वैक्सीन का द्वितीय डोज 25 दिसम्बर तक पूर्ण करायें - कलेक्टर




मुरैना 13 दिसम्बर 2021/ कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने कोविड वैक्सीनेशन से जुड़े समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये है कि जिले में प्रथम डोज 91 प्रतिशत और द्वितीय डोज 77 प्रतिशत लग चुका है। द्वितीय डोज से अभी 2 लाख लोग वंचित है। इसकी सतत् मॉनिटरिंग करके 25 दिसम्बर तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। यह निर्देश उन्होंने टीएल बैठक के दौरान नवीन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह सहित समस्त विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे।           

कलेक्टर श्री कार्तिकेयन ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि 25 दिसम्बर तक प्रदेश में शतप्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन हो। इसके लिये समय-समय पर महाअभियान चलाये जा रहें है। उन्होंने कहा कि अगला महाअभियान 16 दिसम्बर को चलेगा। इस अभियान में लक्ष्य के अनुरूप शतप्रतिशत लोगों को वैक्सीनेशन करायें। कलेक्टर ने कहा कि कई लोग इस प्रकार का वाहना बना रहें है कि द्वितीय डोज हम अन्य दूसरे स्थानों पर लगवा चुके है। वे ऐसा बाहना न बनायें। सत्यापन में गलत पाया गया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाही की जायेगी। 

कलेक्टर ने बैठक के दौरान बाजारा खरीदी की समीक्षा के दौरान पाया कि जिले में मात्र 1157 मैट्रिक टन बाजरा की खरीदी की गई है। इस पर उन्होंने असंतोष व्यक्त करते हुये इस कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने यूरिया, डीएपी के संबंध में जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर जानकारी प्राप्त की। 

श्री शिवलाल शाक्य ने डिप्टी कलेक्टर का पदभार ग्रहण किया 

मुरैना 13 दिसम्बर 2021/ सामान्य प्रशासन विभाग के आदेशानुसार श्री शिवलाल शाक्य ने डिप्टी कलेक्टर का पदभार गत दिवस मुरैना में ग्रहण कर लिया है। 

विदित है कि श्री शाक्य नीमच, मंदसौर, शांजापुर जैसे जिलों में एसडीएम के पद पर रह चुकें है। 

जनसम्पर्क अधिकारी श्री दांगी के निधन पर शोक व्यक्त 

जिला जनसम्पर्क कार्यालय मुरैना में हुई शोक सभा 

मुरैना 13 दिसम्बर 2021/ सहायक जनसम्पर्क अधिकारी श्री के.पी.दांगी के असामयिक निधन पर जिला जनसम्पर्क कार्यालय मुरैना ने गहरा शोक व्यक्त किया है।   

जिला जनसम्पर्क कार्यालय मुरैना में शोक सभा व्यक्त करते हुये अधिकारियों, कर्मचारियों ने दिवंगत आत्मा को शांति और शोकाकुल परिवार को यह आघात सहन करने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की है। कार्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों ने ईश्वर से शोकाकुल परिवार को इस गहन दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। 

आज विद्युत बंद रहेगी 

मुरैना 13 दिसम्बर 2021/ विद्युत मंडल के उपमहाप्रबंधक ने बताया कि 33 केव्ही एवं 11 केव्ही लाइन पर मेन्टेनेंश के कार्य होने के कारण 14 दिसम्बर को सुबह 8.30 से दोपहर 1 बजे तक 11 केव्ही पुलिस लाइन फीडर से संबंधित उपभोक्ताओं की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। 

प्रथम एवं द्वितीय चरण के निर्वाचन की अधिसूचना का हुआ प्रकाशन 

प्रथम दिवस किसी ने नही भरा नामांकन 

मुरैना 13 दिसम्बर 2021/त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत प्रथम चरण में विकासखण्ड अम्बाह एवं पोरसा तथा द्वितीय चरण में विकासखण्ड मुरैना, जौरा में होने वाले निर्वाचन के लिए सोमवार को प्रातः 10.30 बजे अधिसूचना का प्रकाशन किया जा चुका है। अधिसूचना के प्रकाशन के साथ ही नाम निर्देशन फार्म जमा करने का कार्य प्रारंभ हो गया है। प्रथम दिवस किसी ने भी पंच, सरपंच, जनपद एवं जिला पंचायत सदस्य के लिए अपना नाम निर्देशन फार्म प्रस्तुत नही किया है। किन्तु कई लोग नाम निर्देशन फार्म जरूर ले गये है। 

निर्वाचन लड़ने वालों को देना होगा अदेय प्रमाण पत्र 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.कार्तिकेयन ने बताया कि त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत सरपंच, जनपद एवं जिला पंचायत सदस्य का निर्वाचन लड़ने वालों को अदेय प्रमाण पत्र देना होगा। इसके तहत उन्हे विद्युत विभाग, राजस्व, ग्राम पंचायत एवं बैंक का अदेय प्रमाण पत्र देना होगा। इसके अभाव में उनका फार्म निरस्त भी हो सकता है। 

वैक्सीनेशन नही करवाने वालों को हो सकती है परेशानी 

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के दौरान नाम निर्देशन फार्म जमा करने के स्थल एवं मतदान केन्द्र तथा मतगणना स्थल पर प्रवेश करने वालों के लिए कोरोना का वैक्सीनेशन अनिवार्य किया गया है। बिना वैक्सीनेशन कराये लोगों का उक्त स्थलों पर प्रवेश करना मुश्किल रहेगा। किन्तु ऐसे लोगों के लिए उक्त स्थल पर वैक्सीनेशन कराने की भी व्यवस्था रहेगी। जिससे वे अपना वैक्सीनेशन कराकर, उक्त स्थल पर प्रवेश कर सके। 

ग्राम-ग्राम होगा ईवीएम का प्रदर्शन 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने सेंस के नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत सीईओ श्री रोशन कुमार सिंह को निर्देशित किया है कि वे नियुक्त मास्टर ट्रेनर्स के माध्यम से ग्राम-ग्राम ईवीएम का प्रदर्शन करवाये। जिससे ग्रामीणजन इसके माध्यम से होने वाले मतदान की प्रक्रिया से भली-भांति अवगत हो सके।

नाम निर्देशन- पत्र के साथ जमा करना होगा जाति प्रमाण-पत्र, शपथ-पत्र 

मुरैना 13 दिसम्बर 2021/ सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री बी.एस. जामोद ने जानकारी दी है कि पंचायत निर्वाचन में आरक्षित पद से निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी से यह अपेक्षा रहेगी कि वह नाम निर्देशन-पत्र के साथ मध्यप्रदेश शासन के सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी निर्धारित विहित प्रारूप में जाति प्रमाण-पत्र संलग्न करें। 

श्री जामोद ने बताया है कि यदि अभ्यर्थी के पास नाम निर्देशन-पत्र भरते समय जाति प्रमाण-पत्र उपलब्ध नहीं है, तो अभ्यर्थी को उस वर्ग का सदस्य होने बाबत, जिसके लिए स्थान आरक्षित है, अपना जाति संबंधी शपथ-पत्र नाम निर्देशन-पत्र की संवीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष प्रस्तुत करना होगा। 

अभ्यर्थी द्वारा जाति प्रमाण-पत्र अथवा शपथ-पत्र प्रस्तुत नहीं करने पर नाम निर्देशन-पत्र निरस्त कर दिया जायेगा।

शस्त्र लायसेंस जमा करने की तिथि में वृद्धि 

मुरैना 13 दिसम्बर 2021/ त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन को ध्यान में रखते हुये कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री बी.कार्तिकेयन ने शस्त्र लायसेंस जमा करने के लिये 13 दिसम्बर तिथि निर्धारित की गई थी। जिला दण्डाधिकारी श्री कार्तिकेयन ने शस्त्र जमा करने की तिथि को बढ़ाकर अब 17 दिसम्बर 2021 कर दी है। उन्होंने बताया कि जिले में 27 हजार 458 शस्त्र जमा कराये जाने है, जबकि जिले में अभी तक लगभग 12 हजार से अधिक शस्त्र लायसेंस जमा हुये है। 

पंच, सरपंच के नामांकन क्लस्टर स्तर पर लिये जायेंंगे 

जनपद सदस्य के नामांकन तहसील स्तर पर लिये जायेंगे 

जिला पंचायत सदस्य के नामांकन नवीन कलेक्ट्रेट में लिये जायेंगे 

मुरैना 13 दिसम्बर 2021/ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन की प्रक्रिया प्रथम दो चरण के लिए सोमवार से शुरू हो गई है। जिला पंचायत के 14 सदस्यों के लिए नामांकन कलेक्टर कार्यालय परिसर में भरे जाएंगे। इसके लिए अपर कलेक्टर श्री नरोत्तम भार्गव को वार्ड क्रमांक 12 से 20 तक की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि वार्ड क्रमांक 1 से 11 तक के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री शिवलाल शाक्य को जिम्मेदारी दी गई है। जबकि जनपद सदस्य के नाम-निर्देशन पत्र संबंधित तहसील कार्यालय में जमा किये जायेंगे। जिसके लिये पोरसा में प्रभारी तहसीलदार श्री विवेक सोनी, अम्बाह में प्रभारी तहसीलदार श्री राजकुमार नागोरिया, मुरैना में तहसीलदार श्री अजय शर्मा के मार्गदर्शन में नायब तहसीलदार श्री अनिरूद्ध शर्मा और श्री रत्नेश शर्मा तथा जौरा तहसील के लिये प्रभारी तहसीलदार जौरा सुश्री कल्पना शर्मा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगी। 

पंच-सरपंच के लिए क्लस्टर स्तर पर भरे जाएंगे नामांकन

जनपद पोरसा क्षेत्र-कृषि उपज मंडी समिति कार्यालय-यहां ग्राम पंचायत कोंथर  कलां, भजपुरा, कोंथर खुर्द, गढिय़ा-पोरसा, मटियापुरा, मेहदोरा, तरसमा, नंदपुरा के नामांकन एआरओ शिवराज सैनी लेंगे। शासकीय कन्या उमावि पोरसा-यहां ग्राम पंचायत धरमगढ़, जौटई, खोयला, रेपुरा, सेंथरा अहीर, परदू का पुरा, रन्हेरा , सेंथरा बाढ़ई, हमीरपुरा ,करसंडा के नामांकन  एआरओ उपयंत्री तरुण कदम लेंगे। शासकीय उमावि रछेड़- ग्राम पंचायत रछेड़, कसमड़ा, लुधावली,उसैद, विण्डवा, पालि, रायपुर के नामांकन  एआरओ वीरेश कुमार शर्मा लेंगे। ग्राम पंचायत भवन रजौधा- ग्राम पंचायत राजोधा, शिकहारा, अर्रोन,  डोंडरी, लालपुरा, साठों, खडिय़ा-पोरसा, दौहरोटा, चापक के नामांकन एआरओ एके शर्मा प्राप्त करेंगे। शाउमावि अंबाह-ग्राम पंचायत हिंगावली, बरबाई, रतन बसई, रूअर, अझेड़ा, अधन्नपुर, बिजलीपुरा, अमिल्हेड़ा, श्यामपुर कलां के नामांकन एआरओ सुरेंद्र सिंह सिकरवार लेंगे। शासकीय उमावि सिंधिया पोरसा- ग्राम पंचायत नगरा-पोरसा, कुरैठा, धौर्रा, सिलावली, भदावली, कीचौल, खेरली पोरसा, महुआ के नामांकन एआरओ धु्रव भरद्वाज लेंगे। 

जनपद पोरसा क्षेत्र-

कृषि उपज मंडी समिति कार्यालय-यहां ग्राम पंचायत कोंथरकलां, भजपुरा, कोंथर खुर्द, गढिय़ा-पोरसा, मटियापुरा, मेहदोरा, तरसमा, नंदपुरा के नामांकन एआरओ श्री शिवराज सैनी लेंगे। शासकीय कन्या उमावि पोरसा-यहां ग्राम पंचायत धरमगढ़, जौटई, खोयला, रेपुरा, सेंथरा अहीर, परदू का पुरा, रन्हेरा, सेंथरा बाढ़ई, हमीरपुरा, करसंडा के नामांकन एआरओ उपयंत्री तरुण कदम लेंगे। शासकीय उमावि रछेड़-ग्राम पंचायत रछेड़, कसमड़ा, लुधावली, उसैद, विण्डवा, पालि, रायपुर के नामांकन एआरओ वीरेश कुमार शर्मा लेंगे। ग्राम पंचायत भवन रजौधा-ग्राम पंचायत राजोधा, शिकहारा, अर्रोन, डोंडरी, लालपुरा, साठों, खडिय़ा-पोरसा, दौहरोटा, चापक के नामांकन एआरओ एके शर्मा प्राप्त करेंगे। शाउमावि अंबाह-ग्राम पंचायत हिंगावली, बरबाई, रतन बसई, रूअर, अझेड़ा, अधन्नपुर, बिजलीपुरा, अमिल्हेड़ा, श्यामपुर कलां के नामांकन एआरओ सुरेंद्र सिंह सिकरवार लेंगे। शासकीय उमावि सिंधिया पोरसा- ग्राम पंचायत नगरा-पोरसा, कुरैठा, धौर्रा, सिलावली, भदावली, कीचौल, खेरली पोरसा, महुआ के नामांकन एआरओ धु्रव भरद्वाज लेंगे।  

जनपद पंचायत अंबाह क्षेत्र-

जनपद कार्यालय-यहां ग्राम पंचायत आरौली, मलबसई, गूंझ, रिठौना, ककरारी, भड़ौली, बडफ़रा, खिरैआ, डंडोली, बरेह एवं बिचौला के नामांकन नायब तहसीदार विकास भदौरिया लेंगे। जनपद कार्यालय-यहां ग्राम पंचायत दोहरा, चांदकापुरा, कमतरी, तुतवास, विरेहरुआ, रिठौराकापुरा, खडिय़ाबेहड़, सिकरौड़ी व गोपी के नामांकन उपयंत्री शरद मित्तल लेंगे। सचिवालय भवन दिमनी-यहां ग्राम पंचायत बीलपुर, कुथियाना, दिमनी, जौहां, गोठ, रानपुर, कचनौधा, श्यामपुरखुर्द, ऐसाह, लहर एवं चांदपुर के नामांकन सहायक यंत्री एमके शर्मा लेंगे। सचिवालय भवन सिहोनिया-यहां ग्राम पंचायत पुरावसकलां, खडिय़ाहार, लल्लूबसई, बावरीपुरा, महूरी, सिहोनिया, इकहरा, मानपुर-रजपूती, कोलुआ, भिड़ौसा, लेपा, पुरावसखुर्द एवं सांगोली के नामांकन एसडीओ जल संसाधन दौनेरिया लेंगे। एडीओ जल संसाधन कार्यालय अंबाह-ग्राम पंचायत थरा, नावली, रूपहटी, जलकानगरा, भौनपुरा, सुनावली, कुकथरी, सींगपुरा, किर्रायंच, तरैनी एवं धनसुला के नामांकन एसडीओ राजेंद्र कौशिक लेंगे। 

जनपद पंचायत मुरैना क्षेत्र-

पंचायत भवन बंधा-यहां ग्राम पंचायत पिपरई, कैंथरी, जारह, मसूदपुर, भानपुर, नायकपुरा, हुसैनपुर, हेतमपुर, बंधा, रिठौराखुर्द, गड़ौरा एवं गोसपुर के नामांकन उपयंत्री एमसी श्रीवास्तव लेंगे। जनपद कार्यालय मुरैना-यहां ग्राम पंचायत कैथोदा, हांसई-मेवदा, मुंगावली, देवरी, हिंगौनाखुर्द, हिंगौनाकलां, सिकरौदा, जतावर, दीखतपुरा, पीपरखेड़ा, पचोखरा, विंडवाकुवारी एवं पिड़ावली के नमांकन नायब तहसीलदार माला शर्मा लेंगी। पंचायत भवन जींगनी-यहां ग्राम पंचायत जींगनी, खेड़ामेवदा, बरेथा, जखौना, तिछौला, नावलीबड़ागांव, रसीलपुर एवं डोंगरपुर के नामांकन नायब तहसीलदार सिरोमन कुशवाह लेंगे। पंचायत भवन माताबसैया- ग्राम पंचायत अजनौधा, डोंगरपुरालोधा, कोतवाल, नाका, नगरा, परीक्षा, सांगोली, काजीबसई, सुर्जनपुर एवं बिजौलीपुरा के नामांकन उपयंत्री प्रदीप शर्मा लेंगे। पंचायत भवन मिरघान-ग्राम पंचायत मिरघान, घुरघान, सिरमिती, छिछावली, करारी, जतवारकापुरा, दतहरा आदि के नामांकन डीओ आदिम जाति कल्याण मुकेश पालीवाल लेंगे। पंचायत भवन नूराबाद-ग्राम पंचायत नूराबाद, बिचौला, पिलुआ, रंचौली, नाऊपुरा, खरगपुर, गुलेंद्रा, बर्रेंडा, जयनगर, मदनबसई एवं जखोदा के नामांकन, नायब तसहीलदार मुकेश दुबे लेंगे। पंचायत भवन करुआ-ग्राम पंचायत करुआ, लभनपुरा, जारौनी, गिरगौनी, जरेरुआ, चुरहेला, लोहगढ़, दौरावली, धनेला के नामांकन प्राचार्य संतोष सेंगर लेंगे। तहसील कार्यालय बानमोर-ग्राम पंचायत बानमोर खुर्द, बमूरबसई, पहाड़ी, सेवा, मडऱाई, महटोली, करोला, परौली, टीकरी, उराहना व पिपरसेवा के नामांकन, प्राचार्य जीके श्रीवास्तव लेंगे। पंचायत भवन रिठौराकलां-ग्राम पंचायत रिठौराकलां, बमरौली, गड़ाजर, ऐंती, नौगंव, बड़वारी, मितावली, सिलगिला, भैंसैरा, अरदौनी, खिरावली, रांसू एवं पढ़ावली के नामांकन प्राचार्य एसएस तिवारी लेंगे। तहसील मुरैना-ग्राम पंचायत पलपुरा, मृगपुरा, किशनपुर, जगतपुर, जेबराखेड़ा, गंजरामपुर, इमलिया, रामपुरगंज, मीरपुर, खबरौली के नामामांकन नायब तहसीलदार सतेंद्र तोमर लेंगे।  

जनपद पंचायत जौरा क्षेत्र-

बीआरसी कार्यालय-ग्राम पंचायत मई, छड़ेह, मजरा, सांकरा, बुरावली के नामांकन उपयंत्री रामसेवक नरवरिया लेंगे। जबकि ग्राम पंचायत बघौरा खुर्द, बघौराकलां, रूनीपुर, नरहेला एवं अलापुर के नामांकन उपयंत्री जीडी कटारिया लेंगे। शाबाउमावि जौरा-ग्राम पंचायत बिलगांवचौधरी, धमकन, मुदावली, गुढ़ाआसन, थरा, सिंघौरा एवं डोंगरपुर के नामांकन उपयंत्री निर्मल गुप्ता लेंगे। जबकि ग्राम पंचायत निधान, सकतपुर, मुंद्रावजा, कुम्हेरी, उरहेरा व छौरा के नामांकन उपयंत्री बीएल अग्रवाल लेंगे। 

शासकीय एचएस, बागचीनी-यहां ग्राम पंचायत मोधनीसामंत, मोधनाजवाहर, नंदगांगोली, उम्मेदगढ़बांसी, सांटा, नाहरदौकी एवं भैंसरौली के पंच-सरपंच उम्मीदवार नामांकन भर सकेंगे। नामांकन उपयंत्री संतोष जोशी लेंगे। बरहाना, गलेथा, सिहोरी, खांडौली, नहरावली, गुढ़ा-चंबल के नामांकन उपयंत्री घनश्याम यादव एवं  बागचीनी, बरौली, हड़ाबांसी, घुर्रा, विंडवादेवगढ़, नंदपुरा के नामांकन उपयंत्री एमके शाक्य लेंगे। शाउमावि जौरा- यहां ग्राम पंचायत चचिहा, गांगौलीहार, इमलिया, जाफराबाद, अरहेला, उरहेड़ी एवं विसंगरपुर के नामांकन उपयंत्री दुर्गेश दीक्षित लेंगे। शाउमावि सुमावली- यहां ग्राम पंचायत पहावली, घुरैयाबसई, अटा, जरैना, निटहरा, सुमावली, गणेशपुरा व दुल्हेनी के नामांकन उपयंत्री भरत बांदिल, चैना, खनेता, सिलायथा, देवरी, सहराना एवं हथरिया के नामांकन उपयंत्री सुनील सक्सेना एवं ग्राम पंचायत बिरूंगा, लोहाबसई, टिकटौली गुर्जर, शहदपुर, बड़ौना एवं इटावली के नामांकन उपयंत्री जीके गर्ग लेंगे ।

जिला पंचायत के सदस्यों के निर्वाचन की अधिसूचना का प्रकाशन

नाम निर्देशन जमा करने की अंतिम तिथि 20 दिसम्बर 2021

मुरैना 13 दिसम्बर 2021/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) श्री बी.कार्तिकेयन ने मध्यप्रदेश पंचायत निर्वाचन नियम, 1995 के नियम 28 के तहत जिला पंचायत के सदस्यों के निर्वाचन के संबंध में अधिसूचना का प्रकाशन कर दिया गया है। जिला पंचायत के सदस्यों के निर्वाचन के लिए रिटर्निंग ऑफिसर श्री नरोत्तम भार्गव और डिप्टी कलेक्टर श्री शिवलाल शाक्य होंगे। 

जिला पंचायत मुरैना के निर्वाचन क्षेत्र वार्ड क्रमांक 12 से 20 तक के लिये अपर कलेक्टर न्यायालय और वार्ड क्रमांक 1 से 11 तक के लिये डिप्टी कलेक्टर श्री शिवलाल शाक्य कलेक्टर न्यायालय में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेगें। नाम निर्देशन प्राप्त करने की अंतिम तारिख 20 दिसम्बर 2021 को अपरान्ह 3.00 बजे निर्धारित की गई है। नाम निर्देशन की संवीक्षा 21 दिसम्बर को 10.30 बजे से होगी। उम्मीदवारों द्वारा नाम वापस लेने की तारीख 23 दिसम्बर अपरान्ह 3.00 बजे तक निर्धारित की गई है। मतदान 06 जनवरी 2022 को प्रातः 7.00 बजे से अपरान्ह 3.00 बजे तक होगा। मतों की गणना शासकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय मुरैना में 10 जनवरी 2022 को प्रातः 8.00 बजे से और सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा शासकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय मुरैना में 23 फरवरी 2022 को प्रातः 10.30 बजे से निर्धारित की गई है।

अमर शहीद पंड़ित रामप्रसाद बिस्मिल के 94वीं पुण्यतिथि को आचार संहिता के दायरे में रहकर और कोविड नियमों के तहत मनाई जाये 

मुरैना 13 दिसम्बर 2021/अमर शहीद पंडित रामप्रसाद बिस्मिल की 94वीं पुण्यतिथि (शहादत दिवस) 19 दिसम्बर 2021 को आचार संहिता के दायरे में रहकर और कोविड नियमों का पालन करते हुये मनाया जाये। इस प्रकार का संदेश अपर कलेक्टर श्री नरोत्तम भार्गव ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में बैठक के दौरान अधिकारियों, समाजसेवी, पंडित रामप्रसाद बिस्मिल प्रेमियों को दिये। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर श्री संजीव कुमार जैन, अम्बाह एसडीएम श्री राजीव समाधिया, जनपद सीईओ अम्बाह, पोरसा श्रीमती सुमन चक चौहान, श्री नरेश शर्मा, नेहरू युवा केन्द्र की ओर से श्री राकेश सिंह तोमर, पुरातत्व विभाग के श्री अशोक शर्मा, विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित थे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर