'खुशियों की दास्तां’:दो डोज पूर्ण, सुरक्षा संपूर्ण



जो जहां है, वही जाकर किया जा रहा है टीकाकरण 

श्योपुर,। जिले में कोरोना वैक्सीनेशन का महा-अभियान चलाया जा रहा है। श्योपुर जिले में नागरिकों का शत प्रतिशत वैक्सीनेंशन कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें जो जहां है, वही जाकर टीका लगाने की कार्यवाही की जा रही है।

स्वास्थ्य विभाग की वैक्सीनेंशन टीम में एएनएम श्रीमती नर्मदा परिहार द्वारा आदिवासी विकासखण्ड कराहल के ग्राम शंकरपुर में श्री अमरसिंह पुत्र श्री बादाम कुशवाह एवं श्री लख्खू पुत्र श्री डब्ल्यू कुशवाह को उनके कार्यस्थल पर जाकर वैक्सीनेंशन किया गया। 

 नागरिक वैक्सीनेशन महा-अभियान में उत्साह से वैक्सीनेशन करवा रहे हैं। वैक्सीनेशन महा-अभियान में वैक्सीन का दूसरा डोज शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में नोडल अधिकारियों द्वारा वैक्सीनेंशन टीमों के माध्यम से लगवाया जा रहा है। वैक्सीनेशन महा-अभियान के तहत जिले में वैक्सीन से छूटे हुए नागरिकों को वैक्सीनेशन सेंटरों पर वैक्सीन लगाने के साथ ही वैक्सीनेशन टीम वैक्सीन लगाने के लिए घर-घर जा रही है। इस कार्य में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता वैक्सीनेशन टीम का सहयोग कर रही है।

नागरिक वैक्सीन लगवाने के बाद जिले के 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी नागरिकों से कोविड-19 वैक्सीन लगाने और शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील भी कर रहे है। 

प्रभारी मंत्री श्री कुशवाह का दौरा कार्यक्रम

विभागीय अधिकारियों की बैठक आज

ऑक्सीजन प्लांट का करेंगे निरीक्षण 

श्योपुर,। उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण स्वतंत्र प्रभार एवं नर्मदा घाटी विकास विभाग के मंत्री एवं श्योपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह 18 दिसम्बर 2021 को श्योपुर पधार रहे है। प्रभारी मंत्री श्योपुर में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेंगें। साथ ही किये गये कार्यो की समीक्षा करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह 18 दिसम्बर 2021 को कार द्वारा प्रातः श्योपुर आयेगें और दोपहर 11 बजे कलेक्टर कार्यालय श्योपुर के सभागार में विभागीय अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। साथ ही विभागीय अधिकारियों के कराये गये कार्यो की प्रगति जानेगें। इसके उपरांत प्रभारी मंत्री श्री कुशवाह जिला चिकित्सालय में अपरान्ह 02.30 बजे ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद अपरान्ह 03 बजे श्योपुर से कार द्वारा ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगें।  

जिले में कोरोना संक्रमण रोकने की कार्यवाही जारी

श्योपुर, 17 दिसम्बर 2021

कलेक्टर श्री शिवम वर्मा के निर्देशन में नोबल कोरोना वायरस कोविड-19 के अतंर्गत श्योपुर जिलें में संक्रमण को रोकने के लिए विभिन्न प्रकार के उपाय किये जा रहे है। साथ ही समय-समय पर मिलने वाले संक्रमित मरीजो को कोरोना से निजात दिलाने की कार्यवाही जारी है।  

सीएमएचओ डॉ बीएल यादव ने बताया कि कोरोना संक्रमण की दिशा में राज्य/अन्य राज्यों से आये 17362 यात्रियो की स्क्रीनिंग कार्य मेडीकल टीम द्वारा समय-समय पर कराने की सुविधा दी गई है। जिसमें विदेश भ्रमण से आये 64 व्यक्तियों कोे स्क्रीनिंग की सुविधा प्रदान की गई। इसी प्रकार विदेश से आये इतने ही व्यक्तियों को होम कोरेनटाईन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। साथ ही उनका होमकोरेनटाइन का पीरियड भी पूर्ण हो चुका है। इसके अलावा विदेश से आये 02 यात्री जिले मे वापिस नही लौटे है।

इसी प्रकार जिले में होम कोरेनटाईन किये गये 17550 व्यक्तियों में से 17550 को घर भेजा जा चुका है। इसके अलावा 201523 व्यक्तियों के सेम्पल लिये जा चुके है। साथ ही 4001 कोरोना वायरस सेम्पल रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई थी। इसी प्रकार कोरोना वायरस सेम्पल में 191892 व्यक्तियों की जानकारी निगेटिव पाई गई है।

सीएमएचओ श्योपुर द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 480 व्यक्तियों की सेम्पल रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। इसके अलावा 5070 कोरोना वायरस सेम्पल पैथोलॉजी द्वारा रिजेक्ट कर दिये गये है। कोरोना संक्रमण से 78 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है। साथ ही कोरोना संक्रमित 3923 व्यक्ति ठीक होने के बाद अपने घर पहुंच गये है। इसके अलावा कुल सर्वे न्यू माईक्रो कॉटेन्टमेंट एरिया 0 घोषित किये गये थे। 

06 अपराधियों पर 12 हजार का ईनाम घोषित 

श्योपुर। पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया ने मप्र पुलिस रेगुलेशन के पैरा क्रमाक 80-बी(1) मे प्रदत्त शक्तियो का प्रयोग करते हुए 06 अपराधियों पर 12 हजार रूपयें के ईनाम घोषित करने का आदेश जारी किया है। 

एसपी श्री अनुराग सुजानिया द्वारा अपराधी महावीर पुत्र भोला परमार निवासी गुर्जा थाना देवगढ़, दल्लो पुत्र ईशराम गुर्जर, बन्टी पुत्र प्रदूमन गुर्जर, मायाराम पुत्र जहारसिंह गुर्जर निवासीगण बुढावली थाना बागचीनी जिला मुरैना, मोहर सिंह पुत्र पंचम गुर्जर एवं बल्लो पुत्र अवतार गुर्जर निवासीगण बिचपई थाना जौरा जिला मुरैना समस्त अपराधियो पर थाना विजयपुर में अपराध क्रमांक 137/21 धारा 379 भादवि के अंतर्गत क्रमंशः 02-02 हजार रूपयें का ईनाम घोषित किया गया है। इसी प्रकार इन 06 अपराधियों पर कुल 12 हजार रूपयें का ईनाम के आदेश जारी किये है।  

टीकाकरण महाअभियान में आज फिर कायम हुआ राष्ट्रीय रिकार्ड

धन्यवाद मध्यप्रदेश रू मुख्यमंत्री श्री चौहान

जन-भागीदारी से रिकार्ड वैक्सीनेशन में मिली सफलता

एक दिन में 15 लाख को लगी वैक्सीन डोज

श्योपुर। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश की जागरूक जनता को ह्रदय से धन्यवाद दिया है, जिनके सहयोग से गत दिवस टीकाकरण महाअभियान-10 को व्यापक सफलता मिली। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से सुरक्षा कवच प्रदान करने के लिए एक दिन में 15 लाख वैक्सीन की डोज लगाकर एक बार फिर से मध्यप्रदेश ने रिकार्ड कायम किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेशवासियों की जागरूकता और सक्रियता से वैक्सीनेशन कार्य में मिली इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।

     मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिये निरंतर चलाये जा रहे महाअभियानों से हम शीघ्र ही शत-प्रतिशत पात्र लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाना सुनिश्चित कर लेंगे। इस महत्वपूर्ण कार्य में जनता का सहयोग भी जरूरी है। गुरूवार 16 दिसम्बर को चलाये गये टीकाकरण महाअभियान में रात्रि 9 बजे तक 14 लाख 89 हजार 331 नागरिकों को वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। प्रदेश को मिली इस उपलब्धि में मध्यप्रदेश के जन-भागीदारी मॉडल ने अहम रोल अदा किया है।

     मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि जल्द से जल्द मध्यप्रदेश के सभी नागरिकों को कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लग जाए। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये प्रदेश में टीकाकरण महाअभियान की श्रृंखला चलाई जा रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज के टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने के लिये जन-प्रतिनिधियों,  सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों, क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों, जन-अभियान परिषद के कार्यकर्ताओं सहित स्वास्थ्य विभाग के अमले के प्रति आभार व्यक्त किया।

     प्रदेश में आज 11 हजार से अधिक टीकाकरण केन्द्रों पर वैक्सीन लगाने की सभी व्यवस्थाएँ की गई थीं। केन्द्रों पर सुबह 9 बजे से टीका लगवाने के लिये लोगों का आना शुरू हुआ, जो दिन भर चलता रहा। जन-समुदाय की भागीदारी से टीकाकरण महाअभियान को व्यापक सफलता मिली। अब तक प्रदेश में 5 करोड़ 18 लाख 5 हजार 926 नागरिकों को वैक्सीन की प्रथम डोज और 4 करोड़ 52 लाख 42 हजार 372 नागरिकों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं।

शनिवार को भी भरे जाएंगे नाम निर्देशन-पत्र

श्योपुर, 17 दिसम्बर 2021

पंचायत निर्वाचन के प्रथम और द्वितीय चरण के लिए 13 दिसंबर से नाम निर्देशन-पत्र भरे जा रहे हैं। नाम निर्देशन-पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 20 दिसंबर है। 

राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बसंत प्रताप सिंह ने जानकारी दी है कि पंचायत निर्वाचन के तहत अवकाश के दिन शनिवार को भी नाम निर्देशन-पत्र लिए जाएंगे। इस संबंध में सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए। 

टीका नहीं लगवाने की सामाजिक गैर जिम्मेदारी के हो सकते हैं घातक परिणाम -मुख्यमंत्री श्री चौहान

वैक्सीन नहीं लगवाने वालों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करना हमारा कर्त्तव्य

कोरोना के विरूद्ध सबसे अधिक सशक्त और प्रभावी ढाल है टीकाकरण

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने“मैंने निभाई अपनी जिम्मेदारी-अब है आपकी बारी” के संदेश के साथ खिंचवाई फोटो

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सरोजनी नायडू स्कूल के टीकाकरण केन्द्र का किया अवलोकन

श्योपुर,। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना के दोनों टीके लगवाना सबसे बड़ी सामाजिक जिम्मेदारी है। हम कोरोना का टीका नहीं लगवाकर अपने साथ, अपने परिजन और परिचितों की जान को भी जोखिम में डालते हैं। इस प्रकार की सामाजिक गैर जिम्मेदारी के परिणाम घातक हो सकते हैं। प्रदेश में सभी पात्र व्यक्तियों के शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य दिसंबर के अंत तक पूर्ण किया जाना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मैं इस लक्ष्य को पूरा करने में सभी सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओं, मीडिया के बंधुओं और प्रत्येक व्यक्ति से सहयोग की अपील करता हूँ। मुख्यमंत्री श्री चौहान गत दिवस टीकाकरण महाअभियान-10 के अंतर्गत शिवाजी नगर स्थित सरोजिनी नायडू विद्यालय में संचालित टीकाकरण केंद्र का अवलोकन कर रहे थे। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेशवासियों को सतर्क करते हुए कहा कि कोरोना अभी समाप्त नहीं हुआ है। आज प्रदेश में 18 पॉजीटिव प्रकरण हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या 171 है। इसके अतिरिक्त देश-दुनिया में नया वैरिएंट ओमिक्रॉन फैल रहा है। इससे बचाव के लिए सतर्कता आवश्यक है। अतरू प्रदेशवासियों से निवेदन है कि मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने जैसी सावधानियों का पालन करें। भीड़ से बचें और कोरोना के विरूद्ध सबसे अधिक सशक्त तथा प्रभावी ढाल टीकाकरण को अपनाएँ। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अधिकतम टीका लगाने वाले राज्यों में मध्यप्रदेश अग्रणी है। अब तक प्रदेश के 94 प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को टीके का पहला डोज़ और 77 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज़ लगाई जा चुकी हैं। हमारा उद्देश्य दिसम्बर अंत तक प्रदेशवासियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण कर प्रदेश को संपूर्ण सुरक्षा चक्र प्रदान करना है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा निरूशुल्क टीका देने की व्यवस्था की गई है। टीका जीवन का रक्षक है, अत सभी धर्मगुरू, जन-प्रतिनिधि, समाजसेवी, स्वयंसेवी संस्थाएँ, कोरोना वॉलेंटियर्स अपने आस-पास ऐसे प्रत्येक व्यक्ति को प्रेरित करें, जिसने अभी तक टीका नहीं लगवाया है। यह प्रत्येक व्यक्ति का कर्त्तव्य है। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सरोजनी नायडू स्कूल के टीकाकरण केन्द्र से टीकाकरण रथ को हरी झंडी देकर रवाना किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोविशील्ड और कोवैक्सीन टीकाकरण के लिए बनाए गए स्टालों पर जाकर टीकाकरण के लिए आए व्यक्तियों से कुशल-क्षेम पूछी तथा आई एम वैक्सीनेटेड की स्टाम्प नागरिकों को लगाई। केन्द्र में बने सेल्फी पाइंट पर “मैंने निभाई अपनी जिम्मेदारी-अब है आपकी बारी” के संदेश के साथ नागरिकों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ फोटो भी खिंचवाई।

प्रदेश में 14 से 28 जनवरी तक होगा आनंद उत्सव -मुख्यमंत्री श्री चौहान

अनेक राज्य आनंद विभाग की गतिविधियों का अनुसरण करने के इच्छुक

आनंद विभाग की गतिविधियों का होगा विस्तार

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंत्रि-परिषद की बैठक से पहले मंत्रियों को किया संबोधित

श्योपुर,। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में 14 से 28 जनवरी 2022 तक आनंद उत्सव आयोजित किया जाएगा। हाल ही में वाराणसी में विभिन्न राज्य में संचालित नवाचारों पर हुए प्रस्तुतिकरण में मध्यप्रदेश की ओर से आनंद विभाग पर केंद्रित प्रस्तुतिकरण किया गया था। इसे विभिन्न राज्यों द्वारा बहुत सराहा गया। कई राज्य आनंद विभाग की गतिविधियों का अनुसरण करने के इच्छुक हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान मंत्रि-परिषद की बैठक से पहले मंत्रियों को संबोधित कर रहे थे। मंत्रि-परिषद की बैठक वंदे-मातरम के गान के साथ आरंभ हुई।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में आनंद विभाग की गतिविधियों को बढ़ाया जाएगा। इसमें अल्पविराम, आनंद घर, आनंद कैलेंडर और आनंद शिविर जैसी गतिविधियाँ संचालित होंगी। प्रदेश में वर्तमान में 170 स्थानों पर आनंद घर संचालित है। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंत्री साथियों को अपने विभागों की गतिविधियों में केंद्र से अधिक से अधिक सहयोग प्राप्त करने के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इन प्रयासों से प्रदेश में विकास और जन-कल्याणकारी गतिविधियों का और अधिक विस्तार हो सकेगा।

क्रमांक 178/2021        -----

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर