रासेयो छात्रों के व्यक्तित्व विकास का उत्कृष्ट माध्यम-कलेक्टर श्री शिवम वर्मा
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों की बैठक आयोजित
श्योपुर,।कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने कलेक्टेªट सभाकक्ष में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व विकास का उत्कृष्ट माध्यम है। रासेयो की गतिविधियों के माध्यम से स्टूडेंट्स को वयक्तित्व विकास के कई अवसर प्राप्त होते है। बैठक में रासेयो कार्यक्रम समन्वयक जीवाजी विश्व विद्यालय ग्वालियर प्रोफेसर रविकांत अदालतवाले, प्राचार्य महाविद्यालय डॉ एसडी राठौर, जिला संगठक ग्वालियर डॉ मनोज अवस्थी, वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर संजय पाण्डेय, रासेयों के श्योपुर जिला संगठक डॉ ओपी शर्मा एवं श्योपुर, विजयपुर, बडौदा, ढोढर, कराहल के महाविद्यालयों एवं विद्यालयों के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी, कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने कहा कि रासेयो के माध्यम से शासन की विभिन्न योजनाओ की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाई जाएं तथा श्रमदान, पर्यावरण संरक्षण, जल सरंक्षण, स्वास्थ्य, शिक्षा तथा वर्तमान परिपेक्ष्य में कोरोना की रोकथाम एवं बचाव तथा टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएं। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत प्रत्येक इकाई द्वारा एक ग्राम कों गोद लिया जाता है। उस गोद लिये ग्राम में लोगों को रूढिवादिता, अंधविश्वास के प्रति भी जागरूक किया जाएं तथा शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कार्य किये जाएं। आयुष्मान कार्ड बनवाने मंे सहयोग कर सकतें है, जिसके अंतर्गत 05 लाख रूपयें तक की स्वास्थ्य सुविधाएं निशुल्क प्राप्त होती है।
इस अवसर पर रासेयो कार्यक्रम समन्वयक प्रोफेसर रविकांत अदालतवाले ने रासेयो गतिविधियो के माध्यम से युवाओं को जोडने तथा उन्हें समाजसेवी गतिविधियों के द्वारा शिक्षा तथा शिक्षा द्वारा समाजसेवा पर बल दिया। प्राचार्य महाविद्यालय डॉ एसडी राठौर ने रासेयो के माध्यम से स्वीप गतिविधियों को चलाने तथा 18 वर्ष के युवाओं के नाम मतदाता सूची में जोडने हेतु चलाये जा रहे पुनरीक्षण कार्यक्रम में सहयोग देने की अपेक्षा जताई। साथ ही मतदाता जागरूक क्लब के माध्यम से युवाओं में लोकतांत्रिक गतिविधियों के प्रति जागरूकता लाने पर भी जोर दिया।
पीजी कॉलेज एवं जवाहर नवोदय विद्यालय में भी कार्यक्रम हुए
आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत दिशा निर्देश कार्यक्रम शासकीय महाविद्यालय श्योपुर मे आयोजित किया गया। जिसमें रासेयों कार्यक्रम समन्वयक प्रोफेसर रविकांत अदालतवाले ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि रासेयो के माध्यम से छात्र अपनी श्रेष्ठतम अभिव्यक्ति को व्यक्त कर सकतें है। कॉलेज प्राचार्य डॉ राठौर ने कहा कि रासेयो के युवाओं में परिश्रम तथा अच्छे कार्यो के प्रति उत्साह तथा लगन की भावना विकसित होती है। इसमें युवाओं के जुडने से नई शिक्षा नीति में अपना कैरियर चुनने में भी सहायता मिलती है। जिला संगठक ग्वालियर डॉ मनोज अवस्थी ने जानकारी दी कि किस प्रकार स्नातक प्रथम वर्ष के छात्र एनएसएस से जुडकर अपने कैरियर को बेहतर बना सकतें है। श्योपुर के जिला संगठन डॉ
ओपी शर्मा ने एनएसएस के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज युवाओं को स्वामी विवेकानन्द जी के विचारों को आत्मसात कर आगे बढने की आवश्यकता है। हम श्रेष्ठता की ओर बढें, रसेयो इसमें योगदान देती है। यह राष्ट्रीयता का बोद्ध कराती है तथा अपने दायित्वों का ठीक तरह से निर्वहन करने के लिए योगदान देती है। कार्यक्रम में प्रोफेसर एके दौहरे, प्रोफेसर महाराज धाकड, प्रोफेसर प्रकाश गढवाल, प्रोफेसर अंकिता कमाले, प्रोफेसर अशोक बरैया, प्रोफेसर लखन दांगी आदि मौजूद रहें। इसके पूर्व रासेयो कार्यक्रम समन्वयक श्री अदालतवाले ने जवाहर नवोदय विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का अवलोकन किया तथा छात्रों को प्रेरक उद्बोधन दिया।
लेबर बजट के अनुसार पंचायतें लक्ष्य पूर्ण करें-कलेक्टर श्री शिवम वर्मा
कलेक्टर द्वारा ग्रामीण विकास कार्यो की समीक्षा
श्योपुर, । कलेक्टर श्री शिवम वर्मा की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में ग्रामीण विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने निर्देश दिये कि पंचायते लेबर बजट के लक्ष्य के अनुरूप कार्य पूर्ण करें। जिन पंचायतों की प्रगति कम पाई जायेगी, उन पंचायतों के संबंधित अमले के विरूद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होने पूर्ण हो चुके कार्यो के पूर्णता प्रमाण पत्र फीड करने के, एक्टिव वर्कर की आधार सिंडिंग को शत प्रतिशत करने, सीटीआर एप फोटो अपलोड करने एवं लंबित सीएम हेल्पलाईन शिकायतो का तत्काल निराकरण कराने के निर्देश भी दिये। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल सहित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्योपुर, विजयपुर, कराहल, सहायक यंत्री, उपयंत्री, एपीओ, एएओ आदि योजनाओं के प्रभारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने निर्देश दिये कि मनरेगा अंतर्गत फूटे तलाब, स्टाप डेम, चेकडेम, संरचनाओ की मरम्मत के कार्य प्राथमिकता से कराने तथा उपयोगकर्ता समूह मछलीपालन, सिंघाडा उत्पादन, सिचाई क्षमता में वृद्धि कर आजीविका से जोडने के कार्य जल्द से जल्द करने के निर्देश दिये। प्रधानमत्री आवास योजना अंतर्गत आवासों के रजिस्ट्रेशन तथा आवास पूर्णता की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश प्रदान कियें।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल द्वारा बैठक में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत संस्थागत, सामुदायिक सोकपिट लीच पिट, के कार्यो की प्रगति की जानकारी दी गई तथा संबंधित अधिकारियों को सेग्रिगेशन शेड(कचरा भण्डारण केन्द्र) सामुदायिक स्वच्छता परिसरों की प्रगति बढाने के निर्देश प्रदान किये। उन्होने नाली निर्माण की टीएस एवं कार्य प्रारंभ करने, कचरा वाहन क्रय करने एवं डोर टू डोर कचरा संग्रहण के निर्देश देते हुए कहा कि सामुदायिक कचरा पेरी के निर्माण कार्य भी समय सीमा में पूर्ण किये जाएं।
आत्मनिर्भर भारत योजना अंतर्गत कार्यशाला आयोजित
श्योपुर, 03 दिसम्बर 2021
पशुपालन एवं डेयरी विभाग श्योपुर द्वारा आत्मनिर्भर योजना अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय श्योपुर में युवा संवाद कार्यशाला का आयोजन किया गया। युवा संवाद कार्यशाला में पशुपालन विभाग की केसीसी योजना, राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना, बकरी पालन, मुर्गी पालन एवं सायलेज मैकिंग आदि के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। कार्यशाला में उपसंचालक पशु पालन डॉ सुभाषबाबू दौहरे, शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एसडी राठौर, पशु चिकित्सक डॉ पीके गुप्ता एवं महाविद्यालयीन छात्र उपस्थित थे।
कार्यशाला में युवाओं को उद्यमी बनने तथा परम्परागत व्यवसायों को आगे बढाने के संबंध में जानकारी दी गई तथा डेयरी पालन, बकरी पालन, मुर्गीपालन आदि उद्योगों की अपार संभावनाओं के बारें में अवगत कराया गया।
क्रांतिसूर्य जननायक टंट्या भील के बलिदान दिवस पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आज
श्योपुर, 03 दिसम्बर 2021
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह के मुख्य आतिथ्य में क्रांति सूर्य जननायक टंट्या भील के बलिदान दिवस 04 दिसम्बर को इन्दौर में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण मप्र के 89 आदिवासी विकासखण्डों की सभी आदिवासी पंचायतों में किया जावेगा। अपर संचालक जनजातीय कार्य विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार कार्यक्रम के सीधे प्रसारण हेतु लिंक http:cmevents.mp.gov.in के माध्यम से देखा जा सकता है। कलेक्टर श्री शिवम वर्मा एंव सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल ने राज्य शासन के निर्देशानुसार श्योपुर जिले के आदिवासी विकासखण्ड कराहल की ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम को सुनने एवं देखने की व्यवस्था के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को दिये है। ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था पंचायत सचिवों के माध्यम से सुनिश्चित की जाएं।