लहार के आदर्श झा बने लेफ्टिनेंट:- भारतीय सैन्य अकादमी ई एम आई से भारतीय सेना में सम्मिलित हुए जाबाज 319 अधिकारी

 भिण्ड। भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में (दीक्षांत समारोह) पासिंग आउट परेड आयोजित की गईं। महामहिम राष्ट्रपति  रामनाथ कोविंद बतौर रिव्यूइंग ऑफिसर के रूप में परेड की सलामी ली।  इस बार की पीओपी में राष्ट्रपति के साथ ही सीडीएस जनरल रावत को भी मौजूद रहना था, लेकिन काल को कुछ और ही मंजूर था। राष्ट्रपति जी ने उनको याद करते हुए सभी सैन्य अधिकारियों एवं उनके परिजनों को बधाई दी जिन्होंने अपने कलेजे के टुकड़े को देश के लिए समर्पित कर दिया। पासिंग आउट परेड के बाद 319 युवा सैन्य अधिकारी भारतीय थल सेना में सम्मिलित हुए। जबकि 68 युवा सैन्य अधिकारी मित्र देश सेना के हिस्सा बने। दीक्षांत समारोह में वरिष्ठ अथिति के रूप में भारतीय थल सेना के लेफ्टिनेंट जरनल, अनेक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी एवं युवा सैन्य अधिकारियों के परिजन उपस्थित रहे।

झा परिवार ने कलेजे का दूसरा टुकड़ा भी किया देश के नाम

लहार तहसील में स्थित ग्राम रावतपुरा सरकार निवासी रामप्रकाश झा के भतीजे पवित्र झा पुत्र अशोक झा ने भारतीय थल सेना में लेफ्टिनेंट बनकर अपने परिवार का ही नही बल्कि लहार क्षेत्र का नाम भी रोशन किया है। जो सपना उनके परिवार ने 20 वर्ष पूर्व देखा था बो आज उनको दोनों पुत्रों ने साकार कर दिया है। यहाँ बता दे कि श्रीमती ममता अशोक झा जी का बड़ा बेटा पवित्र वर्ष 2019 में सेना में लेफ्टिनेंट बना था जो वर्तमान में सेना में कैप्टन पद पर देश को सेवाएं दे रहा है। पवित्र और आदर्श की प्रारंभिक शिक्षा नगर के विद्यालय अंकित चाइल्ड कान्वेंट स्कूल की रही है।

राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की पुण्य तिथि पर कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड। गहोई वैश्य सभा भिण्ड के तत्वावधान मे राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की पुण्य तिथि प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई गई । उक्त जानकारी देते हुए सचिव कवि अंजुम मनोहर ने बताया कि डा सुशील गुप्ता जी (उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज जोन के परामर्श दात्री सदस्य ) के मुख्य आतिथ्य ,श्री कैलाशनारायण सांवला वरिष्ठ संचालक) भिण्ड  नागरिक सहकारी बैक के विशिष्ट आतिथ्य में एवं श्री पूरन लाल सोनी (उपाध्यक्ष ) गहोई वैश्य सभा भिणड की गरिमामयी अध्यक्षता में दिनांक 12 दिसंबर 2021 को प्रात 9 बजे कार्यक्रम संयोजक राजेन्द्र मोर की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ । श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में कवि शिवबहादुर सिंह शिव, कैलाश नगरिया, महेश तरसोलिया, अमन रावत, महेश सिपौल्या, संतोष लहारिया, रामप्रकाश सोनी, पंकज खर्द, श्रीमती ऊषा नगरिया  बीरेंद्र नौगरैया शिवम बिलैया, नरेंद्र हूंका सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

कलेक्टर एसपी ने गौरी सरोवर तक किनारे चलाया सफाई अभियान

- अव्यवस्थाओं को सुधारने सीएमओ को दिए निर्देश

भिण्ड। कलेक्टर सतीश कुमार और साथ में भिंड पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने गौरी सरोवर तट पर पहले साफ सफाई की फिर विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाओं के लिए नगर पालिका सीएमओ को निर्देशित किया उन्होंने गौरी सरोवर के दूसरी तरफ जा कर के भी निरीक्षण किया स्वच्छ मिशन पार्क से होते हुए वकीलों का पार्क पर खुद झाड़ू और फार्मूला लेकर के साफ-सफाई की इस दौरान बोट क्लब पर जाकर वाटर स्पोर्ट्स क्लब की गतिविधियों को भी देखा और शीघ्र ही वोट क्लब तक की लाइटों की व्यवस्था करने के लिए नगर पालिका सीएमओ को निर्देशित किया उनके साथ नगर पालिका सीएमओ सुरेंद्र शर्मा इंजीनियर दीपक अग्रवाल डॉ शैलेंद्र परिहार खेल प्रशिक्षक राधे गोपाल यादव शिव प्रताप सिंह गगन शर्मा संजय सिंह कुलदीप शर्मा अवधेश सिंह प्रभास सिंह डॉक्टर वरुण गणेश भारद्वाज अब्बास अहमद इकबाल अली सर दानवीर जी दीक्षित विजय यादव राहुल राजपूत सहित समाज के कई युवा स्वच्छ मिशन में सहभागिता दे रहे थे प्रमुख रूप से गौरी के किनारे लाइट की व्यवस्था  सीघ्र हो जाएगी,जल कुम्भी साफ होगी।

राज्य स्तरीय अंतर जिला सब जूनियर कबड्डी टूर्नामेंट का शुभारंभ

- महंत श्री 1008 रामदास महाराज व लाल सिंह आर्य ने किया कबड्डी प्रतियोगिता का किया उद्घाटन

भिण्ड। मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय अंतर जिला सब जूनियर कबड्डी टूर्नामेंट का गोहद में आज शुभारंभ हुआ शुभारंभ पूर्व मंत्री एवं भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने किया मुख्य अतिथि के रूप में दंदरौआ सरकार महाराज 1008 महंत रामदास महाराज उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों, खिलाडयि़ों व उपस्थित जनमानस के द्वारा हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए सीडीएस बिपिन रावत व अन्य जवानों को 2 मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित लाल सिंह आर्य ने बोलते हुए कहा कि यह भिंड जिले में गोहद का सौभाग्य है कि यहां पर राष्ट्रीय स्तर की कुश्तियों का दंगल, राज्य स्तरीय कबड्डी, राज्य स्तरीय वॉलीबॉल एवं क्रिकेट जैसे खेलों का आयोजन गोहद की धरती पर संपन्न होने का सौभाग्य प्राप्त होता रहा है। चूंकि कबड्डी मेरा पसंदीदा खेल है। इस खेल से मेरा हमेशा लगाव रहा है। गोहद की धरती पर जल्द ही राष्ट्रीय स्थर की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। मंच का संचालन स्पोर्ट टीचर बीडी माहौर ने किया। आभार व्यक्त भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष विवेक जैन ने किया। मंच पर इस अवसर पर कबड्डी एसोसिएशन के प्रदेश सचिव मोहन चौहान, जॉइंट सचिव जे एस परमार, चीफ सिलेक्टर जे.सी. शर्मा, मंडल महामंत्री आशीष शर्मा, अनिल भरद्वाज, रामू तोमर, धर्मेंद्र गुर्जर, संतोष गौड़, रवि गौड़, मुन्नालाल बाथम, मुन्ना सिंह तोमर, भीकम कौशल, रामसिया जाटव, ओमप्रकाश कुशवाह, अविनाश भटेले, चंद्रशेखर शर्मा, अर्चना शर्मा, सुमन गुप्ता, मेहताब सिंह गुर्जर, सज्जन सिंह यादव, कमल सिंह तोमर, आचार्य बृज मोहन शर्मा, अरविंद शर्मा, संजय झा, भगत सिंह तोमर, सौरभ पांडे, दिनेश श्रीवास, राजेश नागर, पिंकी सागर, प्रमोद कामद, पिंकी गौड़, राजकुमार तोमर, दशरथ घुरैया, विकास जैन, हरिओम भटेले, रिंकू भटेले, धर्मेंद्र कंसाना, मदन श्रीवास आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। उद्घाटन मैच भिण्ड जिला एवं जबलपुर कॉर्पोरेशन गर्ल्स टीमों के बीच हुआ। जिसमें जबलपुर कॉपरेशन गर्ल्स टीम विजय हुई। पूर्व मंत्री एवं भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने उद्घाटन मैच का आनंद लेकर लुफ्त उठाया। श्री आर्य ने मंच से घोषणा करते हुए कहा कि टूर्नामेंट में विजेता और उपविजेता टीमों को अपनी ओर से ट्रैक सूट व शूज उपहार स्वरूप प्रदान किए जाएंगे।

भक्त के प्रेम के बशीभूत है भगवान

मालनपुर। औद्योगिक क्षेत्र में हनुमान चौराहे के पास सब्जी मंडी में धर्मवीर मार्केट के सामने भागवत कथा में स्वामी अनंदा चार्य महाराज जी भगवान और सुदामा मिलन की कथा का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान भक्त के प्रेम के कारण कुछ भी करने को तैयार रहते हैं भगवान भक्त के प्रेम के कारण ही नर्क में जाना पड़ता है कभी प्रेम के कारण तो कभी श्राफ के कारण जन्म लेना पड़ता है और भगवान का जन्म भक्तो के प्रेम के कारण भक्तो के दुख और कष्टों को दूर करने के लिए नर्क में प्रवेश कर पृथ्वी पर अवतरित होना पड़ता है भागवत को गीता पत्नी पुरुषोत्तम तिवारी के द्वारा कराया जा रहा है भागवत में सुदामा चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि पानी परात का हाथ छूयो नहीं नेनन के जल से पग धोये, अनंदा चार्य महाराज जी ने कहा कि भगवान का सुदामा से इतना प्रेम था भगवान को सुदामा का कष्ट देखा नहीं गया और इतने भाभुक हो गये कि नेनन के जल से ही पग धो दिए।

आरटीओ ने फिटनेस वाहनों की जांच के लिए लगाया फिटनेस चेकअप कैंप

भिण्ड। शहर में बिना फिटनेस लिए ऑटो दौड़ रहे है। यह वाहन सड़क हादसे के कारण बन रहे है। इन वाहनों के लिए फिटनेस चेकअप कैंप लगाया जा रहा है। यह दो दिवसीय फिटनेस चेकअप कैंप रविवार से शुरू किया गया है जोकि सोमवार को भी जा रहेगा। यहां वाहन चालक ऑनलाइन फिटनेस के लिए आवेदन कर सकेंगे।

जिला परिवहन अफसर अनुराग शुक्ला के मुताबिक भिंड जिले में भाड़ा वाहन व सवारी वाहनों के लिए पिछले दिनों से अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे में वाहन चालकों के लिए खासी परेशानी होती है। ऐसे वाहनों की सहूलियत के लिए फिटनेस चेकअप कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह दो दिवसीय फिटनेस चेकअप कैंप यातायात थाने में रविवार और सोमवार को आयोजित होगा। इस कैंप के माध्यम से वाहन चालक बिना किसी व्यवधान के आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद वाहन चालकों को फिटनेस चेकअप किए जाने के लिए जिला परिवहन कार्यालय पर फोटो समेत अन्य दस्तावेज जांच के लिए समय दिया जाएगा। इससे वो आसानी से अपने वाहन की फिटनेस प्रमाण पत्र ले सकेंगे।

ऑनलाइन भी कर सकेंगे आवेदन

जल्द ही परिवहन विभाग में वाहन मालिक फिटनेस दिए जाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेगा। इसके लिए भिंड शहर में तीन ऑनलाइन सेंटर को चिह्नित किए जाने की कवायद चल रही है। इसके बाद जिले की अलग-अलग तहसील में इसी तरह से अन्य ऑनलाइन क्योस्क सेंटरों को विभाग का काम सौंपा जाएगा। यहां कागजी दस्तावेज पूरा करने के बाद विभाग की ओर से एक निर्धारित डेट दे दी जाएगी। जहां आसानी से कागजी दस्तावेज की प्रक्रिया को ऑनलाइन कराकर वाहन मालिक विभाग की ओर से दी जाने वाली तारीख पर परिवहन कार्यालय उपस्थित होकर प्रमाण पत्र ईश्यू करवा सकेगा।

जमीनी विवाद को लेकर भतीजे ने की चाची पर चलाई गोलियां

भिण्ड। कस्बे में एक ही परिवार में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हो गई। इसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग की। इस घटना में बुजुर्ग मां उसका बेटा घायल हो गया। बुजुर्ग महिला की आंखों में छर्रे लगे। वहीं, युवक भी बुरी तरह से घायल है। एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी के मुताबिक मौ कस्बे में छैकर गांव निवासी बंटी उर्फ विनोद कोरी के चाचा से उसके ही परिवार के रामराज कोरी और गिरीश कोरी ने छह बीघा जमीन खरीदी थी। इस मामले में एक बीघा जमीन बंटी ने अपने हिस्से की दिए जाने को कहा। इस पर गिरीश के परिवार ने अपना पैसा देकर खरीदे जाने पर अपना हक जताया। इस मामले में दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। इस विवाद में बंटी व उसके भाई प्रदीप ने गिरीश व उसकी 70 वर्षीय मां गंगावती के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में गंगावती की दोनों आंखों में गोली के छर्रे लगे। इस उसकी आंखें खराब होना बताया जा रहा है। जबकि गिरीश कोरी के पीठ व कमर में छर्रे लगे। दोनों मां-बेटों को घायल अवस्था में जयारोग्य अस्पताल ग्वालियर में भर्ती कराया गया है।

दोनों पक्ष एक ही परिवार के सदस्य

बताया जा रहा है कि घायल पक्ष और आरोपी पक्ष एक ही परिवार के सदस्य है। घायल गिरीश के चचेरे भाई का लड़का बंटी और प्रदीप है। दोनों ही एक ही परिवार के है। एक बीघा जमीन आरोपी पक्ष पीडि़त पक्ष पर बता रहा है। इसी बात को लेकर खूनी संघर्ष हुआ है।

जिले में नेशनल लोक अदालत का हुआ आयोजन

भिण्ड एवं तहसील मेहगांव, गोहद एवं लहार में लंबित कुल न्यायालयीन

प्रकरण संख्या 640 प्रकरणों का का हुआ निराकरण

भिण्ड । राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेषानुसार नेषनल लोक अदालत का प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीष/अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड अक्षय कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड सुनील दण्डौतिया के मार्गदर्षन में आयोजन किया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड अक्षय कुमार द्विवेदी के द्वारा मॉं सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण  कर एवं द्वीप प्रज्जवलित कर नेषनल लोक अदालत का औपचारिक शुभारंभ ए.डी.आर.भवन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय परिसर भिण्ड में किया गया।

नेशनल लोक अदालत के शुभारंभ के अवसर पर प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय भिण्ड दिनेश चन्द्र थपलियाल, विशेष न्यायाधीश देवेन्द्र कुमार मिश्र, जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड सुनील दण्डौतिया, कलेक्टर डॉ सतीष कुमार एस., पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, अध्यक्ष अधिवक्ता संघ भिण्ड रज्जन सिंह भदौरिया एवं जिला न्यायालय के समस्त न्यायिक अधिकारीगण, जिला विधिक सहायता अधिकारी भिण्ड देवेश शर्मा के साथ ही अभिभाषक संघ के पदाधिकारीगण, अभिभाषकगण विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, न्यायालय कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।

नेषनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु जिला मुख्यालय भिण्ड एवं न्यायिक तहसील मेहगांव, गोहद एवं लहार हेतु कुल 30 न्यायिक खण्डपीठों का गठन किया गया। जिसमें से जिला मुख्यालय भिण्ड एवं तहसील मेहगांव, गोहद एवं लहार में लंबित कुल न्यायालयीन प्रकरण संख्या 640 प्रकरणों का निराकरण किया गया जिसमें कुल 1414 पक्षकार लाभान्वित हुए तथा राषि 1,36,35,671/-रूपये का अवार्ड पारित किया गया। उक्त प्रकरणों के अतिरिक्त प्रीलिटिगेशन जिनमें जलकर सम्पत्तिकर, विद्युत बी.एस.एन.एल, बैंक आदि के कुल प्रीलिटिगेशन प्रकरण 1282 का निराकरण किया गया जिसमें 1571 व्यक्तियों को लाभांवित किया गया उक्त प्रीलिटिगेषन प्रकरणों में कुल 72,84,365/-रूपये राशि वसूल की गई।

कार्यालय प्रमुख वेतन निर्धारण प्रकरण अनुमोदन हेतु पेंशन कार्यालय को भिजवाये :कलेक्टर

भिण्ड । कलेक्टर डॉ सतीष कुमार एस ने सभी कार्यालय प्रमुखों से कहा है कि उनके यहां अनुमोदन हेतु लंबित वेतन निर्धारण प्रकरण है उन्हें 31 दिसम्बर 2021 तक जिला पेंषन कार्यालय भिण्ड को अनुमोदन के लिए प्रस्तुत करें, ताकि समय-सीमा में वेतन निर्धारण अनुमोदन किया जाकर स्वत्वों का भुगतान किया जा सके। इसके साथ ही इस आशय का प्रमाण पत्र जिला पेंशन अधिकारी भिण्ड जीके बाथम को भिजवाऐं कि आज दिनांक को किसी भी कर्मचारी का सातवें वेतनमान के अन्तर्गत वेतन निर्धारण होना शेष नहीं है।

कलेक्टर ने सभी कार्यालय प्रमुखों से कहा कि मेरे द्वारा कई बार आपको लंबित वेतन निर्धारण प्रकरणों के अनुमोदन हेतु लिखा गया किन्तु आपके द्वारा कार्यालय के कर्मचारी के लंबित वेतन निर्धारण प्रकरणों का अनुमोदन नहीं कराया जा रहा है जिसकी सूची भी आपको पूर्व में उपलब्ध कराई गई थी। जबकि शासन द्वारा सभी कर्मचारियों को समयबद्व सीमा में वेतन निर्धारण अनुमोदन कराया जाकर उनके स्वत्वों का भुगतान किया जाना है। उन्होंने कहा कि निर्देषों का पालन नहीं किये जाने पर आपके विरूद्व अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव शासन को भेजा जायेगा।

सनसनीखेज अंधे कत्ल के आरोपी को गिफ्तार कर किया अंधे कत्ल का खुलासा

दोस्त ही निकला मृतक संतोष का हत्यारा

भिण्ड।  विगत 30 नवम्बर की सुबह ग्वालियर रोड नारोलिया के मकान के पास शोल्डर के नीचे ढलान पर मृतक संतोष पुत्र सुमेर चंद्र निवासी मेहगांव के कत्ल का पुलिस ने रविवार को खुलासा किया। पुलिस अधीक्षक शेलेन्द्र सिंह चौहान, के निर्देशन में थाना मेहगांव के अपराध क्रमांक 461/21 धारा 302,201 ताहि का मेहगांव पुलिस द्वारा तफ्तीश की गई जिसमें पुलिस ने बताया कि 30 नवम्बर को मौके पर मृतक संतोष का शव मिला। म्रतक की एक चप्पल शव के पास तथा दूसरी चप्पल म्रतक की सफेद रंग की अल्टो कार जो प्रतक के शव से करीब 03 किलोमीटर दूर कृषि उपज मंडी के प्रागंण मे खड़ी मिली थी। प्रथम द्रष्टया मामला हत्या कर साक्ष्य मिटाने का पाया जाने से अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना मेहगांव में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना में म्रतक के परिजनों द्वारा म्रतक की बताई गई दिनचर्या का अवलोकन कर मृतक के दोस्तो एवं जानने वालो से पूछताछ कर उनके मोबाईल सीडीआर एवं सीसीटीवी कैमरो फुटेज का एनालाईज किया किया। मेहगांव पुलिस अपने लगातार अथक प्रयासों द्वारा म्रतक संतोष की हत्या करने वाले अज्ञात आरोपी को ज्ञात करने में सफल रही। मेहगांव पुलिस द्वारा हत्या करने वाले आरोपी रिंकु उर्फ हरिमोहन शिवहरे पुत्र सीताराम शिवहरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने गुनाह कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि म्रतक आरोपी का दोस्त है और म्रतक ने आरोपी की पत्नी के संबंध में अपशब्द अश्लील शब्द कहे जिससे आरोपी के अहं को ठेस पहुंची और आरोपी ने योजना तैयार करते हुए पहले जुआ खेलने के बहाने संतोष को बुलाने का प्रयास किया परन्तु इसमे सफल न होने पर साथ पीने के बहाने बुलाया। दोनो ने कार मे बंद पडे पेट्रोल पंप के सामने शराब पी। शराब पीने के बाद कहा कि भिण्ड आते समय रास्ते मे क्या बोल रहा था वो बात एक बार फिर से रिपीट करो इस पर म्रतक संतोष हंसने लगा कुछ नहीं बोला फिर आरोपी ने पुन: कहा कि एक बार बोल कर बता तो संतोष ने उस बात को दोहराया उसी समय आरोपी ने दाहिने हाथ से संतोष का गला गबा दिया एक हाथ से बाई जेब में रखे रस्सी के टुकड़े को निकाल कर संतोष की गर्दन पर कस दिया और दोनों हाथो से दबाते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से मृतक का मोबाईल अपने पास रख लिया। पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से म्रतक के मोबाइल के साथ छेडछाड की म्रतक के शव को ग्वालियर रोड पर फेंक दिया। अंधे कत्ल को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निरीक्षक डी. बी. एस तोमर थाना प्रभारी मेहगांव, उपनिरीक्षक परशुराम अहिरवार, उपनिरीक्षक अरविंद सिकरवार, उपनिरीक्षक आरती राठौर, प्रधान आरक्षक प्रदीप पचौरी, आरक्षक प्रदीप, आरक्षक पदम की रही एवं सायबर सेल भिण्ड प्रभारी उपनिरीक्षक शिव प्रताप राजावत, आरक्षक आनंद, आरक्षक महेश की उल्लेखनीय भूमिका रही।

हाईटेंशन विद्युत लाइन टूटकर जमीन पर गिरी खच्चर की मौत

भिण्ड। आलमपुर कस्बे में रविवार को दोपहर में ईदगाह के समीप हाईटेंशन विद्युत लाइन टूटकर जमीन पर गिर गई। जिससे खेत में चारा चर रहे एक खच्चर (गधा) की करेंट की चपेट में आकर मौत हो गई है। खच्चर की सहायता से मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करने बाले सुनकर परिवार को काफी क्षति पहुंची है।आलमपुर कस्बे में करीब एक सैकड़ा घरों के ऊपर से निकली हाईटेंशन विद्युत लाइन वर्षों पुरानी है। और जर्जर हालत में पहुंच चुकी है। जिससे आये दिन हाईटेंशन विद्युत लाइन टूटकर जमीन पर गिर जाती है। विगत रोज पहले भी बस्ती के अंदर पुराने नगर परिषद कार्यालय के पास हाईटेंशन विद्युत लाइन टूटकर जमीन पर गिर गई थी। गनीमत है। कि हाईटेंशन विद्युत लाइन टूटने से अभी तक आलमपुर कस्बे में कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। यदि इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो आलमपुर कस्बे में किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।

जिला लोक अभियोजक एवं सहायक लोक अभियोजक नियुक्त

भिण्ड। जिला लोक अभियोजक के रूप में जी पी दीक्षित एवं सहायक लोक अभियोजक के रूप में शैलेंद्र सिंह भदोरिया (सांकरी) रामजी लाल शर्मा, मुकेश बिहारी दीक्षित, उत्तम सिंह राजपूत, अवधेश चौधरी को नियुक्त किया गया है। भिण्ड जिले में लोक अभियोजक की नियुक्ति कर दी गई हैं। इनकी नियुक्ति पर भिंड बार के सदस्यों में खुशी की लहर दौड़ गई तथा नवनियुक्त लोक अभियोजक एवं सहायक लोक अभियोजक को बधाई और शुभकामना संदेश देने का तांता लगा हुआ है बधाई और शुभकामनाएं देने वालों में एडवोकेट विनोद दीक्षित, राममिलन शर्मा, अवधेश सिंह कुशवाहा, अविलख सिंह भदोरिया, मायाराम शर्मा, अमृत पाल बघेल, अवधेश भारद्वाज, संतोष हिन्नारिया, उमाकांत मिश्रा, गजेंद्र सिंह कुशवाहा, रज्जन सिंह भदोरिया, अरविंद बघेल, पंकज दीक्षित, नीरज श्रीवास्तव, नवीन पांडेय, रमेश पाराशर, गौतम सिंह भदोरिया, जगदीश तोमर, संजीव श्रीवास्तव,अतुल सक्सेना, देवेंद्र सिंह चौहान, सूरज रेखा त्रिपाठी, साधना मिश्रा, अनिता चौधरी, नीलम भदोरिया , प्रियंका शर्मा अमर सिंह ऋषि स्वर, राजेश उपाध्याय, रामनिवास राठौर, हिमांशु शर्मा, हनुमंत बोरे, विकास जोशी, प्रमोद जोशी, रघुनायक भदोरिया, अजय सिंह भदोरिया उर्फ अज्जू, रवि शर्मा, शेर सिंह भदोरिया, अजय त्रिपाठी ध्रुव सिंह भदोरिया राम लखन मौर्य, सत्य प्रकाश गोयल, केपी दोहरे, ओपी शर्मा, रामकरण थापक,भगत राम शर्मा,रामकिशोर शर्मा, रवि दुबे, जसंजय दीक्षित,धर्मेंद्र भदोरिया, रमन शर्मा, नरवरिया, नरोत्तम नरवरिया, शरद चंद्र त्रिपाठी, सुभाष चंद्र जैन, दिनेश चंद्र जैन, मुकेश जैन, सहित अनेकानेक वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिवक्ता ने खुशी हाहिर की है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर