नोडल अधिकारी सौपें गये दायित्वों का निर्वहन समय पर करें-कलेक्टर



नोडल अधिकारियों के कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित

मास्टर टेनरों को भी मशीन की बारिकीयां सिखाई

श्योपुर, ।  कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने कहा है कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021 को दृष्टिगत रखते हुए नोडल अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। नोडल अधिकारी सौपे गये दायित्वों का निर्वहन समय पर करें। जिससें निर्वाचन की गतिविधियांें को समय सीमा में पूर्ण करने में मदद मिलेगी। वे आज आज त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों के कार्यो की समीक्षा के दौरान उनको दिशा-निर्देश दे रहे थे। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल, अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पीएल कुर्वे, मास्टर टेªनर डॉ ओपी शर्मा एवं नोडल आफिसर तथा अन्य मास्टर टेªनर्स उपस्थित थे। 

 कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत कराहल विकासखण्ड क्षेत्र में द्वितीय चरण के तहत 28 जनवरी मतदान कराया जावेगा। इसके लिए नाम निर्देशन पत्र लेने की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। जिला पंचायत सदस्य के कराहल क्षेत्र में स्थित दो वार्डो में भी मतदान होगा। इसके लिए नाम निर्देशन पत्र लेने की व्यवस्था कलेक्टर कार्यालय श्योपुर में निर्धारित की गई है। जनपद सदस्यों के नाम निर्देशन पत्र तहसील कार्यालय कराहल में लिये जायेगें। पंचायतों में सरपंच एवं पंच पदों पर निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के लिए विकासखण्ड करहाल के क्षेत्र में 06 स्थानों पर कलस्टर बनाये गये है। जहां नाम निर्देशन पत्र भरें जा सकतें है। उन्होने कहा कि जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के नामांकन ओलीन के माध्यम से ऑनलाइन भी भरें जा सकतें है, लेकिन इसकी हार्डकॉपी अभ्यर्थी को रिटनिंग आफिसर के समक्ष जमा करनी होगी। द्वितीय चरण की निर्वाचन प्रक्रिया के अंतर्गत नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 20 दिसम्बर 2021 आयोग द्वारा निर्धारित की गई है। 

कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायतो के द्वितीय चरण के अंतर्गत कराहल विकासखण्ड के क्षेत्र में जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य और सरपंच, पंच के फार्म लेने का कार्य गत दिवस से प्रारंभ हो गया है। इसलिए जिन-जिन विभागो के नोडल अधिकारियों को त्रिस्तरीय पंचायतो के निर्वाचन में जो जिम्मेदारी दी गई है। उसका निर्वहन समय सीमा में करे। उन्होने कहा कि पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत ईव्हीएम का प्रशिक्षण मास्टर टेªनर द्वारा प्राप्त कर लिया है। मास्टर टेªनर अपने सहयोगियों को भी ईव्हीएम, बैलेट पेपर की बारिकियों का विस्तार से प्रशिक्षण दें। साथ ही मशीन की टेनिक्ल गतिविधियों को खोलने और बंद करने को सीखे। जिससे मतदान के दौरान कोई भी कठिनाई नही आयेगी। साथ ही ईव्हीएम मशीन के माध्यम से जिला पंचायत, जनपद पंचायत सदस्य का मतदान आसानी से कराने में मदद मिलेगी। कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन के दौरान कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन नोडल अधिकारी सुनिश्चित करावें।

सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल एवं अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह ने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत नियुक्त किये गये नोडल आफिसरों को सौपे गये दायित्वों के निर्वहन और दी गई जिम्मेदारियों के कार्य समय पर करने के बारे में अवगत कराया। साथ ही ईव्हीएम, बैलेट पेपर मशीन को बंद करने खोलने के बारे में मास्टर टेªनरों को डैमों दिलाया। साथ ही मशीन की बारिकियों की जानकारी दी। उन्होने कहा कि आदर्श आचार संहिता को दृष्टिगत रखते हुए पंचायत स्तर पर जिन पानी के टेंकरो पर पार्टी पदाधिकारियों के नाम अथवा चिन्ह अंकित है। उनको विलोपित किया जावे। 

जिले में कोरोना संक्रमण रोकने की कार्यवाही जारी

श्योपुर, 14 दिसम्बर 2021

 कलेक्टर श्री शिवम वर्मा के निर्देशन में नोबल कोरोना वायरस कोविड-19 के अतंर्गत श्योपुर जिलें में संक्रमण को रोकने के लिए विभिन्न प्रकार के उपाय किये जा रहे है। साथ ही समय-समय पर मिलने वाले संक्रमित मरीजो को कोरोना से निजात दिलाने की कार्यवाही जारी है।  

 सीएमएचओ डॉ बीएल यादव ने बताया कि कोरोना संक्रमण की दिशा में राज्य/अन्य राज्यों से आये 17362 यात्रियो की स्क्रीनिंग कार्य मेडीकल टीम द्वारा समय-समय पर कराने की सुविधा दी गई है। जिसमें विदेश भ्रमण से आये 64 व्यक्तियों कोे स्क्रीनिंग की सुविधा प्रदान की गई। इसी प्रकार विदेश से आये इतने ही व्यक्तियों को होम कोरेनटाईन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। साथ ही उनका होमकोरेनटाइन का पीरियड भी पूर्ण हो चुका है। इसके अलावा विदेश से आये 02 यात्री जिले मे वापिस नही लौटे है।

 इसी प्रकार जिले में होम कोरेनटाईन किये गये 17550 व्यक्तियों में से 17550 को घर भेजा जा चुका है। इसके अलावा 199593 व्यक्तियों के सेम्पल लिये जा चुके है। साथ ही 4001 कोरोना वायरस सेम्पल रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई थी। इसी प्रकार कोरोना वायरस सेम्पल में 190035 व्यक्तियों की जानकारी निगेटिव पाई गई है।

 सीएमएचओ श्योपुर द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 447 व्यक्तियों की सेम्पल रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। इसके अलावा 5030 कोरोना वायरस सेम्पल पैथोलॉजी द्वारा रिजेक्ट कर दिये गये है। कोरोना संक्रमण से 78 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है। साथ ही कोरोना संक्रमित 3923 व्यक्ति ठीक होने के बाद अपने घर पहुंच गये है। इसके अलावा कुल सर्वे न्यू माईक्रो कॉटेन्टमेंट एरिया 0 घोषित किये गये थे। 

पंचायत निर्वाचन में करें समुचित सुरक्षा व्यवस्था - राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री सिंह

श्योपुर, 14 दिसम्बर 2021

पंचायत निर्वाचन 2021-22 में हर स्तर पर सुरक्षा की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। गत निर्वाचनों में हुए अपराधों की समीक्षा करें और आदर्श आचरण संहिता का पालन कड़ाई से किया जाये। राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बसंत प्रताप सिंह ने यह निर्देश पंचायत आम निर्वाचन के संबंध में कानून एवं व्यवस्था की समीक्षा के दौरान दिये। पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री आदर्श कटियार और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि 3 वर्ष से अधिक समय से एक ही स्थान पर पदस्थ अधिकारियों का स्थानांतरण जल्द करें। सीमा क्षेत्रों एवं अंतर्राज्यीय बार्डर चेकपोस्ट पर चेकिंग बढ़ा दें। संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बल लगाया जाये। अवैध शराब एवं अवैध हथियारों के संबंध में प्रभावी कार्यवाही की जाये। श्री सिंह ने कहा कि पेंडिंग वारंट एवं चालान की तामीली सुनिश्चित कर लें।

श्री सिंह ने कहा कि नाम निर्देशन-पत्रों के जमा करने और संवीक्षा, चुनाव प्रचार, मतदान दिवस और मतगणना के दौरान पर्याप्त फोर्स की व्यवस्था करें, जिससे सभी प्रक्रियाएँ निर्बाध रूप से पूरी हो सकें।

हर स्तर पर हो कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन

राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री सिंह ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के हर स्तर पर कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन होना चाहिये। ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी मास्क जरूर लगायें और दूसरे लोगों को भी मास्क लगाने के लिये प्रेरित करें।

सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री बी.एस. जामोद ने पंचायत निर्वाचन तैयारियों के संबंध में प्रेजेंटेशन दिया।

प्रधानमंत्री श्री मोदी की दृढ़ इच्छाशक्ति, प्रखर नेतृत्व तथा कल्पना के परिणाम स्वरूप काशी का पुनर्निर्माण हुआ रू मुख्यमंत्री श्री चौहान

वाराणसी में एक दूसरे राज्यों से सीखने का अवसर मिलेगा

श्योपुर,। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विभिन्न राज्यों ने विकास और जन-कल्याण के क्षेत्र में अच्छे कार्य किए हैं। राज्यों द्वारा कई नवाचार लागू किए गए हैं। इन बेस्ट प्रैक्टिसेज और राज्यों द्वारा योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर वाराणसी में प्रस्तुतिकरण होगा। राज्यों को एक-दूसरे से सीखने का अवसर मिलेगा। राज्य सरकार की ओर से भी प्रस्तुतिकरण किया जाएगा। हम देखेंगे भी और सीखेंगे भी। मुख्यमंत्री श्री चौहान स्मार्ट उद्यान में पौध-रोपण के बाद मीडिया प्रतिनिधियों से अपने वाराणसी प्रवास के संबंध में चर्चा कर रहे थे।  

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि लगभग 350 वर्ष पहले माँ अहिल्याबाई होल्कर ने वाराणसी मंदिर का पूर्णाेद्धार किया था। इसके बाद भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्णाेद्धार कर कॉरिडोर बनाया गया है। भारत के गौरवशाली, वैभवशाली स्थान की यह पुनर्स्थापना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बदली हुई काशी के दर्शन का हमें भी लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री श्री मोदी की दृढ़ इच्छाशक्ति, प्रखर नेतृत्व तथा कल्पना के परिणामस्वरूप काशी का पुनर्निर्माण हुआ है। यह देश के लिए अद्भुत देन है।

मलेरिया/डेंगू, चिकुनगुनिया तथा अन्य वेक्टर जनित रोगों का प्रशिक्षण आयोजित

श्योपुर, । कलेक्टर श्री शिवम वर्मा के निर्देशन में जिला मलेरिया अधिकारी डॉ एसएन बिंदल एवं जिला व्हीबीडी सलाहकार किरतसिंह कवचे मलेरिया/डेंगू, चिकुनगुनिया तथा अन्य वेक्टर जनित रोगों का प्रशिक्षण जिला चिकित्सालय श्योपुर के मीटिंग हॉल में ब्लॉक कराहल एवं ब्लॉक बड़ोदा की आशा कार्यकर्ताओं को दिया गया हैं।

 प्रशिक्षण में मलेरिया के लक्षणों व उपचार एवं रोकथाम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही मच्छरों के प्रजनन स्थलों, मच्छरों के लार्वा नस्टिकरण की जैसे सात दिवस में पानी की निकासी करना, जहाँ से सम्भव ना हो उस स्थान पर टेमोफोस या जला हुआ इंजिन का ऑइल व मिट्टी का तेल डालें। इसी प्रकार लंबे समय तक भरे रहने वाले गड्डो में गंबूझिया मछली का संचयन करनें आदि के बारे में जानकारी दी गई। 

लैब टेक्नीशियन श्री आरएन मित्तल एवं शहरी मलेरिया निरीक्षक श्री बाथम द्वारा मलेरिया की जाँच करने का तरीक़ा बताया गया। साथ ही जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. एसएन बिन्दल द्वारा मलेरिया की दवानीति 2013 के अनुसार पूर्ण उपचार पर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि कोई भी बुखार मलेरिया हो सकता हैं। इसलिए प्रत्येक बुखार के मरीज की जाँच करें तथा पॉजिटिव आने पर पूर्ण उपचार करें तथा जिला व्हीबीडी सलाहकार श्री किरतसिंह कवचे द्वारा डेंगू/चिकुनगुनिया, फ़ाइलेरिया एवं अन्य वेक्टर जनित बीमारियों के लक्षणों की जानकारी दी। इसी प्रकार बीमारियों का लक्षणों के आधार पर उपचारित करने की जानकारी दी। साथ ही बताया कि किसी भी बीमारी के लक्षणों का पता चलते ही रेपिड फीवर सर्वे, लार्वा सर्वे, लार्वा नस्टिकरण स्पेस स्प्रे, फॉगिंग आदि कार्य कर नियंत्रण की कार्यवाही करवाये तथा अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करें ताकि प्रभावी कार्यवाही कर उक्त बीमारियों को समय पर नियंत्रण किया जा सके एवं सभी प्रकार मलेरिया डेंगू, चिकुनगुनिया के प्रोटोकॉल भी उपलब्ध करवाये गये हैं साथ ही कोरोना वायरस की जानकारी भी दी गई हैं कि मास्क, हैंड्स सेनेटाइजर का उपयोग करें, सामाजिक दूरी बनाकर रखें, भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में जानें से बचें, दवाई भी कड़ाई भी आदि जानकारी दी गई, तथा जिससें हम मलेरिया जैसी बीमारियों को नियंत्रित किया जा सकता हैं। इस दौरान मलेरिया विभाग से श्री श्यामलाल बाथम शहरी मलेरिया निरीक्षक, श्री अमित गुप्ता डॉटा एंट्री ऑपरेटर उपस्थित थे।

जनसम्पर्क अधिकारी श्री दांगी के निधन पर शोक व्यक्त

जनसम्पर्क संचालनालय में हुई शोक सभा

श्योपुर, ।  प्रमुख सचिव जनसम्पर्क श्री शिव शेखर शुक्ला, आयुक्त जनसम्पर्क डॉ. सुदाम खाड़े और संचालक जनसम्पर्क श्री आशुतोष प्रताप सिंह ने सहायक जनसम्पर्क अधिकारी श्री के.पी.दांगी के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

      प्रमुख सचिव जनसम्पर्क श्री शुक्ला ने कहा कि विभाग ने एक कुशल अधिकारी को असमय खो दिया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा को शांति और शोकाकुल परिवार को यह आघात सहन करने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की है। आयुक्त जनसम्पर्क डॉ. सुदाम खाड़े ने कहा कि श्री दांगी एक होनहार जनसम्पर्क अधिकारी रहे। उन्होंने अपने सफल कार्य काल में अच्छे कार्यों से विभाग की छवि बनायी। संचालक जनसम्पर्क श्री सिंह ने कहा कि श्री दांगी एक कर्त्तव्यनिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी थे। आयुक्त एवं संचालक ने भी दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से शोकाकुल परिवार को इस गहन दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

संचालनालय में हुई शोक सभा

     सहायक जनसम्पर्क अधिकारी श्री के.पी. दांगी की आज सुबह राजगढ़ जिले के ब्यावरा के पास सड़क दुर्घटना में निधन हो जाने पर जनसम्पर्क संचालनालय में शोक सभा आयोजित की गई। अपर संचालक श्री सुरेश गुप्ता ने कहा कि श्री दांगी एक कर्त्तव्यनिष्ठ अधिकारी थे। उन्होंने जनसम्पर्क विभाग में अपनी सेवाएँ वर्ष 1992 में सहायक सूचना अघिकारी के रूप में शुरू की थी। वर्तमान में वे जिला जनसम्पर्क कार्यालय गुना में सहायक जनसम्पर्क अधिकारी के रूप में पदस्थ थे। लगभग 30 वर्ष की शासकीय सेवा में उन्होंने एक सफल जनसम्पर्क अधिकारी के रूप में स्वयं की और विभाग की छवि बनायी। अपर सचिव डॉ. एच.एल. चौधरी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

      शोक सभा में संचालनालय के सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने दिवंगत आत्मा को शांति और शोकाकुल परिवार को इस गहन दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना कर दो मिनट का मौन भी रखा।

नाम निर्देशन- पत्र के साथ जमा करना होगा जाति प्रमाण-पत्र, शपथ-पत्र 

श्योपुर, 14 दिसम्बर 2021

सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री बी.एस. जामोद ने जानकारी दी है कि पंचायत निर्वाचन में आरक्षित पद से निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी से यह अपेक्षा रहेगी कि वह नाम निर्देशन-पत्र के साथ मध्यप्रदेश शासन के सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी निर्धारित विहित प्रारूप में जाति प्रमाण-पत्र संलग्न करें। 

 श्री जामोद ने बताया है कि यदि अभ्यर्थी के पास नाम निर्देशन-पत्र भरते समय जाति प्रमाण-पत्र उपलब्ध नहीं है, तो अभ्यर्थी को उस वर्ग का सदस्य होने बाबत, जिसके लिए स्थान आरक्षित है, अपना जाति संबंधी शपथ-पत्र नाम निर्देशन-पत्र की संवीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष प्रस्तुत करना होगा। 

 अभ्यर्थी द्वारा जाति प्रमाण-पत्र अथवा शपथ-पत्र प्रस्तुत नहीं करने पर नाम निर्देशन-पत्र निरस्त कर दिया जायेगा। 

पोषण, उद्यमिता एवं पर्यावरण के लिए सब्जी अनुसंधान एवं नवाचार’’ पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ

किचन गार्डन का उपयोग बढ़ना चाहिए, छोटे किसानों तक पहुंचे नई तकनीक-केंद्रीय कृषि मंत्री

कृषि क्षेत्र की गैप्स भरकर मोदी सरकार कर रही है किसानों की खुशहाली का प्रयास- श्री तोमर


श्योपुर, । भारतीय सब्जी


अनुसंधान संस्थान, वाराणसी द्वारा ’’ पोषण, उद्यमिता व पर्यावरण के लिए सब्जी अनुसंधान एवं नवाचार’’ पर आयोजित तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ आज केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किया। इस अवसर पर श्री तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार कृषि क्षेत्र की गैप्स भरकर किसानों को खुशहाल बनाने का प्रयास कर रही है। इसीलिए कृषि क्षेत्र का बजट अब 1.23 लाख करोड़ रूपए कर दिया गया है, जो कि वर्ष 2014 से पहले 21 हजार करोड़ रू. ही था। साथ ही, दस हजार नए कृषक उत्पादक संगठन और एक लाख करोड़ रू. का एग्री इंफ्रा फंड बनाने जैसी बड़ी योजनाएं लाई गई है। सरकार का फोकस किसानों पर है, खासकर छोटे किसानों पर, जिन्हें अनेक योजनाओं के माध्यम से लाभ पहुंचाया जा रहा है, उनकी आय बढ़ाने के लिए प्रयास किए गए हैं।

देश की आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में, मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि इस वर्ष 2021 को विश्व खाद्य संगठन ने फल एवं सब्जी वर्ष के रूप में मनाने का आह्वान किया है और हम सबके लिए यह गौरव का विषय है कि इसी साल बागवानी फसलों के उत्पादन ने 331 मिलियन टन के नए शिखर को हासिल किया है। निश्चित रूप से इस उपलब्धि के पीछे हमारे किसान भाइयों-बहनों की अथक मेहनत के साथ ही वैज्ञानिकों का कुशल अनुसंधान और सरकार की किसान हितैषी नीतियों का योगदान है। श्री तोमर ने कहा कि सब्जियां पोषण का आधार होने के साथ-साथ, किसानों की आय एवं कृषि विविधीकरण का मुख्य स्तंभ सिद्ध हुई है, इसलिए इनका अधिकाधिक उत्पादन व उपभोग होना चाहिए। भारत, विश्व की कुल सब्जियों के 15 प्रतिशत के साथ उत्पादन में दूसरे स्थान पर है। 

श्री तोमर ने ’’सब्जी एप’’ बनाने के लिए भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान को बधाई दी, जो किसानों को सब्जियों की उन्नत वैज्ञानिक तकनीक की जानकारी देता है। इसके अलावा कृषि में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस जैसे- ड्रोन, रोबोट, सेंसर आदि का उपयोग बढ़ाने की आवश्यक पर जोर देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार ने नई ड्रोन पालिसी बनाकर नियमों को सरल कर दिया है। पिछले साल टिड्डी दलों पर नियंत्रण में भी केंद्रीय कृषि मंत्रालय द्वारा अनुमतियां लेकर ड्रोन का बखूबी उपयोग किया गया। श्री तोमर ने जैविक खेती को बढ़ावा देने पर बल देते हुए कहा कि जैविक खेती किसानों के लिए समृद्धि की कारक है, वहीं यह मिट्टी के लिए फायदेमंद है। जैविक एवं कार्बनिक विधि से सब्जियां उगाना सभी के लिए फायदेमंद होगा। श्री तोमर ने कहा कि खेती में पानी का दुरूपयोग नहीं हो, कृषि विविधीकरण के नए आयाम हो, किचन गार्डन जैसे प्रयोगों को प्रोत्साहन मिलना चाहिए। साथ ही, नई तकनीकों का लाभ छोटे किसानों व कमजोर तबके तक पहुंचाना आवश्यक है, ताकि वे लाभान्वित हो सकें। 

कार्यक्रम में कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री श्री कैलाश चौधरी, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉ. त्रिलोचन महापात्र, पूर्व महानिदेशक डॉ. पंजाब सिंह, उप महानिदेशक (बागवानी) डॉ. आनंद कुमार सिंह, भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान वाराणसी के निदेशक डॉ. टी.के. बेहेरा व संस्थापक निदेशक डॉ. जी. कल्लू, एएसआरबी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. कीर्ति सिंह, आईएसवीएस के अध्यक्ष डॉ. के.वी. पीटर सहित अन्य गणमान्यजन, वैज्ञानिक, शोधार्थी, छात्र एवं किसान भाई-बहन उपस्थित थे।  

सेंसईपुरा एवं टिकटोली में स्टेहोम की सुविधा प्राथमिकता से विकसित करें-कलेक्टर

तानसेन महोत्सव के दौरान श्योपुर की ब्रांडिंग के लिए कलाकारों के दल जायेगें

जिला टूरिस्ट प्रमोशन कांउसिंल की बैठक आयोजित

श्योपुर, 14 दिसम्बर 2021

     कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने कलेक्टेªट सभाकक्ष में आयोजित जिला टूरिस्ट प्रमोशन कांउसिंल की बैठक में निर्देश दिये कि श्योपुर जिले में टूरिज्म को बढावा देने के लिए स्टेहोम योजना के तहत सेंसईपुरा, मयापुर, गोरस एवं टिकटोली का चयन किया गया है। इन ग्रामों में योजना के तहत सुविधा विकसित की जायें। कूनो नेशनल पार्क को दृष्टिगत रखते हुए ग्राम सेंसईपुरा एवं टिकटोली में स्टेहोम की सुविधा प्राथमिकता से विकसित करें। साथ ही टिकटोली में फेस्टीलेंशन सेंटर एवं केन्टीन स्थापित किये जायें।  

 बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल, एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री ओपी पाण्डेय, पुरातत्व समिति के सचिव श्री कैलाश पाराशर, सहरिया संग्राहलय के श्री आदित्य चौहान, मिडवे संचालक श्री विनोद शर्मा, डीपीएम एनआरएलएम श्री एसके मुदगल, प्रोड्यूसर कंपनी के सीईओ श्री अमित कुशवाह, पल्स इवेन्ट ग्वालियर के श्री पंकज शर्मा एवं मीडिया के पदाधिकारी उपस्थित थे।

 कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने कहा कि श्योपुर में टूरिज्म को बढावा देने के लिए वातावरण तैयार किया जाये तथा पर्यटको के लिए सुविधाएं विकसित की जायें। उन्होने बताया कि श्योपुर किले में लाइट एण्ड साउंड शो का प्रस्ताव बनाकर पर्यटन विभाग को भेजा जायेगा। उन्होने कहा कि श्योपुर के पर्यटन स्थलों एवं प्राकृतिक स्थानों का प्रचार-प्रसार किया जायें तथा डे-टूरिज्म पर फिलहाल फोकस किया जायें। उन्होने निर्देश दिये कि ग्वालियर में 25 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले तानसेन महोत्सव में श्योपुर से कालाकारों के दल भेजे जायें। इसके अलावा टूरिज्म को बढावा देने के लिए टूरिस्ट गाइड, ऑपरेटर, होटल संचालक सहित पर्यटन से जुडे लोगों को शामिल करायें। इसके अलावा महोत्सव में श्योपुर की विभिन्न कलाओं एवं उत्पादों का प्रदर्शन किया जायें। उन्होने एनआरएनलएम द्वारा संचालित प्रसादम रेस्टोरेंट का स्टॉल लगाने, आदिवासी विकासखण्ड कराहल की लोकप्रिय डिश दालपानीया का स्टॉल लगाने के निर्देश भी दिये। इसके अलावा दुलदुल घोडी, लुहांगी नृत्य, भगोरिया नृत्य, बांसूरी वादन, तबला वादन, हारमोनियम वादन एवं मशक का बाजा बेगपाईपर सहित श्योपुर की लोक कलांआंे एवं संस्कृति का प्रदर्शन किया जायें। 

 बैठक के दौरान श्योपुर के विभिन्न पर्यटन एवं दर्शनीय तथा धार्मिक महत्व के स्थलों में श्योपुर किला, सहरिया संग्राहलय, चन्द्रसागर तालाब बडौदा, कूनो नेशनल पार्क, डोबकूड, पार्वती एक्यूडेक्ट, रामेश्वर त्रिवेणी संगम, कूनो सायफन, ढोढर एवं मानपुर की गढी आदि पर प्रस्तुतीकरण दिया गया। इस अवसर पर ग्वालियर की पल्स एन्टरटेनमेंट एण्ड इवेन्टस प्रायवेट लिमिटेड कंपनी के श्री पंकज शर्मा द्वारा श्योपुर जिलें में पर्यटन को बढावा देने के लिए चरणबद्ध तरीके से किये जानें वाले कार्यो पर प्रजेंटेशन दिया गया। 

विकासखण्ड कराहल के मास्टर टेªनर्स का प्रशिक्षण आज

विजयपुर के लिए 17 एवं श्योपुर में 18 दिसम्बर को

श्योपुर, 14 दिसम्बर 2021

     कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवम वर्मा के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु खण्ड स्तरीय मास्टर टेªनर्स के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा। नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्योपुर श्री राजेश शुक्ल ने बताया कि विकासखण्ड कराहल के मास्टर टेªनर्स के लिए आज 15 दिसम्बर 2021 को, विजयपुर के लिए 17 दिसम्बर को तथा श्योपुर के लिए 18 दिसम्बर 2021 को जिला पंचायत सभागार में दोपहर 12 बजे से प्रशिक्षण आयोजित किया गया है।  

टीएल से अनुपस्थित तीन अधिकारियों को नोटिस

श्योपुर, 14 दिसम्बर 2021

     कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा समय सीमा की बैठक के दौरान अनुपस्थित तीन अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किये गये है। कलेक्टर श्री शिवम वर्मा की अध्यक्षता में गत सोमवार को आयोजित टीएल बैठक के दौरान कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री एससी गुप्ता, लीड बैंक आफिसर श्री सुधीर गुप्ता एवं श्रम निरीक्षक श्री ओपी शर्मा को अनुपस्थित रहने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को भेजने हेतु कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए 15 दिसम्बर 2021 तक जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये है।   

साढे तीन लाख से अधिक लोगों ने लगवाया दूसरा डोज 

शेष 70 हजार नागरिकों से दूसरा डोज लगवाने की अपील 

श्योपुर, ।  25 दिसम्बर 2021 तक शत प्रतिशत नागरिकों को कोविड वैक्सीन का पहला एवं दूसरा डोज लगाया जाना है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए वैक्सीनेशन कार्य पर अधिक जोर दिया जा रहा है। संक्रमण की तीसरी लहर से बचाव का उपाय वैक्सीनेशन है।  

       कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का महाअभियान 15 एवं 16 दिसम्बर को चलाया जावेगा जिसमें लक्ष्य अनुसार अधिक से अधिक नागरिकों को दूसरा डोज लगाने के निर्देश अंतर्विभागीय नियुक्त नोडल अधिकारियों एवं स्वास्थ्य टीकाकरण टीम को दिए गए है। अभियान में टीम डयूलिस्ट अनुसार गॉव गॉव एवं घर घर जाकर छूटे हुए नागरिकों का टीकाकरण करेगी एवं मोबिलाइजेशन का कार्य करने हेतु ऑगनवाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, रोजगार सहायक एवं पंचायत सचिव को निर्देशित किया गया है कार्य की समीक्षा हेतु नोडल अधिकारीयों की बैठक सांय 7.30 बजे की जावेगी। साथ ही आम नागरिकों से अपील की है कि समय पर वैक्सीन का दूसरा डोज अवश्य लें संपूर्ण वैक्सीन से ही आपको पूरी सुरक्षा मिलेगी। नजदीकी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं /आगॅनवाडी कार्यकर्ताओं से सम्पर्क कर दूसरा डोज लेकर अपना संपूर्ण टीकाकरण करवायें। तथा कोविड-19 अनुकूल व्यवहार मास्क पहनना,दो गज की दूरी रखना एवं हाथों को साफ पानी व साबुन से धोना आदि का पालन करें।   

आरईएस के कार्यपालन यंत्री को कारण बताओ नोटिस

श्योपुर,। कलेक्टर श्री शिवम वर्मा के निर्देश पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत प्रगति कम होने तथा मनरेगा सहित अन्य योजनाओं में संचालित निर्माण कार्यो लंबित अथवा अपूर्ण रहने पर आरईएस के कार्यपालन यंत्री श्री गोपाल कृष्ण श्रीवास्तव को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। जारी नोटिस के अनुसार तीन दिन के अन्दर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये है, अन्यथा की स्थिति में अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को भेजने की कार्यवाही की जायेगी।

जिला पंचायत के अध्यक्ष पदों का आरक्षण अब 18 दिसम्बर को

श्योपुर,। जिला पंचायत के अध्यक्ष पदों के आरक्षण की कार्यवाही अब 18 दिसम्बर 2021 को की जायेगी। पंचायत राज संचालनालय मप्र भोपाल द्वारा जारी सूचना के अनुसार मप्र की जिला पंचायतो के अध्यक्ष पद हेतु अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग तथा सभी वर्गो में महिलाओं के लिए आरक्षण लॉट संबंधी कार्यवाही अब 18 दिसम्बर 2021 को जल एवं भूमि प्रबंध संस्थान (वाल्मी संस्थान) भोपाल के ओडिटोरियम में प्रातः 12 बजे से संपन्न होगी।  

 स्वच्छ भारत मिशन में प्रगति कम होने पर डीसी एवं बीसी को नोटिस जारी

श्योपुर, 14 दिसम्बर 2021

कलेक्टर श्री शिवम वर्मा के निर्देश पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल द्वारा स्वच्छ भारत मिशन योजना अंतर्गत जिले की रैकिंग कम होने तथा ग्रेडिंग तालिका के विभिन्न पैरामीटरों में सुधार नही होने पर जिला कोर्डिनेटर श्री गौरीशंकर डोगरे तथा ब्लॉक कोर्डिनेटर जनपद पंचायत कराहल श्रीमती देवेश्वरी शर्मा एवं ब्लॉक कोर्डिनेटर जनपद पंचायत विजयपुर श्री दीपक गंगवाल को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए संविदा समाप्ति की कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई है। जारी नोटिस के अनुसार स्वच्छ भारत मिशन अतंर्गत विभिन्न कार्यो की प्रगति, लक्ष्य के अनुरूप नही होने से आईएचएचएल एवं सीएससी की प्रगति संतोषप्रद नही होने पर डीसी एवं बीसी को नोटिस जारी कर आगामी 16 दिसम्बर 2021 को होने वाली वीडियो कॉफेसिंग तक लक्ष्य अनुसार विभिन्न पैरामीटरों पर प्रगति के निर्देश दिये गये है। अन्यथा की स्थिति में संविदा समाप्त करने की कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही ब्लॉक समन्वयक कराहल श्रीमती देवेश्वरी शर्मा का 15 दिवस का मानदेय काटने की कार्यवाही भी की गई है। 

आरबीएसके योजना में एक माह के बच्चें का उपचार

क्लबफुट के उपचार हेतु प्लास्टर चढाया

श्योपुर,। कलेक्टर श्री शिवम वर्मा के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग की राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अतंर्गत विभिन्न बीमारियों से ग्रसित बच्चों के निशुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसी क्रम में जिला चिकित्सालय में पदस्थ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ दिलीप सिंह सिकरवार द्वारा एक माह के बच्चें के टेडे पैर को सीधा करने के लिए प्लास्टर बांधकर उपचार की प्रक्रिया शुरू की गई है। इसी प्रक्रिया के तहत बच्चें का हर 15 दिन में फॉलोअप कर पैर को सीधा करने के लिए विशेष तकनीकी अनुसार प्लास्टर चढाया जायेगा। उल्लेखनीय है कि ग्राम ओछापुरा विकासखण्ड विजयपुर निवासी श्री राधेश्याम रावत की पत्नि श्रीमती रामेश्वरी द्वारा जिला चिकित्सालय में पुत्र को जन्म दिया गया था। बच्चें के पैर जन्म से टेडे होने पर उसे एसएनसीयू में भर्ती किया गया। बच्चें की उम्र 01 माह होने के बाद जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों द्वारा पैर को सीधा करने के लिए प्लास्टर चढाया गया है। उक्त बच्चें को आरबीएसके में चिन्हित कर उपचार की कार्यवाही की जा रही है। कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती स्नेहलता गुर्जर ने बताया कि यदि बच्चें का पैर प्लास्टर पद्धति से ठीक नही होगा, तो उसके ऑपरेशन की निशुल्क व्यवस्था की जायेगी।

ग्राम झिरन्या में मुआवजा राशि का वितरण नियमानुसार

श्योपुर,। कलेक्टर श्री शिवम वर्मा के निर्देशन में कराहल तहसील के ग्राम झिरन्या में मुआवजा राशि का वितरण शासन नियमो के अंतर्गत किया गया है। पड़त भुमि पर किसी भी प्रकार का मुआवजा नहीं बाटा गया है।

एसडीएम श्योपुर/ कराहल श्री लोकेन्द्र सरल से प्राप्त जानकारी के अनुसार कराहल के ग्राम झिरन्या में पड़ती भुमि की जाँच नायब तहसीलदार व्रत पहेला से कराई गई इस जांच के प्रतिवेदन के अनुसार झिरन्या क्षेत्र में किसानों को मुआवजा राशि वितरण कराई गई। यह राशि पड़ती भुमि सर्वे पर नहीं कराई गई है। राशि का वितरण शासन निर्देशों के अंतर्गत नियमानुसार किया गया है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर