश पूरी नहीं कर सकी। जब इस मामले में अमायन थाना प्रभारी दीपेंद्र यादव से बातचीत की उनका कहना है कि बिजली अफसर अपने स्तर पर जांच कर रहे थे। वहीं जेई शर्मा का कहना है कि चोरी की शिकायत के बाद पुलिस ने यह कहकर मामला टाल दिया कि अभी खाद वितरण में व्यस्त है। इस वजह से रिपोर्ट देरी से दर्ज हुई।
सीसीटीवी कैमरे बंद
चोरी की वारदात से पहले चोर को इस बात की अच्छी तरह जानकारी थी कि बिजली घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे बंद है। चोरी के बाद बिजली कंपनी के अफसरों ने जब वारदात को लेकर जानकारी जुटाई तो कैमरों को बंद पाया। इस तरह पूरे मामले में बिजली कंपनी के कर्मचारियों की मिलीभगत पर भी संदेह होने की आशंका जाहिर की जा रही है।
फोटो नम्बर-01
दबोह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर हाई स्कूल में मातृ सम्मेलन आयोजित
भिण्ड। दबोह सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल में स्वाधीनता के 75 बर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव के तहत रानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिन पर विधालय में मातृ सम्मेलन आयोजित किया गया। सबसे पहले माँ सरस्वती जी की तस्बीर के साथ साथ महापुरुषों की तस्बीरों पर माल्यापर्ण किया गया इसके पश्चात विधालय के प्राचार्य जय श्रीराम प्रजापति ने कार्यक्रम की भूमिका रखते हुए तेजस्वनी नारियों के बारे में बताते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में भारतीय नारियों का बड़ा योगदान रहा है। जिनमे किरण बेदी, कल्पना चाबल, मल्लेश्वरी देबी, सुषमा स्वराज, उमा भारती, ममता बनर्जी ब बिश्व विजेयता पी टी ऊषा प्रमुख्य नारी शक्ति है। उन्होंने कहा कि झांसी की रानी ने अपना सर्वस्व न्योछावर कर के राष्ट का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने आगे कहा कि बालक के सर्वांगीण विकास में मां की अहम भूमिका रहती है । बालक का प्रथम गुरु मां होती है। विद्यालय की दीदी कुमारी वर्षा चतुर्वेदी ने संस्कार क्षम वातावरण के बारे में बताया कि बालक देख कर सीखता है ।इसलिए सभी माताएं अपने घरों पर महापुरुषों के चित्र ,पूजा घर, तुलसी के पौधे अवश्य लगाना चाहिए। कुमारी प्रतीक्षा तिवारी ने अपने वक्तव्य में बालक के आहार व्यवहार के बारे में कहा कि जैसे खाएंगे अन्न बैसा बनेगा मन इसलिए माताओं से अपेक्षा है कि घर का बना हुआ भोजन ही बालक को खिलाए बाजार के पास्ता, पिज्जा, बर्गर आदि न खिलाए ।क्योंकि इससे शारीरिक विकास नहीं होता है शरीर की प्रतिरोधक क्षमता घटती है श्रीमती शालिनी गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि बालक को मां संस्कार बचपन से ही देती है तब बालक श्रेष्ठ बनता है। अभिमन्यु अष्टावक्र तथा प्रहलाद का उदाहरण देते हुए कहा संस्कार मां के गर्भ से ही दिए जाते हैं बालक गर्भ से ही सीखता है। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि श्रीमती मधु गुप्ता ने सरस्वती शिशु मंदिर के परिचय के बारे में बताया कि इस विद्यालय में हमने 20 वर्ष पहले पढ़ाया और यहां से बालक शिक्षा ग्रहण कर संस्कारित होकर बड़े-बड़े पदों पर पहुंच कर भी अपने माता-पिता दादा-दादी की सेवा करते है। मुख्य वक्ता श्रीमती सरिता देवी शासकीय कन्या विद्यालय दबोह की वरिष्ट शिक्षिका ने मार्गदर्शन देते हुए कहा कि महिलाओं को अपने स्वाभिमान को रखते हुए अपनी बात कहना चाहिए ।आज शिक्षित ना होने के कारण महिला को दबा दिया जाता है वह अपनी बात नहीं कह पाती है यह कार्य कठिन जरूर है लेकिन अपनी बात मनवाने का हक है उसे आप दृणता के साथ कहें में जो आज हूं वह संघर्ष करके ही हू ।र्और हम घर परिवार को स्वर्ग जैसा बनाए साथ ही नारी सशक्तिकरण के संबंध में चर्चा की। विधालय के छात्रों ने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के गीत के माध्यम से में अपनी झांसी नही दूगी एक लघु नाटिका सम्मेलन में प्रस्तुत की नाटिका को सभी माताओं ने खूब सराहा ।माताओं ने विद्यालय के विकास के लिए अपने अपने सुझाव भी दिए तथा पारंपरिक लोक आंचलिक गीत भी माताओं द्वारा प्रस्तुत किए गए ।अंत में अध्यक्षा श्रीमती गिरिजा देवी गहोई ने कहा इस विद्यालय ने हमारे बच्चों को बहुत ऊंचाई तक पहुंचाया आज बहुत बड़ी शासकीय पोस्ट पर कार्यरत हैं। मैं यही कहूंगी कि शिक्षा एवं संस्कार के लिए इसी सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में अपने बालकों को पढ़ाना चाहिए। कार्यक्रम में शिशु वाटिका की शैक्षिक आयामों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शालिनी गुप्ता आचार्य ने किया। आभार व्यक्त पूरन सिंह कौरव द्वारा किया गया। इस अवसर पर समिति परिवार अध्यक्ष भगवान नायक आचार्य परिवार अमित कौरव,राजीव कौरव आदि उपस्थित रहे।
फोटो नम्बर-02
फसलों के लिए बारिश का पानी बना अम्रत, धान को नुकसान पहुंचने की संभावना
मौसम परिवर्तन के चलते आलमपुर मण्डी में धान की आवक बढ़ी ट्रालियों की लगी कतारें
भिण्ड। आलमपुर क्षेत्र में बीते शनिवार को हुई रिमझिम बारिश से जहाँ क्षेत्र के अनेक किसानों की फसलों को फायदा पहुंचा है। तो वही कई किसानों के लिए बे-मौसम बारिश मुसीबत बन गई है। बताया जाता है। कि जो किसान चना, मटर, सरसों इत्यादि की फसल की बुबाई कर चुके है। उन किसानों की फसलों के लिए बारिश का पानी अम्रत के समान माना जा रहा है। लेकिन उन किसानों के लिए बारिश आफत बन गई है। जिन किसानों की धान कटने के पश्चात खेत खलिहान में खुले आसमान के नीचे सूखने के लिए रखी हुई थी। उन किसानों की धान बारिश के पानी से भींग गई है। जिससे धान को नुकसान पहुंचने की संभावना है। यही नहीं बारिश के चलते कृषि उपज मण्डी आलमपुर में भी कुछ व्यापारियों की धान भींग गई है। कृषि उपज मण्डी में अनाज खरीदने बाले व्यापारियों से मण्डी वोर्ड को करोड़ों रूपये की आय होती है। लेकिन मण्डी वोर्ड द्वारा अनाज व्यापारियों को महत्वपूर्ण सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा रही। मौसम परिवर्तन के चलते किसान चिंतित हो उठे है। इसी के कारण आलमपुर क्षेत्र के किसान धान की ट्रालियां भरकर कृषि उपज मण्डी आलमपुर में बैचने के लिए अत्यधिक तादाद में पहुंचने लगे हैं। यदि इस समय कृषि उपज मण्डी में देखा जाये तो धान से भरे ट्रैक्टर ट्रालियों की लम्बी लम्बी कतार लगी देखी जा सकती है। कृषि उपज मण्डी आलमपुर में धान की जबरदस्त आवक के चलते किसानों को धान की तुलाई कराने के लिए दो-दो दिन का इंतजार करना पड़ रहा है। तब कहीं किसानों की धान की तुलाई हो पा रही है।
फोटो नम्बर-03
मिश्रा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क कैंप का आयोजन
भिण्ड। शनिवार को मिश्रा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ट्रॉमा सेंटर ग्वालियर के द्वारा विजयगढ़ हनुमान मंदिर पर निशुल्क कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें ग्वालियर के डॉक्टर हिर्देश जयंत, डॉक्टर धर्मेंद्र द्वारा शारीरिक परीक्षण किया गया शुगर, बीपी, पल्स, ऑक्सीजन, लेवल एवं टेंपरेचर का निशुल्क परीक्षण किया गया और उसके साथ हॉस्पिटल के प्रबंधक सौरव मिश्रा गोरमी ने हॉस्पिटल की पॉलिसी एवं हॉस्पिटल के स्वास्थ्य रक्षक कार्ड के बारे में बताया। उन्होंने कहा यह कार्ड लोगो को राहत देने का कार्य करेगा। जिसमें मुख्य रूप से कल्लू शर्मा, नबल सिंह, हरेंद्र भदौरिया दो सैकड़ा से ज्यादा लोगो ने उसका लाभ लिया।
फोटो नम्बर-04
बाल भिक्षावृत्ति पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन
भिण्ड। शनिवार को बाल संरक्षण के अंतर्गत शा.एम.जे.एस महाविद्यालय में बाल भिक्षावृत्ति पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम यूनिसेफ मध्यप्रदेश के जिला भिण्ड में प्रतिनिधित्व कर रहे धर्मेन्द्र सिंह तोमर दुवारा आयोजित किया गया। यह प्रतियोगिता अंशुल हरिऔध के निरीक्षण में सम्पन करायी गई इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पोस्टर का अवलोकन डॉ. कमला नरवरिया ने किया इस मौके पर प्रो. जितेंद्र विसारिया एवं स्वयंसेवक शिवम गजरोलिया, प्रवेश इन्दोरिया, गीतू तोमर ,सत्या तोमर, रोहिणी दोहरे, राहुल शिवहरे, आदि छात्र मौजूद रहे।
फोटो नम्बर-05
लक्षित आंगनबाडियों में बच्चों को पका हुआ ताजा भोजन देने के दिशा निर्देश जारी
भिण्ड । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जेके जैन ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को पत्र जारी कर निर्देशित किया है कि 15 नवम्बर 2021 से लक्षित आंगनबाडियों में बच्चों को पका हुआ भोजन देने के लिए शासन के निर्णय अनुसार स्थापित सांझा चूल्हा कार्यक्रम का कियान्वयन किया जावे। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय मैनेजमेंट कमेटी द्वारा स्थानीय परिस्थिति अनुरूप निर्णय लिए जाने के उपरांत कोविङ-19 के संक्रमण से बचाव की मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करते हुए निर्णय लिया गया है। लक्षित आंगनबाडियों में बच्चों को स्व-सहायता समूहों द्वारा साझा चूल्हा कार्यक्रम के तहत पका हुआ ताजा भोजन प्रत्येक निर्धारित दिवसो में उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जावे।
जिला स्तर पर सेक्टर ऑफीसर का प्रशिक्षण आज जिला पंचायत में
भिण्ड । उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021 के लिए जिला स्तर पर 21 नवम्बर 2021 को सेक्टर ऑफीसर का जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। जिसमें ईव्हीएम की कमीशनिंग, फंसनिंग एवं निर्वाचन संबंधी मतदान प्रक्रिया का प्रशिक्षण, मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन, लॉ एण्ड ऑडर, कॉडीनेशन एण्ड कम्युनेशन, वल्नेरेविल्टी मैपिंग प्रात:11 बजे से दोपहर 1 बजे तक एवं दोपहर 2 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक दिया जाएगा। सभी संबंधित जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को आदेशित किया गया है कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के अनुसार पीपीटी तैयार कर निर्धारित दिनांक व समय तथा प्रशिक्षण स्थल पर प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करें।
गांजा तस्करी प्रकरण में अमेजन कम्पनी के निदेशकों के विरूद्ध मामला दर्ज
भिण्ड। बीते 13 नवम्बर को पुलिस थाना गोहद चौराहा जिला भिण्ड म.प्र. पर अप.क्र. 288/21 धारा 8/20 ख एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध किया गया था। जिसमे कुल 21 किलो 734 ग्राम गांजा आरोपी पिंटू उर्फ बिजेन्द्र तोमर निवासी छीमका थाना गोहद चौराहा और सूरज उर्फ कल्लू पवैया निवासी आजाद नगर मुरार ग्वालियर के संयुक्त कब्जे से जप्त किया गया था। प्रकरण मे अन्य आरोपी मुकुल जायसवाल निवासी नई सड़क ग्वालियर को गिरफ्तार किया गया साथ ही खरीददार चित्रा बाल्मीक निवासी मेहगॉव को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियो से पूछताछ एवं विवेचना मे आये तथ्यों के आधार पर ए.एस.एस.एल अमेजन कम्पनी द्वारा पुलिस के द्वारा पूछे गये प्रश्नो के उत्तर प्रस्तुत किये गये है। विवेचना मे आये तथ्यों के आधार पर ज्ञात हुआ है कि आरोपी सूरज उर्फ कल्लू पवैया एवं मुकुल जायसवाल द्वारा बी.ए.बी.यू. टैक्स नामक फर्जी आईडी बनाकर ए.एस.एस.एल अमेजन कम्पनी मे सेलर के रूप मे रजिस्टर्ड होकर स्टेविया के रूप मे विशाखापट्टनम से गांजे की सप्लाई अपने निश्चित ग्राहको को निश्चित स्थानो पर करवाते थे। अमेजन द्वारा प्रदत्त दस्तावेजो के उत्तर में एवं विवेचना मे आये तथ्यो मे भिन्नता के आधार पर ए.एस.एस.एल अमेजन कम्पनी के कार्यकारी निदेशको के विरूद्ध स्वापक औषधियॉ और मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीसी एक्ट) 1985 की धारा 38 के तहत आपराधिक कृत्य होने के कारण आरोपी बनाया गया है।
14 लाख की स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार
भिण्ड। रौन थाना क्षेत्र से एक युवक को पुलिस ने 14 लाख की स्मैक के साथ रंगे हाथों पकड़ा है। पकड़े गया युवक का पहले पिता मादक पदार्थों की तस्करी करता था। अब पिता के बाद उसका बेटा इस काम को संभालने लगा है। पकड़े गए तस्कर के मोबाइल में पुलिस को कट्टा-पिस्टल समेत हथियारों के फोटो मिले। पुलिस को संदेह है कि पकड़ा गया युवक हथियार सप्लाई भी करता है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले में पूछताछ कर रही है।
भिंड की सायबर सेल प्रभारी शिवप्रताप सिंह राजावत को मुखबिर ने सूचना दी कि इंदुरूखी रोड गौरई पर एक युवक बड़ी तादाद में स्मैक को लेकर खड़ा है। इस सूचना पर लहार एसडीओपी अवनीश बंसल को जानकारी दी गई। इस पर रौन, अमायन थाना पुलिस की एक टीम गठित की गई और तत्काल घेराबंदी करके पकड़ लिया गया। पकड़ा गया तस्कर रामगोपाल सिंह चौहान पुत्र अहिवरन सिंह चौहान निवासी गौरई से 140 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पकड़ा गए युवक ने बताया कि वो यूपी से स्मैक लेकर आता था और आस पास के क्षेत्र में बेचता था। पुलिस को शक है कि तस्कर स्मैक के अलावा अन्य मादक पदार्थों व हथियारों की तस्करी भी करता है। पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी हुई है।
फोटो नम्बर-06
अभाविप ने महारानी लक्ष्मीबाई की 193वीं जयंती पर गोहद में किया भव्य कार्यक्रम
भिण्ड। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोहद इकाई के कार्यकर्ताओं के द्वारा महारानी लक्ष्मीबाई की 193 वीं जयंती के उपलक्ष्य में स्त्री शक्ति दिवस का कार्यक्रम शासकीय कन्या उच्चतर विद्यालय में आयोजित किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अभाविप की प्रान्त छात्रा प्रमुख शिवपुरी से अनुप्रिया तंवर ने छात्राओं को संबोधित किया और नारी सशक्तिकरण के ऊपर भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने नारियों के सशक्तिकरण और हर क्षेत्र में महिलाओं के बढ़ते कद को देखते हुये सभी छात्रों को प्रोत्साहित भी किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता जिला संयोजक देवेश पचौरी ने भी छात्राओं को संबोधित करते हुये कहा कि अभाविप सदैव महिलाओं का सम्मान और उन्हें प्रथम पंक्ति में रखती है। जिला संयोजक ने कहा नारियों के सम्मान में कभी भी कोई आंच नही आने देंगे उनके हक और सम्मान के लिये विद्यार्थी परिषद सदैव लड़ती रहेगी। आज के युग की नारियों को भी रानी लक्ष्मीबाई बनने की जरूरत है। इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य के एल शेजवार के साथ साथ अभाविप के नगर सहमंत्री आयूष शर्मा, निखिल, शुभम, विकास, कपिल, प्रदीप, सोनू, पवन, रामू, नीतेश, अमन, आशीष विपिन, अनिल, सुरेश, आर्यन, मुदित, सौरभ एवं समस्त कार्यकर्ता नगर की 500 से अधिक छात्राओं ने कार्यक्रम में सहभाग किया।
315 बोर कट्टा के साथ युवक गिरफ्तार
भिण्ड। लहार थाना क्षेत्र के ग्राम डैनडा रोड पर मस्जिद के पास एक युवक किसी वारदात को अंजाम देने के नियम से घूम रहा था, मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लिया और उसके पास से एक कट्टा व जिंदा राउण्ड बरामद किया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार सुशील पुत्र रामप्रकाश सविता उम्र 35 वर्ष निवासी डैनडा रोड मस्जिद के पीछे व गुनगुन मेडीकल के सामने शुक्रवार रात 9.55 बजे किसी वारदात को अंजाम देने की नियत से घूम रहा था सूचना मिलते ही उसे हिरासत में लिया गया और उसके पास से एक 315 बोर कट्टा सहित एक जिंदा राउंड बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
दो बाइक की भिंडत में एक युवक घायल
भिण्ड। रौन थाना क्षेत्र के ग्राम महुआ वाले बाग के पास रौन गौरई रोड पर दो बाइकों की आपस में भिडंत हो गई। राहगीरों की मदत से घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार दोपहर 1.30 बजे रायसिंह पुत्र सूरज सिंह राजपूत निवासी कौंध की मडैया जो बाइक क्रमांक एमपी30 एमक्यू9267 से क्षेत्र के महुआ वाले बाग के पास रौन गौरई रोड होते हुए गुजर रहा था, इसी दौरान आरोपी बाइक क्रमांक एमपी32एमके0686 के चालक ने तेज व लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
नावालिग को बहला-फुसलाकर ले गया अज्ञात
भिण्ड। मेहगांव थाना क्षेत्र के ग्राम शेरसिंह का पुरा में एक किशोरी घर से बिना बतायें कहीं चली गई, परिजनों ने उसकी काफी तलाश की जिसके बाद भी पता नहीं चला तो थाने पहुंचकर अज्ञात के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार दोपहर 12 से 4 बजे के बीच शेरसिंह का पुरा निवासी 16 वर्षीय किशोरी अचानक घर से गायब हो गई, पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अज्ञात के विरुद्ध बहला-फुसलाकर ले जाने का मामला दर्ज कर लिया है।
तूमरे की बेल तोडऩे को लेकर दो पक्षों में विवाद, क्रॉस मामला दर्ज
भिण्ड। मौ थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुरा में तूमरे की बेल तोडऩे को लेकर दो पक्षों में विवाद शुरु हो गया, दोनों लोगों ने एक दूसरे से गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने दोनों फरियाद पर क्रॉस मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार शाम 5 बजे श्रीमती पत्नी मुकेश जाटव निवासी राजपुरा भारौली ने बताया तूमरे की बेल तोडऩे को लेकर उसी गांव निवासी सत्यराम, प्रदीप, रजनी सभी ने एकजुट होकर उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। इसी तरह दूसरे पक्ष के फरियादी रजनी पत्नी रामवीर जाटव निवासी रामपुरा ने बताया इसी तरह सुरेश, श्रीमती जाटव दोनों ने मिलकर उनके साथ भी मारपीट की। पुलिस ने दोनों की फरियाद पर क्रॉस प्रकरण दर्ज कर लिया है।
टिक्की पीने को लेकर एक युवक के साथ मारपीट
भिण्ड। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के गांधी नगर हैवतपुरा रोड पर पानी की टिक्की पीने को लेकर तीन लोगों ने एकराय होकर एक युवक के साथ गालियां देते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार सर्वेशसिंह पुत्र जयश्रीराम कुशवाह निवासी गांधी नगर हैवतपुरा रोड ने विगत बुधवार शाम 6 बजे वह गांव में रोड पर लगे टिक्की के ठेले पर पानी पुड़ी खा रहा था, इसी दौरान रंगदारी के चलते आरोपी मनमोहन भदौरिया, अजय प्रतापङ्क्षसह भदौरिया, गणेश सिसोदिया निवासीगण गांधी नगर ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपीगणों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।