केआरजी महाविद्यालय की छात्राओं को श्री सिंधिया ने दिया आत्मविश्वास का मंत्र
श्री सिंधिया ने कहा जिंदगी की चुनौतियों को अपनाओ और आत्मविश्वास बनाए रखो
ग्वालियर । केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शासकीय कमलाराजा कन्या स्वशासी महाविद्यालय की छात्राओं से संवाद किया और आत्मविश्वास हर स्थिति में बनाए रखने का गुरू मंत्र दिया। इस मौके पर प्रदेश के जल संसाधन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, पूर्व विधायक श्री रमेश अग्रवाल, केआरजी कॉलेज के प्राचार्य श्री एम एल कौशल सहित जनप्रतिनिधि, प्राध्यापकगण और महाविद्यालय की छात्रायें उपस्थित थीं।
केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने महाविद्यालय में वैश्वीकरण के दौरान में ग्वालियर में अवसर और चुनौतियां विषय पर छात्राओं से संवाद किया। उन्होंने छात्राओं से अभिभावक की तरह संवाद किया। छात्राओं ने भी खुलकर संवाद किए। उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन के संस्मरण सुनाकर विद्यार्थियों को दिशा निर्धारित कर आगे बढ़ने के लिये प्रेरित किया। श्री सिंधिया ने कहा कि जिंदगी में चुनौतियों को अपनाएँ और आत्मविश्वास को कम न होने दें, सफलतायें अवश्य मिलेंगीं।
केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर का महत्व हमेशा रहा है और रहेगा। ग्वालियर रियासत के समय भी ग्वालियर की पहचान न केवल देश में बल्कि विश्व भर में थी। यहां की ऐतिहासिक धरोहरों के साथ ही संगीत और कला के क्षेत्र में भी अपनी अलग पहचान है। उन्होंने यह भी कहा कि ग्वालियर की पहचान देश और विदेश में बनी रहे, इसके लिये हम सबको विशेष प्रयास करने की आवश्यकता है।
केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर की पहचान विश्व स्तर पर बने, इसके लिये हमें शिक्षा, अधोसंरचना, कृषि और डेयरी विकास, फूड प्रोसेसिंग, सोलर एनर्जी, कला और शिल्प, पॉटरीज के विकास के क्षेत्र में कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी कहा कि ग्वालियर में शीघ्र ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर का हवाई अड्डा बनकर तैयार होगा। इसके साथ ही ग्वालियर का रेलवे स्टेशन भी आधुनिक बनने जा रहा है। खेल के क्षेत्र में भी एक नया स्टेडियम शीघ्र ही हमको मिलेगा। जिस पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मैच भी हो सकेंगे।
केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि यातायात प्रबंधन के लिये भी स्वर्ण रेखा पर 15 किलोमीटर एक रिंग रोड़ का निर्माण कराया जायेगा।
स्वच्छता में ग्वालियर को बनाना होगा अव्वल
केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्वच्छता के महत्व को बताते हुए कहा कि हमारा शहर स्वच्छ और सुंदर हो, इसके लिये शहर के हर नागरिक को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना होगी। न हम कचरा फैलाएँ और न फैलाने दें। इसके लिये हमको एकजुट होकर प्रयास करने की आवश्यकता है। शहर का हर नागरिक जब स्वच्छता दूत बनेगा तभी हमारा शहर स्वच्छता में अव्वल बन सकेगा।
स्वच्छता की दिलाई शपथ
केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कार्यक्रम के अंत में सभी छात्राओं सहित उपस्थित प्राध्यापकों और अतिथियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि हम सब प्रण करें कि हम अपने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। हमें जहां भी कचरा दिखाई देगा उसे साफ करने के लिये हम स्वयं भी कार्य करेंगे और लोगों को भी प्रेरित करेंगे।
सीडीएस स्व. विपिन रावत को दी श्रद्धांजलि
कार्यक्रम के प्रारंभ में श्री सिंधिया ने कहा कि देश को एक बड़ी क्षति हुई है। देश के सीडीएस स्व. विपिन रावत और उनकी धर्मपत्नी सहित कई लोग दुर्घटना में हमसे बिछड़ गए हैं। उनकी पत्नी ग्वालियर के सिंधिया कन्या विद्यालय में पढ़ीं-लिखीं थीं। इस दु:खद घड़ी में हम सब लोग दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।