नागरिकों को ऊर्जा बचत की जानकारी दी जायेगी

मध्यप्रदेश में चलेगा ऊर्जा साक्षरता अभियान 

मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक 



मुरैना 23 नवम्बर 2021/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक हुई। मंत्रि-परिषद द्वारा निर्णय लिया गया कि प्रदेश के सभी नागरिकों को ऊर्जा साक्षर बनाने के लिये प्रदेश स्तर पर ’’ऊर्जा साक्षरता अभियान’’ चलाया जायेगा। अभियान के माध्यम से प्रदेश के नागरिकों को ऊर्जा बचत की जानकारी दी जायेगी।     

ऊर्जा साक्षरता अभियान में प्रदेश के सभी नागरिकों को समयबद्ध कार्य-योजना अनुसार ऊर्जा साक्षर बनाने के प्रयास किए जाएंगे। इसमें जन-सामान्य में ऊर्जा के व्यय एवं अपव्यय की समझ विकसित करना, ऊर्जा के पारम्परिक एवं वैकल्पिक साधनों की जानकारी देना एवं उनका पर्यावरण पर प्रभाव की समझ पैदा करना, ऊर्जा एवं ऊर्जा के उपयोग के बारे में सार्थक संवाद, ऊर्जा संरक्षण एवं प्रबंधन के बारे में जागरूकता, ऊर्जा उपयोग के प्रभावों, परिणामों की समझ के आधार पर इसके दक्ष उपयोग हेतु निर्णय लेने की दक्षता उत्पन्न करना, पर्यावरणीय जोखिम एवं जलवायु परिवर्तन के नकारात्मक प्रभाव को कम करना और विभिन्न ऊर्जा तकनीकों के चयन हेतु सक्षम बनाना जैसी गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। 

ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन के प्रभाव से निपटने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए राज्य सरकार द्वारा ’’ऊर्जा साक्षरता अभियान’’ प्रारम्भ किया जा रहा है। इस अनूठे अभियान के माध्यम से स्कूलों एवं कॉलेजों के विदयार्थियों एवं जन-साधारण को ऊर्जा और ऊर्जा की बचत के विषय में जानकारी दी जायेगी। अभियान को एक मिशन के रूप में क्रियान्वित किया जायेगा।  

सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिये राज्य शासन की गारंटी

मंत्रि-परिषद ने आगर-शाजापुर-नीमच सौर पार्क की कुल 1500 मेगा वाट क्षमता की 10 गुना से अधिक क्षमता के लिए जारी निविदा में प्राप्त प्रतिस्पर्धा और न्यूनतम टैरिफ के लिए प्रमुख कारकों में से एक, ’राज्य शासन द्वारा परियोजना विकास को राज्य शासन द्वारा गारंटी देने’ के निर्णय का अनुमोदन किया। इसके कारण देश में न्यूनतम सोलर टैरिफ प्राप्त किया गया हैं। राज्य शासन की गारंटी दिये जाने से कई लाभ हुए। भुगतान सुरक्षा के कारण परियोजना विकास को ऋण, कम ब्याज दर पर प्राप्त हुआ। परियोजना स्थापना में अंतर्राष्ट्रीय विकासकों द्वारा रुचि ली गयी, जिन्हें विदेशी संस्थाओं से कम ब्याज दर पर ऋण प्राप्त हो सका। भुगतान जोखिम कम होने से विकासकर्ता कम लाभ अर्थात कम अंश पूंजी वापसी पर भी परियोजना स्थापना करने के इच्छुक रहे। बहुस्तरीय भुगतान सुरक्षा में राज्य शासन की गारंटी के दृष्टिगत कम कार्यशील पूंजी की आवश्यकता होती है। कार्यशील पूंजी पर ब्याज टर्म लोन से अधिक होता है। अतः राज्य शासन गारंटी उपलब्ध होने से कार्यशील पूंजी लागत पर लगने वाले अतिरिक्त ब्याज को बचाया जा सका है।   

प्रदेश में सितम्बर 2021 तक लगभग 5100 मेगा वाट क्षमता की नवकरणीय ऊर्जा क्षमता की स्थापना की गई है। इसमें सौर ऊर्जा क्षमता 2432 मेगावाट तथा पवन ऊर्जा क्षमता 2444 मेगा वाट है। मध्यप्रदेश में उपलब्ध कुल बिजली आपूर्ति का लगभग 21 प्रतिशत हिस्सा नवकरणीय ऊर्जा से प्राप्त होता है। कार्बन उत्सर्जन को कम करने के अपने निरंतर प्रयास में राज्य शासन वर्ष 2030 तक नवकरणीय ऊर्जा से बिजली आपूर्ति का हिस्सा बढ़ाकर 40 प्रतिशत करने के लिए प्रतिबद्ध है।   इसी तारतम्य में सोलर एनर्जी कार्पोरेशन ऑफ इंडिया और मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम की संयुक्त उपक्रम कम्पनी ’’रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर लिमिटेड (त्न्डैस्) ने 1500 मेगा वाट क्षमता के आगर-शाजापुर-नीमच सौर पार्क को विकसित करने के लिये 26 जनवरी 2020 को निविदा आमंत्रित की थी। प्रस्तावित सौर पार्क परियोजना की स्थापना से कुल 3775 मिलियन यूनिट ऊर्जा उत्पादित होंगी तथा राज्य को लगभग 3018 मिलियन यूनिट सौर ऊर्जा प्राप्त होगी और शेष बिजली भारतीय रेल को दी जाएगी। परियोजना में अपनाए गए अन्य नवाचारों यथा अनुबंध हस्ताक्षर दिनांक को भूमि की उपलब्धता, आंतरिक विदयुत संयोजन हेतु सब-स्टेशन, पूर्व से नियत विद्युत क्रय अनुबंध, विश्व बैंक का ऋण एवं राज्य शासन की गारंटी के परिणामस्वरूप 1500 मेगा वाट क्षमता की आगर-शाजापुर-नीमच सौर पार्क में राज्य ने पूरे देश में इतिहास रच समकालीन न्यूनतम टैरिफ प्राप्त किया है। 

विधेयक एवं अध्यादेश

मंत्रि-परिषद ने अविवादित श्रेणी के ऐसे राजस्व प्रकरण, जिनमें पंजीकृत दस्तावेज के आधार पर आदेश किया जा सकता है, किंतु पक्षकारों की व्यक्तिगत उपस्थिति न होने के कारण जो लंबित हो जाते हैं, के शीघ्र निराकरण के लिए एक या एक से अधिक जिले के लिये साइबर तहसील का सृजन किये जाने के प्रस्ताव संबंधी मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता (संशोधन) विधेयक 2021 का अनुसमर्थन किया। इसी प्रकार मंत्रि-परिषद ने मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज (संशोधन) अध्यादेश 2021 का भी अनुसमर्थन किया।

करोना से संपूर्ण सुरक्षा प्राप्त करने के लिये वैक्सीन की दूसरी डोज शीघ्र लगवायें 

कलेक्टर श्री कार्तिकेयन ने की नागरिकों से अपील



मुरैना 23 नवम्बर 2021/कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने जिले के सभी नागरिकों से कोरोना वायरस के संक्रमण से संपूर्ण सुरक्षा प्राप्त करने के लिये समीप के टीकाकरण केन्द्र जाकर वैक्सीन की दूसरी डोज शीघ्र लगवाने अपील की है। कलेक्टर ने अपील में कहा है कि शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के लक्ष्य को प्राप्त करने जिले के प्रत्येक नागरिक को अपनी भागीदारी निभानी होगी। प्रत्येक व्यक्ति ड्यू हो जाने पर न केवल खुद पास के टीकाकरण केन्द्र जाकर वैक्सीन की दूसरी डोज लगवायें बल्कि अपने परिवार के सदस्यों, आस-पड़ोस में रहने वाले लोगों तथा परिचितों एवं रिश्तेदारों को भी इसके लिये प्रेरित करें।  

कलेक्टर श्री कार्तिकेयन ने बताया कि शत-प्रतिशत पात्र आबादी को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने चलाये जा रहे विशेष अभियान में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में वैक्सीनेशन सेंटर बनाये गये है। 

27 नवम्बर तक पुरूष नसबंदी जागरूकता सप्ताह मनाया जाएगा

मुरैना 23 नवम्बर 2021/ जिला चिकित्सालय के सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक एवं सिविल सर्जन डॉ. विनोद गुप्ता ने बताया कि पुरूष नसबंदी पखवाड़े के तहत 21 से 27 नवम्बर की अवधि में जन जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। 28 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक पुरूष नसबंदी सेवा प्रदायगी की जाएगी। मोबिलाईजेशन गतिविधियों के अंतर्गत आशा, एएनएम, एमपीडब्ल्यू तथा सुपरवाईजर द्वारा अस्थाई गर्भनिरोध साधन के उपयोग तथा पुरूष नसबंदी के लिए इच्छुक दम्पत्तियों का चिन्हांकन एवं प्रेरित करेंगे। पुरूष नसबंदी के लिए शिविरों का आयोजन जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पतालों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में किया जाएगा। परिवार कल्याण कार्यक्रम में पुरूषों की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष 28 नवम्बर से 4 दिसम्बर की अवधि में पुरूष नसबंदी पखवाड़े का आयोजन किया जाएगा।

मोबाइल एप में देख सकेंगे मतदाता अपना नाम

मुरैना 23 नवम्बर 2021/राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन हेतु मतदाताओं की सुविधा को देखते हुए चुनाव मोबाइल एप को अद्यतन किया गया है। एप के माध्यम से मतदाता स्वयं मतदाता सूची में अपना नाम खोज सकेंगे। चुनाव मोबाइल एप को आयोग की वेबसाइट एवं गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। उक्त एप एंड्राइड प्लेटफार्म पर ही रन होगा। 

आज विद्युत बंद रहेगी 

मुरैना 23 नवम्बर 2021/ विद्युत मंडल के उपमहाप्रबंधक ने बताया कि 11 केव्ही लाइनों का रख-रखाव कार्य होने के कारण 24 नवम्बर 2021 को सुबह 9 से दोपहर 12.30 बजे तक 11 केव्ही नूरावाद फीडरों से संबंधित उपभोक्ताओं की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।          

जिला चिकित्सालय में प्रतिदिन 30 सोनोग्राफी करने का प्रावधान 

मुरैना 23 नवम्बर 2021/ जिला चिकित्सालय मुरैना में प्रतिदिन 30 सोनोग्राफी करने का प्रावधान किया है, जिसके कारण जिला चिकित्सालय में बाकी प्रसूताओं की सोनोग्राफी के लिये विलंब होता है एवं बैकलॉक बना रहता है। प्रसूताओं को निर्धारित दिनांक एवं समय पर सोनोग्राफी जांच के लिये बुलाया जाता है।   

जिला चिकित्सालय के सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक एवं सिविल सर्जन डॉ. विनोद गुप्ता ने यह जानकारी देते हुये बताया कि जिला चिकित्सालय में प्रतिदिन 30 से 40 प्रसव किये जाते है एवं लगभग 170 से 225 तक प्रसूताओं उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में आती है। इन प्रसूताओं में पड़ौसी जिले धौलपुर एवं विजयपुर (श्योपुर जिला) की प्रसूतायें भी होती है, जिसमें से 60 से 90 को सोनोग्राफी जांच के लिये चिकित्सकों द्वारा परामर्श दिया जाता है। जिला चिकित्सालय मुरैना में मात्र एक रेडियालॉजिस्ट वर्तमान में कार्यरत है, जिसका ड्यूटी समय प्रातः 9 से अपरान्ह 4 बजे तक निर्धारित है। मानक अनुसार एक चिकित्सक द्वारा (आठ घंटे में) प्रति दिवस 30 सोनोग्राफी करने का प्रावधान है, जिसके कारण जिला चिकित्सालय में बाकी प्रसूताओं की सोनोग्राफी के लिये विलंब होता है एवं बैकलॉक रहता है। प्रसूताओं को निर्धारित दिनांक एवं समय पर सोनोग्राफी जांच के लिये बुलाया जात है। प्रसूताओं की संख्या क्षमता से अधिक होने के कारण बैकलॉक बना रहता है। जिला चिकित्सालय में संचालित सोनोग्राफी सेंटर की सिविल सर्जन व आरएमओ द्वारा प्रतिदिन निरीक्षण किया जाता है। सिविल सर्जन डॉ. विनोद गुप्ता ने बताया कि जिला चिकित्सालय में किसी भी प्रकार के दलाल सक्रिय नहीं है। 

विद्युत वितरण कंपनी द्वारा अस्थाई सिंचाई पंप कनेक्शन की दरें जारी

मुरैना 23 नवम्बर 2021/मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा राज्य शासन के निर्णयानुसार जिलों के ग्रामीण क्षेत्र के कृषि उपभोक्ताओं के लिए अस्थाई सिंचाई पंप कनेक्शन हेतु सिंगल फेस एवं थ्री फेस के लिए लागू विद्युत दरें जारी कर दी हैं। कंपनी द्वारा जारी दरों के अनुसार अब ग्रामीण क्षेत्र के कृषि पंप उपभोक्ताओं को तीन माह हेतु सिंगल फेज एक एचपी अस्थाई कृषि पंप कनेक्शन के लिए फिक्स चार्ज, इनर्जी चार्ज सहित देय 4222 रूपए के स्थान पर अब राज्य शासन द्वारा देय सब्सिडी सहित कुल 1843 रूपए का ही भुगतान करना होगा। 

इसी प्रकार थ्री फेज अस्थाई कृषि पंप कनेक्शन को तीन माह के लिए फिक्स चार्ज, इनर्जी चार्ज सहित कुल 4879 रूपए देय होगी। कंपनी ने कहा है कि अस्थाई कृषि पंप कनेक्शन के लिए कृषि उपभोक्ताओं को वर्ष 2021-22 हेतु जारी टैरिफ आदेश की श्रेणी 5 की कंडिका 1.4 के अनुसार कम से कम तीन माह का अग्रिम भुगतान कंपनी में जमा कराना अनिवार्य है एवं विद्युत सप्लाई कोड 2013 में दिये गये प्रावधानों के अनुसार ऐसे उपभोक्ता जिनके पंप कनेक्शन पर उचित रेटिंग का कैपेसिटर लगा हुआ है उनसे कैपेसिटर सरचार्ज का भुगतान कंपनी द्वारा नहीं लिया जाएगा। कंपनी ने बताया है कि म.प्र. विद्युत नियामक आयोग द्वारा जारी टैरिफ आदेश के अनुसार अस्थाई कृषि पंप की दरों का निर्धारण किया गया है एवं त्रैमासिक आधार पर एम.पी.पॉवर मैनेजमेंट कंपनी जबलपुर द्वारा ईंधन प्रभार की गणना की जाएगी। कंपनी द्वारा अस्थाई कृषि पंप कनेक्शन हेतु जारी दरें 01 नवंबर 2021 से प्रभावशील होंगी।

(कहानी सच्ची है)

श्रीमती कमला की शिकायत का हुआ निराकरण 

मुरैना 23 नवम्बर 2021/ राजस्व शुद्धिकरण पखवाड़े के दौरान श्रीमती कमला की शिकायत का निराकरण जौरा अनुविभाग के एसडीएम श्री विनोद सिंह द्वारा किया गया है।                 

श्रीमती कमला ने शिकायत दर्ज करायी थी कि उसकी भूमि का बटवारा एवं बटांकन को शासकीय अभिलेख में दर्ज नहीं किया गया है। राजस्व शुद्धिकरण पखवाड़े के तहत श्रीमती कमला का बटवारा और बटांकन को शासकीय अभिलेख में दर्ज कर श्रीमती कमला को सूचित किया है। श्रीमती कमला की शिकायत दूर हो जाने पर वह खुश है, उसका कहना था कि बटवारा और बटांकन शासकीय अभिलेखों में लंबे समय से दर्ज नहीं हुआ था। सरकार द्वारा चलाये गये राजस्व शुद्धिकरण पखवाड़े में मेरा भी बटवारा बटांकन शासकीय अभिलेख में दर्ज हो गया है। साथ ही रकवा के सुधार की कार्यवाही भी हो गई है।

डी.डी.शाक्यवार

(कहानी सच्ची है)  

कमलेश को मौके पर दिलाया कब्जा 

मुरैना 23 नवम्बर 2021/ राजस्व शुद्धिकरण पखवाड़े के दौरान कमलेश को राजस्व अमला द्वारा मौके पर ले जाकर उसकी भूमि का कब्जा दिलाया। 

उदयपुरा निवासी कमलेश ने 12 अक्टूबर 2021 को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जौरा के कार्यालय में जाकर अपनी जमीन का कब्जा दिलाने संबंधी आवेदन दिया था। इस पर राजस्व शुद्धिकरण पखवाड़े के दौरान तहसीलदार जौरा के नेतृत्व में वृत के पटवारी ने कमलेश को ले जाकर उदयपुरा की भूमि सर्वे क्रमांक 481, 487, 488 का ग्राम पंचायत गणों के समक्ष सीमांकन कर सीमा चिन्हांकित कर आवेदक को कब्जा दिलाया। कब्जा मिलने पर कमलेश काफी खुश है। कमलेश का कहना है कि राजस्व शुद्धिकरण पखवाड़े के दौरान हजारों ग्रामीणों की राजस्व समस्याओं का निदान कर उनका राजस्व अभिलेखों में दर्ज कराया गया है। 

क्र. 248/12/   

डी.डी.शाक्यवार

शनि मेले में श्रद्धालु सुगमता से दर्शन करें, ऐसे पुख्ता किये जायें प्रबंध - कलेक्टर 

शनि मेले की व्यवस्थाओं में 700 पुलिस कर्मी रहेंगे तैनात 

शनि मेला सी.सी.टी.व्ही कैमरे की निगरानी में रहेगा 




मुरैना 23 नवम्बर 2021/ मुरैना जिले के ग्राम एेंती के समीप शनि मंदिर पर शनिश्चरी अमावस्या के अवसर पर विशाल मेला 4 दिसम्बर 2021 को आयोजित होगा। मेले में श्रद्धालुओं को दर्शन कराने के लिये प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम करें। यह अधिकारी सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने मंगलवार को शनि मंदिर पहुंचकर सौंपे गये दायित्वों को पूर्ण करने के लिये अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि शनि मेले में जिस विभाग को जो जिम्मेदारियां सौंपी गई है, वे विभाग अपने कार्य का पूर्णतः का प्रमाणपत्र 30 नवम्बर तक को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही जिन कर्मचारियों की जिस पॉइंट पर ड्यूटी लगाई गई है, उसके आदेश मोबाइल नंबर सहित सूची संधारित कर मेला कंट्रॉल रूम में रखवाना सुनिश्चित करें। बैठक में अपर कलेक्टर श्री नरोत्तम भार्गव, एसडीएम मुरैना श्री संजीव कुमार जैन, एसडीओ बानमौर सुश्री दीपाली चंदोरिया, डिप्टी कलेक्टर श्री सुरेश बराहदिया, तहसीलदार बानमौर, रेडक्रॉस के सचिव श्री गोपालदास गांधी, शिक्षा, चिकित्सा, फूड, एमपीईव्ही, पीएचई, ईआरईएस, खनिज, आबकारी, ट्राफिक प्रभारी श्री हरेन्द्र सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।  

कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने कहा कि शनि मेला के लिये कर्मचारियों की ड्यूटी 3 दिसम्बर से ही लगाई जायेंगी। इसलिये अधिकारी पहले से ही तैयारी कर लें, जिस कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जा रही है, उन कर्मचारियों की संपूर्ण जानकारी नाम, मोबाइल नंबर, पद एवं उनके कार्यो के ड्यूटी आदेश अपर कलेक्टर को भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सड़क, विद्युत, पानी जैसे महत्वपूर्ण कार्य है, इन कार्यो को 30 नवम्बर तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि मेले में श्रद्धालु बड़ी मात्रा में आयेंगे, इसलिये व्यवस्थाओं में कोई कमी नहीं होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि मेले का प्रचार-प्रसार में कोई कोताई न बरतें। जनसम्पर्क विभाग प्रतिदिन स्थानीय, संभागीय एवं प्रदेश के बाहर के समाचार पत्रों में प्रचार-प्रसार करें। इस बार मेले में बड़ी संख्या में भंडारे लगाये जायेंगे, इसलिये जनपद सीईओ स्थल आवंटन का कार्य प्राथमिकता से करें। जनपद सीईओ 50 टेंकर पानी के भरे हुये उपलब्ध करायेंगे। नगर निगम फायर बिग्रेड, साफ-सफाई कर्मचारियों के प्रबंध करेंगे। विद्युत मंडल रेल्वे स्टेशन के लेकर शनि मंदिर तक प्रकाश व्यवस्था करेंगे।     

कलेक्टर ने कहा है कि शनि मेला परिसर में सी.सी.टी.व्ही कैमरे से निगरानी की जायेगी। इसका एक कंट्रॉल रूम स्थापित किया जायेगा। जहां पर बैठकर मॉनीटरिंग की जायेगी। मेले में सभी वाहनों के लिये पर्याप्त वाहन पार्किंग रहेगी। संपूर्ण मेला व्यवस्था की फोटोग्राफी और क्राउट कंट्रॉल करने के लिये पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। कलेक्टर ने कहा कि में लगभग 700 पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। सर्दी को ध्यान में रखते हुये अलाव का प्रबंध किया जाये और अलाव ऐसे स्थान पर जलायें जायें, जहां वन को नुकसान न पहुंचे। कलेक्टर ने कहा कि जिस विभाग को जो जिम्मेदारी सौंपी है, वह अधिकारी स्वयं व्यवस्थाओं का अवलोकन करें और 3 दिसम्बर को लगाये गये कर्मचारियों की ड्यूटी स्थल पर उपस्थिति की रिपोर्ट अपर कलेक्टर को भिजवाना सुनिश्चित करें। मेला के नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर श्री नरोत्तम भार्गव होंगे। कोई भी विभाग प्राप्त कार्यो के विस्तार में चर्चा के लिये नोडल अधिकारी से संपर्क कर समस्या का समाधान करा सकते है। 

अधिकारी जनसुनवाई में प्राप्त होने वाले आवेदनों को समय-सीमा में निराकृत करें - कलेक्टर 




कलेक्टर ने 110 समस्याओं को सुना, 26 शिकायतों को 24 घंटे में निराकरण के लिये चयनित किया 

मुरैना 23 नवम्बर 2021/ कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने मंगलवार को जनसुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान उन्होंने 110 शिकायतों को सुना, जिनमें से 26 शिकायतें 24 घंटे के अंदर निराकरण हेतु पायी गई। जिन्हें संबंधित अधिकारियों को वाट्सएप्प के माध्यम से भेजा और उन्हें स्पष्ट निर्देश दिये कि यह शिकायतें 24 घंटे में निराकृत होने लायक है, इन्हें अधिकारी प्राथमिकता से निराकरण करें और अगली जनसुनवाई में मुझे अवगत करायें। 

कलेक्टर ने कहा कि कई अधिकारी प्राथमिकता वाली 24 घंटे की शिकायतों को गंभीरता से नहीं ले रहें है। अगली जनसुनवाई के लिये मेरे द्वारा 26 शिकायतें चयनित की गई है, इन 26 शिकायतों में से सभी शिकायतें निराकृत होनी चाहिये। जिस अधिकारी ने निराकरण योग्य नहीं समझी तो उन अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही होगी। 

कलेक्टर ने कहा कि पिछले जनसुनवाई में 24 घंटे के अंदर मेरे द्वारा 60 शिकायतें चयनित की गई थी, जिनमें से अधिकतर शिकायतें जौरा तहसील व एसडीएम कार्यालय की पायी गई थी, इन शिकायतों को सभी अधिकारी देंखे। अपने-अपने विभाग की शिकायतों का निराकरण करें। अगली जनसुनवाई में पिछले और इस मंगलवार की 24 घंटे वाली कुल 86 शिकायतें होंगी, उनका मैं रिव्यू करूंगा, जो भी शिकायतें निराकरण नहीं होगी, उन विभाग के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। जनसुनवाई के दौरान अपर कलेक्टर श्री नरोत्तम भार्गव, डिप्टी कलेक्टर श्री सुरेश बराहदिया सहित शिक्षा, स्वास्थ्य, नगर निगम, महिला बाल विकास, पीएचई, जिला पंचायत सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।  

चंबल संभाग में एक लाख से अधिक पशुओं में किया कृत्रिम गर्भाधान 

मुरैना 23 नवम्बर 2021/ पशु नस्ल सुधार कार्यक्रम के तहत चंबल संभाग में एक लाख 903 पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान कर 72 प्रतिशत उपलब्धी हासिल की है। 

संभाग में सितम्बर 2021 तक एक लाख 40 हजार 985 पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसकी तुलना में एक लाख 903 पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान किया गया है। 

सर्वाधिक 46 हजार 236 पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान मुरैना जिले में किया गया है। भिण्ड जिले में 36 हजार 768 पशुओं में और श्योपुर जिले में 17 हजार 899 पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान किया है।

462 पशुपालकों को केसीसी दिये गये 

मुरैना 23 नवम्बर 2021/ चंबल संभाग के मुरैना, भिण्ड और श्योपुर जिले में अप्रैल 2021 से लेकर अभी तक 462 किसान पशुपालकों को केसीसी किसान क्रेडिट कार्डो का वितरण किया गया है, इनमें डेयरी कॉपरेटिव सदस्य सम्मिलित नहीं है। 

सर्वाधिक 171 श्योपुर में किसान पशुपालकों को केसीसी वितरित किये गये है। इसी प्रकार मुरैना जिले में 150 और भिण्ड जिले में 142 किसान पशुपालकों को केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) वितरित किये गये है। 

सभी कार्यालय प्रमुख अपने अधीनस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों को द्वितीय डोज का वैक्सीनेशन टीका लगवाना सुनिश्चित करें 

मुरैना 23 नवम्बर 2021/ सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिये गये है कि वे अपने अधीनस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों को द्वितीय डोज का वैक्सीनेशन टीका लगवाना सुनिश्चित करें। द्वितीय डोज का टीका लगवाने के पश्चात् शासकीय सेवकों के नामों की सूचीबद्ध करें। 

यह निर्देश कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने सोमवार को जारी किये गये निर्देश पत्र में दिये है। उन्होंने कहा कि समस्त स्कूल, कॉलेजों, छात्रावासों में कार्यरत प्राचार्य, शिक्षक, संचालक, स्टाफ एवं अध्ययरनत 18 वर्ष से अधिक आयु के छात्र-छात्राओं को द्वितीय डोज का टीका लगवाना सुनिश्चित करें।  

कलेक्टर ने समस्त मार्केट प्लेस एवं मॉल के दुकानदारों तथा मेलों में दुकान लगाने वाले दुकानदारों से अपेक्षा की है कि वे कोविड-19 टीके के दोंनो डोज लें। जिन दुकानदारों ने दोंनो डोज के टीके नहीं लगाये है, उन्हें दोंनो टीके लगवाना मार्केट एसोसिऐशन, मॉल प्रबंधन, मेला आयोजक सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि समस्त सिनेमाहॉल, मल्टीप्लेक्स, थियेटर में स्टाफ को दोंनो टीके लगाना आवश्यक होगा। कोविड उपयुक्त व्यवहार जैसे मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेसिंग आदि का पालन सुनिश्चित कराया जाये। 

मृतक के परिजन को 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत  

मुरैना 23 नवम्बर 2021/ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुरैना की ओर से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर एक मृतक की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर उसके वैधवारिसान को कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने 15 हजार रूपये आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।                                                       

कलेक्टर श्री कार्तिकेयन ने बताया कि भूरा का पुरा थाना सिविल लाइन मुरैना की पूनम पुत्री बनवारी कुशवाह की मृत्यु 3 अक्टूबर 2020 को सड़क दुर्घटना में हो गई थी। इस संबंध में कलेक्टर श्री कार्तिकेयन ने मृतक की मां श्रीमती ललिता पत्नि स्व. श्री बनवारी कुशवाह को 15 हजार रूपये की सहायक राशि स्वीकृत की है। यह सहायता राशि सामाजिक सुरक्षा कल्याण कार्यक्रम के तहत दी गई है।  

चंबल कमिश्नर कार्यालय में सुनीं 10 लोगों की समस्यायें 

मुरैना 23 नवम्बर 2021/ चंबल संभाग कमिश्नर कार्यालय में मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान 10 लोगों की समस्याओं का सुना गया। इन सभी 10 लोगों से समस्या  संबंधी पत्र लेकर निराकरण के लिये संबंधित विभागों के अधिकारियों को भेजा है। जनसुनवाई संयुक्त आयुक्त विकास श्री राजेन्द्र सिंह ने की।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर