सीएम हेल्पलाइन का त्वरित गति से निराकरण न करने पर चंबल कमिश्नर ने 9 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस


मतदाता सूची प्रति पृष्ठ 2 रूपये के हिसाब से विक्रय के लिये उपलब्ध  

मुरैना 17 दिसम्बर 2021/ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 की मतदाता सूची तैयार है। मतदाता सूची संबंधित रिटर्निग ऑफीसर 2 रूपये प्रति पृष्ठ के हिसाब से विक्रय की जाना है। किसी व्यक्ति विशेष द्वारा मतदाता सूची चाहे जाने पर उक्त राशि की रसीद एमपीटीसी-06 के माध्यम से विक्रय करना रिटर्निग ऑफीसर सुनिश्चित करें।    

उक्त राशि का चालान निर्वाचन आयोग के हेड में जमा कर चालान की प्रति इस कार्यालय को उपलब्ध करायें। इस प्रकार के निर्देश उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एलके पाण्डेय ने संबंधित रिटर्निग ऑफीसरों को जारी किये है।

33 अवैध सिलेण्डर एवं पिकप वाहन जब्त 

मुरैना 17 दिसम्बर 2021/ कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन के निर्देशन में घरेलू गैस सिलेण्डरों की धरपकड़ की जा रही है। इसके तहत कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री संजीव शर्मा ने एबी रोड़ नूरावाद पर आकस्मिक जांच के दौरान अवैध रूप से गैस सिलेण्डर का परिवहन एवं प्रदाय करते हुये इंडेन गैस एजेन्सी के हॉकर्स भीम खटीक को पकड़ा।  

जांच के दौरान पिकप वाहन एमपी-07-एल-1795 में 33 भरे एवं खाले घरेलू एलपीजी गैस सिलेण्डर पाये गये। इस संबंध में घरेलू गैस सिलेण्डरों का बिना वैध कैशमेमो, कागजात के परिवहन एवं प्रदाय के आरोप में मौके पर सिलेण्डर एवं वाहन को जब्त कर हॉकर्स, गैस एजेन्सी के संचालक के विरूद्ध गैस कंट्रॉल आर्डर 2000 के प्रावधानों का उल्लंघन पाये जाने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

ऑनलाइन नाम-निर्देशन पुस्तिका 10 रूपये में उपलब्ध 

मुरैना 17 दिसम्बर 2021/ राज्य निर्वाचन आयोग के उप सचिव श्री नवीत कुमार धुर्वे ने आदेश जारी कर बताया है कि पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 के लिये ऑनलाइन नाम-निर्देशन नामक अभ्यर्थी के लिये मार्गदर्शिका पुस्तिका का शासकीय केन्द्रीय मुद्रा भोपाल के माध्यम से जिले के समस्त कलेक्टरों को उपलब्ध करायी गई है।  

पुस्तिका का मूल्य 10 रूपये निर्धारित किया गया है। पुस्तिका जिला पंचायत सदस्य एवं जनपद पंचायत सदस्य को ही विक्रय की जाना है। आवश्यकतानुसार ऑनलाइन नाम-निर्देशन पुस्तिका संबंधित रिटर्निग ऑफीसरों से खरीदी जा सकती है। 

नाम निर्देशन-पत्र आज भी भरे जायेंगे 

मुरैना 17 दिसम्बर 2021/पंचायत निर्वाचन के प्रथम और द्वितीय चरण के लिए 13 दिसंबर से नाम निर्देशन-पत्र भरे जा रहे हैं। नाम निर्देशन-पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 20 दिसंबर है।      

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.कार्तिकेयन ने जानकारी दी है कि पंचायत निर्वाचन के तहत अवकाश के दिन 18 दिसम्बर शनिवार को भी नाम निर्देशन-पत्र लिए जाएंगे। इस संबंध में सभी रिटर्निग ऑफीसरों को निर्देश जारी किये गये है। 

आज विद्युत बंद रहेगी 

मुरैना 17 दिसम्बर 2021/ विद्युत मंडल के उपमहाप्रबंधक ने बताया कि 33 केव्ही एवं 11 केव्ही लाइन पर मेन्टेनेंश के कार्य होने के कारण 18 दिसम्बर को सुबह 8.30 से दोपहर 1 बजे तक 11 केव्ही गणेशपुरा फीडर से संबंधित उपभोक्ताओं की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।

सीएम हेल्पलाइन का त्वरित गति से निराकरण न करने पर चंबल कमिश्नर ने 9 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस  



मुरैना 17 दिसम्बर 2021/ मुख्यमंत्री की प्राथमिकता है कि सीएम हेल्पलाइन के मामले त्वरित गति से निराकरण हों। आमजनता को सीएम हेल्पलाइन से सीधा लाभ प्राप्त हो। किंतु भिण्ड जिले के 9 अधिकारियों ने सीएम हेल्पलाइन के मामलों को गंभीरता से नहीं लिया। इस पर चंबल कमिश्नर श्री आशीष सक्सेना ने 9 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।              

नोटिस में स्पष्ट रूप से लिखा है कि सीएम हेल्पलाइन की यूजर आईडी पर लंबित शिकायतों में त्वरित निराकरण नहीं करने पर यह मान लिया जावेगा कि अधिकारी का कार्य के प्रति लगाव नहीं है। निरंतर उदासीनता एवं लापरवाही बरती जा रही है। नोटिस में मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं प्रभारी सहायक संचालक सामाजिक न्याय गोहद के सतीश दुबे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं प्रभारी सामाजिक न्याय विभाग भिण्ड के सुरेन्द्र शर्मा, तहसीलदार अटेर के मनोज कुमार, नायब तहसीलदार मिहोना के राजेन्द्र मौर्य, मुख्य नगर पालिका अधिकारी लहार के अरूण कुमार त्रिपाठी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी अटेर के उदय सिंह सिकरवार, जूनियर इंजीनियर मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी अटेर के रोहित कुमार गुप्ता, सीडीपीओ महिला बाल विकास विभाग रौन के अजय देव और जेएसओ फूड मेहगांव के अजय अष्ठाना को कारण बताओ नोटिस जारी किये है। 

चंबल कमिश्नर ने कारण बताओ नोटिस में बताया है कि 15 दिवस के अंदर संतुष्टिपूर्वक जबाव प्रस्तुत न करने पर मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम 1966 के नियम 10 (4) के अन्तर्गत लघुशासित अधिरोपित की जायेगी।

तीन अमानक गेहूं के बीज का क्रय, विक्रय, भण्डारण एवं स्थानांतरण पर लगा प्रतिबंध 

मुरैना 17 दिसम्बर 2021/अमानक पाये गये गेहूं के बीज का क्रय विक्रय, भण्डारण एवं अन्य स्थान पर ले जाने पर प्रतिबंध लगाया है। यह प्रतिबंध उर्वरक पंजीयन अधिकारी एवं किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उपसंचालक श्री अनंत बिहारी सड़ैया ने लगाया है। श्री सड़ैया ने जारी प्रतिबंधित आदेश में कहा है कि निर्माता कंपनी आर्य हाईब्रिड सीड्स का मैसर्स अनुष्का ट्रेडर्स कैलारस द्वारा विक्रय किया जा रहा था। बीज का नमूना लेकर प्रयोगशाला पवार खेड़ा होशंगाबाद भेजा गया, परीक्षण उपरांत बीज अमानक पाया गया। इस पर जिले में क्रय विक्रय भण्डारण एवं स्थानांतरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई है।     

इसी प्रकार दिव्य शक्ति सीड्स का मैसर्स सागर बीज भंडार कैलारस द्वारा गेहूं का बीज विक्रय किया जा रहा है, बीज का नमूना लेकर प्रयोगशाला पवार खेड़ा होशंगाबाद भेजा गया, परीक्षण उपरांत बीज अमानक पाया गया। शक्ति एग्रो प्रा.लि. राजस्थान का मैसर्स गौरव बीज भंडार जग्गा चौराह अम्बाह द्वारा गेहूं का बीज विक्रय किया जा रहा था। बीज का नमूना लेकर प्रयोगशाला पवार खेड़ा होशंगाबाद भेजा गया, परीक्षण उपरांत बीज अमानक पाया गया। इस संबंध में उपसंचालक कृषि श्री सडै़या ने गेहूं के बीज का जिले में क्रय विक्रय भण्डारण एवं स्थानांतरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई है। 

शासकीय विज्ञापनों की विषय-वस्तु के विनियमन के लिए समिति गठित

मुरैना 17 दिसम्बर 2021/राज्य शासन ने शासकीय विज्ञापनों के विषय-वस्तु विनियमन के लिए राज्य स्तर पर तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है। सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार गठित समिति में सेवानिवृत्त भाप्रसे की अधिकारी श्रीमती अरूण शर्मा को अध्यक्ष बनाया गया है। समिति में वरिष्ठ पत्रकार एवं पूर्व सूचना आयुक्त श्री आत्मदीप और सेवानिवृत्त संचालक जनसम्पर्क श्री लाजपत आहूजा सदस्य बनाए गए हैं। समिति के सदस्य सचिव संचालक जनसम्पर्क होंगे। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर