पुलिस थाना कोतवाली के व्दारा 800 ग्राम अवैध गाँजा के साथ आरोपी गिरफ्तार



मुरैना । अवैध मादक पदार्थों का कारोवार करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही समस्त थाना प्रभारी जिला मुरैना को दिये गये थे, उक्त निर्देश के पालन करते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राय सिह नरवरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अतुल सिंह से दिशा निर्देश प्राप्त किये गये ।

दिनांक 11.12.2021 को थाना प्रभारी शैलेन्द्र गोबिल को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति गोपीनाथ की पुलिया पर अवैध मादक पदार्थ गाँजा लेकर बेचने के लिये आ रहा है. मुखबिर की सूचना पर से अपनी टीम गठित कर विश्वनीय सूचना के आधार पर गोपीनाथ की पुलिया मजार के पीछे से रोड पर एक व्यक्ति को एक स्लेटी रंग के थैला के साथ पकड़ा, जिसके थैले की तलासी देने पर उसमें 800/- ग्राम अवैध मादक पदार्थ गाँजा रखे हुये मिला, जिसको रखने वले जाने के सम्बंध में बैध लायसेन्स चाहा गया तो ना होने बताया, आरोपी निवासी ग्राम खैरिया थाना बागचीनी जिला मुरैना का होना बताया, मौके पर आरोपी को गिर. किया गया तथा गाँजा को जप्त किया। आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 1385/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्द कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है जप्त मशरूका:- 800 ग्राम गाँजा कीमती 10,000/- रूपये का जप्त किया गया ।

उल्लेखनीय भूमिका:- उक्त कार्यवाही मे टी.आई. शैलेन्द्र गोबिल थाना प्रभारी कोतवाली मुरैना उपनिरी. बालकुमार, प्र. आर.अनिल दोहरे, प्र. आर. सत्यवीर सिंह, आर.शिवप्रताप सिहं आर.अशोक सिंह गुर्जर आर. अवधेस सिंह सिकरवार, आर.रविन्द आर.रामकिशन सिहं जादौन, आर. कुलदीप सिंह भदोरिया की अहम भूमिका रही ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर