केंद्रीय मंत्री श्री तोमर के आतिथ्य में हुआ जीवाजी विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों का सम्मेलन




पूर्व छात्रों की क्षमता का लाभ नए छात्रों को मिले- श्री तोमर

श्योपुर, 19 नवंबर 2021 । जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर के पूर्व छात्रों कासम्मेलन आज केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्यमें संपन्न हुआ। कार्यक्रम में दिल्ली से वर्चुअल शामिल हुए श्री तोमर ने कहा कि पूर्व छात्रों की यह जवाबदेही है कि उनकी क्षमताओं का लाभ नए छात्रों को मिलना चाहिए।

केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने पूर्व छात्रों से कहा कि वेआज जहां कहीं भी है, वहां से जीवाजी विश्वविद्यालयसहित ग्वालियर की प्रगति के लिए कार्य करते रहें, ताकि ये तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ते रहे। श्री तोमर ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज को मजबूती मिलती है। जब व्यक्ति अन्य लोगों से मिलता है तो सहकार की भावना पैदा होती है। सहकार की यही भावना विश्वविद्यालय व शहर तथा समाज को मजबूती प्रदान करेगी। 

श्री तोमर ने कहा कि एक समय था जब ग्वालियर में एकमात्र जीवाजी विश्वविद्यालय ही हुआ करता था लेकिन आज स्थितियां बदली हैं। अब ग्वालियर में शिक्षा, स्वास्थ्य और अधोसंरचना का काफी विस्तार हुआ है। इन स्थितियों में ग्वालियर विश्वविद्यालय ने अपनी अलग पहचान बनाई है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पूर्व छात्र जहां भी रहे, ग्वालियर और विश्वविद्यालय को गौरवान्वित करें।

एल्यूमिनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि हम इस बात पर भी विचार करें कि हम समाज व देश के लिएक्या योगदान दे रहे हैं और आगे क्या कर सकते हैं। हमें विचार करना चाहिए कि हमने सत्य पर कितना अमल किया और स्वयं को पवित्र बनाने में कितना योगदान दिया है।

कार्यक्रम में एलुमनाई कुलपति प्रोफ़ेसर संगीता शुक्ला, पूर्व नगर निगम आयुक्त श्री विनोद शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी श्री आर.के. मिश्रा सहित बड़ी संख्या में पूर्व छात्र उपस्थित थे ।

745 घरों में सर्वे कर लार्वा नष्टीकरण की कार्यवाही





श्योपुर, 19 नवम्बर 2021। कलेक्टर श्री शिवम वर्मा के निर्देशन में जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के संचालित किये जा रहे डेंगू पर प्रहार अभियान के तहत शहरी क्षेत्र श्योपुर के वार्ड क्रं. 08 कल्याणपुरम कॉलोनी, 17 ताल का सहराना, आदिवासी बस्ती, कुम्हार मोहल्ला, ब्लॉक कराहल के कलमी, शंकरपुर एवं ब्लॉक बड़ोदा के करनाखेड़ली, ब्लॉक विजयपर के शहरी क्षेत्र के वार्ड क्र. 01, 15, ईकलोद आदि क्षेत्रों के 745 घरों में सर्वे कर लार्वा के नष्टीकरण की कार्यवाही की गई।

जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. एसएन बिन्दल एवं जिला मलेरिया सलाहकार श्री किरत सिंह कवचे के नेतृत्व में गड्डों एवं पानी से भरी टंकियों में टेमोफास लार्वा नस्ट किया। दल द्वारा घर - घर जाकर 3156 कंटेनर टंकी कूलर आदि चेक किये, जिसमें 07 घरों में रखें 10 कंटेनरो में लार्वा पाया गया तथा पायरेथ्रम दवा का स्पेस स्प्रे 745 घरों में किया गया हैं। मलेरिया विभाग के कर्मचारियों की टीम द्वारा लार्वा को नस्ट किया गया हैं। साथ ही टीम द्वारा लार्वा पाये गए मकान मालिकों को चेतावनी दी गई कि यदि पुनः आपके घर में लार्वा सर्वे करने पर लार्वा पाया जाता हैं तो ज़ुर्माने की कार्यवाही की जावेगी।

  इसी प्रकार लोगों से अपील की गई की बर्तनो में अनावश्यक पानी का जमाव न होने दे क्योंकि डेंगू मलेरिया के मच्छर साफ पानी मे पनपते है, जिनके काटने से लोगों को डेंगू मलेरिया जैसी बीमारी होने का खतरा बना रहता है। साथ ही दल द्वारा सभी ग्रामवासियों एवं शहर वासियों को साप्ताहिक रूप से पानी के बर्तनो, टंकी आदि की सफाई करने की समझाइश दी गई, मछरदानी में सोने की सलाह, बुखार आने पर शासकीय स्वास्थ्य सस्था पर जाकर जाँच व उपचार करने की सलाह दी। गड्डों में अनावश्यक पानी एकत्रित ना करने की अपील की, साथ ही पूरी आस्तीन के कपडे पहनने, कूलर टंकीयों को साप्ताहिक रूप से साफ सफाई करें आदि सलाह दी गई जिससे सभी ग्रामवासी शहरवासी डेंगू एवं मलेरिया से सुरक्षित रहेंगे।

लार्वा नष्टीकरण कार्यवाही के दौरान शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों श्योपुर के जिला मलेरिया सलाहकार किरतसिंह कवचे, जिला समन्वयक आकाश व्यास फैमिली हेल्थ इंडिया एम्बेड श्योपुर, शहरी मलेरिया निरीक्षक श्री श्यामलाल बाथम, साहिब कुर्रेशी मलेरिया टेक्निकल सुपरवाइजर व आशा कार्यकर्ता ब्लॉक विजयपुर, नरसिंह गोड़ मलेरिया निरीक्षक, रामगोपाल रावत मलेरिया टेक्निकल सुपरवाइजर तथा सेक्टर सुपरवाइजर व आशा कार्यकर्ताओं ब्लॉक कराहल, मानसिंह पारस मलेरिया निरीक्षक अरविंद गर्ग मलेरिया टेक्निकल सुपरवाइजर ब्लॉक बड़ोदा एवं श्योपुर स्पेस स्प्रे के कर्मचारियों आदि के द्वारा डेंगू नियंत्रण की गतिविधियों को करने में सहयोग दिया।

खेती के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाएँ - मुख्यमंत्री श्री चौहान

किसानों की आय बढ़ाने के लिए जैविक खेती और दलहनी फसलों को बढ़ावा दें

आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के रोडमेप अंतर्गत अंतर्विभागीय मंत्री समूह की बैठक संपन्न

श्योपुर, 19 नवंबर 2021। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में खेती के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने के लिए पूरी मुस्तैदी से कार्य करें। किसानों की आमदनी बढ़ाने और खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से प्रयास किए जाएँ। जैविक खेती एवं दलहनी फसलों के उत्पादन को बढ़ावा दिया जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान गत दिवस मंत्रालय में आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के रोडमेप अंतर्गत गठित मंत्री समूह की अंतर्विभागीय बैठक ले रहे थे।

कृषि उत्पादों का अधिक निर्यात करें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कृषि उत्पादों का अधिकाधिक निर्यात करने के लिए उत्पादन को बढ़ाएँ। जैविक खेती के लिए माहौल तैयार कर किसानों को प्रोत्साहित करें। फसलों के उत्पादन एवं विक्रय के लिए गंभीरता से प्रयास करें। फसलों के विविधीकरण एवं सामाजिक वानिकी जैसे माध्यमों से उत्पादन को बढ़ाया जाए। 

खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए विशेषज्ञों की राय लें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए विशेषज्ञों की राय लेकर मंत्री समूह का प्रस्तुतिकरण तैयार करें। इसके बाद निर्धारित कार्य-योजना में किसानों को खेती करने के तरीकों की समझाइश दी जाए। उन्होंने कहा कि कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानों को विकल्प उपलब्ध कराने की कार्य-योजना भी बनाई जाए। प्रदेश में सहकारी समितियों को फायदे में लाने के लिए कार्य-योजना बनाकर व्यवस्था में आवश्यक सुधार किए जाएँ। सहकारी बैंकों में समिति प्रबंधकों आदि की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। प्रदेश की इथेनॉल पॉलिसी की तरह कृषि के क्षेत्र में विभिन्न नीतियाँ तैयार कर नवाचार को बढ़ावा दिया जाए। 

किसान-कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल, उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण राज्य मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

टंट्या मामा की शहादत से देश भक्ति और गरीबों की सेवा की प्रेरणा मिलेगी - मुख्यमंत्री श्री चौहान

4 दिसम्बर बलिदान दिवस पर होगा कार्यक्रम

श्योपुर, 19 नवंबर 2021। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि शहीद टंट्या मामा के 4 दिसम्बर - बलिदान दिवस को श्रद्धा पूर्वक मनाया जाएगा। इस दिन उनकी स्मृति में कार्यक्रम का आयोजन भी होगा। इससे उनकी स्मृति भी बनी रहेगी और उससे देशभक्ति और गरीबों की सेवा की प्रेरणा हम प्राप्त करेंगे, ऐसे कई उपाय किए जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान 4 दिसम्बर को उनको श्रद्धा-सुमन अर्पित करने इंदौर जिले के पातालपानी जाएंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि हम सब आजादी का 75वां उत्सव मना रहे हैं। ये आजादी दिलवाने में कई क्रांतिकारी भाइयों और बहनों ने अपना अमूल्य बलिदान दिया है। अनेक कष्ट सहन किए, यातनाएँ सही हैं। फाँसी का फंदा गले में डाला। ऐसे ही अमर क्रांतिकारी, बलिदानी टंट्या मामा ने गरीब जनजाति भाई-बहनों का शोषण न हो और भारत माता के पैरों से परतंत्रता की बेड़ियाँ, गुलामी की जंजीरें काटी जाएँ, इसके लिए क्रांति का शंख फूँका था। अंग्रेज उनके नाम से काँपते थे। रॉबिन हुड की उपाधि उनको दी गई थी। ऐसे अमर शहीद क्रांतिकारी टंट्या मामा ने मध्यप्रदेश की धरती पर खण्डवा जिले में जन्म लिया था। उनके बलिदान के बाद उनका अंतिम संस्कार इंदौर जिले के महू के निकट पातालपानी में हुआ था। अमर शहीद टंट्या मामा का 4 दिसम्बर को बलिदान दिवस है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान करेंगे जल महोत्सव का शुभारंभ

महोत्सव के छठवें संस्करण की शुरुआत 20 नवंबर से

श्योपुर, 19 नवंबर 2021। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान खंडवा के हनुवंतिया टापू में ष्जल महोत्सरवष् के छठवें संस्कसरण का 20 नवंबर 2021 को शुभारंभ करेंगे। पिछले वर्षों के पर्यटकों के उत्साष्ह और रूझानों को देखते हुए इस वर्ष भी जल महोत्सरव की अवधि को दो माह तक रखा गया है। यह महोत्सव 20 जनवरी 2022 तक चलेगा। ‘’जल महोत्सतव’’ में आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए इंदौर से हनुवंतिया आने-जाने हेतु दो माह तक प्रतिदिन बस का संचालन भी किया जायेगा।

प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति श्री शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि‘’जल महोत्सदव’’ के दौरान लग्जुरी रीगल सीरीज बोट, 40 फीट हाई रोप स्विंग और जिप सायकल आकर्षण का मुख्यग केन्द्रो रहेंगे। पर्यटक एडवेन्चसर से सम्ब न्धित सभी गतिविधियों जैसे पैरामोटरिंग, पैरासेलिंग, स्पी ड बोट, जेट स्कागई, मोटर बोट राइडिंग, हॉट एयर बैलूनिंग, साइकिलिंग, क्रूज़ बोटिंग, आइलैंड कैम्पिंग, स्टार गेज़िंग, बर्ड वॉचिंग आदि का भी आनंद ले सकेंगे। महोत्स व स्थानीय कला, शिल्प, लोक संगीत, नृत्य और व्यंजनों के माध्यम से प्रदेश के जीवन, संस्कृति, रीति-रिवाजों और समृद्ध परंपराओं का अनुभव करने के लिए एक आदर्श मंच होगा। श्जल महोत्सवश् में साहसिक खेलों को ध्या-न में रखते हुए उत्साहवर्धक गतिविधियों के आयोजनों का भी निर्णय लिया गया है। 

टेन्टै सिटी

मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नवाचारों में सदैव अग्रणी रहा है। इसी श्रंखला में सनसेट डेज़र्ट कैम्पय के साथ मिलकर इंदिरा सागर बांध में स्थित हनुवंतिया टापू में टेन्ट सिटी का संचालन 1 नवंबर 2021 से पर्यटकों के लिए किया जाएगा। टेन्ट सिटी में 104 लग्ज़यरी स्विस टेन्ट्स के साथ कॉर्पाेरेट सम्मेलनों के लिए एसी हॉल की भी सुविधा होगी।

कोविड -19 महामारी को ध्याकन में रखते हुए केन्द्र और राज्या सरकार द्वारा जारी किए गए सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जायेगा। पर्यटकों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा, पर्यटकों को मास्का और सेनिटाइजर्स भी उपलब्धा कराये जायेंगे। साथ ही टेंट सिटी में विभिन्नह स्थाटनों पर भी सेनीटाइजर स्टेंजड लगाये जायेंगे।

हनुवंतिया टापू

“हनुवंतिया टापू” “इंदिरा सागर बांध” के तट पर स्थित एक अद्भुत और अविश्वसनीय पर्यटन स्थ ल है। इस गंतव्य को पर्यटकों से रू-ब-रू कराने के लिए पर्यटन विभाग ने एक रिसॉर्ट का निर्माण किया है। जल महोत्सवव को आयोजित कर यात्रा, व्यापार, हितधारकों और संभावित निवेशकों को नए गंतव्य की सम्भाोवनाओं का अनुभव कराना और देश के पर्यटन मानचित्र पर स्थावपित करना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। इंदिरा सागर डैम में समृद्ध जैव विविधता वाले हरे-भरे द्वीप जल मार्ग साधनों द्वारा आपस में सम्बुद्ध हैं। जल महोत्सव को वर्ष-2017 में भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा सबसे अनोखे और अद्वितीय नवीन पर्यटन उत्पाद वर्ष-2015-16 के लिए नेशनल टूरिज्म अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

सालरिया गौ-अभयारण्य को देश का आदर्श अभयारण्य बनाया जाएगा - मुख्यमंत्री श्री चौहान

म.प्र. गौ-पालन एवं पशुधन संवर्धन बोर्ड की समीक्षा बैठक

श्योपुर, 19 नवंबर 2021 । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आगर-मालवा जिले के सालरिया गौ-अभयारण्य को देश के आदर्श के रूप में विकसित कर अखिल भारतीय स्तर पर सबसे अच्छा गौ-अभयारण्य बनाया जाए। अभयारण्य को विकसित करने के लिए राज्य के योग्य सामाजिक संगठन को जिम्मेदारी दी जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान गत दिवस मंत्रालय में म.प्र. गौ-पालन एवं पशुधन संवर्धन बोर्ड की समीक्षा बैठक ले रहे थे। 

गौ-शालाओं को सेवाभाव से करें विकसित

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में गौ-शालाओं के विकास के लिए स्वयंसेवी संगठनों को कार्य दिया जाए। गौ-शालाओं का कार्य ही सेवाभाव है। स्वयंसेवी संगठन सेवाभाव रखकर गौ-शालाओं को अच्छी तरह विकसित कर सकते हैं। उन्होंने अशासकीय स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा संचालित गौ-शालाओं को अनुदान देने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रदेश की 06 गौ-शालाओं को प्रशिक्षण केन्द्र के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। 

गंगईवीर में गौ-वंश वन विहार की स्थापना

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जबलपुर जिले के गंगईवीर में गौ-वंश वन विहार की स्थापना करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गंगईवीर में पशुपालन विभाग की 530 एकड़ भूमि में क्रमबद्ध तरीके से दो हजार गौ-वंश को आश्रय दिया जा सकेगा। 

नस्ल सुधार के हों प्रयास

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में गौ-वंश एवं नंदी की नस्ल सुधार के विशेष प्रयास किए जाएं। उन्होंने ज्यादा दूध देने वाले गौ-वंश पर अनुसंधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने गौ-उत्पादों के विक्रय के लिए विशेष व्यवस्था बनाने एवं अधिकाधिक प्रचार-प्रचार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गौ-फिनायल का उपयोग शासकीय कार्यालयों में किया जाए। गौ-ग्रास के लिए कर लगाने संबंधी योजना तैयार करें। साथ ही जन-भागीदारी को भी बढ़ावा दिया जाए। 

2200 गौ-शालाएँ बनेंगी

मुख्यमंत्री श्री चौहान के निर्देशों के पालन में प्रदेश में 2200 गौ-शालाएँ बनाई जाएंगी। गौ-शालाओं के संचालन का कार्य समाजसेवी संस्थाओं को सौंपा जाएगा। गौ-अभयारण्य को गौ-पर्यटन का केन्द्र बनाया जाएगा। इसके लिए पर्यटन विभाग ने कार्य शुरू कर दिया है। प्रदेश में बंद किए गए 08 गौ-सदन पुनरू प्रारंभ किए जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने म.प्र. राज्य कृषि विपणन बोर्ड, मण्डी बोर्ड आदि से प्राप्त राशि एवं व्यय की गई राशि का अनुमोदन किया। प्रदेश में 20वीं पशु संगणना के अनुसार 01 करोड़ 87 लाख 50 हजार गौ-वंश हैं। 

बैठक में म.प्र. गौ-पालन एवं पशुधन संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि जी, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

एसडीएम ने किया पीडीएस दुकान का निरीक्षण





श्योपुर, 19 नवम्बर 2021। कलेक्टर श्री शिवम वर्मा के निर्देशन में एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल ने शासन की जनहितेषी एवं कल्याणकारी योजना के क्रियान्वयन के संबंध में गत दिवस मानपुर में उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण कर हितग्राहियों को मिल रहे राशन की व्यवस्था देखी।

 एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल द्वारा मानपुर में उचित मूल्य दुकान पर रजिस्टर का अवलोकन किया, इलेक्ट्रोनिक तोल काटें का अवलोकन कियां। साथ ही हितग्राहियों से चर्चा कर मिल रहे राशन आदि सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। 

जिले में कोरोना संक्रमण रोकने की कार्यवाही जारी

श्योपुर, 19 नवम्बर 2021।  कलेक्टर श्री शिवम वर्मा के निर्देशन में नोबल कोरोना वायरस कोविड-19 के अतंर्गत श्योपुर जिलें में संक्रमण को रोकने के लिए विभिन्न प्रकार के उपाय किये जा रहे है। साथ ही समय-समय पर मिलने वाले संक्रमित मरीजो को कोरोना से निजात दिलाने की कार्यवाही जारी है।  

 सीएमएचओ डॉ बीएल यादव ने बताया कि कोरोना संक्रमण की दिशा में राज्य/अन्य राज्यों से आये 17313 यात्रियो की स्क्रीनिंग कार्य मेडीकल टीम द्वारा समय-समय पर कराने की सुविधा दी गई है। जिसमें विदेश भ्रमण से आये 64 व्यक्तियों कोे स्क्रीनिंग की सुविधा प्रदान की गई। इसी प्रकार विदेश से आये इतने ही व्यक्तियों को होम कोरेनटाईन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। साथ ही उनका होमकोरेनटाइन का पीरियड भी पूर्ण हो चुका है। इसके अलावा विदेश से आये 02 यात्री जिले मे वापिस नही लौटे है।

 इसी प्रकार जिले में होम कोरेनटाईन किये गये 17550 व्यक्तियों में से 17550 को घर भेजा जा चुका है। इसके अलावा 184724 व्यक्तियों के सेम्पल लिये जा चुके है। साथ ही 4001 कोरोना वायरस सेम्पल रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई थी। इसी प्रकार कोरोना वायरस सेम्पल में 175646 व्यक्तियों की जानकारी निगेटिव पाई गई है।

 सीएमएचओ श्योपुर द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 376 व्यक्तियों की सेम्पल रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। इसके अलावा 4621 कोरोना वायरस सेम्पल पैथोलॉजी द्वारा रिजेक्ट कर दिये गये है। कोरोना संक्रमण से 78 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है। साथ ही कोरोना संक्रमित 3922 व्यक्ति ठीक होने के बाद अपने घर पहुंच गये है। इसके अलावा कुल सर्वे न्यू माईक्रो कॉटेन्टमेंट एरिया 0 घोषित किये गये थे। 

नेशनल लोक अदालत के आयोजन हेतु विभिन्न विभागों की बैठक आयोजित

श्योपुर, 19 नवम्बर 2021। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर श्री प्रदीप मित्तल के मार्गदर्शन में 11 दिसम्बर 2021 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन हेतु विभिन्न विभागों के साथ प्री-सिटिंग बैठक का आयोजन किया गया।

 बैठक में जिला न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री पवन कुमार बांदिल 11 दिसमब्र 2021 को आयोजित नेशनल लोक अदालत हेतु प्रीलिटिगेशन के अधिक से अधिक निराकरण किए जाने एवं नोटिस समय पर तामील करवाये जाने के निर्देशित किया गया साथ ही लोक अदालत के अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार हेतु निर्देश दिये। 

 बैठक में श्री रविन्दर सिंह, विशेष न्यायाधीश, श्री पवन कुमार बांदिल, जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, लोक अभियोजन कार्यालय से श्री हरिओम शर्मा, जिला लोक अभियोजन अधिकारी, श्रीमती शिल्पी श्रीवास्तव, सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी, श्रीमती पूजा गुप्ता, सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी, श्रीमती रिचा शर्मा, सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी, कु. पूजा चतुर्वेदी, सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी, श्योपुर एवं यनियन बैंक से श्री विवेक मित्तल, नगरपालिका से श्री पूरजन चन्द्र शाक्य, प्रभारी राजस्व निरीक्षक, श्री कैलाश चन्द्र वर्मा, सहायक राजस्व निरीक्षक, विद्युत विभाग से श्रीनिवास यादव, श्री के.के. व्यास उपस्थित रहे।

प्रधानाध्यापक कमल सिंह सिसोदिया को चंबल कमिश्नर ने दिया कारण बताओ नोटिस


श्योपुर, 19 नवम्बर 2021। कलेक्टर श्योपुर के प्रतिवेदन के आधार पर बताया गया कि शासकीय माध्यमिक विद्यालय मानपुर तहसील जिला श्योपुर के प्रधानाध्यापक कमल सिंह सिसोदिया द्वारा स्व-सहायता समूह से प्रतिमाह दो हजार रूपये की मांग की जाती है तथा अन्य समूह बनाये जाने एवं कोरोना काल में मध्यान्ह भोजन के अन्तर्गत छात्रों को वितरित किये जाने वाले खाद्यान्न को उचित मूल्य दुकान से उठाया गया। 12


क्विंटल खाद्यान्न को बेचा गया।

 चंबल संभाग के कमिश्नर श्री आशीष सक्सेना ने शिकायत की जांच खण्ड स्त्रोत समन्वयक श्योपुर से करायी थी। खण्ड स्त्रोत समन्वयक ने जांच प्रतिवेदन में समूह से प्रतिमाह दो हजार रूपये की मांग की जाने के आरोप सिद्ध नहीं हुये, किंतु प्रधानाध्यापक द्वारा खाद्यान्न का उठाव उचित मूल्य की दुकान से किया गया। यह अभिलेखों से सिद्ध होता है। तथा प्रधानाध्यापक द्वारा गलत जानकारी दी गई कि कोई खाद्यान्न शेष नहीं बचा है, जबकि 13 क्विंटल 83 किलो गेहूं, 1 क्विंटल 84 किलो चावल खाद्यान्न शेष बचा है, जो शाला में उपलब्ध नहीं पाये जाने से प्रधानाध्यापक द्वारा कूट रचित शंड्यंत्र रचा है। इस आरोप में प्रधानाध्यापक सिसोदिया के खिलाफ कार्रवाही की जाना प्रस्तावित है। 

 चंबल कमिश्नर श्री सक्सेना ने उक्त साक्ष्यों के आधार पर सिसोदिया को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। 3 दिवस के अंदर स्पष्ट जबाव प्रस्तुत न करने पर इनके खिलाफ एकपक्षीय कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर