जिला पंचायत सदस्यों के लिये चुनाव चिन्ह आवंटित 14 वार्डो में 141 उम्मीदवार चुनाव मैदान में
मुरैना 24 दिसम्बर 2021/त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 के लिये नाम-निर्देशन पत्र के बाद नाम वापसी के तुरंत बाद जिला निर्वाचन कार्यालय ने चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिये है। जिसमें 14 वार्डो में कुल 141 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.कार्तिकेयन की जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 1 में 13, 2 में 14, 3 में 12, 4 में 11, 5 में 16, 6 में 13, 7 में 9, 9 में 11, 10 में 5, 13 में 24 और वार्ड क्रमांक 14 में 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है, जबकि वार्ड क्रमांक 8, 11 और 12 में अन्य पिछड़ा वर्ग की सीट होने के कारण कोई चुनाव चिन्ह आवंटित नहीं किया गया है।
जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार वार्ड क्रमांक 1 से भारती मेहत्तरानी को तीर कमान, बिट्टी राजेश खटीक को दो पत्तियां, दीपा को ऊगता सूरज, गुड्डी बाई को पतंग, श्रीमती केशकली को छाता, लक्ष्मी सुरेन्द्र मेहतर को गाड़ी, मीरा देवी अशोक नागर को लालटेन, नारायणी बाई को फबड़ा और बेलचा, पुष्पा बाई (राहुल जाटव) को बिजली का बल्ब, रीना को सिलाई की मशीन, श्रीमती सरोजपुरन को हाथ चक्की, शांति राधेश्याम को टेबल पंखा और उर्मिला देवी को सिलेट चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।
वार्ड क्रमांक 2 से अरूण महेश सिंह को तीर कमान, बचन सिंह को दो पत्तियां, छत्तर सिंह तोमर को ऊगता सूरज, धर्मेन्द्र उपाध्याय को पतंग, मुकेश पंडा को छाता, नकुल सिंह तोमर को गाड़ी, नरेन्द्र सिंह को लालटेन, परमजीत सिंह उर्फ पिन्टू को फाबड़ा और बेलचा, राजवीर सिंह को बिजली का बल्ब, रामशंकर गुर्जर (पिंकी) को सिलाई की मशीन, रामनिवास सिंह तोमर को हाथ चक्की, सरोज देवी को टेबल पंखा, सर्वेश सिंह को सिलेट और शिवेन्द्र सिंह के टी तोमर को रेडियो चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।
वार्ड क्रमांक 3 से अभिनव छारी (मोन्टी) को तीर कमान, अहिवरन को दो पत्तियां, अनार सिंह ऊगता सूरज, बनवारी लाल को पतंग, बृजेश कुमार को छाता, चंदन जाटव को गाड़ी, गब्बर सखवार को लालटेन, हाकिम सिंह को फाबड़ा और बेलचा, महेश को बिजली का बल्ब, मुरारी लाल को सिलाई की मशीन, ओमप्रकाश खटीक को हाथ चक्की और रामदीन को टेबल पंखा चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।
वार्ड क्रमांक 4 से आशाबाई को तीर कमान, भागवती को दो पत्तियां, कमलेश को ऊगता सूरज, कपूरी को पतंग, कृष्णा को छाता, मीनाबाई को गाड़ी, मीरा वीरेन्द्र खटीक को लालटेन, मुन्नीदेवी रविन्द्र जम्होरिया को फाबड़ा और बेलचा, राधा को बिजली का बल्ब, श्रीमती रामबेटी रामेश्वर नेता जी को सिलाई की मशीन और सीमा को हाथ चक्की चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।
वार्ड क्रमांक 5 से अरविन्द सिंह उर्फ गोपी को तीर कमान, अशोक सिंह तोमर को दो पत्तियां, बृजेश सिंह (रिकूं) को ऊगता सूरज, देशराज को पतंग, देशराज कुशवाह को छाता, जनकसिंह को गाड़ी, लज्जाराम को लालटेन, लोकेन्द्र रामनारायण सिंह तोमर को फाबड़ा और बेलचा, प्रमोद शर्मा (भकरौली) को बिजली का बल्ब, राधेश्याम को सिलाई की मशीन, राकेश पचौरी को हाथ चक्की, रामहरि को टेबल पंखा, रामनिवास बघेल को सिलेट, रामरतन को रेडियो, सतेन्द्र सिंह को हारमोनियम, शेलेन्द्र सिंह तोमर (गोधन) को दो तलवार एक ढ़ाल चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।
वार्ड क्रमांक 6 से अल्का पुत्र वधु नरेन्द्र सिंह तोमर को तीर कमान, श्रीमती आरती को दो पत्तियां, गिरिजा बाई तिलक सिंह ऊगता सूरज, कुसुम देवी को पतंग, मीना संदीप सिंह (तरेनी) को छाता, मुन्नी रमेश सिंह तोमर को गाड़ी, प्रतिमा को लालटेन, राजन देवी रविन्द्र सिंह को फाबड़ा और बेलचा, राजाबेटी मां तपेन्द्र को बिजली का बल्ब, संध्या मनोज सिंह को सिलाई की मशीन, श्रीमती सरोज शर्मा को हाथ चक्की, श्यामादेवी को टेबल पंखा और विद्यादेवी बृजेन्द्र सिंह तोमर को सिलेट चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।
वार्ड क्रमांक 7 से दुलाई राकेश को तीर कमान, गीता को दो पत्तियां गुड्डी देवी राजवीर सिंह गुर्जर को ऊगता सूरज, मुन्नीबाई को पतंग, पूजा कंषाना को छाता, श्रीमती रानी ब्रजकिशोर डण्डोतिया को गाड़ी, सपना को लालटेन, ऊषा को फाबड़ा बेलचा और विमला सेमिल को बिजली का बल्ब चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।
वार्ड क्रमांक 9 से कमलेश जण्डेल को तीर कमान, कपूरी परिमाल सिंह को दो पत्तियां श्रीमती कोमेश अतेन्द्र सिंह को ऊगता सूरज, कृष्णा जगदीश पाठक को पतंग, मीना जवान सिंह गुर्जर को छाता, मुन्नी को गाड़ी, नीतम ऐदल सिंह को लालटेन, श्रीमती रजनी चौहान को फाबड़ा और बेलचा, सालू कुशवाह को बिजली का बल्ब, सुमन को सिलाई की मशीन और सुनीता को हाथ चक्की चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।
वार्ड क्रमांक 10 से ऐदल भारत सिंह मावई को तीर कमान, अतेन्द्र को दो पत्तियां, केदार सिंह कुशवाह को ऊगता सूरज, रमेश सिंह यादव को पतंग, यश वीरेन्द्र हर्षाना (रान्सू) को छाता चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।
वार्ड क्रमांक 13 से अमर सिंह को तीर कमान, अशोक जाटव को दो पत्तियां, बाग सिंह जाटव को ऊगता सूरज, डोंगर सिंह को पतंग, दुर्गाप्रसाद को छाता, गजराज सिंह गाड़ी, गजराज सिंह मित्तल को लालटेन, गीता मांखन अर्गल को फाबड़ा और बेलचा, गुड्डी अजय टेलर को बिजली का बल्ब, हरीसिंह बकील को सिलाई की मशीन, इतवारी लाल शाक्य को हाथ चक्की, जगदीश निनुआराम को टेबल पंखा, कैलाशी देवी को सिलेट, मुन्नालाल जाटव को रेडियो, पुष्पा को हारमोनियम, राकेश जाटव को दो तलवार और एक ढाल, राममुकुट को पिचकारी, रसाल को मटका, श्रीकृष्ण शाक्य को अंगूठी, श्रीलाल को बल्ला, टीकाराम जाटव को चाबी, टुण्डाराम शाक्य को मोमबत्तियां, वीरवल को कढ़ाई और विनोद सोनी को सीटी चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।
वार्ड क्रमांक 14 से अर्चना पुष्पराज सिंह को तीन कमान, श्रीमती भोता मोहर सिंह कुशवाह को दो पत्तियां दिव्या भानू प्रताप बरौली को ऊगता सूरज, गीता को पतंग, ममता श्याम शर्मा को छाता, नेहा पूरन शर्मा को गाड़ी, राजकुमारी नरेन्द्र सिंह को लालटेन, राममूर्ति दुलारे सिंह सिकरवार को फाबड़ा और बेलचा, रीनू को बिजली का बल्ब, रेनू सिकरवार को सिलाई की मशीन, श्रीमती संगीता प्रिया सिकरवार को हाथ चक्की, सुहानी कुशवाह को टेबल पंखा और ऊषा अशोक शर्मा को सिलेट चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।
आज विद्युत बंद रहेगी
मुरैना 24 दिसम्बर 2021/ विद्युत मंडल के उपमहाप्रबंधक ने बताया कि 11 केव्ही लाइन पर प्रोजेक्ट एवं रख-रखाव कार्य होने के कारण 25 दिसम्बर को सुबह 8.30 से दोपहर 1 बजे तक 11 केव्ही मुरैना गांव फीडर से संबंधित उपभोक्ताओं की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।
सुशासन के उच्चतम मापदण्ड़ों को स्थापित करने के लिये सदैव संकल्पित रहेंगे
सुशासन दिवस पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ली शपथ
मुरैना 24 दिसम्बर 2021/ भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी बाजपेयी का जन्मदिवस 25 दिसम्बर के एक दिन पूर्व 24 दिसम्बर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। इस दिन पूर्वान्ह 10.30 बजे सभी शासकीय कार्यालयों, संस्थानों के अधिकारियों, कर्मचारियों ने प्रदेश में सुशासन के उच्चतम मापदण्ड़ो को स्थापित करने के लिये सदैव संकल्पित रहने की सभी ने शपथ ली।
कलेक्ट्रेट परिसर में डिप्टी कलेक्टर श्री सुरेश बराहदिया ने शुक्रवार को शपथ का वाचन करते हुये कहा कि ’’मैं प्रदेश में सुशासन के उच्चतम मापदण्डों को स्थापित करने के लिये सदैव संकल्पित रहूंगा और शासन को अधिक पारदर्शी, सहभागी, जनकल्याण केन्द्रित तथा जबावदेह बनाने के लिये हर संभव प्रयास करता रहूंगा। जिसे सभी अधिकारियों, कर्मचारियों ने दोहराया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लक्ष्य को पाने के लिये सदैव तत्पर रहूंगा, जिसे सभी ने दोहराया।
उल्लेखनीय है कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी बाजपेयी द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतम मापदण्डों के महत्व को प्रतिपादित किया था, जिसे राज्य शासन द्वारा उनके जन्मदिवस 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। चूंकि 25 दिसम्बर को क्रिसमिश का सार्वजनिक अवकाश होने पर यह दिवस एक दिन पूर्व 24 दिसम्बर को मनाया गया।
शासकीय कार्य में बाधा डालने एवं बिजली कर्मी से मारपीट करने पर थाना कैलारस मुरैना में एफ.आई.आर दर्ज।
मुरैना 24 दिसम्बर 2021/मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा मुरैना वृत्त अंतर्गत कैलारस वितरण केन्द्र में शासकीय कार्य के दौरान बिजली कंपनी के अधिकारी, कर्मचारी से मारपीट करने के आरोप में एक आरोपी पर एफ.आई.दर्ज. कराई गई है।
गौरतलब है कि कंपनी के मुरैना वृत्त के सबलगढ़ संभाग अंतर्गत कैलारण वितरण केन्द्र में सहायक अभियंता श्री मुकेश जाटव, कनिष्ठ यंत्री श्री वीरेन्द्र सिंह सिकरवार, लाइन हेल्पर श्री आशाराम जाटव, श्री जीतेन्द्र धाकड़, श्री मनीष शर्मा एवं श्री हरेन्द्र द्वारा शासकीय कार्यालयीन कार्य किया जा रहा था। इस दौरान पचेखा हाल अशोक गली कैलारस निवासी रामजी सिंह सिकरवार द्वारा शासकीय कार्य में बाधा डालने के साथ ही बिजली कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारियों से दुर्व्यवहार एवं मारपीट की गई। कंपनी द्वारा घटना के तुरंत बाद कैलारस थाने में शासकीय कार्य में बाधा डालने, अधिकारी, कर्मचारी से मारपीट एवं दुर्व्यवहार करने पर एफ.आई.आर. दर्ज कराई गई है। थाना कैलारस द्वारा आरोपी के विरूद्ध भारतीय दंड संहिता 1860) अधिनियम की धारा 294, 324, 307, 506, 353, 332, 186, एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (नृशंसता निवारण) अधिनियम, 1989 (संशोधन 2015) की धारा 3(1) (द), 3(1) (ध) एवं 3 (2) (ट) में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है। बिजली के मैदानी कर्मचारियों और अधिकारियों को ड्यूटी के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट, दुर्व्यवहार की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने तुरन्त एफ.आई.आर. कराने के निर्देश दिए हैं। कंपनी ने कहा है कि प्रायः देखने में आ रहा है कि बिजली कर्मियों पर ड्यूटी के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट, दुर्व्यवहार किया जा रहा है। चूंकि ऐसी घटनाएं विद्युत अधिकारियों और कर्मचारियों का मनोबल गिराती हैं,इसलिए कंपनी के कार्यक्षेत्र में कार्यरत सभी नियंत्रणकर्ता अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि मैदानी अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ होने वाली दुर्व्यवहार या मारपीट की घटनाओं को पूरी गंभीरता से लिया जाए।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक श्री गणेश शंकर मिश्रा ने ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों, कर्मचारियों से दुर्व्यवहार या मारपीट के मामलों को शासकीय कामकाज में बाधा डालने के तौर पर लिया जाकर तुरंत कानूनी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। कंपनी ने मैदानी अधिकारियों, कर्मचारियों से कहा है कि विद्युत आपूर्ति की स्थिति पर लगातार नजर रखें और जिले के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक से संपर्क कर किसी भी अप्रिय स्थिति में उनसे आवश्यक सहयोग प्राप्त करें।
आयुक्त चंबल संभाग ने ग्रंथपाल अरफात अख्तर खां को किया निलंबित
मुरैना 24 दिसम्बर 2021/आयुक्त चंबल संभाग मुरैना श्री आशीष सक्सैना ने कलेक्टर भिण्ड के प्रतिवेदन पर पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही, उदासीनता बरतने का प्रथम दृष्ठया दोषी पाये जाने पर एमजेएस कॉलेज भिण्ड के ग्रंथपाल अरफात अख्तर खां को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा ग्वालियर-चंबल संभाग ग्वालियर मुख्यालय नियत किया है। निलंबन अवधि में मूलभूत नियम 53 के तहत निर्वाह भत्ता प्राप्त करने की पात्रता होगी।
संबल योजना में अनुग्रह सहायता के आवेदन की समय-सीमा में हुई वृद्धि, अब 180 दिवस में हो सकेगा प्रकरण दर्ज
मुरैना 24 दिसम्बर 2021/मुख्यमंत्री जन-कल्याण संबल योजना में अनुग्रह सहायता के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को और अधिक सहज बनाया गया है। योजना में आवेदन देने की 90 दिवस की अवधि को बढ़ाकर 180 दिवस किया गया है। इस संबंध में श्रम विभाग द्वारा संभाग एवं जिलों को परिपत्र जारी किया गया है। योजना के संचालन के लिए एनआईसी द्वारा निर्मित पोर्टल पर अनुग्रह सहायता राशि के प्रकरण दर्ज किये जाते हैं। हितग्राही द्वारा मृत्यु से 7 दिवस में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी को अंत्येष्टि सहायता के लिए आवेदन प्रस्तुत किया जाता है तो अनुग्रह सहायता का प्रकरण दर्ज करने की कोई समय-सीमा नहीं है, लेकिन मृत्यु के 7 दिवस के भीतर अंत्येष्टि सहायता का प्रकरण पोर्टल पर दर्ज नहीं किया जाता है तो अनुग्रह सहायता राशि के प्रकरण दर्ज करने के लिए मृत्यु दिवस से 90 दिवस के स्थान पर अब 180 दिवस की समय-सीमा में हितग्राही अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
संबल योजना संचालन में आ रही कठिनाईयों के निराकरण के लिए जिला कलेक्टर को अपीलीय अधिकार दिये गये हैं। साथ ही भौतिक सत्यापन में लंबित रह गये प्रकरणों में से सत्यापन की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। इसी प्रकार मृत्यु के कारण अथवा अन्य कारणों से अपात्र घोषित किन्तु स्वीकृत प्रकरणों में पुर्न सत्यापन की कार्यवाही भी जिला स्तर से की जा रही है।
परिपत्र में 31 मार्च 2021 तिथि के पूर्व के हुई मृत्यु के लंबित ऐसे प्रकरण जिनकी 180 दिवस की अवधि भी समाप्त हो चुकी है। ऐसे प्रकरणों में जिला कलेक्टर अथवा अनके द्वारा नामांकित अपर कलेक्टर द्वारा जाँच उपरांत 180 दिवस से अधिक अवधि के प्रकरणों को भी स्वीकृत करने की छूट लिखित एवं स्पष्ट आदेश द्वारा दी जा सकेगी। ऐसी स्थिति में कलेक्टर अथवा नामांकित अधिकारी द्वारा दी गई स्वीकृति की प्रति विहित प्रदधिकारी को अपने लॉगइन में निर्धारित स्थान पर अपलोड करनी होगी। इसके बाद ही संबंधित हितग्राही का ईपीओ जनरेट हो सकेगा। यहां यह उल्लेखनीय है कि यह छूट केवल 31 मार्च 2021 से पूर्व के मृत्यु प्रकरणों में ही मान्य होंगे।
मोबाइल ऐप चुनाव महत्वपूर्ण जानकारियों के लिये कारगर
मुरैना 24 दिसम्बर 2021/राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मोबाइल एप चुनाव तैयार किया गया है, जिसके माध्यम से मतदान केन्द्र, अभ्यर्थियों तथा निर्वाचन परिणाम से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त की जा सकती है। चुनाव ऐप द्वारा मतदाता सूची में अपना नाम खोजा जा सकता हैं तथा फोटोयुक्त ई-मतदाता पर्ची कही से भी डाउनलोड की जा सकती है। मतदान केन्द्रों की स्थिति नक्शे पर प्राप्त कर मतदान केन्द्र तक पहुंचने तथा निर्वाचन परिणाम की जानकारी भी ऐप के माध्यम से प्राप्त हो सकती है। चुनाव ऐप को डाउनलोड करने के लिये गूगल प्ले स्टोर से जाकर कीवर्ड चुनाव स्टेट इलेक्शन डाट जीओव्ही डाट इन से भी डाउनलोड किया जा सकता है। मतदाताओं से अधिक से अधिक मोबाइल ऐप उपयोग की अपेक्षा की गई है।
कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव के लिये जारी हुए नवीन दिशा-निर्देश
रात्रि 11 बजे से प्रातः 5 बजे तक रहेगा नाईट कर्फ्यू - एसीएस गृह डॉ. राजौरा
जिला कलेक्टर्स करवायें निर्देशों का सख्ती से पालन
मुरैना 24 दिसम्बर 2021/राज्य शासन द्वारा देश के अन्य राज्यों में तथा सीमावर्ती राज्यों कोविड-19 के ओमिक्रॉन वेरियेंट के पॉजिटिव केस तथा एक्टिव केस की बढ़ती संख्या और तीसरी लहर की आशंका के दृष्टिगत नये दिशा-निर्देश जारी किये है। इसमें प्रदेश में रात्रि 11 बजे से प्रातः 5 बजे तक नाईट कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है।
अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा ने बताया कि कोरोना संक्रमण से प्रदेशवासियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिये जारी किये गये दिशा-निर्देशों में नाईट कर्फ्यू लागू करने के साथ सिनेमा हॉल, मल्टीप्लैक्स, थियेटर, जिम, कोचिंग क्लासेस, स्वीमिंग पूल, क्लब और स्टेडियम में आने वाले लोगों एवं वहां के समस्त स्टाफ के लिये भी वैक्सीन की दोनों डोज को अनिवार्य किया गया है। इसमें 18 वर्ष से अधिक आयु के केवल उन लोगों को ही प्रवेश की अनुमति रहेगी, जिन्होंने दोनों टीके लगवा लिये है। डॉ. राजौरा ने बताया कि समस्त स्कूलों, कॉलेजों, हॉस्टलों में कार्यरत प्राचार्य, शिक्षक, संचालक, स्टाफ तथा अध्ययनरत 18 वर्ष से अधिक आयु के छात्र-छात्राओं से अपेक्षा की गई है कि वें कोविड-19 वैक्सीन के दोनों डोज लगवाना सुनिश्चित करें। डॉ. राजौरा ने बताया कि समस्त मार्केट प्लेस एवं मॉल के दुकानदारों तथा मेलों में दुकान लगाने वाले दुकानदारों से भी वैक्सीन की दोनों डोज लगाने की अपेक्षा की गई है। जिन दुकानदारों द्वारा दोनों टीके नहीं लगवायें गये है, उन्हें दोनों टीके लगवाने मार्केट एसोसिएशन, मॉल प्रबंधन और मेला आयोजक को सुनिश्चित करना होगा।
अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजौरा ने उक्त दिशा-निर्देशों के संबंध में प्रदेश के समस्त जिला कलेक्टरों को पत्र लिखकर निर्देशित किया है कि कोविड उपयुक्त व्यवहार जैसे मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग आदि का पालन सुनिश्चित किया जायें। साथ ही मास्क नहीं लगाने वाले व्यक्तियों पर नियमानुसार जुर्माना वसूली की कार्यवाही की जायें।
अमानक बीज के लॉट का जिले में भण्डारण, विक्रय एवं स्थानांतरण पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध
मुरैना 24 दिसम्बर 2021/ अमानक पाये गये बीज के लॉट का जिले में भण्डारण, विक्रय एवं स्थानांतरण पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया है। यह प्रतिबंध किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उपसंचालक श्री अनंत बिहारी सड़ैया ने लगाया है। श्री सड़ैया ने जारी प्रतिबंधित आदेश में कहा है कि निर्माता कंपनी महेन्द्र एग्रो सलूसन लि. तेलगांना का गेहूं बीज मैसर्स प्रेम बीज भंडार कन्याशाला रोड़ अम्बाह से विक्रय किया जा रहा था। इसकी गुणवत्ता का नमूना लिया गया था, जो परीक्षण के दौरान अमानक पाया गया है। इस बीज के लॉट क्रमांक 91-आरएचआर-203 का जिले में विक्रय, भण्डारण एवं स्थानांतरण पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया है।
इसी प्रकार निर्माता कंपनी भवानी सीड्स एण्ड वायोटेक का मैसर्स नागाजी खाद भंडार पोरसा द्वारा विक्रय किया जा रहा था। इसकी गुणवत्ता का नमूना लिया था, जो परीक्षण के दौरान अमानक पाया गया। इस बीज के लॉट क्रमांक एपीआर-20-24-284-एस और न्यूजीवीड्यू सीड्स लि. तेलगांना का बीज मैसर्स राहित बीज भंडार पुरानी सब्जी मंडी जौरा द्वारा विक्रय किया जा रहा था। इसकी गुणवत्ता का भी नमूना अमानक स्तर का पाया गया। इस बीज का लॉट क्रमांक एचयूपी-158727 का क्रय, विक्रय, भण्डारण एवं स्थानांतरण पर तत्काल प्रभाव प्रतिबंधित रहेगा।
शासकीय अनुपयोगी परिसम्पत्तियों को लोक परिसम्पत्ति प्रबंधन विभाग के पोर्टल पर इन्द्राज कराने के अधिकारियों को निर्देश
मुरैना 24 दिसम्बर 2021/ जिला स्तर पर शासकीय अनुपयोगी परिसम्पत्तियों को लोक परिसम्पत्ति प्रबंधक विभाग के पोर्टल पर इंद्राज कराने के निर्देश जिला कार्यालय प्रमुखों को दिये गये है।
आदेश में कहा गया है कि विभागों के अधिपत्य में अनुपयोगी शासकीय परिसम्पत्ति के प्रबंधन हेतु चिन्हांन एवं पीएमए पोर्टल की बेवसाइट ूूण्चंउण्उचण्हवअण्पद पर इन्द्राज कर एक प्रति हार्डकॉपी के रूप में कलेक्टर भू-अभिलेख कार्यालय अथवा अपर कलेक्टर कार्यालय मुरैना में जमा कर सकते है। इस आशय के पूर्व में भी निर्देश दिये गये थे, किन्तु निर्देशों के बावजूद भी इन्द्राज हार्डकॉपी की जानकारी अप्राप्त है। 22 दिसम्बर 2021 को निर्देश जारी किये गये है कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 10 जनवरी 2022 को प्रातः 11 बजे आयोजित होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कमिश्नर, कलेक्टर्स से एक एजेण्डा पर समीक्षा की जाना है। लोक परिसम्पत्ति प्रबंधन विभाग के पोर्टल पर अनुपयोगी लोक परिसम्पत्तियों को इंद्राज करते समय इन बिन्दुओं पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने दिये है।
प्रथमतः ऐसी परिसम्पत्तियों को पोर्टल पर इद्रांज किया जाये, जो नगरीय सीमा के अन्तर्गत एवं उच्च मूल्य (एक करोड़ रूपये के अधिक) की हो। ऐसी परिसम्पत्तियां जिनके संबंध में कोई कानूनी विवाद किसी भी न्यायालय में लंबित न हो, ऐसी परिसम्पत्तियां जिन पर अतिक्रमण है, उसे अतिक्रमण मुक्त कराने के उपरांत ही पोर्टल पर इंद्राज किया जाये। परिसम्पत्ति का कुल कितना रकवा वास्तविक रूप से स्थल, मौके पर उपलब्ध है, का परीक्षण करवाकर खसरे में इंद्राज के पश्चात् प्रमाणित नक्शा मय अक्षांश एवं देशांतर के साथ ही परिसम्पत्ति को पोर्टल पर इन्द्राज किया जाये। परिसम्पत्ति के भू-उपयोग के संबंध में नगर एवं ग्राम निवेश के स्थानीय अधिकारियों से परिसम्पत्ति के भू उपयोग संबंधी प्रमाणपत्र भी संलग्न करें। ऐसी परिसम्पत्तियां जो किसी अन्य विभाग, संस्था को उपयोग के लिये प्रस्तावित एवं आवंटित किया जा चुका है, उन परिसम्पत्तियों को पोर्टल पर इंद्राज न किया जाये।
वर्चुअल जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 30 दिसम्बर को
मुरैना 24 दिसम्बर 2021/ संचालनालय खेल और युवा कल्याण भोपाल से प्राप्त आदेशानुसार इस वर्ष भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय युवा उत्सव 12 से 16 जनवरी 2022 के मध्य पॉडूचेरी में आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन में इस वर्ष मात्र 02 विद्या लोकगीत एवं लोकनृत्य में प्रतिभागिताओं का आयोजन किया जाना है। राज्य एंव संभागीय स्तरीय आयोजन से पूर्व जिला स्तरीय आयोजन 30 दिसम्बर 2021 तक जिला मुख्यालय पर संचालनालय खेल और युवा कल्याण भोपाल के निर्देश के पालन में वर्चुअल किया जाना है। इस वर्ष भी पूर्व वर्ष की भांति कोविड-19 एवं सीमित बजट की उपलब्धता को दृष्टिगत रखते हुए निर्णय लिया गया है कि 02 विद्याओं लोकगीत एवं लोकनृत्य का आयोजन जिला एवं संभाग स्तर पर वर्चुअल किया जाना है। वर्चुअल आयोजन में प्रतिभागी युवा उत्सव के नियम एवं दिशा निर्देशानुसार अपने प्रदर्शन का वीड़ियों बनाकर 29 दिसम्बर 2021 तक मय निर्धारित रजिस्ट्रेशन फार्म के प्रत्येक प्रतिभागी की जानकारी इस कार्यालय में भेजेगें, जिसमें से जिला स्तरीय निर्णायक समिति विजेता प्रतिभागी को संभाग स्तरीय दल के लिये चयनित करेगी। इन दोनों विद्याओं में प्रतिभागियों की आयु 12 जनवरी 2022 को 29 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। जिला स्तरीय आयोजन में वे ही प्रतिभागी भाग ले सकेगे, जिनके द्वारा संबंधित ब्लॉक पर पदस्थ संविदा ग्रामीण युवा समन्वयकों के द्वारा रजिस्ट्रेशन किए गए है।
संभागीय खेल अधिकारी ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 29 दिसम्बर 2021 निर्धारित की गई है। इच्छुक प्रतिभागी जो जिला स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेना चाहते है वे खेल और युवा कल्याण विभाग में पदस्थ संबंधित ब्लॉक समन्वयकों से सम्पर्क स्थापित कर अंतिम तिथि को दृष्टिगत रखते हुए रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। रजिस्ट्रेशन हेतु जिला कार्यालय खेल और युवा कल्याण विभाग मुरैना स्टेडियम परिसर में पदस्थ संविदा ग्रामीण युवा समन्वयक ब्लॉक मुरैना श्री जितेन्द्र शुक्ला से सम्पर्क कर सकते है।
केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ग्वालियर व मुरैना के दौरे पर, अनेक कार्यक्रमों में शामिल होंगे
मुरैना में विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन करेंगे श्री तोमर
मुरैना 24 दिसंबर 2021/ केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री तथा मुरैना-श्योपुर के सांसद श्री नरेंद्र सिंह तोमर 25 व 26 दिसंबर को ग्वालियर व मुरैना में अनेक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस दौरान वे विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी करेंगे। केंद्रीय मंत्री श्री तोमर 25 दिसंबर को दोपहर 2 बजे एम.एल.बी. कॉलेज द्वारा मुरार, ग्वालियर में आयोजित ’’आजादी का अमृत महोत्सव’’ के आयोजन में मुख्य अतिथि होंगे। वे शाम 4 बजे ग्वालियर में स्वदेशी जागरण मंच की राष्ट्रीय सभा में शामिल होंगे। इसी दिन शाम 7 बजे हमारे अटल-प्यारे अटल कार्यक्रम अटल सभागार, जीवाजी वि.वि. सभागार ग्वालियर में होगा, जिसमें श्री तोमर मुख्य अतिथि होंगे।
श्री तोमर इसके बाद मुरैना जाएंगे, जहां वे रात 9 बजे अग्रसेन पार्क में भव्य श्री श्याम गुणगान महोत्सव में शरीक होंगे। 26 दिसंबर को श्री तोमर की अध्यक्षता में सुबह 11 बजे से मुरैना कलेक्टर कार्यालय में दिशा कमेटी की बैठक आयोजित होगी। तत्पश्चात दोपहर 1 बजे वे नगर निगम निधि से स्थापित पंडित रामप्रसाद बिस्मिल संग्रहालय पर राष्ट्रीय ध्वज हाईस्तंभ का लोकार्पण तथा नगर निगम के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे।
क्षेत्रीय सांसद श्री तोमर द्वारा जो सौगातें दी जा रही है, उनमें एसडीआरएफ की मद से, बीएसएनएल कार्यालय से अंबाह बायपास तक 224 लाख रूपए से बनने वाला नाला निर्माण कार्य, वार्ड 27 में बडोखर तालाब से अंबाह बायपास रोड तक 176.96 लाख रूपये से बनने वाला नाला निर्माण, वार्ड 28 में जे.एस. गार्डन से बालाजी गार्डन तक 110.88 लाख रूपये से निर्मित होने वाला नाला निर्माण कार्य शामिल हैं। इनके अलावा, मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना योजना-तृतीय चरण के तहत नाला नंबर 1 पर शुक्ला होटल से अंबाह बायपास तक डामरीकरण, डिवाइडर एवं नाली निर्माण का भूमिपूजन श्री तोमर करेंगे। यह कार्य 390.65 लाख रूपये की लागत से संपन्न होगा।
जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण कमेटी (दिशा) की बैठक 26 दिसंबर को
मुरैना 24 दिसंबर 2021/ भारत सरकार की विभिन्न योजनओं की समीक्षा के लिये गठित जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण कमेटी की दिशा की बैठक 26 दिसंबर रविवार को पूर्वान्ह 11 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई है।
बैठक की अध्यक्षता केन्द्रीय कृषि विकास किसान कल्याण मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद श्री नरेन्द्र सिंह तोमर करेंगे।
बैठक में कोविड 19 महामारी के संभावित तीसरी लहर की रोकथाम पर चर्चा, मुरैना जिले में कोविड 19 महामारी के टीकाकरण की समीक्षा, जल जीवन मिशन की प्रगति के साथ अध्यक्ष महोदय की अनुमति से अन्य विषयों पर चर्चा की जायेगी।
सिविल सर्जन डॉ. गुप्ता ने जिला चिकित्सालय के स्टॉफ को दिलाई सुशासन दिवस की शपथ
मुरैना 24 दिसम्बर 2021/सिविल सर्जन डॉ. विनोद गुप्ता ने जिला चिकित्सालय मुरैना के स्टाफ को सुशासन दिवस की शपथ दिलाई। इस अवसर पर डॉ. महेश शर्मा, संजय शर्मा, नरेन्द्र उपाध्याय, जीएस तोमर, रामखत्यार कुशवाह, डिप्टी मीडिया ऑफीसर श्रीमती रामलली माहौर, लक्ष्मी गुप्ता मौजूद थीं।
सिविल सर्जन डॉ. गुप्ता ने शपथ का वाचन करते हुये कहा कि मैं प्रदेश में सुशासन के उच्चतम मापदण्डों को स्थापित करने के लिये सदैव संकल्पित रहूंगा और शासन को अधिक पारदर्शी, सहभागी, जनकल्याण केन्द्रित तथा जबावदेह बनाने के लिये हर संभव प्रयास करता रहूंगा। जिसे सभी डॉक्टरों ने दोहराया। आगे कहा कि मैं प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लक्ष्य को पाने के लिये सदैव तत्पर रहूंगा, जिसे सभी ने दोहराया।
नवीन कलेक्ट्रेट मुरैना में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस का किया गया आयोजन
मुरैना 24 दिसम्बर 2021/नवीन कलेक्ट्रेट मुरैना में जिला खाद्य शाखा द्वारा राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री बीएस तोमर की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, नापतौल विभाग, खाद्य अपमिश्रण विभाग, कृषि विभाग, नागरिक आपूर्ति निगम, जिला विपणन अधिकारी, दूरभाष विभाग, सहकारिता आदि विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
सहायक नियंत्रक नापतौल विभाग के श्री डी.के. श्रीवास्तव ने विभाग की कार्यप्रणाली एवं गैस सिलेण्डर में भरी हुई गैस के बजन के उपभोक्ताओं को तौलकर तथा सील देखकर सिलेण्डर लेने की जानकारी से अवगत कराया गया। उन्होंने मिठाई के डिब्बे का वजन साथ में न तौलने के संबंध में उपभोक्ताओं को अवगत कराया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता के संबंध में आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई गई। सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री मनोज वार्ष्णेय ने उपभोक्ता फोरम के गठन तथा विभागीय स्थापना के संबंध में अवगत कराया। उपभोक्ता फोरम की कार्य प्रणाली तथा उपभोक्ता फोरम में शिकायत (आवेदन) कैसे करें विषयक महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री संजीव शर्मा द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकानों से वितरित किये जाने वाले खाद्यान्न की मात्रा एवं गुणवत्ता के संबंध में उपभोक्ताओं को अवगत कराया। जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम मुरैना श्री अरूण जैन ने समर्थन मूल्य पर रबी एवं खरीफ फसल की खरीदी एवं दुकानों पर प्रदाय के संबंध में जानकारी दी। गैस एजेंसी की ओर से रोशन गैस एजेंसी संचालक ने गैस सिलेण्डर के उपयोग एवं सुरक्षा के उपाय की जानकारी दी।
जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री बी.एस. तोमर ने विभाग से संबंधित जानकारी के साथ लिंक विभाग जैसे नागरिक आपूर्ति निगम, वेयर हाउस, मार्कफेड, नापतौल, खाद्य सुरक्षा विभाग की जानकारी के संबंध में अवगत कराया। उपभोक्ताओ को अपने हितों की रक्षा के लिये 24 दिसम्बर राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस एवं 15 मार्च विश्व उपभोक्ता दिवस के अवसर पर हिस्सा लेकर जानकारी प्राप्त करना चाहिए। मौके पर 04 उपभोक्ता क्रमशः श्री मुरारीलाल शर्मा, रामविलाश कुशवाह, रामसेवक एवं ऊषा यादव द्वारा पात्रता पर्ची से संबंधित समस्या लेकर आये, जिनका तत्काल निराकरण किया गया।
दो शासकीय उचित मूल्य दुकान निरस्त
मुरैना 24 दिसम्बर 2021/सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत वितरण किये जाने वाले खाद्यान्न में गम्भीर अनियमितताऐं एवं कालाबाजारी करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन के निर्देशानुसार महिला बहु. सह. संस्था जौराखुर्द द्वारा पूर्व में संचालित शा.उ.मू.दु. जौराखुर्द कोड क्र. (208065) के प्रबंधक एवं विक्रेता द्वारा गम्भीर अनियमितताऐं की गई थी। जांच के दौरान पाया गया था कि विक्रेता द्वारा पात्र परिवारों को पीओएस मशीन में दो माह का खाद्यान्न दर्ज कर एक माह का वितरित किया गया। गम्भीर अनियमितताओं के कारण उक्त संस्था की शा.उ.मू.दु. जौराखुर्द कोड क्र. (208065) को जिला आपूर्ति नियंत्रक मुरैना द्वारा निरस्त कर दिया गया है।
कैलारस स्थित मां धूमावती महिला बहु.सह.संस्था गस्तौली द्वारा संचालित शा.उ.मू.दु. गस्तौली कोड क्रमांक (206025) द्वारा भी वर्ष 2020 में कोरोना काल के दौरान स्वयं के फिंगर से कई उपभोक्ताओं का खाद्यान्न पीओएस मशीन से निकालकर उसकी कालाबाजारी की गई तथा पात्र परिवारों को वितरित नहीं किया गया। गम्भीर अनियमिताओं को देखते हुये अनुविभागीय अधिकारी सबलगढ द्वारा शा.उ.मू.दु. गस्तौली कोड क्रमांक (206025) को निरस्त कर दिया गया है। सभी शा.उ.मू.दुकान संचालकों को सचैत किया है कि शासन की मंशानुसार पात्र परिवारों को पात्रतानुसार ही खाद्यान्न वितरित करें। वर्तमान में माह मार्च 2022 तक प्रति सदस्य 05 किलो नियमित, 05 किलो पीएमजीकेवाय का निःशुल्क खाद्यान्न वितरित किया जा रहा है। यदि किसी भी उपभोक्ता को पात्रतानुसार खाद्यान्न प्राप्त न हो तो वह संबंधित अनुविभागीय अधिकारी, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी या जिला खाद्य शाखा मुरैना में शिकायत दर्ज करा सकता है। अनियमितता पाये जाने पर संबंधित विक्रेता एवं अन्य संचालकों के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 की धारा 3/7 के तहत कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
स्वच्छ सर्वेक्षण कार्यशाला 25 दिसम्बर को जिले की सभी नगरीय निकायों में गरिमा के साथ मनायें - कलेक्टर
स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 हेतु राज्य स्तरीय प्रेरणा कार्यशाला का आयोजन 25 दिसम्बर को
दौड़ेगा मध्यप्रदेश-जीतेगा मध्यप्रदेश
मुरैना 24 दिसम्बर 2021/ प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की तैयारियां की जा रही हैं। इन तैयारियों को गति एवं सहभागियों के प्रोत्साहन के लिये 25 दिसंबर को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में इंदौर में राज्य स्तरीय प्रेरणा कार्यशाला आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य विगत सर्वेक्षण के विजेता नगरीय निकायों का सम्मान एवं प्रदेश के नागरिकों और सहभागियों में स्वच्छता संदर्भ में प्रेरणा का संचार करना है, जिससे आगामी सर्वेक्षण में अधिक से अधिक नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। इसके लिये सभी नगरीय निकायों में गरिमामय रूप से कार्यक्रम किये जायें। यह बात कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने गत दिवस कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक के दौरान कही। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर श्री संजीव कुमार जैन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खनिज, पीआईयू, पीओ डूडा, योजना अधिकारी, नेहरू युवा केन्द्र, नगरीय निकायों के सीएमओ, स्वच्छता सर्वेक्षण की ब्रांड एम्बेसडर श्रीमती शिल्पी जैन, श्री तेजेन्द्र खेड़ा, लॉयंस क्लब, रोटरी क्लब, एनएसएस, व्यापार मंडल के पदाधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने कहा कि 25 दिसम्बर को कार्यक्रम भव्यता के साथ आयोजित किया जाये। जिसमें नगरीय निकायों के अन्तर्गत जनप्रतिनिधि, मंत्री, विधायक, सामाजिक संगठन के लोगों को आमंत्रित किया जाये। उन्होंने कहा कि मुरैना नगर निगम क्षेत्र में समस्त संगठनों के सहयोग से अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को एकत्रित किया जाये। जिसमें मुख्य कार्यक्रम प्रातः 09 बजे से दोपहर 2 बजे तक दो भागों में आयोजित होगा। कलेक्टर ने कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम से प्रातः 9 बजे एमएस रोड़, पुल तिराह, हनुमान चौराह, शंकर बाजार, गोपीनाथ की पुलिया होते हुये प्रातः 11 बजे जीवाजीगंज स्थित टाउनहॉल मुरैना में प्लॉग रन सह स्वच्छता श्रमदान करते हुये पहुंचेंगे। टाउनहॉल में स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य करने वाले और कोविड वैक्सीनेशन में अच्छा प्रदर्शन करने वाले लोगों को सम्मानित किया जायेगा।
दौड़ेगा मध्यप्रदेश-जीतेगा मध्यप्रदेश प्लॉग रन सह स्वच्छता श्रमदान (प्रातः 09 बजे से 10.45 बजे तक)
प्लॉग रन की थीम दौड़ेगा मध्यप्रदेश-जीतेगा मध्यप्रदेश होगी, जिसके माध्यम से उत्तम स्वास्थ्य, पर्यावरण एवं स्वच्छता संदेश दिया जाएगा। प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में जलाशयों के किनारों, मुख्य बाजारों और स्कूलों में प्लॉग रन सह स्वच्छता श्रमदान गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं नागरिक भाग लेंगे। प्लॉग रन नगर निगमों में कम से कम 04 किमी, हर शहर में कम से कम 01 किमी की होगी, इसके लिए नगरीय निकाय स्तर पर निर्णय लिया जाएगा। नगरीय निकायों में इसके आयोजन हेतु विशेष व्यवस्थाएं की जाएं, जिसमें मुख्य आयोजन स्थल पर प्लॉग रन का समापन होगा।
कलेक्टर ने बताया कि मुख्य आयोजन स्थल पर नगरीय निकायों द्वारा एलईडी लगाकर लाइव कार्यकम देखने की व्यवस्था की जाएगी। नगरीय क्षेत्रों में इस गतिविधि का भरपूर प्रचार प्रसार किया जाए, जिससे अधिक से अधिक संख्या में नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।
जिले में रोको-टोको अभियान शुरू
अधिकारियों ने लोगों को रोक-रोक कर मास्क लगाने, दो गज की दूरी बनाने की सलाह दी
मास्क भी पहनायें
मुरैना 24 दिसम्बर 2021/ कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिये गृह विभाग से जारी किये गये निर्देशों के तहत शुक्रवार को जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों, कर्मचारियों ने अलग-अलग स्थानों पर रोको-टोको अभियान की शुरूआत की।
रोको-टोको अभियान के तहत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुविभाग मुरैना श्री शिवलाल शाक्य, सीएसपी श्री अतुल सिंह, संयुक्त संचालक जनसम्पर्क श्री डी.डी. शाक्यवार ने लोगों को रोक कर उन्हें मास्क पहनने की सलाह दी, जो लोग मास्क नहीं पहने थे, उन्हें मास्क भी पहनाये गये। लोगों को इस बात की हिदायत दी कि मास्क लगाना ही कोरोना का बचाव है। जिन लोगों ने दूसरा वैक्सीन नहीं लगवाया है, वे तत्काल दूसरा वैक्सीन लगवा लें। एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाकर बात करें।
कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने भी समस्त स्कूल, कॉलेजों, हॉस्टलों में कार्यरत प्राचार्यो शिक्षक, संचालक, स्टाफ तथा अध्ययनरत 18 वर्ष से अधिक आयु के छात्र-छात्राओं से अपेक्षा की है कि वे कोविड-19 की टीके की दोनों डोज लें। ऐसे स्टाफ कर्मी, छात्र-छात्रायें जिनके द्वारा दोंनो टीके नहीं लगाये गये है, उन्हें दोंनो टीके लगवाना प्राचार्य, संचालक सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने बताया कि समस्त मार्केट प्लेस एवं मॉल के दुकानदारों तथा मेलों में दुकान लगाने वाले दुकानदारों से भी वैक्सीन की दोनों डोज लगाने की अपेक्षा की गई है। जिन दुकानदारों द्वारा दोनों टीके नहीं लगवायें गये है, उन्हें दोनों टीके लगवाने मार्केट एसोसिएशन, मॉल प्रबंधन और मेला आयोजक को सुनिश्चित करना होगा।
कृषि में निजी निवेश लाते हुए असन्तुलन दूर कर रही है सरकार- कृषि मंत्री श्री तोमर
- कृषि प्रौद्योगिकी के माध्यम से समृद्धि संभव : नितिन गडकरी
- एग्रो विजन कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन
मुरैना 24 दिसम्बर 2021/भारत एक कृषि प्रधान देश है इसलिए नीतियां भी कृषि अनुरूप बनाई जा रही हैं। केंद्र सरकार बुनियादी सुविधाओं में निवेश कर रही है, कृषि क्षेत्र में भी निजी निवेश की जरूरत है, जिससे कृषि क्षेत्र में समृद्धि आ सके। मध्य भारत में सबसे बड़ी एग्रो विजन 2021 राष्ट्रीय कृषि प्रदर्शनी का आज नागपुर में उद्घाटन करते हुए केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री तोमर ने यह बात कही। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी, कर्नाटक के प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्वत्थ नारायण, मेयर श्री दयाशंकर तिवारी, सांसद श्री विकास महात्मे, श्री कृपाल तुमाने तथा श्री चंद्रशेखर बावनकुले, कृष्णा खोपड़े, श्री विकास कुंभारे, पूर्व मंत्री श्री अनिल बोंडे, पाशा पटेल, डॉ. पातूरकर, कृषि सचिव श्री संजय अग्रवाल, प्रदर्शनी सचिव श्री रवि बोरटकर, डॉ. सी.डी. माई, श्री गिरीश गांधी, संयुक्त सचिव श्री रमेश मानकर आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर बोलते हुए श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कृषि क्षेत्र में असंतुलन को खत्म करने के लिए और अधिक प्रयास करने की जरूरत के मद्देनजर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने इस क्षेत्र में असंतुलन को दूर करने की कोशिश की है।
एग्रो विजन के माध्यम से किसानों को आवश्यक सूचना एवं आधुनिक तकनीक उपलब्ध कराने का कार्य किया जाता है। इसका फायदा देश के किसानों को भी मिल रहा है। इस वर्ष, ऑइलसीड्स के तहत क्षेत्र में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जिसमें पाम तेल के लिए 28 लाख हेक्टेर क्षेत्र में पैदावार की जा रही है और ऑइलसीड्स 9 लाख हेक्टेर पर उत्तर- पूर्व भारत में लगाया जा रहा है। कृषि देश की रीढ़ है। श्री तोमर ने कहा कि यह रीढ़ मजबूत होगी तो देश मजबूत होगा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में 1.62 लाख करोड़ रू. किसानों के खाते में सीधे जमा कराए गए है और किसानों के लिए डैच् के मूल्य को भी बढ़ाया गया है।
प्रौद्योगिकी के माध्यम से समृद्धिः श्री नितिन गडकरी
यदि नए शोध, सूचना और आधुनिक तकनीक किसानों तक पहुंचे तो देश के किसान सुखी, समृद्ध और शक्तिशाली होंगे। यह एग्रो विजन के माध्यम से किया जा रहा है, केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी ने कहा कि इस प्रदर्शनी का इतिहास 13 वर्षों का है और जो चीजें तय की गई थीं, वे पूरी हो रही हैं। 40 कार्यशालाओं के माध्यम से 3 लाख किसानों का मार्गदर्शन किया जाता है। एग्रो विजन के माध्यम से प्रशिक्षित किसान इससे लाभान्वित हो रहे हैं। करोड़पति किसान बनना हमारा सपना है, किसान को ज्ञान, विज्ञान, अनुसंधान, आधुनिक तकनीक से जोड़ा जा रहा है। ज्ञान शक्ति है। इसका उपयोग करके किसान अब न केवल अन्नदाता बल्कि ऊर्जा दाता भी बनने की कोशिश कर रहे हैं। गन्ना इथेनॉल, खरपतवार, कचरे से किसानों द्वारा सीएनजी बनाई जाती है। सभी वाहन एथेनॉल पर चल सकते है। एथेनॉल पंपिंग भी शुरू हो रही है। वाहनों में इथेनॉल और पेट्रोल से चलने वाले फ्लेक्स इंजन लगे होंगे तो पेट्रोल-डीजल की समस्या खत्म होने वाली है।
श्री गडकरी ने कहा कि आज देश को 4,000 करोड़ लीटर इथेनॉल की जरूरत है। किसान अब ड्रोन की मदद से फसल का छिड़काव करें। ड्रोन को अब लिथियम आयन बैटरी की जरूरत नहीं है, ड्रोन को फ्लेक्स इंजन के साथ एथेनॉल पर भी चलाया जा सकता है। साथ ही नैनो यूरिया का प्रयोग किसानों को करना चाहिए। बांस से ईंधन पैदा करने के लिए किसानों को बांस की खेती करनी चाहिए। चट्टानी जमीन पर बांस लगाना संभव है। बांस से एथेनॉल का उत्पादन होता है। ट्रैक्टर अब सीएनजी से चलने में सफल हो गया है। उन्होंने यह भी कहा कि इससे किसानों को प्रति वर्ष ईंधन खर्च में काफी बचत होगी। इस अवसर पर उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सचान समृद्धि का एक विशेष अंक भी प्रकाशित किया गया।