संपत्ति विरूपण के तहत कार्यवाही के लिये जनपद सीईओ अधिकृत

मुरैना 09 दिसम्बर 2021/ त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 हेतु निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया जा चुका है। जिसमें 6, 28 जनवरी एवं 16 फरवरी को मतदान संपन्न होना है। मतदान शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी संपन्न कराने के लिये आदर्श आचार संहिता का पूर्णरूपेण पालन कराने के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.कार्तिकेयन ने जिले के समस्त जनपद सीईओ को संपत्ति विरूपण अधिनियम 1994 के अन्तर्गत त्वरित कार्यवाही करने के लिये तैनात किया है। 

 जिसमें संबंधित जनपद सीईओ प्राप्त शिकायतों की कार्यवाही करते हुये प्रातः 8 बजे तक संबंधित रिटर्निग ऑफीसर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रस्तुत करेंगे। निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशों का संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कार्यवाही करने के लिये दल तैनात करेंगे। 

 उन्होंने बताया कि पोरसा के लिये जनपद सीईओ पोरसा, अम्बाह के लिये जनपद सीईओ अम्बाह, मुरैना के लिये जनपद सीईओ मुरैना, जौरा के लिये जनपद सीईओ जौरा, पहाडगढ़ के लिये जनपद सीईओ पहाड़गढ़, कैलारस के लिये जनपद सीईओ कैलारस और सबलगढ़ के लिये जनपद सीईओ सबलगढ़ को निर्देश जारी किये गये है।

त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन में विभागीय अधिकारी आचार संहिता का पालन करायें - जिला निर्वाचन अधिकारी 

मुरैना 09 दिसम्बर 2021/ राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन की घोषणा कर दी गई है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.कार्तिकेयन ने समस्त विभागों को पत्र लिखकर आदेशित किया है कि आदर्श आचार संहित का अक्षरशः पालन स्वयं करें और अधीनस्थ कर्मचारियों को भी करायें। उन्होंने कहा कि आचरण संहिता के किसी भी उल्लंघन की जानकारी मिलने पर संबंधित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। निर्वाचन आयोग के निर्देशों को अधीनस्थ कर्मचारियों को अवगत कराना सुनिश्चित किया जाये। 

’’आपकी सरकार आपके साथ’’ कार्यक्रम के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त 

मुरैना 09 दिसम्बर 2021/ ’’आपकी सरकार आपके साथ’’ का संचालन 26 जनवरी 2022 तक किया जायेगा। इस कार्यक्रम के लिये कलेक्टर श्री बक्की कार्तिकेयन ने कृषि विभाग के अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। 

 किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उपसंचालक श्री अनंत बिहारी सडै़या ने आदेश में कहा है कि नगरीय निकाय पोरसा के लिये वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी पोरसा श्री वीरेश शर्मा, अम्बाह के लिये प्रभारी एसएडीओ श्री एसएस तोमर, मुरैना के लिये वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री रविन्द्र सिंह तोमर, बानमौर के लिये एडीओ मुरैना श्री रबी गुप्ता, जौरा के लिये वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री अनेक सिंह तोमर, कैलारस के लिये श्री पूजाराम शर्मा, सबलगढ,़ झुण्डपुरा के लिये वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री यदुवीर सिंह तोमर को नियुक्त किया है।

आज विद्युत बंद रहेगी 

मुरैना 09 दिसम्बर 2021/विद्युत मंडल के उपमहाप्रबंधक ने बताया कि 11 केव्ही लाइन पर मेन्टेंनेश के कार्य होने के कारण 10 दिसम्बर को सुबह 8 से सुबह 11.30 बजे तक 11 केव्ही काशीपुर फीडर से संबंधित उपभोक्ताओं की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। 

जिले में 19 अल्ट्रासोनोग्राफी सेन्टरों का निरीक्षण हेतु दल गठित 

मुरैना 09 दिसम्बर 2021/ राज्य स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश के आदेशानुसार गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनिकी अधिनियम 1996 के अन्तर्गत मुरैना जिले में पंजीकृत 19 अल्ट्रासोनोग्राफी सेन्टरों का निरीक्षण किये जाने के लिये संशोधित दल का गठन किया गया है। 

 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एडी शर्मा ने बताया कि दल में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनुभा माहेश्वरी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. गजेन्द्र सिंह कुशवाह, रेडियोलॉजिस्ट डॉ. व्हीके सोन और स्नातक चिकित्सक डॉ. गिर्राज गुप्ता तैनात किये गये है। यह दल एक दिन में न्यूनतम 4 पंजीकृत संस्थाओं का निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण करेंगे। प्रत्येक पंजीकृत संस्थाओं के निरीक्षण हेतु मानदेय के रूप में मोबिलिटी वाहन उपलब्ध कराया जायेगा। डॉ. एडी शर्मा ने बताया कि जिले में प्रेमी नर्सिंग होम मुरैना, इन्दू अग्रवाल नर्सिंग होम मुरैना, रतन सोनोग्राफी मुरैना, विद्यावती नर्सिंग होम मुरैना, गर्ग नर्सिंग होम मुरैना, कल्याण सोनोग्राफी मुरैना, राणा सोनोग्राफी मुरैना, राठी मेटरनिटी होम मुरैना, बीएल मेडीकल सेन्टर मुरैना, शिवा नर्सिंग होम मुरैना, पार्वती नर्सिंग होम मुरैना, सिंघल नर्सिंग होम मुरैना, जिला चिकित्सालय मुरैना, अल्फा इंमेज सेन्टर मुरैना, आर्यन डायग्नोसिस्ट मुरैना, डॉ. बनीता सिंघल आजाद रोड़ जौरा, डॉ. अभिलाषा गर्ग एमएस रोड़ जौरा, देव क्लीनिक एबी रोड़ बानमौर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सबलगढ़ का निरीक्षण करेंगे। 

राष्ट्रीय पशुधन मिशन के उद्यमिता विकास कार्यक्रमों में आवेदन की तिथि बढ़ी 

मुरैना 09 दिसम्बर 2021/ केन्द्र प्रवर्तित योजना-राष्ट्रीय पशुधन मिशन के उद्यमिता विकास कार्यक्रमों में आवेदन आमंत्रित करने की तिथि को बढ़ाया गया है। पहले योजना में आवेदन की तिथि 30 नवंबर 2021 निर्धारित थी। हितग्राहियों के आग्रह पर पशुपालन एवं डेयरी मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल के निर्देश पर अब राष्ट्रीय पशुधन मिशन के उद्यमिता विकास कार्यक्रमों में आवेदन की तिथि 30 नवंबर 2021 से बढ़ाकर 15 दिसंबर 2021 तक की गयी है। इच्छुक पात्र उद्यमियों और हितग्राहियों को आवेदन ऑनलाइन करना होगा। आवेदन योजना के पोर्टल ीजजचेरूध्ध्ूूण्दसउण्नकलंउपउपजतंण्पदध् के माध्यम से किया जा सकता है। 

(त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2022) 

कारखानों, दुकानों, प्रतिष्ठानों में कार्यरत कामगारों को मताधिकार का उपयोग करने की सुविधा प्रदान करने के निर्देश 

मुरैना 09 दिसम्बर 2021/ त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन की घोषणा के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हैं। कार्यक्रम अनुसार अम्बाह, पोरसा विकासखण्ड के अन्तर्गत 6 जनवरी 2022 को, 28 जनवरी को मुरैना, जौरा विकासखंड के अन्तर्गत और 16 फरवरी 2022 को कैलारस, पहाडगढ़ और सबलगढ़ विकासखण्ड के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान होना है। 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.कार्तिकेयन ने इन दिनांकों में निर्वाचन क्षेत्र में आने वाले कारखानों, दुकानों, प्रतिष्ठानों में कार्यरत कामगारों को निर्वाचन में मताधिकार का उपयोग करने की सुविधा देने के संबंध में जिला श्रम पदाधिकारी, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र महा प्रबंधक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं। उन्होंने निर्देशित किया है कि दिये गये निर्देशो के संबंध में कार्यवाही कर अवगत कराना सुनिश्चित करें। 

शस्त्र डीलर के यहां नहीं, संबंधित थानों में ही जमा होंगे - कलेक्टर 

मुरैना 09 दिसम्बर 2021/ त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021-22 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण संपन्न कराने के लिये जिला दण्डाधिकारी श्री बी.कार्तिकेयन ने जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के शस्त्रों को जमा करने के लिये 13 दिसम्बर की तिथि निर्धारित की गई है। आदेश में यह भी निर्देश दिये है कि शस्त्र डीलर के यहां नहीं, बल्कि संबंधित थानों में ही जमा होंगे। 

मतदान केन्द्र पर 750 से अधिक मतदाता होने पर अतिरिक्त मतदानकर्मी नियुक्त किये जायेंगे 

मुरैना 09 दिसम्बर 2021/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.कार्तिकेयन ने बताया कि मतदान केन्द्रों पर नियोजित किये जाने के लिये कर्मचारियों का डाटावेस तैयार कर लिया गया है। प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर एक पीठासीन अधिकारी एवं चार मतदान अधिकारी नियुक्त किये जायेंगे। मतदान केन्द्रों पर 750 से अधिक मतदाता संख्या वाले मतदान केन्द्रों पर एक अतिरिक्त मतदानकर्मी की नियुक्ति की जायेगी। 

 पंचायत निर्वाचन के लिये जिस विकासखण्ड में निर्वाचन संपन्न होगा। जिले के भीतर उससे भिन्न विकासखण्ड के कर्मचारी रेण्डमाईजेशन पद्धति से नियोजित किये जायेंगे। कोविड-19 प्रोटोकॉल को दृष्टिगत रखते हुये मतदानकर्मियों के तीसरे रेण्डमाइजेशन का समय मतदान प्रारंभ होने से 24 घंटे के पूर्व के स्थान पर 48 घंटे पूर्व किया जायेगा। 

जिले में 11 हजार 802 कर्मचारी लगायें जायेंगे 

मुरैना 09 दिसम्बर 2021/ जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.कार्तिकेयन ने बताया कि त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिये जिले में 1967 मतदान केन्द्र बनायें गये है। जिसमें पोरसा में 259, अम्बाह में 293, मुरैना में 386, जौरा में 316, पहाडगढ़ में 225, कैलारस में 234 और सबलगढ़ में 254 मतदान केन्द्र बनाये गये है। इन मतदान केन्द्रों पर 9 हजार 835 मतदानकर्मी लगाये जायेंगे। जबकि एक हजार 967 कर्मचारी रिजर्व में रखे जायेंगे। इस प्रकार जिले के 1967 मतदान केन्द्रों पर 11 हजार 802 मतदानकर्मी तैनात किये जायेंगे। 

निर्वाचन लड़ने वाले विभिन्न पदों हेतु मतपत्रों का रंग इस प्रकार होगा 

मुरैना 09 दिसम्बर 2021/ जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.कार्तिकेयन ने बताया कि पंचायतों के आम निर्वाचन के लिये पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य का निर्वाचन प्रत्यक्ष मतदान प्रणाली से संपन्न होगा। जिसमें पंच, सरपंच पद का निर्वाचन मतपत्र पर मतांकन उपरांत मतपेटी के माध्यम से एवं जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य का निर्वाचन ईव्हीएम के माध्यम से संपन्न होगा। जिला पंचायत सदस्य के लिये मतपत्र गुलाबी, जनपद पंचायत सदस्य के लिये मतपत्र पीला, सरपंच पद के लिये मतपत्र नीला और पंच पद के लिये मतपत्र सफेद रंग का होगा। समस्त मतदान केन्द्रों पर मतदान का समय प्रातः 7 से अपरान्ह 3 बजे तक होगा। मतदान हेतु मतदाता को आयोग द्वारा विहित 23 पहचान पत्रों में से कोई एक पहचान पत्र साथ में लाना अनिवार्य होगा। 

मतगणना सारणी एवं परिणाम की घोषणा 

 जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य की मतगणना विकासखंड स्तर पर की जायेगी। जनपद सदस्य का सारणीकरण एवं परिणाम की घोषणा विकासखंड स्तर पर की जायेगी। जिला सदस्य का सारणीकरण विकासखण्ड स्तर पर करते हुये निर्वाचन परिणाम की घोषणा जिला मुख्यालय पर की जायेगी।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर