जिले के समस्त शस्त्र अब 20 दिसम्बर तक जमा होंगे - कलेक्टर

मुरैना 17 दिसम्बर 2021/ पंचायत निर्वाचन 2021-22 स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण संपन्न कराने के लिये पुलिस थानों में शस्त्र जमा करने के निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.कार्तिकेयन ने दिये थे। 

जिले के समस्त शस्त्र पूर्णतः जमा नहीं होने पर जिला दण्डाधिकारी ने शस्त्र जमा करने की तिथि में वृद्धि की है। अब शस्त्र 20 दिसम्बर तक संबंधित थानों में जमा किये जा सकेंगे। 

’’आपकी सरकार आपके साथ’’ शिविर में लोगों ने समस्याओं का निराकरण कराया 

मुरैना 17 दिसम्बर 2021/ प्रदेश सरकार की पहल पर एवं कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन के मार्गदर्शन में नगर परिषद बानमौर द्वारा 16 दिसम्बर (गुरूवार) को ’’आपकी सरकार आपके साथ’’ शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में तीन दर्जन आवेदन विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के प्राप्त हुये। जिसमें सामाजिक न्याय, श्रम विभाग, आजीविका मिशन, जिला शहरी विकास अभिकरण, प्रधानमंत्री आवास आदि विभागों से संबंधित आवेदन प्राप्त हुये। 

शिविर में संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। अधिकारियों ने शिविर में मौके पर ही आवेदनों को पढ़ा, उनका निराकरण भी किया। शिविर में सांख्यिकी विभाग के तहत अजब सिंह, कालीचरण, कनीजा द्वारा मृत्यु प्रमाणपत्र के लिये आवेदन प्र्रस्तुत किया। विभाग द्वारा मौके पर ही मृत्यु प्रमाणपत्र स्वीकृत किया। कल्याणी श्रीमती अर्चना कुशवाह ने आवेदन प्रस्तुत किया कि मुझे कल्याणी सहायता उपलब्ध करायी गई। इस पर सामाजिक न्याय विभाग ने कल्याणी सहायता के लिये प्रकरण तैयार किये। इसी प्रकार सांख्यिकी विभाग में कुलदीप द्वारा जन्म प्रमाणपत्र बनाने का आवेदन प्रस्तुत किया। शिविर में कुलदीप को जन्म प्रमाणपत्र मौके पर प्रदान किया गया। मां शीतला जनहितकारी समूह ने समूह से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किया, आवेदन को विभाग ने स्वीकृत किया है। नीरज, दीवान, अजय, रामरतन, ममता और रामसखी ने स्ट्रीट वेण्डर पीएम स्वनिधि योजना के तहत आवेदन प्रस्तुत किया, जिसे मौके पर ही आवेदन को स्वीकृत किया। इस प्रकार ’’आपकी सरकार आपके साथ’’ शिविर में कुल 15 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया।  

पंच एवं सरपंच के मतों की गणना खण्ड मुख्यालय पर होगी 

मुरैना 17 दिसम्बर 2021/ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 के लिये तीन चरणों में मतदान संपन्न होगा। इसके लिये प्रथम चरण का मतदान 6, 28 जनवरी और तृतीय चरण का मतदान 16 फरवरी 2022 को संपन्न होना है। पंच, सरपंच के मतां की गणना खण्ड मुख्यालय पर संपन्न होगी। 

अमर शहीद पंडित रामप्रसाद बिस्मिल की 94वीं पुण्यतिथि 19 दिसम्बर को 

संबंधितों को व्यवस्थाऐं सौंपी 

मुरैना 17 दिसम्बर 2021/ अमर शहीद पंडित रामप्रसाद बिस्मिल की 94वीं पुण्यतिथि 19 दिसम्बर को है। कार्यक्रम में आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के लिये कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने संबंधितों को जिम्मेदारियां सौंपी है। 

जिसमें उपपंजीयक, सचिव कृषि उपज मंडी और जिला शिक्षाधिकारी को क्रांतिकारियों के परिजनों का आगमन एवं अन्य व्यवस्थायें, रक्षित निरीक्षक पुलिस को क्रांतिकारियों के परिजनों की सुरक्षा व्यवस्था, आबकारी अधिकारी को क्रांतिकारी परिवारजनों की विश्राम व्यवस्था, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को क्रांतिकारी परिवारजनों के भ्रमण के लिये वाहन व्यवस्था, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को स्वास्थ्य सुविधायें सौंपी है। एसडीएम मुरैना, अम्बाह को संपूर्ण कार्यक्रम की जिम्मेदारियां, कार्यक्रम को भव्यरूप प्रदान करने के लिये डाइट प्राचार्य को जिम्मेदारियां सौंपी है। कार्यक्रम में शहीदों को पुष्पाजंली देने के लिये सेवानिवृत्त विशेन्द्र पाल सिंह जादौन को, गार्ड ऑफ ऑर्नर के लिये कमाण्डेंड 5वीं बटालियन, भोजन व्यवस्था के लिये नगर पालिका सीएमओ अम्बाह, कार्यक्रम स्थल पर अन्य संपूर्ण व्यवस्थाओं के लिये जनपद सीईओ पोरसा को जिम्मेदारियां सौंपी है। कार्यक्रम की अन्य जिम्मेदारियां विशेन्द्र पाल सिंह, नरेश सिकरवार, अशोक शर्मा, डॉ. एसपीएस तोमर देंखेगें।

शासकीय पीजी कॉलेज मुरैना ने ओमकार लाइफ केयर इंडिया लिमिटेड ग्वालियर के साथ किया एम.ओ.यू.



मुरैना 17 दिसम्बर 2021/ शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुरैना में चल रहे दो दिवसीय कार्यशाला में शुक्रवार को डॉ. हरीशरण गोस्वामी ने मशरूम के औषधीय महत्व पर प्रकाश डालते हुये कहा है कि मशरूम से अनेक मूल्य संबंधित प्रोडक्ट जैसे प्रोटीन पाउडर तैयार कर मार्केट में अधिक लाभ ले सकते हैं। डॉक्टर गोस्वामी ने कॉर्डीसेप्स मशरूम के बारे में भी बताया। मशरूम सबसे अधिक कीमत पर मार्केट में बिकता है।   

कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. सीएल गुप्ता और ओमकार लाइफ केयर इंडिया लिमिटेड के डायरेक्टर डॉ. एचएस गोस्वामी ने एमओयू पर हस्ताक्षर किये। आयोजन के सचिव और विभाग अध्यक्ष डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि एमओयू के साइन होने से दोनों संस्थाओं के बीच शैक्षणिक सहयोग का आदान-प्रदान होगा। एमओयू साइन होने के बाद दोनों संस्थाएं मिलकर सेमिनार और वर्कशॉप आयोजित कर पाएंगे। न्यू एजुकेशन पॉलिसी के अंतर्गत महाविद्यालय के विद्यार्थी प्रोजेक्ट वर्क ट्रेनिंग और इंटरशिप कर सकेंगे। कार्यक्रम के दौरान डॉ. एएस गहलोत, डॉ. आर भारद्वाज. डॉ. मनोज शर्मा डॉ. ममता गुप्ता, श्री लोकेश झा उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में डॉक्टर ममता ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह प्रोग्राम मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन परियोजना एवं आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के अंतर्गत किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थी ने ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से सहभागिता की।

अल्पसंख्यक प्री-मेट्रिक छात्रवृत्ति विद्यार्थियों के आधार सीडेड बैंक खाते में ऑनलाइन हस्तांतरित की जायेगी 

विद्यार्थी नवीन छात्रवृत्ति के लिए 31 दिसम्बर तथा नवनीकरण छात्रवृत्ति के लिए 15 जनवरी तक आधार पंजीयन करें

मुरैना 17 दिसम्बर 2021/अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए भारत सरकार द्वारा अधिसूचित अल्पसंख्यक अन्तर्गत मुस्लिम, ईसाई, बौद्ध, सिख, पारसी एवं जैन समुदाय के छात्र, छात्राओं से भारत सरकार की अल्पसंख्यक प्री-मेट्रिक कक्षा 01 से 10 तक के विद्यार्थियों के केवल आधार सीडेड बैंक खाते में ऑनलाइन हस्तांतरित की जाएगी। चाहे विद्यार्थी ने अपने ऑनलाइन आवेदन में अन्य बैंक खाते की जानकारी क्यों न भरी हो। 

विद्यार्थी का आधार सीडेड बैंक खाता सक्रिय मोड में होना अनिवार्य है, ताकि छात्रवृत्ति का भुगतान विफल न हो। जिन विद्यार्थियों द्वारा अपने आवेदनों को भारत सरकार के छात्रवृत्ति पोर्टल पर बिना आधार के रजिस्टर कर ऑनलाइन आवेदन भरा गया है। ऐसे प्रकरणों में नवीन छात्रवृत्ति अंतर्गत केवल आधार पंजीयन के लिए छात्रवृत्ति पोर्टल पुनः 31 दिसम्बर तक तथा नवीनीकरण छात्रवृत्ति अंतर्गत केवल आधार पंजीयन के लिए छात्रवृत्ति पोर्टल पुनः 15 जनवरी 2022 तक खोला गया है। इस संबंध में भारत सरकार द्वारा विद्यार्थियों को पोर्टल पर दर्ज किये गये मोबाइल नम्बर पर एस.एम.एस. के माध्यम से सूचना दी जाएगी।

सर्दी, जुकाम, खांसी, बुखार आदि लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लें- सीएमएचओ

मुरैना 17 दिसम्बर 2021/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मुरैना डॉ. एडी शर्मा ने सलाह दी है कि किसी भी व्यक्ति को सर्दी, जुकाम, खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ, सिरदर्द, भूख न लगना, दस्त लगना आदि के लक्षण होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लें। आमतौर पर देखा गया है कि मरीज घर पर ही पारंपरिक उपचार लेते रहते है। ठीक होने की उम्मीद में 5 से 7 दिन गुजार देते है, जिससे स्वास्थ्य लाभ होने के बजाय उनकी बीमारी और बढ़कर जटिल हो जाती है। ऐसे लोंगो को अस्पताल में भर्ती करना पड़ता है। 

ऐसी स्थिति में अगर कोविड-19 की जांच पॉजीटिव आती है तो उपचार और जटिल हो जाता है। ऐसे मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट या आईसीयू में भर्ती कर उपचार करना पड़ता है। ऐसी बीमारियों से प्रभावित व्यक्तियों को सलाह दी है कि उन्हें सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ, सिरदर्द, हाथ-पैरों में दर्द, शरीर में ऐठन, भूख न लगना, खाने व सूघंने में स्वाद का पता न लगना आदि लक्षणों के आते ही वे तुरंत चिकित्सक से परामर्श लें। अथवा कोविड-19 की जांच करवाकर समय रहते उपचार लेकर स्वस्थ हों। 

रोजगार कार्यालय परिसर में प्लेसमेन्ट ड्राइव का आयोजन 21 दिसम्बर को 

मुरैना 17 दिसम्बर 2021/ जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती प्रियंका कुलेश्रष्ठ ने बताया कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण में जिला रोजगार कार्यालय के परिसर में 21 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे से प्लेसमेन्ट ड्राइव का आयोजन किया जायेगा। प्लेसमेन्ट ड्राइव में भारत-पे ग्वालियर, अमेजन, एयरटेल कंपनियां उपस्थित रहेंगी। जिसमें कक्षा 10वीं, 12वीं एवं ग्रेजुऐंशन, बेरोजगार महिला पुरूष को 18 से 30 वर्ष के उम्र के युवाओं की भर्ती करेंगी। वेतन योग्यतानुसार दिया जायेगा। आवश्यकता दस्तावेज लेकर पहुंचे। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर