कोविड के प्रथम व द्वितीय डोज से कोई भी शासकीय कर्मचारी वंचित नहीं रहना चाहिए: संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना
संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना ने संभागीय बैठक में दिए अधिकारियों को निर्देश
मुरैना 16 दिसम्बर 2021/कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर को रोकने के लिये सभी का टीकाकरण आवश्यक है। टीकाकरण महाअभियान भी प्रदेश में निरंतर चलाए जा रहे हैं। सभी संभागीय अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनके कार्यालय के समस्त स्टाफ का टीकाकरण हो, इसके साथ ही स्टाफ के लोग अपने परिजनों का भी टीकाकरण अवश्य कराएँ। कार्यालयो में आने वाले लोगों को भी टीकाकरण के लिये प्रेरित किया जाए। किसी भी कार्यालय में अगर कोई कर्मचारी टीकाकरण से वंचित पाया गया तो संबंधित विभागीय अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। संभागीय आयुक्त श्री आशीष सक्सेना ने बुधवार को मोतीमहल के मानसभागार में ग्वालियर-चंबल संभाग के संभाग स्तरीय अधिकारियों की बैठक में यह निर्देश दिए हैं। बैठक में सभी विभागों के संभागीय अधिकारी सहित संभागीय उपायुक्त एवं संयुक्त आयुक्त उपस्थित थे।
संभाग आयुक्त श्री सक्सेना ने यह भी निर्देश दिए हैं कि अंकुर अभियान के तहत ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिलों में वृक्षारोपण का अभियान निरंतर चलता रहे। जिलों में किए जा रहे वृक्षारोपण की जानकारी भी संभागीय आयुक्त कार्यालय को भेजी जाए। अभियान के तहत जिन विभागों को वृक्षारोपण के लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं उसकी पूर्ति कर फोटो सहित जानकारी वॉट्सएप के माध्यम से उपलब्ध कराई जाए। संभाग आयुक्त श्री सक्सेना ने बैठक में कहा कि विद्युत बचत के लिए सोलर ऊर्जा का उपयोग अधिक से अधिक किया जाए। शासकीय कार्यालयों में सोलर ऊर्जा के प्रस्ताव तैयार कर कार्य कराया जाए। बैठक में अंतरविभागीय समन्वय के संबंध में निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी विभाग को कोई समस्या हो तो बैठक में अवश्य बताएं। अनावश्यक रूप से छोटे-छोटे कामों के लिये पत्र व्यवहार न कर अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में चर्चा कर कार्यों में गति लाएं।
कार्यपालन यंत्री भिण्ड आलोक तिवारी को कारण बताओ नोटिस
मुरैना 16 दिसम्बर 2021/ कलेक्टर भिण्ड के प्रतिवेदन के आधार पर चंबल कमिश्नर श्री आशीष सक्सेना ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री भिण्ड आलोक तिवारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
विदित है कि आलोक तिवारी द्वारा स्थानीय क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत स्वामी विवेकानन्द महाविद्यालय भिण्ड के प्रथम तल पर अतिरिक्त कक्ष निर्माण एजेन्सी पुष्पसमास कल्याण एवं शिक्षा प्रसार समिति भिण्ड के प्रकरण में अनियमितता की जांच समिति द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन में उल्लेखित कमियों के क्रम में कार्यपालन यंत्री की लापरवाही पायी गई। इस संबंध में 13 सितम्बर को आलोक तिवारी को सूचना पत्र जारी किया गया था, जिसका संतोषजनक जबाव प्राप्त नहीं हुआ। पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में कार्यपालन यंत्री की लापरवाही एवं उदासीनता को परिलक्षित करता है। इस संबंध में कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। सूचना पत्र का जबाव 7 दिवस के अंदर प्राप्त न होने पर यह मान लिया जावेगा कि इस संबंध में आलोक तिवारी कुछ नहीं कहना चाहते है। इसके बाद इनके खिलाफ एकपक्षीय कार्यवाही की जायेगी।
स्टेडिंग कमेटी गठित
मुरैना 16 दिसम्बर 2021/ राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार स्टेडिंग कमेटी का गठन करने के निर्देश है। पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 को पारदर्शिता और निष्पक्षता कराने के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.कार्तिकेयन ने स्टेडिंग कमेटी का गठन किया। कमेटी में अध्यक्ष जिला निर्वाचन अधिकारी रहेंगे। सदस्य के रूप में पुलिस अधीक्षक, सीईओ जिला पंचायत, अपर कलेक्टर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, संयुक्त संचालक जनसम्पर्क, समस्त अनुविभागीय अधिकारी, समस्त तहसीलदार, समस्त रिटर्निग ऑफीसर, समस्त जनपद सीईओ रहेंगे।
मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के रूप में सदस्य के रूप में अध्यक्ष इंडियन नेशनल कॉग्रेंस, अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी, सचिव भारतीय कम्यूनिष्ट पार्टी (माक्सवादी) सचिव भारतीय कम्यूनिष्ट पार्टी, प्रतिनिधि राष्ट्रवादी कॉग्रेंस, प्रतिनिधि सर्वभारतीय तृणमूल कॉग्रेंस और राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के अध्यक्ष सदस्य होंगे।
राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान
मुरैना 16 दिसम्बर 2021/राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का क्रियान्वन जनवरी माह की 23 से 25 तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को दो बूंद पोलियो विमुक्ति की खुराक दी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए है कि विकासखण्डवार स्थानीय भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यानगत रखते हुए माइक्रोप्लान तैयार किया जाए जिसमें टीम ए,बी, सी, वैक्सीनेशन डिस्ट्रीब्यूशन अपने-अपने क्षेत्र हाई रिस्क एरिया का सुपरविजन प्लान तैयार कर राज्य स्तर को प्रेषित किया जाना है।
राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान कार्यक्रम के प्रथम दिन अर्थात 23 जनवरी 2022 को टीम बी द्वारा बूथो पर बच्चों को पोलियो ड्राप की खुराक दी जाएगी। अभियान के शेष तिथियां अर्थात 24 एवं 25 को घर-घर जाकर इस बात का पता लगाया जाएगा कि कोई बच्चा पोलियो दवा पीने से छूटा तो नहीं है, यदि ऐसा पाया जाएगा तो मौके पर स्वास्थ्य टीम के द्वारा पोलियो विमुक्ति दवा की खुराक दी जाएगी। ऐसे बच्चो की अंगुलियों एवं घरो पर निशान के साथ टेलीशीट के साथ-साथ रिपोर्टिंग की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को अभियान के दौरान कोविड 19 के प्रोटोकाल का पालन करने के निर्देश दिए है।
किसी सम्पत्ति को विरूपित करना दण्डनीय अपराध होगा
मुरैना 16 दिसम्बर 2021/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने आदेश जारी कर सम्पत्ति विरूपण निवारण अधिनियम 1994 के अनुसार त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 के दौरान सार्वजनिक सम्पत्ति शासकीय, अशासकीय भवन, उनकी दीवारें माईल स्टोन, टेलीफोन, विद्युत खम्बों पर नारे लिखकर, पोस्टर चिपकाकर, प्रतीकों की पेंटिंग ध्वज लगाकर उसे विरूपित करते है अथवा किसी निजी सम्पत्ति भवन, दीवार पर उसकी अनुमति के बिना प्रचार-प्रसार करने की अनुमति नहीं है। सड़क के दोनों छोर मिलाकर बैनर लगाना भी संज्ञेय अपराध के लिये दंडित किया जा सकता है।
आदेश के तहत राजनैतिक दलों उनके कार्यकर्ता, अभ्यर्थियों से अपेक्षा की जाती है कि उक्त अधिनियम का पालन करते हुए प्रचार-प्रसार का कार्य जनपद पंचायत समस्त जिला मुरैना के लिए त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2021-22 के लिये करेंगा। उक्त विरूपण अधिनियम का पालन नहीं करने की दशा में भारतीय दण्ड के प्रावधान अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी। इसके लिये जिला एवं जनपद स्तर पर अधिनियम का पालन कराने के लिये दल गठित किये गए है।
आज विद्युत बंद रहेगी
मुरैना 16 दिसम्बर 2021/ विद्युत मंडल के उपमहाप्रबंधक ने बताया कि 33 केव्ही एवं 11 केव्ही लाइन पर मेन्टेनेंश के कार्य होने के कारण 17 दिसम्बर को सुबह 8.30 से दोपहर 1 बजे तक 11 केव्ही विवेकानन्द फीडर से संबंधित उपभोक्ताओं की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।
हज 2022 में ऑनलाइन आवेदन के लिये आयु सीमा में संशोधन
65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति कर सकेंगे आवेदन
मुरैना 16 दिसम्बर 2021/मध्यप्रदेश राज्य हज कमेटी के प्रभारी सचिव श्री यासिर अराफात द्वारा बताया गया है कि हज कमेटी ऑफ इण्डिया द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में हज-2022 हेतु 65 वर्ष की आयु के प्रतिबंध को संशोधित करते हुए अब ऐसे हज आवेदक जिनकी आयु 65 वर्ष से अधिक है वे हज-2022 हेतु आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि 70$ आयु के इच्छुक हज आवेदक जिनकी आयु 31 मई 2022 (31 मई 1952 को या उससे पूर्व जन्म हुआ हो) को या इसके पूर्व 70 वर्ष की आयु हो रही है वे रिज़र्व श्रेणी के अंतर्गत एक कम्पेनियन के साथ आवेदन कर सकेंगे। आवेदक पूर्ण जानकारी हेतु हज कमेटी ऑफ इण्डिया की वेबसाइट ूूण्ींरबवउउपजजममण्हवअण्पद पर ज्ञापन क्रमांक 4 (हज-2022) का अवलोकन कर सकते है। इसके अतिरिक्त मध्य प्रदेश राज्य हज कमेटी के दूरभाष क्रमांक 0755-2530139 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
शनिवार को भी लिए जाएंगे नाम निर्देशन-पत्र
मुरैना 16 दिसम्बर 2021/ राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बसंत प्रताप सिंह ने जानकारी दी है कि पंचायत निर्वाचन के तहत अवकाश के दिन शनिवार को भी नाम निर्देशन-पत्र लिए जाएंगे। इस संबंध में सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि निर्वाचन के प्रथम और द्वितीय चरण के लिए 13 दिसंबर से नाम निर्देशन-पत्र भरे जा रहे हैं। नाम निर्देशन-पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 20 दिसंबर है।
प्राचार्य रिठौराकला को कारण बताओ नोटिस
मुरैना 16 दिसंबर 2021/त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-2022 के लिये शासकीय उ.मा.वि. रिठौराकला के प्राचार्य एस एस तिवारी की डयूटी नामांकन फॉर्म प्राप्त करने हेतु ग्रामपंचायत रिठौराकला में लगाई गई थी। प्राचार्य तिवारी द्वारा प्रतिदिन फॉर्मों की जानकारी व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर रिटर्निंग ऑफिसर मुरैना को प्रस्तुत करनी थी किंतु 15 दिसंबर को रात्रि 8.25 तक जानकारी प्रस्तुत नहीं हुई इस प्रकार की और भी लापरवाही पहले से पाये जाने पर प्राचार्य श्री तिवारी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गये थे जिनके जवाब आज दिनांक तक प्रस्तुत नहीं हुये। निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में पूर्ण रूप से लापरवाही बरत रहे प्राचार्य श्री तिवारी तत्काल प्रभाव से कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में लिखा गया है कि समय सीमा के अंतर्गत जवाब प्रस्तुत नहीं किया तो कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचन अधिनियम के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
सबलगढ़ जनपद के अंतर्गत संपत्ति विरूपण के 52 प्रकरण बनाये
मुरैना 16 दिसंबर 2021/ त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में आचार संहिता का उल्लंघन नहीं तथा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न हों।
इसके लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद सीईओ को संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कार्यवाही करने के निर्देश जारी किये हैं। निर्देशों के तहत मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सबलगढ़ द्वारा कुल 52 प्रकरण बनाये हैं जिसमें प्राइवेट प्रॉपर्टी, पब्लिक प्रॉपर्टी शामिल है। जनपद सीईओ सबलगढ ने बताया कि प्राइवेट प्रॉपर्टी के तहत दीवार लेखन 2, पोस्टर 3, बैनर 6 इस प्रकार कुल 11 प्रकरण बनाये हैं। पब्लिक प्रॉपर्टी के तहत दीवार लेखन 5, पोस्टर 14, और बैनर के 22 कुल 41 प्रकरण बनाये हैं जिसकी जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय को भेज दी गई है।
पंचायत निर्वाचन के लिये सेवानिवृत्त श्री रवीन्द्र कुमार मिश्रा प्रेक्षक होंगे
मुरैना 16 दिसंबर 2021/ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आईएएस (सेवानिवृत्त) श्री रवीन्द्र कुमार मिश्रा को मुरैना के लिये प्रेक्षक नियुक्त किया है। प्रेक्षक श्री मिश्रा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम दिनांक से दो दिन पहले निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन होने की दिनांक तक अर्थात प्रथम एवं द्वितीय चरण में 19 दिसंबर से 23 दिसंबर तक मुरैना में मौजूद रहेंगे।
प्रेक्षक के लिये आवश्यक व्यवस्थाओं को व्यवस्थित करने के लिये लाइजनिंग अधिकारी नियुक्त किये हैं। जिसमें फोल्डर तैयार करने का कार्य सहायक आबकारी अधिकारी श्री विजय सेन, सुरक्षा गार्ड के रूप में एक व्यक्ति का चयन पुलिस विभाग द्वारा, वाहन व्यवस्था क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, वाहन में पीओएल व्यवस्था के लिये सहायक आपूर्ति अधिकारी मनोज वार्ष्णेय को अधिकृत किया है। इन सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिये नोडल अधिकारी, आबकारी रहेंगी।
जिला जनगणना समन्वय समिति का गठन
मुरैना 16 दिसम्बर 2021/राज्य शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशो के अनुरूप मुरैना जिले में जनगणना-2021 के कार्य एवं गतिविधियों के सफल संचालन एवं पर्यवेक्षण हेतु कलेक्टर एवं प्रमुख जनगणना अधिकारी श्री बी.कार्तिकेयन द्वारा जिला जनगणना समन्वय समिति गठित करने का आदेश जारी कर दिया गया है।
जिला जनगणना समन्वय समिति के अध्यक्ष प्रमुख जनगणना अधिकारी एवं कलेक्टर स्वंय होंगे। जबकि समिति का संयोजक जिला जनगणना अधिकारी होंगे। इसके अलावा समिति में सदस्य के रूप में अतिरिक्त प्रमुख जनगणना अधिकारी क्रमशः सीईओ जिला पंचायत, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला योजना, सांख्यिकी अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी को शामिल किया गया है। इसके अलावा समिति में जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी तथा संयुक्त संचालक जनसम्पर्क को सदस्य नामांकित किया गया है। समिति जनगणना 2021 से संबंधित प्राप्त होने वाले परिपत्रों एवं आदेशो का अनुपालन समय-सीमा में कराया जाना सुनिश्चित करेगीं।
ऑनलाइन नाम निर्देशन पत्रों की हार्डकॉपी जमा करनी होगी
मुरैना 16 दिसम्बर 2021/त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2021-22 हेतु निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 13 दिसम्बर 2021 से नाम निर्देशन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नाम निर्देशन पत्र एमपी ऑन लाइन के माध्यम से ऑनलाइन भी भरे जा सकतें है, लेकिन अभ्यर्थी को ऑनलाइन भरे गये नाम निर्देशन पत्र की हार्डकॉपी संबंधित रिटनिंग आफिसर के समक्ष निर्धारित तिथि एवं समय में जमा करनी होगी। प्रक्रिया के तहत जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के लिए अभ्यर्थी नाम निर्देशन पत्र उचसवबंसमसमबजपवदण्हवअण्पद साईट पर जाकर ऑनलाइन भी भर सकतें है।
नाम निर्देशन पत्र भरने की कार्यवाही किसी भी साइबर कैफे, एमपी ऑनलाइन आदि कियोस्क के माध्यम से की जा सकती है। इसके लिए प्रत्येक अभ्यर्थी को 35 रूपए शुल्क व पांच रूपये प्रिन्ट आउट इस प्रकार कुल 40 रूपय देने होंगे। ऑनलाइन भरे गये नाम निर्देशन पत्र की हार्डकॉपी रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष अनिवार्य रूप से जमा करनी होगी। ऑनलाइन नाम निर्देशन पत्र केवल जनपद एवं जिला पंचायत सदस्य के लिए ही भरे जा सकतें है।
जिले में विशेष महा-अभियान में नागरिकों को वैक्सीन लगाने के लिए घर-घर पहुंची वैक्सीनेशन टीम
मुरैना 16 दिसम्बर 2021/कोरोना संक्रमण से बचने के लिए प्रदेश सहित मुरैना जिले में कोरोना वैक्सीनेशन का विशेष महा-अभियान चलाया जा रहा है। वैक्सीनेशन के लिए विशेष महा-अभियान के तहत जिले में वैक्सीन से छूटे हुए नागरिकों को वैक्सीनेशन सेंटरों पर वैक्सीन लगाने के साथ ही वैक्सीनेशन टीम वैक्सीन लगाने के लिए घर-घर पहुंची।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री एसपी श्रीवास्तव ने नूरावाद, बानमौर, पूरन सिंह का पुरा, पहाड़ी, सक्सेना का पुरा, बानमौर गांव, जरेरूआ, नगर पालिका बानमौर सहित ग्रामीण अंचलों के बूथों का निरीक्षण किया। घर-घर जाकर जिले के नागरिकों से जानकारी ली की उन्होंने ने वैक्सीनेशन कराया या नहीं। वैक्सीनेशन टीम ने जानकारी लेकर घर पर ही उन्हें वैक्सीन लगाई। वैक्सीनेशन के लिए स्व-सहायता समूह की महिलाएं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता वैक्सीनेशन टीम का सहयोग कर रही है। वैक्सीनेशन टीम के पहुंचने पर जिले के नागरिकों ने उत्साह से वैक्सीन लगवाई। वैक्सीनेशन के लिए चलाये जा रहे विशेष महा-अभियान में किसी ने वैक्सीन का पहला तो किसी ने वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया। नागरिक वैक्सीन लगवाने के बाद जिले के 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी नागरिकों से कोविड-19 वैक्सीन लगाने और शासन से प्राप्त दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील भी कर रहे है।