त्रिस्तरीय पंचायतो के निर्वाचन के दायित्वों का निर्वहन समय सीमा में करें-कलेक्टर
सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें संतुष्टिपूर्वक निराकृत करने के निर्देश
समय सीमा के प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित
श्योपुर, । लेक्टर श्री शिवम वर्मा ने कहा है कि आयोग के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायतो के द्वितीय चरण के अंतर्गत कराहल विकासखण्ड के क्षेत्र में जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य और सरपंच, पंच के फार्म वितरण और लेने का कार्य आज से प्रारंभ हो गया है। इसलिए जिन-जिन विभागो के अधिकारियों को त्रिस्तरीय पंचायतो के निर्वाचन में लगाया गया है। वे अपने दायित्वों का निर्वहन समय सीमा में करें। वे आज कलेक्टर कार्यालय श्योपुर के सभागार में समय सीमा के प्रकरणों की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल, अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह, डीपीओ महिला बाल विकास श्री ओपी पाण्डेय, उपसंचालक कृषि श्री पी गुजरे, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री बीएस आंचले, पीडब्ल्यूडी श्री संकल्प गोलिया, पीआईयू श्री विपिन सोकनर, जीएमडीआईसी श्री एसआर चौबे, एआरसीएस श्री रविन्द्र कुमार शर्मा, डीएमओ श्री अभिषेक जैन, नॉन के जिला प्रबंधक श्री दिनेश कुमार गुप्ता, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री एसएस तोमर, डीपीसी श्री पीएस गोयल, डीआईओ श्री कपिल पाटीदार, जिला प्रबंधक लोकसेवा श्री योगेश पुरोहित, कोषालय अधिकारी श्री मुन्ना खान, सहायक पेंशन अधिकारी श्री गिर्राज शर्मा एवं संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत कराहल विकासखण्ड क्षेत्र में द्वितीय चरण के तहत 28 जनवरी मतदान कराया जावेगा। इसके लिए नाम निर्देशन पत्र लेने की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। जिला पंचायत सदस्य के कराहल क्षेत्र में स्थित दो वार्डो में भी मतदान होगा। इसके लिए नाम निर्देशन पत्र लेने की व्यवस्था कलेक्टर कार्यालय श्योपुर में निर्धारित की गई है। जनपद सदस्यों के नाम निर्देशन पत्र तहसील कार्यालय कराहल में लिये जायेगें। पंचायतों में सरपंच एवं पंच पदों पर निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के लिए विकासखण्ड करहाल के क्षेत्र में 06 स्थानों पर कलस्टर बनाये गये है। जहां नाम निर्देशन पत्र भरें जा सकतें है। उन्होने कहा कि जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के नामांकन ओलीन के माध्यम से ऑनलाइन भी भरें जा सकतें है, लेकिन इसकी हार्डकॉपी अभ्यर्थी को रिटनिंग आफिसर के समक्ष जमा करनी होगी। द्वितीय चरण की निर्वाचन प्रक्रिया के अंतर्गत नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 20 दिसम्बर 2021 आयोग द्वारा निर्धारित की गई है।
कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को टीएल बैठक में निर्देश दिये कि आयोग द्वारा जारी आदर्श आचार सहिता का पालन किया जावे। साथ ही आचार सहिता के अनुरूप निर्धारित की गई, कार्यवाहियां का संपादन भलीभांति करें। उन्होने कहा कि नाम निर्देशन पत्र भरतें समय दो लोगों को ही प्रवेश की अनुमति रहेंगी। साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए कोरोना अनुकूल व्यवहार को अपनाया जावे। जिसमें मास्क, सोशल डिस्टेंिसंग, हैण्डवॉश, सेेनेटाईजर आदि की व्यवस्था की जावे।
कलेक्टर ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन के अंतर्गत देखने में आ रहा है कि कुछ विभागों द्वारा शिकायतों का निराकरण धीमी गति से किया जा रहा है, ऐसे विभागीय अधिकारी शिकायतों को संतुष्टिपूर्वक बंद कराना सुनिश्चित करें। अगर शिकायतों के निराकरण में किसी भी प्रकार की कठिनाई परिलक्षित हो, तब जिला प्रबंधक लोकसेवा श्री योगेश पुरोहित से पूछ सकतें है। उन्होने कहा कि जिन-जिन विभागों पर लोकसेवा प्रबंधन के अंतर्गत पदाभिहित अधिकारियों पर चार्ज लगाया गया है। उसकी राशि शीघ्र जमा कराई जावे। उन्होने कहा कि आदर्श आचार सहिता को ध्यान रखते हुए अपने विभागीय दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारी के साथ समय सीमा में करें। उन्होने कहा कि सीएम हेल्पलाइन के अंतर्गत जिन विभागों की ज्यादा शिकायतें लंबित है, उनका निराकरण तीन दिवस में विभागीय अधिकारी सुनिश्चित करें। साथ ही नॉन अटेडेन्ट शिकायतों को खोलकर देखे और संतुष्टिपूर्वक जवाब फीड करें। इसी प्रकार 300 दिवस एवं 100 दिवस की शिकायतें भी समय सीमा में निराकृत की जावे।
सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल ने बैठक में कहा कि एनआरएलएम के माध्यम से स्वसहायता समूह के द्वारा निषादराज भवन का संचालन किया जा रहा है। इस भवन में आयोजित की गई बैठक और कार्यक्रमों के देयक जिन विभागो के लंबित है, उनका भुगतान विभागीय अधिकारी शीघ्र करावे। जिससे निषादराज भवन की संचालन व्यवस्था निरंतर चलती रहें।
अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह ने बैठक में आयोग द्वारा लागू की गई त्रिस्तरीय पंचायतो के चुनाव की आदर्श आचार सहिता को पढकर सुनाया। साथ ही आदर्श आचार सहिता के अनुरूप जिन-जिन विभागीय अधिकारियों को कार्य सौपें गये है। उनका निष्पादन समय सीमा में करने की समझाइश दी।
समय सीमा की बैठक में दो अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने टीएल बैठक में अनुपस्थित लीड बैंक आफिसर श्री संतोष कैथवार, प्रभारी श्रम पदाधिकारी संध्या सिंह को बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण, कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
जिले में कोरोना संक्रमण रोकने की कार्यवाही जारी
श्योपुर,। कलेक्टर श्री शिवम वर्मा के निर्देशन में नोबल कोरोना वायरस कोविड-19 के अतंर्गत श्योपुर जिलें में संक्रमण को रोकने के लिए विभिन्न प्रकार के उपाय किये जा रहे है। साथ ही समय-समय पर मिलने वाले संक्रमित मरीजो को कोरोना से निजात दिलाने की कार्यवाही जारी है।
सीएमएचओ डॉ बीएल यादव ने बताया कि कोरोना संक्रमण की दिशा में राज्य/अन्य राज्यों से आये 17362 यात्रियो की स्क्रीनिंग कार्य मेडीकल टीम द्वारा समय-समय पर कराने की सुविधा दी गई है। जिसमें विदेश भ्रमण से आये 64 व्यक्तियों कोे स्क्रीनिंग की सुविधा प्रदान की गई। इसी प्रकार विदेश से आये इतने ही व्यक्तियों को होम कोरेनटाईन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। साथ ही उनका होमकोरेनटाइन का पीरियड भी पूर्ण हो चुका है। इसके अलावा विदेश से आये 02 यात्री जिले मे वापिस नही लौटे है।
इसी प्रकार जिले में होम कोरेनटाईन किये गये 17550 व्यक्तियों में से 17550 को घर भेजा जा चुका है। इसके अलावा 198931 व्यक्तियों के सेम्पल लिये जा चुके है। साथ ही 4001 कोरोना वायरस सेम्पल रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई थी। इसी प्रकार कोरोना वायरस सेम्पल में 189432 व्यक्तियों की जानकारी निगेटिव पाई गई है। सीएमएचओ श्योपुर द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 428 व्यक्तियों की सेम्पल रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। इसके अलावा 4994 कोरोना वायरस सेम्पल पैथोलॉजी द्वारा रिजेक्ट कर दिये गये है। कोरोना संक्रमण से 78 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है। साथ ही कोरोना संक्रमित 3923 व्यक्ति ठीक होने के बाद अपने घर पहुंच गये है। इसके अलावा कुल सर्वे न्यू माईक्रो कॉटेन्टमेंट एरिया 0 घोषित किये गये थे।