निर्वाचन प्रेक्षक द्वारा 06 मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

 श्योपुर,। मप्र राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय आम निर्वाचन 2021-22 हेतु श्योपुर जिले के लिए नियुक्त किये गये निर्वाचन प्रेक्षक श्री आरपी भारती द्वारा विकासखण्ड कराहल क्षेत्र के 06 मतदान केन्द्रो का जायजा लिया गया तथा मतदान केन्द्रो की व्यवस्थाओं के संबंध में दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर नायब तहसीलदार कराहल श्री नवलकिशोर जाटव भी उपस्थित थे।

निर्वाचन प्रेक्षक श्री आरपी भारती द्वारा विकासखण्ड कराहल के ग्राम पातालगढ में शा. प्रा. विद्यालय स्थित मतदान केन्द्र क्र. 06, शा. मा. विद्यालय झरेर स्थित मतदान केन्द्र क्र. 07 एवं 08, शा. प्रा. विद्यालय बुढेरा स्थित मतदान केन्द्र क्र. 89, 90 तथा शा. प्रा. विद्यालय लहरौनी स्थित मतदान केन्द्र क्र. 138 का अवलोकन किया गया। उल्लेखनीय है कि श्योपुर जिलें में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन अतंर्गत द्वितीय चरण में कराहल विकासखण्ड क्षेत्र में 28 जनवरी 2022 को मतदान कराया जायेगा। मतदान के लिए कराहल विकासखण्ड में कुल 167 मतदान केन्द्र बनाये गये है। जिनमें से 34 मतदान केन्द्रों को संवेदनशील तथा 68 मतदान केन्द्र अतिसंवदेनशील के रूप में चिन्हित किये गये है।  

खण्ड स्तरीय कन्ट्रोलरूम स्थापित

श्योपुर, । त्रिस्तरीय आम निर्वाचन 2021-22 हेतु विकासखण्ड श्योपुर स्तर पर खण्डस्तरीय कन्ट्रोलरूम स्थापित किया गया है। एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल ने बताया कि खण्डस्तरीय कन्ट्रोलरूम का दूरभाष क्रमांक 07530-299210 है। उक्त कन्ट्रोलरूम के दूरभाष क्रमांक पर आमजन निर्वाचन से संबंधित एवं आचरण संहिता का उल्लंघन संबंधी शिकायत दर्ज करा सकतें है। 

सरपंच पदों पर भरे गये 244 नामांकन पत्र  

श्योपुर, । त्रिस्तरीय आम निर्वाचन 2021-22 हेतु विकासखण्ड कराहल में 50 सरपंच पदो ंके लिए कुल 244 नामांकन भरे गये है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री टीएन सिंह के अनुसार विकासखण्ड कराहल क्षेत्र में आगामी 28 जनवरी 2022 को मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी। विकासखण्ड क्षेत्र की कुल 50 ग्राम पंचायतों में सरपंच पदों के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 20 दिसम्बर तक कुल 244 अभ्यर्थियों द्वारा अपने नामांकन दाखिल किये गये। 119 पुरूष उम्मीदवारों तथा 125 महिला उम्मीदवारों द्वारा सरपंच पद हेतु नामांकन फार्म भरे गये। कराहल में कुल मतदाता की संख्या 90799 हैं, जिसमें से पुरूष मतदाता 47027 तथा महिला मतदाता 43772 हैं। 

राष्ट्रीय उपभोक्ता संरक्षण दिवस 24 दिसम्बर को

श्योपुर,। राष्ट्रीय उपभोक्ता संरक्षण दिवस 24 दिसम्बर 2021 को नगरपालिका मैरिज गार्डन शिवपुरी रोड पर प्रातः 11 बजे से आयोजित किया जायेगा। कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा राष्ट्रीय उपभोक्ता संरक्षण दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागो के अधिकारियों को योजनाओं संे संबंधित प्रदर्शनी लगाने के निर्देश दिये गये है। इस अवसर पर संगोष्ठि एवं परिचर्चा के माध्यम से उपभोक्ताओं के अधिकार विषय पर जानकारी दी जायेगी। 

आईटीआई में एडमिशन 31 दिसम्बर तक

श्योपुर,। प्रदेश के सभी शासकीय आईटीआई कॉलेजों में रिक्त सीटों पर प्रवेश की तारीख बढ़ाकर 31 दिसम्बर 2021 कर दी गई है। प्रवेश से वंचित छात्र इन खाली सीटों पर 31 दिसम्बर तक आवेदन कर सकतें है। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान श्योपुर के प्राचार्य श्री पीआर गडरिया ने बताया कि रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए 31 दिसम्बर तक पोर्टल ओपन किया गया है। ऐसे 10वी पास छात्र जिन्होने 01 दिसम्बर 2021 तक 14 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है, वे एमपी ऑनलाइन पोर्टल ITI.MPONLINE.GOV.IN  पर रजिस्टेªशन व च्वाईस फिलिंग कर संबंधित आईटीआई में उसी दिन उपस्थित हो सकतें है। अधिक जानकारी के लिए आईटीआई की वेबसाइट www.mpskill.gov.in पर सर्च कर सकतें है। 

सुशासन दिवस 24 दिसम्बर को अधिकारी, कर्मचारियों को दिलाई जाएगी शपथ

श्योपुर। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतम मापदण्डों के महत्व को प्रतिपादित करते हुए प्रत्येक वर्ष उनके जन्म दिवस 25 दिसम्बर के एक दिवस पूर्व सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में 24 दिसम्बर को सभी शासकीय कार्यालयों में सुशासन दिवस के अवसर पर शासकीय सेवकों को सुशासन की शपथ दिलाई जाएगी।

जिले में कोरोना संक्रमण रोकने की कार्यवाही जारी

श्योपुर, । कलेक्टर श्री शिवम वर्मा के निर्देशन में नोबल कोरोना वायरस कोविड-19 के अतंर्गत श्योपुर जिलें में संक्रमण को रोकने के लिए विभिन्न प्रकार के उपाय किये जा रहे है। साथ ही समय-समय पर मिलने वाले संक्रमित मरीजो को कोरोना से निजात दिलाने की कार्यवाही जारी है।  

सीएमएचओ डॉ बीएल यादव ने बताया कि कोरोना संक्रमण की दिशा में राज्य/अन्य राज्यों से आये 17362 यात्रियो की स्क्रीनिंग कार्य मेडीकल टीम द्वारा समय-समय पर कराने की सुविधा दी गई है। जिसमें विदेश भ्रमण से आये 64 व्यक्तियों कोे स्क्रीनिंग की सुविधा प्रदान की गई। इसी प्रकार विदेश से आये इतने ही व्यक्तियों को होम कोरेनटाईन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। साथ ही उनका होमकोरेनटाइन का पीरियड भी पूर्ण हो चुका है। इसके अलावा विदेश से आये 02 यात्री जिले मे वापिस नही लौटे है।

इसी प्रकार जिले में होम कोरेनटाईन किये गये 17550 व्यक्तियों में से 17550 को घर भेजा जा चुका है। इसके अलावा 204799 व्यक्तियों के सेम्पल लिये जा चुके है। साथ ही 4001 कोरोना वायरस सेम्पल रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई थी। इसी प्रकार कोरोना वायरस सेम्पल में 194901 व्यक्तियों की जानकारी निगेटिव पाई गई है।

सीएमएचओ श्योपुर द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 529 व्यक्तियों की सेम्पल रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। इसके अलावा 5287 कोरोना वायरस सेम्पल पैथोलॉजी द्वारा रिजेक्ट कर दिये गये है। कोरोना संक्रमण से 78 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है। साथ ही कोरोना संक्रमित 3923 व्यक्ति ठीक होने के बाद अपने घर पहुंच गये है। इसके अलावा कुल सर्वे न्यू माईक्रो कॉटेन्टमेंट एरिया 0 घोषित किये गये थे। 

केंद्रीय कृषि मंत्री श्री तोमर द्वारा स्पाइस स्टैटिस्टिक्स एट ए ग्लांस 2021 पुस्तक का विमोचन

मसाला उत्पादन 7 साल में 60ः वृद्धि के साथ 107 लाख टन के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

प्रमुख मसालों के उत्पादन में शानदार वृद्धि से विदेशी मुद्रा आय दो गुना बढ़कर 29535 करोड़ रु. 



श्योपुर, । केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सुपारी और मसाला विकास निदेशालय द्वारा प्रकाशित पुस्तक, स्पाइस स्टैटिस्टिक्स एट ए ग्लांस 2021 का विमोचन किया। इस अवसर पर बताया गया कि देश में मसाला उत्पादन वर्ष 2014-15 के 67.64 लाख टन से बढ़कर वर्ष 2020-21 में 60ः वृद्धि के साथ करीब 107 लाख टन के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया है। मिर्च, अदरक, हल्दी, जीरा आदि प्रमुख मसालों के उत्पादन में शानदार वृद्धि से विदेशी मुद्रा आय 2014-15 के 14899 करोड़ रू. से लगभग दो गुना बढ़कर 2020-21 में 29535 करोड़ रु. मिली है।

केंद्रीय मंत्री श्री तोमर द्वारा विमोचित पुस्तक में, देश में उत्पादित मसालों के सभी आंकड़ों- मसालों के क्षेत्र, उत्पादन-उत्पादकता, निर्यात-आयात, मूल्य व महत्व का विशेष संग्रह है। पुस्तक राष्ट्रीय स्तर पर मसालों के क्षेत्र व उत्पादन अनुमानों के संग्रह और संकलन की नोडल एजेंसी, सुपारी और मसाला विकास निदेशालय, केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रकाशित की गई है। 

पुस्तक 2014-15 से 2020-21 के दौरान मसाला क्षेत्र में हासिल की गई उपलब्धि पर प्रकाश डालती है। इस अवधि के दौरान, देश में मसालों का उत्पादन वर्ष 2014-15 के 67.64 लाख टन से बढ़कर वर्ष 2020-21 में 106.79 लाख टन हो गया, जिसमें वार्षिक वृद्धि दर 7.9ः रही और यह वृद्धि उत्पादन क्षेत्र में 32.24 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 45.28 लाख हेक्टेयर क्षेत्र होने के कारण हुई। प्रमुख मसालों में जीरा (14.8ः), लहसुन (14.7ः), अदरक (7.5ः), सौंफ (6.8ः), धनिया (6.2ः), मैथी (5.8ः), लाल मिर्च (4.2ः), हल्दी (1.3ः) के उत्पादन में महत्वपूर्ण वृद्धि हुई है।

उत्पादन में तीव्र वृद्धि से निर्यात के लिए गुणवत्तापूर्ण मसालों की उपलब्धता हुई है। यह मसालों के निर्यात की वृद्धि में परिलक्षित होता है, जो उपरोक्त अवधि के दौरान 14900 करोड़ रु. मूल्य के 8.94 लाख टन से बढ़कर 29535 करोड़ रु. (3.98 बिलियन अमेरिकी डॉलर) का 16 लाख टन हो गया और यह वृद्धि मात्रा के संदर्भ में 9.8ः व मूल्य संदर्भ में 10.5ः की वार्षिक वृद्धि है। मसालों का निर्यात सभी बागवानी फसलों से कुल निर्यात आय का 41ः योगदान देता है और केवल समुद्री उत्पादों, गैर-बासमती चावल व बासमती चावल के बाद कृषि जिंसों में इसका चौथा स्थान है।

देश में मसालों की उपज में शानदार वृद्धि कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा कार्यान्वित विभिन्न विकास कार्यक्रमों जैसे एमआईडीएच, आरकेवीवाई, पीकेवीवाई, पीएमकेएसवाई आदि के कारण संभव हुई है। सुपारी और मसाला विकास निदेशालय ने अपने रोपण सामग्री उत्पादन कार्यक्रम एवं प्रौद्योगिकी प्रसार कार्यक्रम के माध्यम से उच्च उपज देने वाली किस्मों के प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है जिसने देश में गुणवत्तापूर्ण मसाला उत्पादन की भारी वृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। विशेष रूप से कोरोना महामारी काल में मसालों को स्वास्थ्य पूरक के रूप में मान्यता मिलने के कारण मसालों की मांग में जबरदस्त वृद्धि हुई है जो हल्दी, अदरक, जीरा, मिर्च आदि मसालों के बढ़ते निर्यात में स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है। 

केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि यह प्रकाशन सरकार के नीति निर्माताओं और हितधारकों जैसे वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं, किसानों आदि द्वारा मसाला क्षेत्र में इस तरह की कार्यनीतिक योजना तैयार करने में उपयोगी होगा। कार्यक्रम में, राज्य मंत्री श्री कैलाश चौधरी, कृषि सचिव श्री संजय अग्रवाल, पुस्तक के लेखक- कृषि आयुक्त डा. एस.के. मल्होत्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा सामुदायिक स्वच्छता परिसर एवं गौशाला का निरीक्षण 




श्योपुर,। कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा जिले के आदिवासी विकासखण्ड कराहल का भ्रमण कर मैदानी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान कलेक्टर ने ग्राम गोरस में पूर्व से निर्मित सामुदायिक स्वच्छता परिसर एवं यात्री प्रतिक्षालय की व्यवस्थाएं देखी। साथ ही उनके रख रखाव के निर्देश मैदानी अमले को दिये। इस दौरान उनके साथ अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने कराहल क्षेत्र के भ्रमण के दौरान ग्राम कलमी का भ्रमण कर गौशालाओ की व्यवस्थाओ की जानकारी ली। साथ ही गायों के रख रखाव की जानकारी ली। इसी प्रकार कलमी तालाब का अवलोकन किया और तालाब के रख रखाव के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये। उन्होने कराहल आदिवासी विकासखण्ड क्षेत्र के देव खो का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। 

मतदान दलों का प्रथम रेण्डमाईजेशन संपन्न 

श्योपुर, । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवम वर्मा एवं निर्वाचन प्रेक्षक श्री आरपी भारती की उपस्थिति में श्योपुर जिले में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु मतदान दलों का प्रथम रेण्डमाईजेशन संपन्न हुआ। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री टीएन सिंह, एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल, डीपीओ महिला बाल विकास श्री ओपी पाण्डेय, डीआईओ श्री कपिल पाटीदार एवं निर्वाचन कार्यालय से श्री लोकेन्द्र यादव उपस्थित थे।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवम वर्मा एवं निर्वाचन प्रेक्षक श्री आरपी भारती की उपस्थिति में एनआईसी कक्ष श्योपुर में डीआईओ श्री कपिल पाटीदार द्वारा एनआईसी के सॉफ्टवेयर कॉमन इलेक्शन मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से मतदान दलो के प्रथम रेण्डमाईजेशन की प्रक्रिया संपन्न की गई। 

अवैध कॉलोनियों पर एसडीएम की कार्यवाही 




श्योपुर। कलेक्टर श्री शिवम वर्मा के निर्देश पर एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल द्वारा आज अवैध रूप से विकसित की गई कॉलोनियों पर कार्यवाही की गई। साथ ही शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान सीएमओ नगरपालिका श्योपुर श्री बीडी कतरोलिया सहित नगरपालिका एवं राजस्व विभाग का अमला भी मौजूद था।

एसडीएम श्री लोकेेन्द्र सरल द्वारा प्राची नगर में नाले के पास की सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने की कार्यवाही की गई एवं सरकारी जमीन पर बनाये गये रोड को हटाया गया। इसी प्रकार सरकारी भूमि पर बनाये गये चैम्बर को भी हटाने की कार्यवाही की गई। इसी प्रकार अल्फा स्कूल के पास सावरिया सेठ कॉलोनी में अवैध रूप से बनाई गई रोड को भी हटाने की कार्यवाही की गई। बर्धाबुजुर्ग रोड पर रेलवे पटरी के किनारे विकसित की जा रही कॉलोनी पर कार्यवाही करते हुए शासकीय भूमि पर काटे गये प्लाटों एवं मिट्टी की सडक को खुदबुर्द किया गया। 

एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल ने कहा कि बगैर वैध लाईसेंस के कॉलोनाईजिंग का कार्य करने वालों पर प्रशासन द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि कॉलोनियों को विकसित करने के पूर्व कॉलोनाईजर के पास वैध लाईसेंस होना आवश्यक है तथा कॉलोनियां टीएनसीपी से एप्रुव्ड होना चाहिए। इसके अलावा जिला प्रशासन की अनुमति लेकर वैध तरीके से कॉलोनी विकसित की जायें। शासन द्वारा निर्धारित सभी मापदण्डो को अपनाते हुए प्लाटिंग करें। कॉलोनियां टीएनसीपी से पास होना चाहिए तथा उनमें इडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए निर्धारित संख्या में प्लाट आरक्षित किये जाने चाहिए तथा सभी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था होनी चाहिये।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर