पंचायत चुनावों की तैयारी को लेकर कांग्रेस की जिला स्तरीय बैठक 18 दिसंबर को जिले के प्रभारी, पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह विशेष रूप से रहेंगे मौजूद



मुरैना-. कांग्रेस की जिला स्तरीय बैठक 18 दिसंबर शनिवार को होगी पूर्व मंत्री राकेश सिंह विशेष तौर पर रहेंगे मौजूद यह जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता राजेंद्र यादव ने बताया है कि पंचायत चुनावों की तैयारी को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा दिनांक 18 दिसंबर शनिवार को दोपहर 1:00 बजे मुरैना विधायक राकेश मावई के निज निवास गणेशपुरा मुरैना में बैठक आयोजित की गई है उक्त बैठक में मुरैना जिले के संगठन प्रभारी मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री राकेश चौधरी मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे श्री यादव ने बताया कि बैठक में कांग्रेस के विधायक पूर्व विधायक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदेश पदाधिकारी जिला कांग्रेस पदाधिकारी एवं कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ताओं के साथ पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य जनपद सदस्य एवं सरपंच पदों पर अधिक से अधिक कांग्रेस समर्थित कार्यकर्ता चुनाव जीतकर आए इस पर रणनीति बनाई जाएगी जिला प्रवक्ता श्री यादव ने जिले भर के समस्त कांग्रेस जनों से आग्रह किया है कि वह 18 दिसंबर शनिवार को दोपहर 1:00 बजे मुरैना विधायक श्री मावई के निज निवास गणेशपुरा मुरैना पर आयोजित बैठक में आवश्यक रूप से उपस्थित होवे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर