पंडित रामस्वरूप शर्मा की पावन षष्टम पुण्यतिथि पर चक्रधारी मंदिर पर सुंदरकांड का पाठ संपन्न हुआ







 मुरैना/पोरसा । पंडित रामस्वरूप शर्मा की पावन षष्टम पावन पुण्यतिथि पर आज चक्रधारी मंदिर के प्रांगण में श्री चक्रधारी महाराज का भजन पूजन एवं मधुर सुंदरकांड का पाठ पंचमुखी हनुमान मंदिर की टीम के द्वारा किया गया कार्यक्रम में शांत प्रकाश जी शर्मा श्री मनीष शर्मा चक्रधारी श्री विवेक मिश्रा दतिया दामोदर दयाल शर्मा धर्मगढ़ सचिव तथा उनके इष्ट मित्रों के सहित कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के अंत में सभी के लिए भोजन प्रसादी एवं अल्पाहार आदि की व्यवस्था भी थी पवन पुण्यतिथि का कार्यक्रम विधि विधान के साथ संपन्न हो गय।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर