नोटबंदी से नकली नोट असली हुए: विष्णु अग्रवाल

 





जिला कांग्रेस की जन जागरण यात्रा का व्यापारियों और मुस्लिम भाईयों ने पुष्प बर्षा कर किया भव्य स्वागत

मुरैना । जिला कांग्रेस कमेठी के कार्यकारी जिला अध्यक्ष श्री विष्णु अग्रवाल ने कांग्रेस के जन जागरण अभियान की मुरैना में शुरुआत करते हुए मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए ।उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद देश की अर्थव्यवस्था चौपट हुई और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की चेतावनी सच निकली। मनमोहन सिंह जी ने कहा था कि नोटबंदी से जीडीपी में कम से कम 2ः का नुकसान होगा और यह एक संगठित लूट एवं घोटाला है।

अग्रवाल ने कहा कि मोदी जी ने देश से वादा किया था कि नोटबंदी से नकली करेंसी समाप्त हो जाएगी। भ्रष्टाचार समाप्त हो जाएगा। काला धन खत्म हो जाएगा और आतंकवाद समूल नष्ट हो जाएगा। तथ्य यह है कि नोटबंदी के पूर्व लगभग 17 लाख करोड़ की तरल नगदी करेंसी के रूप में बाजार में थी जबकि आज 28 लाख करोड़ से अधिक तरल नगदी बाजार में है। यह 11 लाख करोड़ की अतिरिक्त मुद्रा कहां से आई है?क्या नोटबंदी के माध्यम से नकली नोट असली में परिवर्तित किए गए हैं? इसका जवाब इस सरकार को देना होगा। इस घोटाले पर सरकार की तरफ से कोई सफाई क्यों नहीं है? 

   अग्रवाल ने पूछा कि क्या भ्रष्टाचार समाप्त हो गया है? क्या आतंकवाद नष्ट हो गया है? क्या काला धन वापस आ गया है? नहीं जुमला सरकार के इन जुमलों ने देश की अर्थव्यवस्था जरूर चौपट कर दी है।

श्री अग्रवाल ने कहा कि नोटबंदी के बाद देश के एम एस एम ई पर जबरदस्त संकट छाया है। चालीस फीसद से ज्यादा उद्योग बंद हो गए हैं जबकि देश की अर्थव्यवस्था की रीड की हड्डी यही छोटे और मझोले उद्योग हैं। देश में चार-पांच उद्योग पतियों को मजबूत बनाने का काम किया जा रहा है।

 ने कहा अकेले पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ाकर सरकार ने पिछले 1 साल में साढ़े तीन लाख करोड़ की अतिरिक्त कमाई की है। कहा गया था कि टीकाकरण कराना है तो महंगा पेट्रोल खरीदना पड़ेगा। टीकाकरण का खर्चा तो मात्र 20 हजार करोड़ है तो बाकी पैसे कहां गए? कहा गया है कि आयल बान्ड के कारण पेट्रोल महंगा देना पड़ रहा है। सरकार ने ऑयल बॉन्ड पर मात्र 35 सौ करोड़ का भुगतान ही किया है तो बाकी 3लाख करोड़ अधिक कमाई कहां गई? 

उन्होंने आरोप लगाया कि कारपोरेट टैक्स में कटौती करके मोदी जी ने पूंजीपतियों का सवा लाख करोड़ रूपया का टैक्स घटाया है जो गरीबों की जेब से छीन कर पेट्रोल की कीमतों पर मुनाफे से कमाया गया था। गरीबों से पैसा छीन कर पूंजी पतियों के जेब भरने की यह कला नोटबंदी का सबसे बड़ा घोटाला है। इसी के कारण महंगाई बढ़ रही है और जनता को झेलने के लिए मजबूर किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इन नीतियों के खिलाफ जन जागरण का अभियान गांव-गांव तक ले जाना चाहती है इस अवसर पर उपस्थित रहे दीपक शर्मा ,सोबरन सिंह गुर्ज, मानवेंद्र गांधी ,रविंद्र मावई, सत्यपाल कुशवाह, विक्रम मुद्गल ,अब्दुल रज्जाक, बंसल ,राकेश परमार अशोक सिंह भदोरिया ,रामलखन दंडोतिया, ओमप्रकाश ठगोले, लक्ष्मी दिनकर, शशि सक्सेना ,राजेश राठौर ,अमित बंसल, आयुष अग्रवाल,अनूप डडोतिया और अनेक कांग्रेश कार्यकर्ता सहित सैकड़ों तादाद में लोग उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर