जिला पंचायत अध्यक्ष के पदो के आरक्षण की कार्यवाही अब 18 को

भिण्ड । संचालक पंचायत राज संचालनालय म.प्र.भोपाल द्वारा समस्त कलेक्टर म.प्र. एवं समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत म.प्र. को पत्र जारी कर कहा है कि म.प्र. पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 32 एवं म.प्र. पंचायत (उप सरपंच, अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष) निर्वाचन नियम 1995 के अनुसार अध्यक्ष जिला पंचायत के पदो के आरक्षण की कार्यवाही अब 18 दिसम्बर 2021 दिन शनिवार नियत की गई है। यह कार्यवाही जल एवं भूमि प्रबंधन संस्थान (वाल्मी संस्थान) भोपाल के आडिटोरियम में प्रात:12 बजे से प्रारंभ होगी। अध्यक्ष जिला पंचायत के पदो के आरक्षण की कार्यवाही के कार्यक्रम की सूचना संचालक पंचायत राज संचानलालय के सूचना पटल पर, समस्त कलेक्टर कार्यालय के सूचना पटल पर एवं समस्त जिला पंचायत के कार्यालय के सूचना पटल पर 18 दिसम्बर 2021 दिन शनिवार से सात दिन पूर्व से चस्पा करें। लॉट निकलने की कार्यवाही में इच्छुक व्यक्ति, जनप्रतिनिधि उपस्थित होकर कार्यवाही में भाग ले सकेगें।

पंचायत चनाव लडने वाले अभ्यर्थियों हेतु सूचना

भिण्ड । जिला पंजीयक भिण्ड ने आम जनता की सुविधा हेतु सूचित किया है कि भारतीय स्टाम्प अधिनियम अनुसूची 1-क के अनुच्छेद 5 शपथ पत्र का 50 रूपये का स्टाम्प देय है एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाजति एवं अन्य पिछडा वर्ग को शपथ पत्र पर स्टाम्प शुल्क मुक्त है। परन्तु नोटरी द्वारा लगाये जाने वाले नोटरी टिकिट 50 रूपये देय है जिस पर किसी तरह की छूट नहीं है। ग्राम पंचायतो एवं जनपद पंचायत आदि चुनाव प्रक्रिया में अभ्यर्थियो द्वारा आवेदन पत्र के संलग्न शपथ पत्रों पर्याप्त स्टाम्प शुल्क एवं नोटरी शुल्क चस्पा कराकर ही आवेदन प्रस्तुत करें एवं भविष्य में होने वाली परेषानियों से बचे।

15 दिसम्बर को ई-ऑफिस प्रणाली अपनाये जाने के संबंध में प्रषिक्षण

भिण्ड । जिला कार्यालयों में ई-ऑफिस प्रणाली अपनाये जाने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण कार्यालय कार्यक्रम 15 दिसम्बर 2021 को सायं 5 बजे से गूगल मीट के माध्यम से एनआईसी भोपाल के द्वारा आयोजित किया गया है एवं उक्त प्रशिक्षण भोपाल के अधिकारियों के द्वारा ही दिया जावेगा।

कलेक्टर डॉ सतीष कुमार एस ने अधीक्षक कार्यालय कलेक्टर, आबकारी अधिकारी, खाद्य विभाग, जिला कोषालय अधिकारी, जिला पेंशन अधिकारी, महिला एवं विकास अधिकारी, पीओ डूडा, जिला शिक्षा केन्द्र, योजना मण्डल, जिला जनसंपर्क अधिकारी, जिला प्रबंधक लोक सेवा एवं ई-गवर्नेस सोसायटी भिण्ड को पत्र जारी कर विभाग के अधिकारी/कर्मचारी जो फाइलिंग संबंधी कार्य देखते है, वे दिनांक 15 दिसम्बर 2021 को सायं 5 बजे कार्यालय कलेक्टर जिला भिण्ड के मीटिंग हॉल में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिष्चित करें।

बिजली कंपनी अधिकारियों को नामांकन से समीक्षा की अवधि तक रहेंगे कार्यालय में

भिण्ड । उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन महेश बडोले ने महाप्रबंधक म.प्र.म.क्षे.वि.वि.कं.लि. भिण्ड को पत्र जारी कर निर्देशित किया है कि राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार पंचायत निर्वाचन में अभ्यर्थी के लिए नाम निर्देषन पत्र के साथ विद्युत देयताओं के संबंध में अदेय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य किया गया है। वर्तमान में रौन, लहार, अटेर एवं भिण्ड विकास खण्ड में नाम निर्देशन प्रक्रिया प्रचलन में हैं। उन्होंने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक रिटर्निंग ऑफीसर के कार्यालय में आप जिम्मेदार कर्मचारी को नामांकन से समीक्षा की अवधि तक रिकार्ड के साथ उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

16 दिसम्बर को जिले में कोविड वैक्सीन का द्वितीय डोज टीकाकरण महाअभियान का आयोजन

- द्वितीय डोज हेतु ड्यू सभी व्यक्ति अनिवार्य रूप से करवायें अपना टीकाकरण

- कलेक्टर ने कोविड का द्वितीय डोज लगाने की नागरिकों से की अपील

भिण्ड । कोरोना टीकाकरण महाअभियान के अन्तर्गत 16 दिसम्बर 2021 को वैक्सीन का द्वितीय डोज निर्धारित केन्द्रों पर लगाया जाएगा। कलेक्टर डॉ सतीष कुमार एस ने सभी कोरोना वॉलेंटिंयर्स, जन-प्रतिनिधि, स्वयंसेवी संस्थाओं, धर्मगुरुओं, समाज सेवियों, विभिन्न संगठनों से कोरोना टीकाकरण महाअभियान में सहयोग देकर इसे पूर्ण रूप से सफल बनाने की अपील की है। कलेक्टर डॉ सतीष कुमार एस ने कहा कि जिले में 16 दिसम्बर 2021 को कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया जा रहा है। जिन्हें कोविड वैक्सीन कोविशील्ड का पहला टीका लगवाये 84 दिन या उससे अधिक समय हो गया है तथा जिन्हें कोवैक्सीन का पहला टीका लगवाये 28 दिन या उससे अधिक समय हो गया है ऐसे सभी व्यक्ति अनिवार्य रूप से अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर पहुँच अपना टीकाकरण अनिवार्य रूप से करवाये।

कलेक्टर ने कहा कि इस अभियान में मेरी सभी से अपील है कि जिन्होंने दूसरा डोज नही लगवाया है वे लोग वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर वैक्सीनेशन अवश्य कराकर अपने को कोरोना से सुरक्षित कर लें। उन्होंने जिले के सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना से बचाव के लिए जिले में 16 दिसम्बर 2021 को वैक्सीनेशन महाभियान चलाया जा रहा है। ज्यादा से ज्यादा लोग इस अभियान से जुड़ें और अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र में पहुंचकर वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाएं। कोरोना को हराना है, वैक्सीन लगवाना है।

सूदखोरों के खिलाफ आज से लगेंगे कैंप

- मनमाफिक ब्याज पर पुलिस कसेगी शिकंजा

भिण्ड। मध्य प्रदेश सरकार ने सूदखोरों के खिलाफ सख्त कानून बनाया है। इसके बाद पहली बार भिंड जिले में पुलिस प्रशासन सूदखोरों से पीडि़तों की सुनवाई करेगी। इसके लिए शिविर 15 दिसंबर को जिलेभर में लगाए जा रहे है। यह शिविर हर ब्लॉक में लगेंगे। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। जिले से लेकर ब्लॉक व तहसील स्तर पर मुनादी कराई जा रही है।

बिना लाइसेंस के ब्याज का धंधा करके मनमाफिक वसूली करने वालों पर अब पुलिस का डंडा चलेगा। ऐसे ब्याज खोरों से जरूरत के मुताबिक पैसा लेकर मूल रकम से ज्यादा ब्याज देने वालों से पुलिस मुक्ति दिलाएगी। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा पूरे प्रदेश में सूदखोरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत भिंड जिले की पुलिस ने भी पहल की है। इस पहल के तहत भिंड, अटेर, लहार, गोहद, मौ, मेहगांव समेत सभी पुलिस अनुविभाग पर शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में ब्याज के कर्ज से पीडि़तों की सुनवाई होगी।

लॉकडाउन में बढ़ा सूदखोरी का धंधा

जिले में ब्याज का धंधा बड़े पैमाने पर फल-फूल रहा है। यहां सूदखोर लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर डायरी सिस्टम व पांच, दस और बीस प्रतिशत तक का ब्याज वसूल कर रहे हैं। इसके लिए वे बाकायदा रुपए उधार लेने वाले से चेक व प्रामेसरी नोट बना लेते हैं। इसके आधार पर ब्याज नहीं भरने की स्थिति में कानून का फायदा उठाकर संबंधित को परेशान करते हैं। यह ब्याज छिमाही पर चलता है। छह महीने में ब्याज की रकम न देने पर मूल रकम में जोड़कर ब्याज वसूलते है। इसके चलते कई गरीब किसानों को खेती बाड़ी, मकान, दुकान बेचकर ब्याज का पैसा भरने को मजबूर होते है। ब्याज न देने पर लठौतों की दम पर ब्याज वसूला जाता है।

पूरे जिले में लगेंगे शिविर

सूदखोरों को लेकर लगाए जा रहे शिविर को लेकर एएसपी कमलेश खरपुसे का कहना है कि यह शिविर पूरे जिले में एक साथ लगाया जा रहा है। शिविर के माध्यम से ब्याज से पीडि़त पक्ष की सुनवाई होगी। इसके बाद न्यायोचित कार्रवाई की जाएगी।

ज्ञान जहां से मिले वहां से ले लेना चाहिए : आचार्य शुक्ला



भिण्ड। गोरमी नगर से चार किलोमीटर दूर ग्राम बालूपुरा में चल रही भागवत कथा के तृतीय दिवस आचार्य ब्रजकिशोर शुक्ला ने कहा कि भगवान कपिल ने माता देवहुति जी को साख्य शास्त्र का विस्तार से वर्णन कराया और ब्रह्मांड का पहला विवाह कर्दम ओर देवहूति के देवपद्दति से सम्पन हुआ और भगवान शिव और शती की कथा का वर्णन जिसमे प्रजापति राजा दक्ष का अभिमान दूर कर के भगवान शिव के चरणों मे भक्ति मुक्ति प्राप्त कर शिव की कृपा प्राप्त की। आचार्य शुक्ला शुक्ला ने आगे कहाँ की संसार मे मूर्ख मित्र से चतुर दुश्मन ज्यादा अच्छा है इस लिये मित्रता भी देख परख के हमेसा करना चाहिये। आचार्य श्री ने आगे कहाँ की ज्ञान जहाँ से मिले उसे प्राप्त करना चाहिये बो ज्ञान आपके गुरु से पत्नी से मित्र से आपकी संतान से कही से मिल सकता है। जीवन मे संगति का बड़ा असर होता है आप जैसी संगति मैं रहेंगे वैसे ही आचार विचार आपके अंदर प्रवेश करेंगे जीवन में आपकी उठा बैठक हमेशा अच्छे विचारों अच्छे संस्कारों एवं भगवत भक्ति एवं संस्कारों वाले लोगों के साथ होनी चाहिए जिससे आपके जीवन में बड़ा परिवर्तन आएगा। जीवन में संपूर्ण विपत्तियों का अगर विनाश चाहते हो तो भगवत भक्ति अवश्य करना चाहिए। भगवत कथा के समापन पर भव्य भागवत आरती हुई  इसके बाद संत भंडारा हुआ भागवत कथा  आरती में मुख्य  रूप से कथा यजमान रामबहादुर सिंह भदौरिया किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजय सिंह भदौरिया भाजपा मंडल अध्यक्ष सुभाष थापक  हरिओम  कटारे भोले शर्मा रणवीर परमार शिवराज यादव राजेश मिश्रा आदि उपस्थित थे।

युवा संगठन के संभागीय  सचिव बने संजीव चौधरी



भिण्ड। ब्रम्हलीन आचार्य प्रभाकर मिश्र, संगठन के अध्यक्ष डॉ सुरेश चंद्र कौशिक बागपथ उत्तरप्रदेश राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी राजीव शर्मा वरिष्ठ संगठन के प्रदेश अध्यक्ष महावीर पण्डित युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र दुबे धौलपुर राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा और प्रदेश सयोजक दीपक चौधरी प्रदेश मीडिया प्रभारी मार्कण्डेय शर्मा संभागीय ग्रामीण अध्यक्ष विक्रम उपाध्याय जी द्वारा  प्रदेश सचिव सौरभ बौहरे की अनुशंसा पर लहार के युवा समाजसेवी संजीव चौधरी को ब्राम्हण अंतर्राष्ट्रीय युवा संगठन ट्रस्ट का संभागीय सचिव मनोनीत किया गया है। युवा संगठन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर संजीव चौधरी को बहुत बहुत बधाई दी है।

अज्ञात चोरों ने चटकाए ताले नगदी सहित गृहस्थी का सामान पार



भिण्ड। लहार थाना अंतर्गत वार्ड 12 में चोरों ने शिक्षक के सूने घर को निशाना बनाकर मेन गेट का ताला तोड़कर नगदी सहित गृहस्थी का सामान चुरा ले गए।

पुलिस के अनुसार फरियादी विकास पुत्र आरबी चतुर्वेदी निवासी वार्ड 12 लहार ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरा परिवार ग्वालियर में रहता है विगत 13 -14 दिसम्बर की मध्यरात्रि में अज्ञात चोरों ने घर के मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसकर दस हजार रूपये नगदी, सिलेण्ड एवं बर्तन चुरा ले गए। फरियादी के बयान पर लहार पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

राज्य स्तरीय इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में भिंड के एथलीटों का बेहतरीन प्रदर्शन



भिण्ड। बैतूल में हुई राज्य स्तरीय इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता मैं 20 लड़के लड़कियों ने भिंड जिले का प्रतिनिधित्व किया और भिंड के एथलीटों ने विभिन्न वर्गों में बेहतरीन प्रदर्शन कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया। एथलीट अवधेश ने अंडर सिक्सटीन प्रतियोगिता में प्रथम आकर के और उदय प्रताप सिंह अंडर 18 ग्रुप में 6 किलोमीटर की दौड़ में द्वितीय करके तालिब खान 20 वर्ष आयु वर्ग में 8 किलो मीटर दौड़ में छठवां स्थान प्राप्त करके राष्ट्रीय प्रतियोगिता जिसे अगले महीने नागालैंड में होनी है उसमें अपना चयन कराया इसके अलावा लड़कियों में कुमारी सोनी ने 6 किलोमीटर दौड़ में नोवा स्थान प्राप्त कर भिंड का नाम रोशन किया। इन सभी खिलाडयि़ों के बेहतरीन प्रदर्शन पर जिला एथलेटिक एसोसिएशन सचिव और खेल प्रशिक्षक राधे गोपाल यादव राहुल मिश्रा अर्पित मुदगल संजय पंकज संजीव भदौरिया प्रमोद गुप्ता राम बघेल आदि लोगों ने बधाइयां दी है।

मलेरिया से संबंधित कर्मचारियों का सम्मान


भिण्ड। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. डीके शर्मा द्वारा में मलेरिया से संबंधित सभी कर्मचारियों का सम्मान किया गया एवं आदेशित किया गया। कि 20 तारीख से लार्वा सर्वे का कार्य किया जाएगा एवं उनको शपथ दिलाई गई कि भिंड को मच्छर मुक्त बनाना है। इस अवसर पर गोहद एमआई श्रीकृष्ण सहरिया, लहार एमआई देवेंद्र चौहान, अटेर एमआई श्रीकृष्ण शाक्य, फूप एमआई सीताराम मांझी, रौन एमआई महेन्द्र कुमार, राजवीर, नौशाद खान, उदयवीर, रामप्रकाश, नीरज, रघुराज, बचुलाल, माधुरी एवं समस्त मलेरिया कर्मचारी उपस्थित थे।

पुलिस थाना गोहद चौराहा के द्वारा चोरी गया ट्रेक्टर मय आरोपीगणो के साथ 24 घण्टे मे किया बरामद

भिण्ड। गोहद चौराहा पुलिस को 11-12 दिसम्बर 2021 को चोरी हुए ट्रेक्टर को पुलिस ने 24 घण्टे में ढूंढ निकाला। फरियादी लोकेन्द्र सिंह गुर्जर के घर के पास बने गैरेज में लाल रंग का महेन्द्रा ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 30 एबी 7434 को कोई अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर लिया गया है जिस पर से थाना गोहद चौराहा पर अपराध पंजीबद्ध हुआ था। जिसके उपरांत थाना प्रभारी ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज एकत्र आरोपियों की पहचान की गई जिसमे आरोपी रिकू उर्फ महेन्द्र पुत्र लल्लू उर्फ रघुनाथ सिंह भदरा निवासी विरगवा थाना पावई, अविलाख उर्फ कविलाश उर्फ कमलू पुत्र सुजान सिह गुर्जर निवासी ग्राम बनीपुरा थाना गोहद, होतम पुत्र गोविंद कुसवाह निवासी लक्ष्मण तलैया वार्ड क्र. 5 गोहद, सूरज पुत्र रूपसिह कुशवाह निवासी लक्ष्मण तलैया वार्ड क्र. 5 गोहद को पकड़ा गया एवं मौके पर से महेन्द्रा ट्रैक्टर को बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया वहीं एक फरार आरोपी जिसका नाम दिनेश कुशवाह निवासी विरगवा थाना पावई है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।

इस कार्यवाही में सउनि रामनिवास गुर्जर, प्र.आर.96 शिवराम तोमर, आर.  1110 रामकुमार तोमर, आर.1006 पंकज जादौन, आर.118 राहुल तोमर, आर. चा.1190 मानसिह के द्वारा सराहनीय भूमि रही।


महिला से छेड़छाड़ का मामला दर्ज

भिण्ड। जिले में छेड़छाड़ की दो घटना पुलिस ने दर्ज की है। पहली घटना भारोली थाना क्षेत्र की है। यहां मुरैना से रिश्तेदार के घर आया युवक पड़ोसी घर में रात के समय घुस गया और महिला से छेड़छाड़ करने लगा। जब महिला चिल्लाई तो आरोपी भागते समय जान से मारने की धमकी दे गया। महिला थाना पुलिस में फरियादी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई।

भारौली थाना क्षेत्र के ग्राम चितवाली गांव में रहने वाली 35 वर्षीय महिला के घर में रात के समय कल्ली पुत्र शियाराम बाल्मीक निवासी पद्दूपुरा पोरसा जिला मुरैना घुस गया। आरोपी गांव में अपने किसी रिश्तेदार के घर आया था। आरोपी द्वारा रात के समय महिला के साथ सोते में छेड़छाड़ करने लगा तो वो भाग खड़ी हुई। इसके बाद पीडि़ता ने पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पीडि़ता की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर लिया।

इधर, एण्डोरी थाना क्षेत्र के मनोहर का पुरा में रहने वाली 15 वर्षीय नाबालिग के साथ गांव के युवक निहाल सिंह माहौर ने छेड़छाड़ की। पीडि़ता को आरोपी ने अकेले में पाकर शॉल खींचा और छेड़छाड़ कर दी। इसके बाद पीडि़ता ने जब विरोध किया तो आरोपी ने मारपीट कर दी। पीडि़ता की फरियादी पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली।


बाइक की टक्कर से स्कूटी चालक घायल

भिण्ड। मेहगांव थाना क्षेत्र के ग्वालियर रोड पर भारद्वाज की कोठी के पास एक बाइक चालक ने स्कूटी में टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। राहगीरों ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार रामखत्यार पुत्र अशोकसिंह गुर्जर निवासी गितौर मेहगांव ने बताया सोमवार शाम 4.30 बजे वह क्षेत्र के भिण्ड-ग्वालियर रोड होते हुए भारद्वाज की कोठी की पास से स्कूटी से गुजर रहा था, इसी दौरान बाइक क्रमांक एमपी30एमई4563 के चालक ने तेज व लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।


महिला ने ससुराल पक्ष पर कराया दहेज का मामला दर्ज

भिण्ड। महिला थाना में मीरा कॉलोनी निवासी एक महिला ने ससुराल पक्ष पर दहेज का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज करायी, पुलिस ने मामले की जांच उपरांत ससुराल पक्ष पर दहेज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार अर्चना पत्नी अनिल सिंह परिहार उम्र 30 वर्ष निवासी मीरा कॉलोनी ने बताया उसके ससुराल पक्ष के लोग विगत 5 वर्ष से दहेज को लेकर प्रताडि़त कर रहे हैं पुलिस ने मामले की जांच उपरांत पति अनिल परिहार, ससुर अजीत, सास सुनीता निवासीगण छिरिया सलौनपुर जालौन उप्र के विरुद्ध दहेज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।


युवक के करंट लगने से मौत

भिण्ड। भारौली थाना क्षेत्र के ग्राम पाखर पुरा में एक युवक के करंट लग गया, जिससे उसकी हालत खराब हुई तो परिजनों ने उसे आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। पुलिस के अनुसार गोलू पुत्र रामबरन बघेल उम्र 18 वर्ष निवासी पाखरपुरा भारौली के घर में बिजली के तार से करंट लग गया, हालत खराब हुई तो परिजनों ने उसे आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।


12 बोर कट्टा, जिंदा राउण्ड के साथ आरोपी गिरफ्तार

भिण्ड। लहार थाना क्षेत्र के ग्राम श्यामपुरा के आगे राहुली उवारी रोड पर एक युवक किसी वारदात को अंजाम देने की नियत से घूम रहा था, मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लिया और उसके पास से अवैध हथियार  जब्त किया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार सोमवार शाम 5.50 बजे मनीष पुत्र विद्याराम निवासी वार्ड क्र.4 कस्बा लहार जो ग्राम श्यामपुरा के आगे राहुली उवारी रोड पर किसी घटना को अंजाम देने की नियत से घूम रहा था, जिसे पुलिस ने सूचना मिलते ही हिरासत में लिया और उसके पास से एक 12 बोर का कट्टा एवं एक जिंदा राउंड  जब्त किया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आम्र्स एक्ट तहत मामला दर्ज कर लिया है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर