कलेक्टर ने किया बाल कल्याण समिति कार्यालय का निरीक्षण




श्योपुर, 18 नवंबर 2021। कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा पुराने केन्द्रीय विद्यालय में संचालित बाल कल्याण समिति के कार्यालय का निरीक्षण किया तथा समिति की गतिविधियों के संबंध में सदस्यों से चर्चा की। इस अवसर पर डीपीओ महिला बाल विकास श्री ओपी पाण्डेय, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री हनुमान तिवारी, सदस्यगण श्रीमती कविता आचार्य, श्रीमती अनामिका पाराशर, श्री रामअवतार शर्मा, श्री शैलेन्द्र कुमार शर्मा उपस्थित थे।

अधूरी परियोजनाओं को तेज गति से पूरा करें - मुख्यमंत्री श्री चौहान

कार्य में विलंब करने पर निर्माण एजेंसी पर लगाई जाएगी पेनाल्टी

परियोजनाओं में गड़बड़ी पर निर्माण एजेंसियों पर होगी कार्रवाई

ठेकेदारों को किया जाएगा ब्लेक लिस्टेड

निर्माण एजेंसी और विभाग आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें

प्रगति ऑनलाइन प्रोजेक्ट मैनेजमेंट फ्रेमवर्क की परियोजनाओं की समीक्षा

श्योपुर, 18 नवंबर 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में अधूरी परियोजनाओं का कार्य तेज गति से पूरा किया जाए। परियोजनाओं में विलंब एवं गड़बड़ी करने पर निर्माण एजेंसियों पर पेनाल्टी लगाकर कार्यवाही की जाएगीस ठेकेदारों को ब्लेक लिस्टेड किया जाएगा। परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए निर्माण एजेंसी एवं संबंधित विभाग समन्वय बनाकर कार्य करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय में प्रगति ऑनलाइन प्रोजेक्ट मैनेजमेंट फ्रेमवर्क की परियोजनाओं की समीक्षा कर रहे थे।

नई कार्य-संस्कृति का विकास करें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सभी विभाग मिलकर नई कार्य-संस्कृति का विकास करें। एक साथ बैठकर सभी एजेंसियाँ कार्य पूरा करने के संबंध में लक्ष्य निर्धारित करें। सभी एजेंसियाँ आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें।

कोठा- बैराज परियोजना

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विदिशा जिले की कोठा- बैराज परियोजना के कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए विलंब का कारण पूँछा। उन्होंने अप्रसन्नता व्यक्त की और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को समय पर कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

माँ रतनगढ़ बहुउद्देशीय परियोजना

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दतिया जिले की माँ रतनगढ़ बहुउद्देशीय परियोजना की समीक्षा के दौरान जल संसाधन विभाग पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस परियोजना के कार्य के लिए अभी तक जमीन ही ढूँढ रहे हैं, काम का यह तरीका ठीक नहीं है। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जमीन ढूँढने के कार्य में सहयोग करें। इस कार्य की एक माह बाद पुनरू समीक्षा की जाएगी। जिस दौरान कोई विलम्ब का कोई भी कारण शेष न रहे। उन्होंने वर्ष 2022 में परियोजना अतंर्गत पानी की शुरुआत कराने के निर्देश में दिए।

स्लीमनाबाद टनल

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कटनी जिले में बरगी परियाजना के अंतर्गत स्लीमनाबाद टनल के कार्य में हर संभव सहयोग करने के लिए कहा। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी कीमत पर जून 2023 तक टनल में पानी की शुरुआत कर दी जाए।

बाण सागर समूह जल प्रदाय योजना

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की शहडोल जिले की बाण सागर समूह जल प्रदाय योजना की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि निर्माण एजेंसी द्वारा परियोजना के कार्य में लापरवाही बरतने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। बाण सागर मल्टीविलेज वाटर सप्लाई स्कीम की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि वन विभाग के कारण अनुमति का कार्य प्रभावित न हो। उन्होंने कहा कि समन्वय बनाकर परियोजना का कार्य पूरा किया जाए।

अमृत जल प्रदाय योजना

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नगरीय विकास विभाग द्वारा इंदौर जिले की अमृत जल प्रदाय योजना की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मानव श्रम बढ़ाकर गंभीरता के साथ परियोजना के कार्य को समय पर पूरा किया जाए।

जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

रबी सीजन में करें किसानों को घोषित अवधि में बिजली की बेहतर आपूर्ति

श्योपुर, 18 नवंबर 2021

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक श्री गणेश शंकर मिश्रा ने मैदानी अधिकारियों से रबी सीजन में किसानों को घोषित अवधि में बिजली की बेहतर आपूर्ति के सभी प्रबंध करने को कहा है। उन्होंने कहा कि रबी के बढ़ते लोड का प्रबंधन इस प्रकार से किया जाए कि किसानों को हर हालत में घोषित अवधि में 10 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो। खराब तथा जले ट्रांसफार्मर तत्काल बदले जाएँ। जहाँ बार-बार वितरण ट्रांसफार्मर फेल होते हैं, ऐसे स्थान को चिन्हित कर तकनीकी खामियों को दूर किया जाए। आवश्यकता होने पर लोड के अनुसार ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई जाए, जिससे विद्युत प्रदाय बाधित नहीं हो। श्री मिश्रा गत दिवस गोविन्दपुरा स्थित कंपनी मुख्यालय में मैदानी महाप्रबंधकों की बैठक को वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग से संबोधित कर रहे थे। 

प्रबंध संचालक श्री मिश्रा ने मैदानी अधिकारियों को सचेत किया कि सुरक्षा उपकरणों के बिना लाइन कर्मचारियों से निर्माण का कार्य न कराया जाए। लाइनकर्मी सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करने में लापरवाही नहीं बरतें। बैठक में राजस्व संग्रहण पर विशेष जोर दिया गया तथा मीटराइजेशन कार्यों की भी समीक्षा की गई।

प्रबंध संचालक ने निर्देश दिए कि रबी सीजन में सिंचाई के लिए अस्थाई बिजली कनेक्शन प्राथमिकता के साथ जारी किए जाएँ। उन्होंने वितरण हानियाँ कम करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने को भी कहा।   

रबी सीजन में ट्रांसफार्मर की कोई कमी नहीं

जले एवं खराब ट्रांसफार्मर बदलने के काम की समीक्षा में स्पष्ट किया गया कि सभी एरिया स्टोर और सभी संभागों में ट्रांसफार्मरों की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गई है। पात्रता वाले ट्रांसफार्मर कम से कम समय में बदले जा रहे हैं। बैठक में वितरण ट्रांसफार्मर की खराबी की दर आदर्श रूप से 5 प्रतिशत से कम रखने के निर्देश दिए गए। समाधान योजना का लाभ नियमानुसार उपभोक्ताओं को दिलाने, बकायादार उपभोक्ताओं के खिलाफ सघन अभियान चलाने तथा विजिलेंस एवं बीआई सेल शंका के दायरे में आने वाले उपभोक्ताओं पर कार्यवाही करने को भी कहा गया।  

क्रमांक 195/2021 ------

कोविड से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कारगर उपाय - मुख्यमंत्री श्री चौहान

नाइट कर्फ्यू आज रात से समाप्त, अन्य प्रतिबंध भी हटे

प्रदेश में प्रतिबंध हटे हैं, लेकिन सावधानी नहीं हटना है

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना के संबंध में ली निर्णायक बैठक

श्योपुर, 18 नवंबर 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य में कोविड-19 लगभग नियंत्रित स्थिति में है। इसलिए राज्य सरकार द्वारा ऐसे प्रतिबंध हटाने का निर्णय लिया जा रहा है, जो अब तक लागू थे। ये प्रतिबंध कोविड महामारी के समय लगाए गए थे। अब सभी सामाजिक, राजनैतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन पूरी क्षमता के साथ हो सकेंगे। प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर लगने वाले मेलों का आयोजन भी किया जा सकेगा। चल समारोह अब निकल सकेंगे और विवाह में भागीदारी बिना संख्या की सीमा के हो सकेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि काफी लंबी अवधि प्रतिबंधों के साथ बिताई जा चुकी है। समग्र स्थितियों पर विचार-विमर्श के पश्चात प्रतिबंधों को हटाने का फैसला लिया गया है। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अंतिम संस्कार में भी अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि देने के लिए सभी इच्छुक पहुँच सकेंगे। नाइट कर्फ्यू आज रात से समाप्त किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सिनेमा हॉल, मॉल, स्वीमिंग पुल, जिम, योगा सेंटर, रेस्टोरेंट, क्लब इत्यादि सौ प्रतिशत क्षमता के साथ खुल सकेंगे। स्कूल, कॉलेज, हॉस्टल, कोचिंग क्लासेज पूर्ण क्षमता से अब संचालित की जा सकेंगी। यह जरूर है कि सभी तरह की गतिविधियाँ हम प्रारंभ कर रहे हैं। लेकिन यह कोरोना अनुकूल व्यवहार के साथ प्रारंभ होंगी। 

//3//

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह आवश्यक है कि संक्रमण को फैलने के लिए जिम्मेदार कोई भी कार्य न किए जाए, किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो, परस्पर दूरी और सभी के लिए मास्क के उपयोग की सावधानी आवश्यक होगी। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मेलों में दुकानदार तभी दुकान लगा सकेंगे जब उन्हें दोनों डोज़ लगी हो। सिनेमा हॉल में स्टॉफ को दोनों डोज़ और दर्शक को कम से कम एक डोज़ लगना अनिवार्य होगा। मेलों के अलावा शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में दुकानदार को वैक्सीन के दोनों डोज़ लगवाना अनिवार्य होगा। हॉस्टल में 18 वर्ष से ऊपर के छात्र-छात्राएँ और समस्त स्टाफ को दोनों डोज़ लगवाना आवश्यक होगा। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मीडिया के माध्यम से अपील की है कि सावधान रहना है। कोविड टेस्ट के लिए शासकीय टीम आए तो सेम्पल जरूरी दे दें, ताकि बीमारी अगर ज्यादा लोगों को हो रही हो, संक्रमण फैल रहा हो तो तत्काल पता लगाया जा सके। जिनका भी दूसरा डोज़ बचा है वो जरूर डोज़ लगवाएँ। शासकीय सेवकों को दोनों डोज़ अनिवार्य हैं। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बैठक में दिए निर्देश

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वैक्सीनेशन कोविड से बचाव के लिए उपयोगी और एकमात्र उपाय है। यह एक कारगर उपाय है। हर व्यक्ति को वैक्सीन के दोनों डोज़ लगवाना ही चाहिए। सामाजिक संस्थाओं, क्राइसिस मैनेजमेंट समूह, स्थानीय प्रशासन के साथ ही हर नागरिक को यह सुनिश्चित करना है कि स्वास्थ्य के इस महत्वपूर्ण सुरक्षा चक्र के महत्व को समझें और यह देखें कि स्वयं के अलावा हमारे आसपास के सभी व्यक्ति वैक्सीन के दोनों डोज़ अनिवार्य रूप से लगवा चुके हैं या नहीं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गत दिवस मंत्रालय में राज्य में कोविड की स्थिति की समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिए। बैठक में लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा, स्वास्थ्य आयुक्त श्री आकाश त्रिपाठी और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में जानकारी दी गई कि प्रदेश में 91.6 प्रतिशत पात्र लोगों द्वारा वैक्सीन का प्रथम डोज़ लगवाया जा चुका है। दूसरा डोज़ लगवाने वालों का प्रतिशत 47.3 है। प्रतिदिन 25-30 पॉजीटिव प्रकरण सामने आ रहे हैं। भोपाल में आज पाँच पॉजीटिव प्रकरण सामने आए हैं। एक्टिव प्रकरणों की संख्या भी घटकर 78 हो गई है। हम स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिलों के प्रभारी अधिकारियों से भी चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि भिण्ड, खरगौन और सीधी जिले में प्रथम डोज़ का प्रतिशत 85 से कम है। इन जिलों में यह प्रतिशत बढ़ाने के प्रयास किए जाएँ।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह रणनीति हो कि प्रतिदिन न्यूनतम 70 से 75 हजार सैम्पल अवश्य लिए जाएँ। संक्रमण पर कड़ी निगाह रखी जाए। किसी भी व्यक्ति में रोग के मामूली लक्षण भी हो तो टेस्ट अवश्य करवाएँ। विद्यालयों और छात्रावासों में विद्यार्थियों द्वारा आवश्यक सावधानियाँ रखी जाएँ। प्रतिबंध समाप्त करने के निर्णय पर लापरवाही को स्वभाव का हिस्सा न बनाया जाए। हमें असावधान नहीं होना है। अधिक भीड़ एकत्र होने वाले स्थानों पर विशेष सावधानियाँ रखी जाएँ। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि अब सभी प्रतिबंध हटाने का निर्णय लिया जा रहा है। कुछ बिंदुओं में सावधानी बरतते हुए कुछ नियमों के पालन आवश्यक होंगे। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान के प्रमुख निर्देश 

ऽ अब सामान्य रूप से विवाह समारोह हो सकेंगे, लेकिन परस्पर दूरी और मास्क के उपयोग का ध्यान रखा जाए।

ऽ मेलों में दुकान वही दुकानदार लगा सकेंगे, जिन्होंने वैक्सीन के दोनों डोज लगवाए हैं।

ऽ सिनेमा देखने जाने, राशन की दुकान से सामग्री लेने के लिए दोनों डोज अनिवार्य हैं, यह सुनिश्चित करें।

ऽ प्रत्येक व्यक्ति द्वारा कोविड अनुकूल व्यवहार आवश्यक है।

ऽ मास्क और यथासंभव परस्पर दूरी रखना है और असावधान नहीं होना है।

ऽ शिक्षण संस्थाओं और छात्रावासों में रहने वाले विद्यार्थियों को भी दोनों डोज आवश्यक हैं।

//4//

ऽ शासकीय सेवकों को वैक्सीन के दोनों डोज अनिवार्य हैं। विभाग इसे सुनिश्चित करें।

ऽ जिन जिलों में वैक्सीन के दूसरे डोज में कमी देखी गई है, वहाँ गति बढ़ाई जाए।

ऽ 31 दिसंबर तक प्रदेश में कोविड से बचाव के लिए 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन करना है। इस लक्ष्य की प्राप्ति में सभी सहयोग प्रदान करें।  

राज्य में वैक्सीनेशन प्रथम डोज़ की स्थिति

क्रं प्रतिशत जिले 

1 100 3

2 95.100 4

3 90.95 22

4 85.90 19 

5 80.85 3

क्रमांक 196/2021 ------

बेसहारा बच्चों की सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं - मुख्यमंत्री श्री चौहान

श्योपुर, 18 नवंबर 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बेसहारा बच्चों की सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है। यदि ऐसे बच्चों की सेवा करने का हर कोई प्रण ले तो कोई भी बच्चा बेसहारा नहीं रहेगा। यह एक पवित्र कार्य है। मुख्यमंत्री श्री चौहान चिल्ड्रन शेल्टर होम नित्य सेवा भवन की व्यवस्थाओं का अवलोकन कर संबोधित कर रहे थे। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि नित्य सेवा संस्था बच्चों में जुनून और आत्म-विश्वास बढ़ाने का कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बालक-बालिकाओं द्वारा दी गई प्रस्तुतियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि बच्चों की प्रस्तुतियाँ किसी प्राइवेट स्कूल के बच्चों से कम नहीं हैं। यह शेल्टर होम आश्रम जैसा है। जो बच्चों की जिंदगी को नई दिशा देने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने यहाँ पढ़ने वाले बच्चों एवं संस्थापकों को शुभकामनाएँ दीं।  

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार अनाथ बच्चों की देखरेख के लिए कृत-संकल्पित है। कोई भी बच्चा सड़क पर भीख मांगता नहीं भटके, इसके लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं। नित्य सेवा संगठन बच्चों के जीवन को सार्थक बना रहा है। उन्होंने कहा कि मेरी एक कल्पना है कि मध्यप्रदेश की धरती पर बेटी लखपति पैदा हो, इसलिए लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई गई है। हमारी कोशिश होगी कि बेसहारा बेटियों को भी लाड़ली लक्ष्मी योजना में शामिल कर लिया जाए।

पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी, सेवा निवृत्त आईपीएस एवं संस्था की संस्थापक सुश्री आशा गोपाल सहित संस्था के सदस्य और छात्र-छात्राएँ उपस्थित थीं।

धान की मिलिंग समय-सीमा में पूरी करें - मुख्यमंत्री श्री चौहान

खरीफ की उपार्जित धान, मिलिंग और रबी के उपार्जित गेहूँ के निवर्तन की समीक्षा

श्योपुर, 18 नवंबर 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि धान की मिलिंग का कार्य समय-सीमा में पूरा करें। अभी तक उपार्जित कुल 37 लाख मीट्रिक टन धान में से 20 लाख मीट्रिक टन धान की मिलिंग कर ली गई है। शेष 17 लाख मीट्रिक टन धान की मिलिंग समय-सीमा में पूरी कर ली जाए। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान गत दिवस मंत्रालय में खरीफ 2021 की धान के उपार्जन, खरीफ 2020 की धान की मिलिंग एवं रबी 2019-20 के उपार्जित गेहूँ के निवर्तन की समीक्षा कर रहे थे। प्रदेश के 11 जिलों में शत-प्रतिशत मिलिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मार्च 2022 तक प्रदेश के सभी जिलों में शत-प्रतिशत मिलिंग का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उपार्जन, परिवहन, भण्डारण के कार्य में यदि कोई समस्या है, तो उसे दूर कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि संबंधित मंत्रियों के ध्यान में लाकर समस्या का निराकरण सुनिश्चित करें। किसानों को धान के समर्थन मूल्य का भुगतान उनके बैंक खातों में किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मोटे अनाजों की पीडीएस वितरण प्रणाली के लिए आवश्यक तैयारी की जाए।  

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने चमक विहीन गेहूँ का सुरक्षित भण्डारण एवं भारतीय खाद्य निगम के माध्यम से गेहूँ का उठाव भी समय पर कराने के निर्देश दिए।  

बैठक में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

शासकीय उमा विद्यालय सोईं में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

श्योपुर, 18 नवंबर 2021

 मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्योपुर श्री प्रदीप मित्तल के मार्गदर्शन में गत दिवस शासकीय उच्चतर मा. विद्यालय सोईंकलां में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।

 शिविर में जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री पवन कुमार बांदिल द्वारा नालसा की स्कीम- बच्चों के लिए मैत्रीपूर्ण विधिक सेवा योजना, नालसा की स्कीम नशा पीड़ितों के लिए विधिक सेवाऐं एवं नशा उन्मूलन के लिए विधिक सहायता योजना, महिलाओं का कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न और रोकथाम निषेध निवारण अधिनियम, 2013, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, 1961, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012, संविधान के मौलिक अधिकार एवं कर्त्तव्य, नालसा लीगल सर्विस के माध्यम से किस तहत विधिक सहायता एवं सलाह प्राप्त की जा सकती है, घरेलू ंिहंसा के बारें में विस्तृत जानकारी दी गई एवं नेशनल लोक अदालत की महत्वता के बारे में भी अवगत कराया गया। इस शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री विभूति तिवारी उपस्थित रही। 

जिले में कोरोना संक्रमण रोकने की कार्यवाही जारी

श्योपुर, 18 नवम्बर 2021

 कलेक्टर श्री शिवम वर्मा के निर्देशन में नोबल कोरोना वायरस कोविड-19 के अतंर्गत श्योपुर जिलें में संक्रमण को रोकने के लिए विभिन्न प्रकार के उपाय किये जा रहे है। साथ ही समय-समय पर मिलने वाले संक्रमित मरीजो को कोरोना से निजात दिलाने की कार्यवाही जारी है।  

 सीएमएचओ डॉ बीएल यादव ने बताया कि कोरोना संक्रमण की दिशा में राज्य/अन्य राज्यों से आये 17313 यात्रियो की स्क्रीनिंग कार्य मेडीकल टीम द्वारा समय-समय पर कराने की सुविधा दी गई है। जिसमें विदेश भ्रमण से आये 64 व्यक्तियों कोे स्क्रीनिंग की सुविधा प्रदान की गई। इसी प्रकार विदेश से आये इतने ही व्यक्तियों को होम कोरेनटाईन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। साथ ही उनका होमकोरेनटाइन का पीरियड भी पूर्ण हो चुका है। इसके अलावा विदेश से आये 02 यात्री जिले मे वापिस नही लौटे है।

 इसी प्रकार जिले में होम कोरेनटाईन किये गये 17550 व्यक्तियों में से 17550 को घर भेजा जा चुका है। इसके अलावा 184117 व्यक्तियों के सेम्पल लिये जा चुके है। साथ ही 4001 कोरोना वायरस सेम्पल रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई थी। इसी प्रकार कोरोना वायरस सेम्पल में 175086 व्यक्तियों की जानकारी निगेटिव पाई गई है।

 सीएमएचओ श्योपुर द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 418 व्यक्तियों की सेम्पल रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। इसके अलावा 4532 कोरोना वायरस सेम्पल पैथोलॉजी द्वारा रिजेक्ट कर दिये गये है। कोरोना संक्रमण से 78 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है। साथ ही कोरोना संक्रमित 3922 व्यक्ति ठीक होने के बाद अपने घर पहुंच गये है। इसके अलावा कुल सर्वे न्यू माईक्रो कॉटेन्टमेंट एरिया 0 घोषित किये गये थे। 

क्रमांक 200/2021 -----

मतदाता सूची में नाम जुडवाने विशेष शिविर 20 एवं 21 नवम्बर को

श्योपुर, 18 नवम्बर 2021

 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवम वर्मा द्वारा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मप्र भोपाल द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार 20 एवं 21 नवम्बर 2021 को विशेष शिविर लगाने के निर्देश दिये है। 

 अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री टीएन सिंह ने बताया कि 20 नवम्बर शनिवार एवं 21 नवम्बर रविवार को विशेष शिविर आयोजित किये जावेगे। जिसमें समस्त बीएलओ अपने-अपने मतदान केन्द्रो पर सुबह 10.30 बजे से सांय 05 बजे तक बैठकर दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करेंगे। उन्होने कहा कि ऐसे पात्र मतदाता जिनके नाम मतदाता सूची से छूटे हुए है या जिनकी उम्र 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूर्ण होगी। वे अपना नाम मतदाता सूची में जुडवा सकते है। इसके साथ ही ऐसे मतदाता जिनके नाम मतदाता सूची में है तथा उनमें संशोधन या निरसन कराना चाहते है, वे भी बीएलओ से संपर्क कर सकते है। 


588 घरों में लार्वा सर्वे, 588 घरों में पायरेथ्रम दवा का स्पेस स्प्रे करने की कार्यवाही 

श्योपुर, 18 नवम्बर 2021

 कलेक्टर श्री शिवम वर्मा के निर्देशन पर जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में चलाये जा रहे डेंगू पर प्रहार अभियान के तहत श्योपुर शहर के वार्ड क्र. 08, 17 ब्लॉक कराहल के कलमी, ककरदा एवं ब्लॉक बड़ोदा के हासीलपुर, ब्लॉक विजयपर के ईकलोद आदि क्षेत्रों के 588 घरों में सर्वे कर लार्वा के नष्टीकरण की कार्यवाही की गई।

जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. एसएन बिन्दल एवं जिला मलेरिया सलाहकार श्री किरत सिंह कवचे के नेतृत्व में गड्डों एवं पानी से भरी टंकियों में टेमोफास लार्वा नस्ट करने की कार्यवाही की गई। साथ ही दल द्वारा घर - घर जाकर 2615 कंटेनर टंकी कूलर आदि चेक किये। जिसमें 05 घरों में रखें 08 कंटेनरो में लार्वा पाया गया तथा पायरेथ्रम दवा का स्पेस स्प्रे 588 घरों में किया गया। इसी प्रकार टीम द्वारा लार्वा पाये गए मकान मालिकों को चेतावनी दी कि यदि पुनः आपके घर में लार्वा सर्वे करने पर लार्वा पाया जाता हैं तो ज़ुर्माने की कार्यवाही की जावेगी।

इसी प्रकार लोगों से अपील की गई की बर्तनो में अनावश्यक पानी का जमाव न होने दे, क्योंकि डेंगू मलेरिया के मच्छर साफ पानी मे पनपते है, जिनके काटने से लोगों को डेंगू मलेरिया जैसी बीमारी होने का खतरा बना रहता है। इसके अलावा दल द्वारा सभी ग्राम एवं शहरवासियों को साप्ताहिक रूप से पानी के बर्तनो, टंकी आदि की सफाई करने की समझाइश दी। मछरदानी में सोने, बुखार आने पर शासकीय स्वास्थ्य सस्था पर जाकर जाँच व उपचार करने की सलाह टीम द्वारा दी गई। साथ ही गड्डों में अनावश्यक पानी एकत्रित ना करने, पूरी आस्तीन के कपडे पहनने, कूलर टंकीयों को साप्ताहिक रूप से साफ सफाई करें आदि सलाह भी दी गई। जिससे सभी ग्राम/शहरवासी डेंगू एवं मलेरिया से सुरक्षित रहेंगे। 

लार्वानष्टीकरण की कार्यवाही के दौरान शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों श्योपुर के जिला मलेरिया सलाहकार किरतसिंह कवचे, शहरी, मलेरिया निरीक्षक श्री श्यामलाल बाथम, साहिब कुर्रेशी मलेरिया टेक्निकल सुपरवाइजर व आशा कार्यकर्ता ब्लॉक विजयपुर, नरसिंह गोड़ मलेरिया निरीक्षक, रामगोपाल रावत मलेरिया टेक्निकल सुपरवाइजर तथा सेक्टर सुपरवाइजर व आशा कार्यकर्ताओं ब्लॉक कराहल, मानसिंह पारस मलेरिया निरीक्षक अरविंद गर्ग मलेरिया टेक्निकल सुपरवाइजर ब्लॉक बड़ोदा एवं श्योपुर स्पेस स्प्रे के कर्मचारियों आदि के द्वारा डेंगू नियंत्रण की गतिविधियों को करने में अपना सहयोग दिया।

एसडीएम ने किया मतदान केन्द्र का भौतिक सत्यापन

श्योपुर, 18 नवम्बर 2021

 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवम वर्मा के निर्देशन में मतदान केन्द्रों के भौतिक सत्यापन हेतु अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है। जिसके तहत मतदान केन्द्रों के भौतिक सत्यापन का कार्य अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। इसी क्रम में एसडीएम श्योपुर श्री लोकेन्द्र सरल द्वारा प्राथमिक विद्यालय मानपुर मतदान केन्द्र क्रमांक 29 का अवलोकन किया गया तथा बीएलओ से चर्चा की गई, साथ ही बीएलओ को निर्देश दिये गये कि दिनांक 20 एवं 21 नवम्बर को मतदान केन्द्र पर प्रातः 10.30 बजे से सांय 05 बजे तक विशेष शिविर लगाकर मतदाता सूची में नाम जोडने, संशोधन करने एवं निरसन की कार्यवाही की जाये।

आजादी का अमृत महोत्सव अतंर्गत समिति गठित

श्योपुर, 18 नवम्बर 2021

कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा स्वतंत्रता की 75वी वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव के आयोजन एवं जिले के कार्यक्रमों की जानकारी वेबसाइट पर दर्ज किये जाने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए समिति का गठन किया गया है। सीईओ जिला पंचायत श्री शुक्ल की अध्यक्षता में गठित समिति में प्रभारी अधिकारी पर्यटन श्योपुर, डीआईओ एनआईसी श्योपुर तथा सहायक संचालक जनसंपर्क श्योपुर सदस्य रहेंगे। 

भाषण प्रतियोगिता एवं परिचर्चा आयोजित

श्योपुर, 18 नवम्बर 2021

शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय श्योपुर में सेन्स के अन्तर्गत लोकतंत्र तथा युवाओं के अधिकार विषय पर भाषण प्रतियोगिता एवं बाल अधिकार तथा हमारे दायित्व विषय पर परिचर्चा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सहायक नोडल अधिकारी एवं प्राचार्य डॉ एस डी राठौर एवं जिला संगठक डॉ ओ पी शर्मा के निर्देशन में सम्पन हुई, भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंकित गोयल,द्वितीय स्थान कु निकिता जांगिड़ एवं तृतीय स्थान सयुक्त रूप से सन्दीप शर्मा व जितेंद्र आर्य ने प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में 12 विद्यार्थियों ने अपने विचारों को व्यक्त किया। इसी प्रकार बाल अधिकार तथा हमारे दायित्व विषय पर आयोजित परिचर्चा में प्रथम स्थान सन्दीप शर्मा, द्वितीय स्थान अंकित गोयल एवं तृतीय स्थान जितेंद्र आर्य ने प्राप्त किया। राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में आधा सैकडा से अधिक छात्र/छात्राओं द्वारा सहभागिता की गई। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी प्रो महाराज धाकड़ ने किया ।

एक दिन में 17 लाख से अधिक वैक्सीन डोज लगाने पर मुख्यंत्री श्री चौहान ने दी बधाई

श्योपुर, 18 नवंबर 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेशवासियों ने एक बार फिर जन-भागीदारी का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। गत दिवस 17 नवम्बर को 17 लाख से अधिक पात्र नागरिकों को वैक्सीन डोज लगाई गई है। कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में चलाए जा रहे कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान में जन-सहयोग से फिर सफलता प्राप्त हुई है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमने यह तय किया है कि दिसम्बर माह के अंत तक प्रदेश के सभी पात्र नागरिकों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाकर सुरक्षा कवच प्रदान किया जाए। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रदेश में टीकाकरण महाअभियान की श्रंखला चलाई जा रही है। इन महाअभियानों को सफल बनाने के लिए इस बार सभी विभागों का सहयोग भी लिया गया है। साथ ही क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी, सामाजिक संस्थाओं, कोरोना वॉलेंटियर्स, धर्म-गुरुओं, जन-प्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने सक्रिय भूमिका निभाई है, जिसके अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेशवासियों को कोरोना से बचाने के लिए शत-प्रतिशत पात्र आबादी को दिसम्बर माह तक वैक्सीन की दोनों डोज लगाना हमारा मुख्य लक्ष्य है।

धैर्य, एकाग्रता और कमिटमेंट सफलता की निशानी

 ‘‘अभिलाषा लाइब्रेरी‘‘ में छात्राओं से परिचर्चा में बोले कलेक्टर

श्योपुर, 18 नवंबर 2021

धैर्य, अध्ययन में एकाग्रता और अपने आप से किया गया कमिटमेंट सफलता की निशानी है। जीवन में पहले लक्ष्य निर्धारित करें और फिर लक्ष्य को भेदने के अनुरूप अपनी पूरी क्षमता के साथ परिश्रम से प्रयास करें। सफलता जरूर हासिल होती है। उक्त उद्गार कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने महिला बाल विकास विभाग द्वारा स्थापित अभिलाषा लाइब्रेरी में छात्राओं से परिचर्चा करते हुए व्यक्त किये। पुराने केन्द्रीय विद्यालय के भवन में छात्राओं हेतु प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्थापित स्टडी सेंटर में कलेक्टर श्री शिवम वर्मा छात्राओं से वन-टू-वन चर्चा करते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उन्हें टिप्स दे रहे थे। इस दौरान छात्राओं ने कलेक्टर श्री वर्मा से परीक्षाओं की तैयारियों एवं उनसे संबंधित चयन परीक्षाओं, परीक्षा के विषयों, उत्तर देने के तरीकों, साक्षात्कार की तैयारियों एवं विभिन्न सेवाओं में कैरियर को लेकर चर्चा करते हुए अपनी शंकाओं का समाधान किया। इस अवसर पर महिला बाल विकास अधिकारी श्री ओपी पाण्डेय एवं महाविद्यालयीन छात्राएं उपस्थित थी। 

कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने कहा कि भारतीय प्रशासनिक सेवा एवं राज्य प्रशासनिक सेवाओं में कैरियर बनाने के लिए अपने विषय पर मजबूत पकड बनाये तथा आत्मविश्वास के साथ पढ़ाई करें। ग्रेजुएशन एवं पोस्ट ग्रेजुएशन के विषयों का ही प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए चयन करें। उन्होने कहा कि इस लाइब्रेरी में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से संबंधित विभिन्न प्रकार की किताबे उपलब्ध कराई गई है। जिनका गहन अध्ययन आपकों सफलता दिलाने में सहायक होगा। इसके अलावा एनसीआरईटी की किताबों का अध्ययन भी लाभदायक होता है। उन्होने बताया कि केन्द्र एवं राज्य स्तर पर विभिन्न पदों के लिए अनेक प्रकार की चयन परीक्षाएं समय-समय पर आयोजित होती है। किसी भी परीक्षा के लिए लक्ष्य निर्धारित कर उसके सेलेबस के अनुसार अध्ययन की आवश्यकता है। हमेशा सकारात्मक सोच के साथ अध्ययन करें। गु्रप स्टडी भी विषयों को समझने एवं नवीन जानकारियों के लिए सहायक होती है। उन्होने कहा कि हर व्यक्ति के लिए कोई ना कोई मोटीवेटर होता है। जिसका उसके जीवन एवं चरित्र पर प्रभाव रहता है। पढाई में टॉपर बनने के लिए गहन अध्ययन और विषयवस्तु की समझ बहुत ही आवश्यक है। सभी छात्राएं इसी कमिटमेंट के साथ अपना अध्ययन जारी रखें। 

महाविद्यालय की एमए फाईनल की छात्रा कु. सुलोचना बैरवा ने परिचर्चा के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के दायित्व एवं जनहित के कार्यो के संबंध में अपनी शंकाओं का समाधान किया। एक अन्य छात्रा कु. सुफिया खान ने यूपीएससी परीक्षा के विषयों एवं परीक्षा के पैटर्न पर जानकारी प्राप्त की गई। एमए प्रथम वर्ष की छात्रा शिल्पा बैरवा द्वारा बालिकाओं के लिए निशुल्क अध्ययन योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल की। इस दौरान छात्राओं द्वारा स्वास्थ्य, आंगनबाडी केन्द्रो, शिक्षा, साफ-सफाई, स्पोटर्स सुविधाओं, स्थानीय महाविद्यालय के पुस्तकालय की व्यवस्थाओं सहित अन्य मुद्दो पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री वर्मा ने बताया कि लाइब्रेरी कैम्पस में कॉफी मशीन एवं केन्टीन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जायेगी। साथ ही कैरियर काउंसलिंग एवं विषयवस्तु की समझ एवं अध्ययन से संबंधित कठिनाईयों के निवारण के लिए कैरियर काउंसलर एवं महाविद्यालयीन प्राध्यापकों की भी व्यवस्था की जायेगी। 

कलेक्टर ने किया छात्रावास का निरीक्षण

श्योपुर, 18 नवंबर 2021

कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति नवीन बालिका छात्रावास का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर डीपीओ महिला बाल विकास श्री ओपी पाण्डेय एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने छात्रावास निरीक्षण के दौरान रहवासी छात्राओं से चर्चा कर छात्रावास में उपलब्ध व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा छात्रावास की अधीक्षिका श्रीमती संतोष गौतम को निर्देश दिये कि छात्रावास में रोशनी के पर्याप्त इंतजाम किये जाये, कमरों में उचित प्रकाश व्यवस्था की जाये। जिससें छात्राओं को अध्ययन करने में समस्या ना हों। उन्होने छात्रावास में शौचालय एवं बाथरूम की साफ-सफाई कराये जाने एवं मेस हॉल के अन्दर बने किचिन में खाने बनाने के निर्देश दिये। उन्होने बालिकाओं के लिए हॉल में टीवी की व्यवस्था करने के निर्देश भी अधिकारियो को दिये। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा अवगत कराया गया कि उन्हें अध्ययन के लिए महाविद्यालय जाना पड़ता है। महाविद्यालय से इस हॉस्टल की दूरी अधिक है, जिस कारण आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए हमारे लिए महाविद्यालय के पास अथवा बायपास रोड पर स्थित हॉस्टल में व्यवस्था की जाये। इस पर कलेक्टर श्री वर्मा ने आश्वासन दिया कि जनजातीय कार्य विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर इस पर निर्णय लेते हुए कार्यवाही की जायेगी। 

क्रमांक 209/2021 फोटो क्र.16,17

पटवारी श्री शाक्य निलंबित, सरजूपुरा के पटवारी को प्रभार

श्योपुर, 18 नवंबर 2021

एसडीएम कराहल श्री विजेन्द्र सिंह यादव द्वारा तहसील कराहल हल्का बर्धाखुर्द में पदस्थ पटवारी श्री ओमप्रकाश शाक्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जारी आदेश के अनुसार उक्त पटवारी पर कर्तव्य से लगातार अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने, बाढ़ से प्रभावित किसानों की मुआवजा राशि की सूची उपलब्ध ना करानें एवं अभिलेख शुद्धीकरण पखवाडा की कार्यवाही नही करनें पर निलंबन की कार्यवाही की गई है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय तहसील कराहल नियत किया गया है तथा सरजूपुरा हल्के के पटवारी श्री बंटी सुमन को अपने कार्य के साथ-साथ हल्का बर्धाखुर्द का प्रभार भी सौपा गया है।

खुशियों की दास्तां’

दो डोज पूर्ण, सुरक्षा संपूर्ण                                  

जिले में नागरिकों को वैक्सीन लगाने के लिए घर-घर जा रही है वैक्सीनेशन टीम




श्योपुर, 18 नवम्बर 2021।   जिले में कोरोना वैक्सीनेशन का महा-अभियान चलाया जा रहा है। श्योपुर जिले के नागरिक वैक्सीनेशन महा-अभियान में उत्साह से वैक्सीनेशन करवा रहे हैं। वैक्सीनेशन महा-अभियान में वैक्सीन का दूसरा डोज शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में नोडल अधिकारियों द्वारा वैक्सीनेंशन टीमों के माध्यम से लगवाया जा रहा है। वैक्सीनेशन महा-अभियान के तहत जिले में वैक्सीन से छूटे हुए नागरिकों को वैक्सीनेशन सेंटरों पर वैक्सीन लगाने के साथ ही वैक्सीनेशन टीम वैक्सीन लगाने के लिए घर-घर जा रही है। इस कार्य में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता वैक्सीनेशन टीम का सहयोग कर रही है। नागरिक वैक्सीन लगवाने के बाद जिले के 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी नागरिकों से कोविड-19 वैक्सीन लगाने और शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील भी कर रहे है। वे शासन द्वारा सभी को निशुल्क वैक्सीनेशन लगाए जाने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान तथा जिला प्रशासन को हृदय से धन्यवाद दे रहे हैं।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर