डोर टू डोर वैक्सीन द्वितीय डोज, बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे लोग



भिण्ड । स्वास्थ्य विभाग की ओर से डोर-टू-डोर जाकर द्वितीय डोज ड्यू व्यक्तियों को वैक्सीन लगाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। हर घर दस्तक अभियान को जनता का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। लोगों के बीच फैली भ्रांतियां भी दूर हो रही हैं। साथ ही जो लोग कार्य अधिकता के कारण समय से दूसरा डोज नहीं लगवा पा रहे या कुछ लोग टीकाकरण केंद्र तक जाने में असमर्थ होने के कारण अभी तक द्वितीय डोज नहीं लगवा पाए। वह लोग इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से भिण्ड जिले के नागरिकों को सुरक्षित रखने नगर व ग्रामीण क्षेत्र में 18 वर्ष से ऊपर प्रत्येक व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन की द्वितीय डोज लगवाने की मुहिम जिला प्रशासन, नगरीय निकाय, स्वास्थ्य अमले द्वारा चलाई जा रही है।

  इस मुहिम में नगर के वार्डों व ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायतों में आंगनवाड़ी केंद्रों पर टीकाकरण की द्वितीय डोज से शेष उन सभी व्यक्तियों को दूसरा डोज लगवाने के लिए सर्वे दल द्वारा जिले में टीकाकरण महाअभियान अंतर्गत घर-घर जाकर वैक्सीनेशन द्वितीय डोज लगाने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही द्वितीय डोज ड्यू व्यक्तियों को समझाइश दी जा रही है कि अगर आप दूसरा डोज लेने से चूक गए हैं तो घबराएं नहीं टीकाकरण महाअभियान में निकटतम टीकाकरण केंद्र पर जाएं, दूसरा डोज लगवाकर कोविड-19 से सुरक्षा पाएं। जिनको कोविड-19 वैक्सीनेशन की प्रथम डोज लग चुकी है उन सभी को दूसरा डोज लगवाने के लिए घर घर पहुंच कर प्रेरित किया जा रहा है एवं उन्हें टीकाकरण करवाने के लिए शपथ दिलाई जा रही है व मास्क लगाने के लिए, सामाजिक दूरी, कोविड गाइडलाईन का पालन करने के लिए भी जागरुक किया जा रहा है।

    कोविड-19 टीकाकरण से कोई परिवार वंचित न रह जाए। इसके लिए मेडिकल एवं नगरीय निकाय की टीम घर-घर सर्वे का कार्य कर रही हैं। सर्वे में 18 वर्ष से ऊपर के जो लोग टीकाकरण से शेष रह गए हैं, उन्हें जागरुक किया जा रहा है। जिससे वह इस महाअभियान में शामिल होकर राष्ट्र के प्रति अपना सहयोग दे सकें। टीकाकरण के प्रति भ्रमित होकर लोग संक्रमण से प्रभावित हो सकतें हैं। द्वितीय डोज ड्यू व्यक्तियों को टीका के प्रति जागरुक कर उन्हें जीवन रक्षक टीका से प्रतिरक्षित किया जा रहा है। जिला प्रशासन, स्वास्थ्य अमले के अथक प्रयास से नि:शक्तजन, वृद्धजन जो टीकाकरण केन्द्र तक जाने में असमर्थ हैं, टीकाकरण से वंचित नहीं रह सकेंगे। और संभावित तीसरी लहर से पूर्व जिले में शत् प्रतिशत वैक्सीनेशन कार्य पूर्ण होकर कोई व्यक्ति टीकाकरण से वंचित नहीं रहेगा।


कांग्रेस ने निराश्रितों के बीच फल वितरित कर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का जन्मदिन मनाया



भिण्ड। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज निराश्रित भवन में पहुँचकर निराश्रितों को फल वितरित कर उनका जन्मदिन मनाया । कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष रामकिशोर भारद्वाज ने कहा कांग्रेस को कमलनाथ जैसे नेतृत्व की आवश्यकता है। प्रवक्ता अनिल भारद्वज ने कहा प्रदेश के अवरुद्ध विकास और बेलगाम महंगाई पर कमलनाथ ने 15 माह में नए आयाम लिखे। आज प्रदेश बुरे दौर से गुजर रहा है। नगर अध्यक्ष संजय भूता ने उन्हें दूरदृष्टि वाला नेता बताया। कार्यक्रम में इरसाद अहमद, राजेश शर्मा, सौम्या शर्मा, दर्शन तोमर, राहुल कुशवाह, अशोक गुप्ता, सोहन तिवारी राघवेंद्र तोमर, आदि शामिल रहे पिछड़ावर्ग कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद सोनी से आभार व्यक्त कर फल वितरित किए।

कमलनाथ के 75 वे जन्म दिवस पर काँग्रेस नेता अरुण कटारे ने संत समाज को कंबल भेट कर लिया आशीर्वाद

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के 75 वे जन्म दिवस पर किसान कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण कटारे ने अटेर विधानसभा क्षेत्र के पिडोरा पिथनपुरा चौराह, पावई माता, वोरेश्वर धाम, कोसड बाली माता, ब्रह्मचारी आश्रम मंशा पूर्ण हनुमान जी मंदिर पहुच कर साद्दु संतो में कंबल भेट कर आशीर्वाद लिया एवं अपने नेता की दीर्खायु की कामना की इस मौके पर संजू चौधरी, हरिओम कटारे, कृष्णा भदौरिया, भोलू तोमर, अतुल दंडोतिया, बिष्णु भदौरिया, गोलू पुरोहित, भोलू जोशी, अजय कटारे इत्यादि लोग सम्मिलत हुए ।


पुराने विवाद को लेकर किया हवाई फायर, बाल-बाल बचा युवक

भिण्ड। देहात थाना अंतर्गत कचौंगरा गांव में निमंत्रण में शामिल होने आए दो युवक पुराने विवाद को लेकर उलझ गए। इसके बाद दोनों युवकों में गांव के बाहर पुलिया पर हाथापाई हो गई। इसी समय एक युवक ने दूसरे युवक पर कट्टे से जानलेवा हमला किया। इस दौरान दूसरा युवक बाल-बाल बचा। देहात थाना पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी युवक पर 307 की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। देहात थाना पुलिस के मुताबिक हीरालाल का पुरा निवासी लल्लन पुत्र रणवीर सिंह (37) ने पुलिस थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दो दिन पहले कचौगरा में रहने वाले नवरतन उर्फ कुलदीप सिंह भदौरिया से विवाद हुआ था। बुधवार की रात में कचौगरा गांव में निमंत्रण में शामिल होने गया था। इस दौरान कुलदीप भी मुझे मिला। इसके बाद जब मैं निमंत्रण में शामिल होकर लौट रहा था, तभी पुलिया के पास कुलदीप ने मेरी बाइक रोक ली। इस दौरान मेरी और कुलदीप की हाथापाई हो गई। इसी समय कुलदीप ने जानलेने की नीयत से कट्टे से हवाई फायर किया। कट्टे से निकली हुई गोली मेरी दाहिनी हाथ की कोहनी से टच करती हुई निकली, जिससे घायल हो गया।


नौवें दिन कॉल कर कहा दूसरा डोज जल्द से जल्द लगवाए, रासेयो के स्वयंसेवक कर रहे जागरूक

भिण्ड। जिला कलेक्टर सतीश कुमार एस के आदेशानुसार जिला चिकित्सालय भिण्ड में सीएमएचओ कार्यालय में स्थित कोविड कॉल सेंटर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको के द्वारा निरंतर आठवें दिन कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान के अतंर्गत प्रतिदिन करीब 4000 से अधिक लोगों को कॉल लगाकर दूसरा डोज लगवाने की अपील कर रहे है।

इस कार्य में शासकीय एमजेएस महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई 02, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रं. 01, अमृत युवा मंडल के युवा स्वयंसेवक प्रतिदिन 03 घंटें अपना समय देकर उक्त कार्य कर रहे है। इस कार्य मे मुख्य रूप से टीम लीडर राहुल राजपूत, अन्शुल हरीऔध, धर्मेन्द्र सिंह, गौरी भदौरिया, शिवम गजरौलिया, कंचन श्रीवास, संजना बघेल, यश भदौरिया, नेहा शर्मा, सीमा महेश्वर, कृष्णा नरवरिया, रियाज अदिति भदौरिया, रौनक राजावत, आदि ने अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया। 


नगरीय प्रशासन आवास राज्यमंत्री ओ पी एस भदौरिया आज भिण्ड में

- निशुल्क दिव्यांग शिविर में होंगे शामिल   

भिण्ड। मध्य प्रदेश सरकार में एक नगरीय प्रशासन आवास राज्यमंत्री ओ पी एस भदौरिया अपने निर्धारित जनसंपर्क एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत 19 नवंबर 2021 को भिंड आएंगे व अनेक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। राज्यमंत्री भदौरिया भिंड शहर के राष्ट्रीय कवि पंडित सूर्यकांत त्रिपाठी निराला रंग बिहार मेला परिषद में आयोजित दिव्यांश निशुल्क उपकरण कार्यक्रम में 12:00 बजे शामिल होंगे। दोपहर 2:00 बजे गोहरा में चल रही श्रीमद भागवत कथा में शामिल होंगे एवं दोपहर 3:00 बजे सिलौली में संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। राज्यमंत्री भदौरिया 10:00 बजे भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजय सिंह भदौरिया के पिता स्वर्गीय उदय सिंह भदौरिया के परिवारों के बीच भिंड शहर वनखंडेश्वर मंदिर स्थित गर्ल्स स्कूल वाली गली पहुंचेंगे शोक संवेदना व्यक्त करेंगे।

गोली मारकर हत्या कर लूटपाट करने वाले आरोपी को आजीवन करावास

भिण्ड। देहात थाना के ग्राम बिजपुरी में गोली मारकर हत्या कर लूटपाट करने वाले आरोपी को न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। प्रकरण में अभियुक्तगण बंटू उर्फ शैलेन्द्र सिंह पिता रामेश्वर सिंह भदौरिया उम्र 40 साल, निवासी ग्राम बिजपुरी थाना देहात भिण्ड जिला भिण्ड म.प्र. शासन की ओर से पैेरवीकर्ता अधिकारी नरेश सिंह राठौर अपर लोक अभियोजक द्वारा प्रकरण का संचालन किया गया। 

  सहायक मीडिया सेल प्रभारी/एडीपीओ कु0 मनोरमा शाक्य द्वारा बताया गया कि 19 जनवरी 2009 को सहारा अस्पताल ग्वालियर में इस आशय की देहाती नालसी लेखबद्व करायी कि वह इटावा से अपनी मोटरसाईकिल बजाज डिस्कवर काले रंग की जिसका नंबर एम0पी007 के.के. 2207 से बैठकर अपने घर मेहगांव आ रहा था। जैसे ही वह भिण्ड से चलकर नहर से आगे बरोहीकी तरफ आया, तभी पीछे से दो लडके मोटरसाईकिल पर बैठकर आये और बोले कहा जा रहा है, एक ने उसको गोली मारी, जिससे वह गिर पडा। उसकी मोटरसाईकिल बजाज डिस्कवर काले रंग की पुरानी क्रमांक एम.पी. 07 के.के. 2207 तथा नोकिया मोबाईल 1600 जिस पर सिम नम्बर 9926468117 लूट कर ले गये, वह बेहोश होकर गिर पडा। मोटरसाईकिल की कीमत करीब 12000 तथा मोबाईल की कीमत लगभग 1500 है। जिसके आधार पर अपराध क्रमांक 0/09 अंतर्गत धारा 394/34 भादवि तथा 11/13एमपीडीव्हीपीके एक्ट एवं 25 /27 आयुध अधिनियम का अपराध पंजीबद्व किया । उक्त देहाती नालसी के आधार पर थाना बरोही में असल अपराध 05/09 के तहत अंतर्गत धारा 394/34 भादवि एवं 11/13 एमपीडीव्हीपीके व 25/27 आयुध अधिनियम के तहत दो अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्व पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। आहत अशोक का चिकित्सीय परीक्षण जिला चिकित्सालय भिण्ड से प्रदर्श पी 14 के अनुसार करवाया गया। विवेचना के दौरान घटना स्थल पर जाकर गवाहों के समक्ष नक्शा मौका प्रदर्श पी 16 बनाया गया। इलाज के दौरान मृतक अशोक कुमार पुरोहित पिता प्रयाग नारायण कीमृत्यु हो जाने से उसका शव परीक्षण थाना झांसी रोड, ग्वालियर के द्वारा शव परीक्षण के लिए आवेदन पत्र प्रदर्श पी-9 व नक्शा पंचायतनामा प्रदर्श पी- 20 साक्षियों के समक्ष बनाया गया व मृतक अशोक कुमार पुरोहित का शव परीक्षण जरायोगय चिकित्सालय, ग्वालियर मे ंप्रदर्शन पी- 21 के द्वारा कराया गया। विवेचना के दौरान मनोज शर्मा, सोनू जोशी, गिर्राज शर्मा, गोरेलाल नरवरिया, अरविंद जैन, राजू राठौर, नरसिंह, रमेश मिश्रा के कथन उनके बताये अनुसार लेखबद्व किये गये। मान0 न्यायालय द्वारा विचारण के दौरान अभियोजन की ओर से प्रस्तुत साक्ष्य पर विश्वास करते हुये अभियुक्त बंटू उर्फ शैलेन्द्र सिंह को धारा 302/34 में आजीवन कारावास एवं 5000-रूपये के अर्थदण्ड एवं भादवि की धारा 394/397 में दस वर्ष का सश्रम कारावास एवं 4000 रूपये के अर्थदण्ड एवं धारा11/13 एमपीडीव्हीपीके एक्ट में तीन वर्ष का सश्रम कारावास एवं 3000 रूपयें के अर्थदण्ड एवं आयुध अधिनियम की धारा 27 में तीन वर्ष का सश्रम कारावास एवं धारा 25 में एक वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1000 रू के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।

 

यादव समाज ने अहीर रेजीमेंट की मांग को लेकर शहीद पार्क में शहीदों को दी श्रद्धांजलि

भिण्ड। गुरूवार को यादव समाज के सभी संगठनों में मिलकर वीर अहीर निर्माण सेना ने नेतृत्व में अहीर रेजीमेंट की मांग को लेकर शहीद पार्क में सभी लोग एकत्रित हुए और वहीं शहीदों को पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी उसके बाद सभी लोग जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे वहां पर महामहिम राष्ट्रपति महोदय जी के नाम एडीएम भिंड को ज्ञापन सौंपा इस मौके पर यादव महासभा के जिला अध्यक्ष राम रतन उर्फ दाऊ यादव जनपद सदस्य भाजपा नेता शिवराज सिंह उर्फ लला यादव समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष विजय वीर सिंह यादव वीर अहीर निर्माण सेना के जिला अध्यक्ष राधे गोपाल यादव अनिल यादव मुखिया यादव रिटायर मेजर सूरज यादव सुरेंद्र सिंह यादव सोनू यादव कमई सैकड़ों की संख्या में युवा ज्ञापन में सम्मिलित हुए। 1962 युद्ध में रेजांगला चौकी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले अपने 114 शहीदों के सम्मान में इस तारीख को देश-विदेश में रेजांगला दिवस के रूप में मनाया जाने लगा है।

रेजांगला की कहानी

1962 में भारत चीन युद्ध के दौरान 18 नवंबर को रेजांगला चौकी पर एक युद्ध हुआ था जिसकी वीरता का दूसरा उदाहरण दुनिया में नहीं मिलता 120 वीर अहीर सैनिकों की टुकड़ी मेजर शैतान सिंह भाटी की अगुवाई में दक्षिण लेह लद्दाख मैं रेजांगला चौकी पर तैनात थी जिनके पास हथियार पुराने थे और गोला बारूद बहुत कम था उधर आधुनिक हथियारों से लैस चीन के 3000 सैनिकों ने हमला किया हमारे सैनिकों ने 18000 फीट की ऊंचाई पर माइनस 40 डिग्री तापमान मैं इतनी वीरता से युद्ध किया कि 1400 चीनी सैनिकों को मार गिराया और चीन को युद्ध विराम के लिए मजबूर कर दिया अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए हमारे 114 वीरों ने अपनी जान कुर्बान कर दी लेकिन अपनी चौकी को चीनियों के हाथ नहीं जाने दिया इस वीरता के लिए टुकड़ी को एक परमवीर चक्र 8 वीर चक्र 4 सेना मेडल और एक अति विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया गया सूर्य वीरो में अति सूर्य वीर वीर अहीर इस उपाधि से सरकार ने उन्हें नवाजा और लेह लद्दाख मैं अहीर धाम नाम से उनका एक स्मारक बनाया महोदय उपरोक्त विषयांतर्गत निवेदन है यादव वीर अहीर समाज ने देश के लिए जब भी जरूरत पड़ी है शहादत दी है और आगे भी देश के लिए शहादत देते रहेंगे और अहीर रेजीमेंट बनाने की मांगी की।

फोटो नम्बर-04


कमलनाथ के जन्मदिन पर बच्चों को प्रमोद शुक्ला ने पठन-पाठन सामग्री बाटी

मेहगांव। पूर्व मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ के 76 वे जन्मदिन के पावन शुभ अवसर पर कमलनाथ सद्भावना आस्था मंच के 1995 से सहयोगी सदस्य गोहद ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव प्रमोद कुमार शुक्ला ने अपने कोर्ट का कुआं वार्ड क्रमांक 15 स्थित निवास पर बच्चों को 18 नवंबर 2021 को पठन-पाठन सामग्री चॉकलेट मिठाई बांटते हुए हर्ष उल्लास व उमंग उत्साह के साथ मनाया इस अवसर पर शुक्ला ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रदेश ही नहीं बल्कि संपूर्ण भारतवर्ष में राजनीतिक क्षितिज पर उदयीमान नक्षत्र के रूप में चमकते हुए सितारे की तरह से है एक आदर्श पुरुष के रूप में सकारात्मक सोच रखते हुए प्रदेश व देश के हित में आमजन के विकास व प्रगति के लिए निरंतर संघर्ष कर रहे हैं ऐसे सत्य निष्ठ व्यक्तित्व को 2023 में अवश्य सभी आमजन मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने में सहयोग करेंगे इस अवसर हरीश चंद्र शुक्ला, दीपक गुप्ता, धर्मेंद्र राठौर आदि उपस्थित रहे।

फोटो नम्बर-05


प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु एसडीएम मेहगांव ने पुस्तकें प्रदान की

मेहगांव। गुरूवार को एसडीएम मेहगांव विवेक के व्ही द्वारा शासकीय महाविद्यालय मेहगांव की विजिट की गई एवं उनके साथ गोरमी तहसीलदार एवं अन्य अधिकारी भी साथ में रहे इस अवसर पर एसडीएम मेहगांव द्वारा छात्रों की मांग पर स्वयं के व्यय से विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी पुस्तकें महाविद्यालय के पुस्तकालय को प्रदान की जिससे मेहगांव में बच्चों को भी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की ओर अग्रेषित हो सके साथ ही उन्होंने कहां जब तक मेहगांव में है छात्र हित में जो भी सहायता हो सकेगी वो मैं करूंगा।

इस अवसर पर उन्होंने महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आरके सक्सेना अनुग्रह दत्त शर्मा, राधाकृष्ण शर्मा पुस्तकालय अध्यक्ष प्रियंका सिंह बिसेन आदि से छात्र के भविष्य को लेकर चर्चा की एवं क्रीड़ा अधिकारी डॉ हर्षद मिश्रा के क्रीड़ा विभाग का भी विजिट किया और सराहना की। महाविद्यालय कार्यक्रम में श्रीमती गिरिजा नरवरिया, दुर्गेश गुप्ता, सुनील बंसल, आलोक मिश्रा, वंदना श्रीवास्तव, शिव प्रकाश नरवरिया, पुरुषोत्तम तोमर, पूरनलाल, रमेश कुमार शर्मा, पूरन सिंह, शैलेंद्र रमन एवं सुशील चौधरी उपस्थित रहे।

फोटो नम्बर-06


निर्दयता पूर्वक ले जा रहे गायों को गौ रक्षा संगठन ने कराया मुक्त 

- गौ तस्करों पर गौ रक्षा संगठन संस्थापक संतोष चौहान के नेतृत्व में कसा जा रहा शिकंजा

भिण्ड। रौन थाना अंतर्गत ग्राम जेतपुरा के समीप रोड से गुजर रही एक लोडिंग गाड़ी पर गौ रक्षा संगठन के राहुली उबारी निवासी अनुपम राजावत की नजर पड़ी गाड़ी को रुकवा कर देखा जिसमें कई गाय निर्दयता पूर्वक कष्टदायक हालात में डली थी एक दूसरे के नीचे गाय दबी थी गायों को सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी गायों को ले जा रहे गाड़ी चालक से जब गायों के बारे में पूछताछ की गई तो संतुष्टि जनक जवाब नहीं मिला मामले को संदिग्ध देखते हुए गायों की प्राण रक्षा के लिए गौ रक्षा संगठन के अनुपम सिंह राजावत ने एवं ग्राम वासियों ने गायों को लोडिंग गाड़ी से उतारकर खेतों में छुड़वा दिया पुलिस को भी सूचना दी गई लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची गाड़ी चालक एमपी 30 एल.ए.1308 गाड़ी लेकर भाग गया यहां बता दें कि पिछले काफी लंबे समय से गौ तस्करों पर गायों के अवैध खरीद-फरोख्त मामलों पर रोकथाम एवं तस्करों के धरपकड़ का गौ रक्षा संगठन संस्थापक संतोष चौहान के नेतृत्व में पूरे जिले में सक्रिय प्रयास कर रहा है पूर्व में भी कई गोवंश से भरे कंटेनर ट्रक जिले के विभिन्न पुलिस थानों में पकड़वाया जा चुके हैं।

फोटो नम्बर-07


कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायतें संतुष्टिपूर्वक कार्यवाही न करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध दिए कार्यवाही के निर्देश 

- सीएम हेल्पलाइन की वर्चूअल समीक्षा बैठक सम्पन्न

भिण्ड । कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस के द्वारा सीएम हेल्पलाइन अंतर्गत प्राप्त शिकायतों की विभागवार विस्तृत समीक्षा कर विभिन्न विभागों केविभिन्न अधिकारीयों के स्तर से शिकायतें अनअटेंडेड आगे के स्तर पर जाने एवं शिकायतों के निराकरण में संतुष्टिपूर्वक कार्यवाही न करने वालों के विरुद्ध कलेक्टर ने जुर्माना लगाने के साथ कार्यवाही करने एवं नोटिस देने के दिए निर्देश। कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस के द्वारा सीएम हेल्पलाइन वर्चुअल समीक्षा अंतर्गत पाया की विद्युत विभाग के द्वारा अधिक मात्रा में शिकायतें अनअटेंडेड उच्च स्तर पर जा रही है। जिस पर उन्होंने संवंधित अधिकारी जिनके स्तर से शिकायतें अनअटेंडेड जा रही है, उन पर प्रति अनअटेंडेड शिकायत उच्च स्तर जाने पर 100 रुपये अधिकतम 5000 हजार रुपये जुर्माना लगाने निर्देश दिए। इसके साथ कलेक्टर द्वारा एसई एमपीईबी भिण्ड श्री दिनेष सुखीजा को सीएम हेल्पलाइन में शासन मंशाअनुसार कार्यवाही ना करने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने एवं डीई भिण्ड शुभम शर्मा के द्वारा सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण में रुचि न लेने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही करने डीओलेटर पीएस विद्युत विभाग को लिखने निर्देश दिए। इसी प्रकार कलेक्टर द्वारा राजस्व विभाग, खाद्य विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थविभाग, नगरीय निकाय, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, सामाजिक न्याय, कृषि विभाग अंतर्गत लंबित सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की समीक्षा कर निर्देशित किया कि जिन अधिकारियों के स्तर से शिकायतें अनअटेंडेड जा रही है, उन पर प्रति अनअटेंडेड शिकायत उच्च स्तर पर जाने पर 100 रुपये अधिकतम 5000 हजार रुपये जुर्माना लगाया जाये। साथ ही जो अधिकारी शिकायतों के निराकरण में रुचि नही ले रहा है एवं शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण नही कर रहे है उन्हें कारण बताओ पत्र जारी किया जाये।

 

कलेक्टर द्वारा सीएम हेल्पलाइन शिकायते अनअटेंडेड उच्च स्तर जाने पर 48 अधिकारियों पर लगाया 33 हजार 500 रुपये का जुर्माना

भिण्ड । कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा कर निर्देशित किया की जिन अधिकारीयों के स्तर से शिकायतें अनअटेंडेड जा रही है, उन पर प्रति अनअटेंडेड शिकायत उच्च स्तर जाने पर 100 रुपये अधिकतम 5000 हजार रुपये जुर्माना लगाया जाये। जिसके अंतर्गत मुकेश कुमार बंसल प्रबंधक एमपीईबी भिण्ड शहरी पर 5000, सुभम कुमार डी.ई. भिण्ड पर 3300, सुनील त्रिपाठी जेई आलमपुर पर 1800, एम आर सिद्दिकी जेई उमरी पर 1700, यादवेन्द्र सिंह सौर जेई गोरमी पर 800, यशपाल सचदेवा डी.ई गोहद पर 700, अमित शर्मा जे.ई. अमायन पर 600, रोहित कुमार गुप्ता जे.ई.असबार पर 600, दिव्यांशु झा जे.ई. मेंहगांव पर 500, अंकुर गुप्ता डी.ई. मेंहगांव पर 500 ,संजय कुमार शाक्य जे.ई. मिहोना पर 500, धनंजय यादव जे.ई. लहार पर 500, हरीश मेहता डी.ई. लहार 400, हेमंत कुमार जे.ई. फूफ पर 300, बी सरकार जे.ई. अटेर पर 200, पीयूष अतुलकर जे.ई. कीरतपुरा (गोहद)100, शिव सिंह चौबे सहायक यंत्री गोहद शहरी पर100, आरए प्रजापति एस.डी.एम. लहार पर 4900, ममता शाक्य तहसीलदार भिण्ड पर 1300, शुभम शर्मा एस.डी.एम गोहद पर 1100, राजेन्द्र मौर्य नायब तहसीलदार मिहोना पर 800, उदय सिंह सिकरवार एस.डी.एम. अटेर पर 600, उदय सिंह सिकरवार एस.डी.एम. भिण्ड पर 100, रामजीलाल वर्मा तहसीलदार गोहद पर 100, डॉक्टर अंकित चौधरी बीएमओ रौन पर 900, डॉ डी.के.शर्मा बीएमओ फूफ पर 700,डॉ. अनिल गोयल सिविल सर्जन पर 200, डॉ आलोक शर्मा बीएमओ गोहद पर 200, डॉ मनीष शर्मा बीएमओ मेहगांव पर 100, टी. सी. गर्ग ईई पीएचई भिण्ड पर 900, के.सी.झा एई पीएचई पर 300,राकेश देशमुख खनिज अधिकारी पर 1100, बाबूलाल कुशवाहा सीएमओ आलमपुर पर 200, द्वारिका प्रसाद शर्मा सीएमओ मिहोना पर 200, योगेन्द्र सिहं तोमर सीएमओ मेहगांव पर 200, हनुमंत सिंह सीएमओ फूफ पर 100, सतीश दुबे सीएमओ गोहद पर 100, आलोक प्रताप सिंह सीईओ रौन पर 400, रंजीत सिंह कुशवाह सीडीपीओ मेहगांव पर 200, डॉ. संदीप सिह मोर्य सीडीपीओ गोहद पर 200, वीना मिश्रा सीडीपीओ भिण्ड अर्बन पर 100, डॉ. संदीप सिह मोर्य सीडीपीओ मौ पर 100, शिवराज सिंह यादव डीडी कृषि पर 100, कृष्ण गोपाल शर्मा बीईओ अटेर पर 100 अब्दुल गफ्फार प्रभारी सामाजिक न्याय विभाग पर 200, अवधेश पाण्डे खाद्ध अधिकारी पर 200, डी.एल. चोधरी प्राचार्य पर 100 सुधीर दीक्षित प्राचार्य पर 100 रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया।


कलेक्टर ने 15 अधिकारियों का 3 दिवस का वेतन रोका

भिण्ड । कलेक्टर द्वारा 15 अधिकारियों को सी एम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण में रुचि नही ले लेने एवं शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण नही करने पर 3 दिवस का वेतन रोका जिसमें रामहेत सिंह राजपूत जे.ई. एमपीईबी बरहद, एम.आर. सिद्धकी जे.ई. एमपीईबी ऊमरी, बी. सरकार, जे.ई. एमपीईबी अटेर मनोज श्रीवास्तव जे.ई. एमपीईबी भिण्ड ग्रामीण, मुकेश कुमार बंसल जे.ई. एमपीईबी भिण्ड शहरी, रोहित गुप्ता, जे.ई. एमपीईबी असबार, के.सी. झा, सहायक यंत्री पी.एच.ई. लहार, अजय अष्ठाना, जे.एस.ओ. मेंहगॉंव/गोहद उमेश सिंह भ्दौरिया, बी.ई.ओ. भिण्ड, कृष्ण गोपाल शर्मा, बी.ई.ओ. अटेर, आलोक इटोरिया, सीईओ जनपद पंचायत, लहार, श्याम मोहन श्रीवास्तव सीईओ, मेंहगांव संदीप सिंह मौर्य, सीडीपीओ मौ एवं गोहद, बीना मिश्रा, सीडीपीओ भिण्ड शहरी, रामभान सिंह भदौरिया, सीएमओ, अकोडा शामिल है।

  

किशोरी हुई गायब, परिजनों ने दर्ज करायी गुमशुदगी

भिण्ड। अमायन थाना क्षेत्रान्तर्गत एक किशोरी बिना बताये घर से कहीं चली गई, परिजनों ने उसकी तलाश की जिसके बाद भी पता नहीं चला तो थाने पहुंचकर संदेही के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर संदेही युवक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार 14 वर्षीय किशोरी निवासी ग्राम कनाथर जो घर से बिना बतायें विगत मंगलवार दोपहर 1 बजे कहीं चली गई, परिजनों ने जब उसकी तलाश की, जिसके बाद भी पता नहीं चला तो थाने पहुंचकर संदेही युवक उसी गांव निवासी गोलू धानुक के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी।


खेत की मेढ़ पर झकरा रखने को लेकर युवक की मारपीट

भिण्ड। रौन थाना क्षेत्र के ग्राम बौनापुरा में खेत की मेढ़ पर झकरा लगाने को लेकर जब एक दलित युवक ने बघेल साहब को रोका तो वह जाति सूचक गाली-गलौज करने लगे और मारपीट शुर कर दी और जान से मारने की धमकी देकर चले गये। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। 

 पुलिस के अनुसार बुधवार दोपहर 1.30 बजे सत्यकुमार पुत्र रामदास जाटव निवासी 35 वर्ष निवासी बगियापुरा ने बताया आरोपी शंकर बघेल निवासी ग्राम बौनापुरा जो खेत की मेढ पर कांटे लगा रहा था, जब उसने विरोध किया तो जाति सूचक गालियां देने लगा, जिसके मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर एससी/एसटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

ट्रैक्टर ने मारी स्कूटी में टक्कर युवक की मौत

भिण्ड। बरोही थाना क्षेत्र के भिण्ड-ग्वालियर रोड पर एक ट्रैक्टर चालक ने तेज व लापरवाही से चलाते हुए एक स्कूटी में टक्कर मार दी और एक युवक घायल हो गया। राहगीरों की मदद से उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

 पुलिस के अनुसार रमन भदौरिया पुत्र केशव उम्र 25 वर्ष निवासी मेहगांव जो विगत 9 सितंबर शाम 6 बजे स्कूटी से क्षेत्र के पिड़ौरा मोड से गुजर रहा था, इसी दौरान अज्ञात ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मार दी और वह घायल हो गया था, जिसके बाद घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर