कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, कमलनाथ एवं विजय तनखा ने ओबीसी कल्याण का झूठा दिखावा कर समाज के साथ कर रहे हैं धोखा : रामअवतार, अमृतपाल सिंह बघेल
हमने पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए जो योजनाएं शुरू की थी, उसे कमलनाथ की सरकार ने आते ही या तो बंद कर दी या तो उसके प्रावधान कम कर दिये। कक्षा 6 से दसवीं तक के 33 लाख बच्चों के लिए हमने 2017-18 में 138 करोड़ रुपये और इसके बाद अगले साल 217 करोड़ रुपये का प्रावधान किया था। कांग्रेस की सरकार ने आकर इसे 190 करोड़ कर दिया। पीएससी में पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों के साथ कांग्रेस ने अन्याय किया था, हमने प्रतिभाशाली छात्रों को उनका अधिकार फिर से दे दिया है। उन्हें ज्यादा ज्यादा अवसर दे रहे हैं। हमने पिछड़ा वर्ग के रोजगार के लिए जो प्रावधान किए तो उसे भी कांग्रेस की सरकार ने प्रभावित किया। जो रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण के लिए 2017-18 में ?20 करोड़ और इसके बाद 69 करोड़ रुपए का प्रावधान था, इसे कांग्रेस सरकार ने 15 करोड़ कर दिया।
पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने कमलनाथ दिग्विजय सिंह और विवेक तनखा का परेड चौराहे पर पुतला दहन किया
भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भगतसिंह कुशवाह के आव्हान पर पिछड़ा वर्ग के खिलाफ कांग्रेस के षडयंत्र को लेकर भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह एवं सांसद विवेक तन्खा का पुतला परेड चौराहे पर दहन किया। मोर्चा के जिला अध्यक्ष वरिष्ठ अभिभाषक अमृतपाल सिंह बघेल एवं प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रामअवतार शिवहरे ने कहा कि कांग्रेस ने षडयंत्र करके मध्यप्रदेश के पंचायत एवं निकाय चुनाव में पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित सीटों पर चुनाव में रोक लगवा दी है, जिससे कांग्रेस का दोहरा चरित्र उजागर हो गया है। प्रदेश के पिछड़ा वर्ग में इसको लेकर रोष व्याप्त है। पुतला दहन कार्यक्रम में भाजपा सुभाष मंडल के अध्यक्ष प्रदीप सिंह भदौरिया गोपाल सोनी सोनू रावत प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मेहगांव के बीच बाजार में हुआ भीषण सड़क हादसा, 1 की मौके पर मौत 2 घायल
भिण्ड। मेहगांव में मौ रोड के लिये जाने वाले मार्ग में सरस्वती ग्राउंड के सामने, एक बाइक सवार को कंटेनर ने कुचला। बाइक पर एक व्यक्ति जिसका नाम गोधन सिंह भदौरिया उम्र 28 वर्ष निवासी बिरंगवा अपनी पत्नी संध्या भदौरिया उम्र 25 वर्ष और एक बच्ची डोली 6 वर्ष के साथ आधार कार्ड सही कराकर तहसील से गाँव की तरफ जा रहा था। इसी दौरान एक लापरवाही एवं तेजी से चले आ रहे अशोक लीलैंड कंटेनर क्रमांक जी जे 03 बी डब्ल्यू 3864 ने अनियंत्रित होकर पीछे से टक्कर मारी। टक्कर के दौरान पत्नी व बच्ची सड़क के दूसरी ओर गिरी वहीं गोधन सिंह भदौरिया सड़क के बीच मे गिर गया। इस पर कंटेनर चालक ने तेजी से चलाते हुये उसके सिर के ऊपर से निकालकर ले गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई एवं पत्नी की बाहँ टूट गई और बेहोश हो गई। वहीं बच्ची को चोटें आई है। पुलिस थाना नजदीक होने से मौके ओर पुलिस पहुँची और तुरंत घायलों को लेकर मेहगांव हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार कराकर मृतक की पत्नी संध्या को ग्वालियर रेफर कर दिया है। वहीं मृतक गोधन भदौरिया पुत्र सिरोमन सिंह भदौरिया का पोस्टमार्टम कराने के लिये शव विच्छेदन गृह में रखा गया है। मौके पर उपस्थित लोगों ने टक्कर मार कर भागे कंटेनर को आगे जाकर हाट बाजार में पकड़ लिया और ड्राइवर को पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
आशीष गुर्जर गोहद एवं संग्राम मालनपुर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मनोनीत
भिण्ड। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के द्वारा प्रदेश के कद्दावर नेता डॉक्टर गोविंद सिंह की अनुशंसा पर भिंड जिला कांग्रेस के अध्यक्ष मान सिंह कुशवाहा की सहमती से गोहद विधानसभा में ब्लॉक मालनपुर व ब्लॉक गोहद में नवीन अध्यक्ष नियुक्त किए गए जिसमें गोहद ब्लॉक से नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष आशीष गुर्जर व कार्यकारी अध्यक्ष गणेश राम शर्मा तथा मालनपुर ब्लॉक अध्यक्ष संग्राम सिंह तोमर को बनाया गया।गुर्जर की नियुक्ति पर उन्होंने कहा पार्टी ने हमें जो जिम्मेदारी दी है।उसमें पूर्ण निष्ठा से पार्टी के प्रति समर्पित भाव से निभाऊंगा आगामी समय में जल्द ब्लाक कार्यकारिणी का गठन और पोलिंग बूथ तक के संगठन को प्रभावी रूप से मजबूत करूंगा इनकी नियुक्ति पर जिले के तमाम कांग्रेस नेताओं ने हर्ष व्यक्त किया। विधायक मेवाराम जाटव,वरिष्ठ नेता राघवेंद्र शर्मा, कुलदीप गुर्जर, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजकुमार देशलहरा,रविंद्र बरार,नगर अध्यक्ष टोनी मुद्गल, साबु खान, स्वदेश गुर्जर, राजेंद्र परिहार, रवि कुशवाहा, वीरेंद्र यादव, बृजेंद्र सिंह कल्लू भारौली, सेवादल अध्यक्ष संदीप मिश्रा, समाज कल्याण प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजवीर खन्ना इत्यादि लोगों ने हर्ष व्यक्त किया।भिंड विधानसभा में 18.6 करोड़ से बनेंगी तीन नई सड़कें, अनुपूरक बजट में मिली राशि
- भिंड विधायक संजीव सिंह संजू की मांग पर मुख्यमंत्री ने अनुपूरक बजट में तीन सड़कों के लिए राशि दी
भिण्ड। ग्रामीण अंचल में आवागमन सुगम बनाने भिंड विधायक संजीव सिंह संजू लगातार प्रयास कर रहे हैं। विधायक संजू की मांग पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भिंड विधानसभा में तीन नई सड़कों के लिए स्वीकृति दी है। साथ ही अनुपूरक बजट में इन सड़कों के लिए 18.6 करोड़ रुपए राशि का प्रावधान किया है। विधायक का कहना है कि इन सड़कों के बनने से ग्रामीण अंचल में रहने वाले लोगों का आवागमन सुगम होगा। उन्होंने कहा, इन सड़कों के लिए लंबे समय से मांग की जा रही थी, जिसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूरा किया है। विधायक संजीव सिंह संजू ने तीन सड़कों की सौगात के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया है और आभार व्यक्त किया है।
18.6 करोड़ रुपए से यह तीन सड़कें बनेंगीं
विधायक संजीव सिंह संजू ने बताया प्रदेश में अनुपूरक बजट में 39 सड़कों के लिए राशि का प्रावधान किया गया है। इसमें हमारे जिले में सिर्फ भिंड विधानसभा में तीन सड़कों के लिए राशि का प्रावधान किया गया है। इसके तहत ऊमरी से पांडरी उत्तरप्रदेश के बार्डर तक 12 करोड़ की राशि से 12 किमी लंबी सड़क का निर्माण किया जाएगा। ग्राम हरवंश की खोड़ से रछेड़ी रोड वाया काशीपुरा पहुंच मार्ग पांच किमी लंबाई की सड़क निर्माण पर 4.50 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। लहरौली से ढोंचरा तक 2.10 किमी लंबी सड़क के लिए 1.89 करोड़ रुपए की राशि अनुपूरक बजट में दी गई है। विधायक संजीव सिंह संजू ने कहा कि वे विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सुख-सुविधा को बढ़ाने के लिए लगातार प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मांग कर रहे हैं। इन्हीं मांगों के तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भिंड विधानसभा के लिए अनुपूरक बजट में तीन सड़कों की सौगात दी है। विधायक ने कहा कि इससे लोगों को सुविधा मिलेगी। उनकी वर्षों पुरानी सड़क की मांग पूरी होगी और आवागमन सुगम बनेगा।
श्रीमद भागवत महा पुराण की कलश यात्रा के साथ कथा प्रारम्भ
मेहगांव। मेहगांव नगर में प्रतिष्ठित पीपल वाली काली माता मंदिर पर श्रीमद भागवत कथा का आयोजन रखा गया। आज कलश यात्रा का आयोजन शुरू किया गया कार्यक्रम के आयोजक श्री श्री 1008 नरेश जी महाराज ने बताया कि श्रीमद भागवत कथा का आयोजन मेहगांव क्षेत्र की शुख समृद्धि के लिए सभी भक्तो में प्रेम भाईचारा बना रहे,। सबके मंगलमय जीवन के लिए कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा वाचक प0 पूज्यपाद श्री सतीश कौशिक जी महाराज श्री वृंदावन धाम से चलकर आए है। उनके मुखारविंद से अम्रतमयी श्रीमद भागवत कथा श्रवण करने शोभाग्य प्राप्त होगा। कलश यात्रा का आयोजन मेहगांव नगर हाट बाजार मो रोड से चलकर मोती माता रोड ,मुरैना तिराहा होते हुए पानी की टंकी सुभाष गली होते हुए मो रोड होते हुए वापस कथा स्थल पर पहुंचेगी जिसमें मेहगांव नगर के सभी भक्तजन माता बहनें एवं भाई बन्धु बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।
फोटो नम्बर-05
अवैध शराब की बिक्री करते हुए युवक गिरफ्तार
भिण्ड। ऊमरी थाना क्षेत्र के रूर की पुलिया के पास एक युवक अवैध शराब की बिक्री कर रहा था, मुखबिर की सूचना पर दबोचकर हिरासत में लिया और उसके पास से अवैध शराब के क्वार्टर जब्त किये। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार मंगलवार शाम 6.15 बजे कल्लू पुत्र रनसिंह राजावत निवासी लहरौली जो क्षेत्र में स्थित रूर की पुलिया के पास अवैध शराब की बिक्री कर रहा था, सूचना मिलते ही दबोचकर हिरासत में लिया और उसके पास से 18 क्वार्टर शराब जब्त की। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
315 बोर कट्टे के साथ युवक गिरफ्तार
भिण्ड। गोरमी थाना क्षेत्र के मेंहदोली बंबा के पास एक युवक किसी घटना अंजाम देने की नियत से घूम रहा था, जिसकी सूचना पुलिस को मिलते ही घेराबंदी करते हुए दबोचकर हिरासत में लिया और उसके पास से अवैध हथियार सहित राउंड जब्त किया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आम्र्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार मनोज पुत्र रामगोपाल ओझा उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड क्र.1 जो क्षेत्र के मेंहदोली बंबा के पास किसी वारदात को घटित करने के मशकद से घूमते हुए पुलिस ने हिरासत में लिया और उसके पास से एक 315 बोर कट्टा व एक जिंदा राउण्ड जब्त किया गया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
मारुति की टक्कर से युवक घायल
भिण्ड। गोरमी थाना क्षेत्र के कचनाव तिराहा के पास एक युवक जा रहा था इसी दौरान एक मारुति सुजकी के चालक ने लापरवाही से चलाकर टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार देवेन्द्र पुत्र धनीराम सिंह बघेल निवासी माता का पुरा सिकरोंदा ने बताया कि विगत 14 दिसम्बर शाम 7 बजे उसके चाचा जबरसिंह पुत्र रामेश्वर बघेल उम्र 42 वर्ष जो क्षेत्र के कचनाव तिराहा के पास से होकर गुजार रहे थे, इसी दौरान मारुति सुजकी क्रमांक एमपी07 सीएच 1795 के चालक ने तेज व लापरवाही से चलाकर टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। घायल के बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जिसके बाद थाने पहुंचकर आरोपी चालक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करायी।
सेक्टर ऑफीसर एवं ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण सम्पन्न
भिण्ड । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सतीश कुमार एस की उपस्थिति में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को सम्पन्न कराने हेतु सेक्टर ऑफीसर एवं ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण दौरान ईव्हीएम की कमीशनिंग की हैण्ड्सऑन ट्रेनिंग, फंक्शनिंग एवं निर्वाचन संबंधी मतदान प्रक्रिया का प्रशिक्षण, मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन, लॉ एण्ड ऑर्डर, कोडीनेशन एण्ड कम्युनेशन, बल्नेरेविल्टी मैपिंग पर प्रस्ताविक कार्यवाही हेतु प्रशिक्षण एवं आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर कार्यवाही, ईवीएम के संचालन, मॉकपोल, ईवीएम तथा मतपेटी की सीलिंग, मतपत्र लेखा तैयार करने, मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित करने, पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारियों के कार्यों एवं मतदान केन्द्र में आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में जनपद पंचायत रौन एवं लहार के लिए अधिकृत किये गये जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सतीष कुमार एस ने कहा कि सेक्टर ऑफीसर मतदान के समय समस्त कार्यवाहियों में समन्वय करते हैं। मतदान केन्द्र की व्यवस्थाओं की भी सेक्टर ऑफिसर की जिम्मेदारी होती है। निर्वाचन को निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए सेक्टर ऑफीसर चुनाव की हर प्रक्रिया की पूरी जानकारी रखें। प्रशिक्षण में दी जा रही सभी जानकारियों को आत्मसात कर लें। जिससे चुनाव के समय किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो। सभी सेक्टर ऑफीसर अपने क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफीसर से भी सतत् संपर्क में रहें। उन्होंने कहा कि सेक्टर ऑफीसर ईवीएम तथा मतपेटी को खोलने एवं सीलिंग से लेकर मतगणना प्रक्रिया तक में दक्ष हो जाएं। पीठासीन अधिकारी को किसी तरह की कठिनाई आने पर वह सबसे पहले सेक्टर ऑफीसर से संपर्क करेगा। सेक्टर ऑफीसर को चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक अपने क्षेत्र में विशेष कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की शक्तियां दी गई हैं। सेक्टर ऑफीसर के प्रमुख कार्य मतदान संबंधी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करना, अपने सेक्टर का रूट चार्ट तथा मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाओं की निगरानी करना है। सेक्टर में कानून और व्यवस्था के संबंध में महत्वपूर्ण सूचनाएं देना, मतदाता जागरूकता अभियान एवं मतदान दलों को आवश्यक मार्गदर्शन देना भी सेक्टर ऑफीसर की जिम्मेदारी है।
फोटो नम्बर-06
राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस 24 दिसम्बर को
भिण्ड । शासन निर्देषानुसार प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में 24 दिसम्बर 2021 को दोपहर 12 बजे आयोजित किया जाएगा। जिसमें उपभोक्ताओं को जागरूक करने संबंधी प्रदर्षनी एवं कार्यक्रम रहेंगे।
कलेक्टर डॉ सतीष कुमार एस ने कहा कि उपभोक्ताओं को जागरूक करने के संबंध में अपने विभाग से संबंधित जानकारी देने हेतु समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें तथा अपने विभाग से संबंधित बैनर पोस्टर पेम्पलेट आदि कार्यक्रम प्रारंभ होने के पूर्व लगाया जाना सुनिष्चित करें।
किसी भी अधिकारी द्वारा निविदा/ स्वीकृति/क्रय के संबंध में आयोग को सीधे अनुमति हेतु पत्राचार नहीं किया जाए
भिण्ड । उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन महेष बडोले ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत के आम निर्वाचन 2021-22 हेतु आचार संहिता प्रभावशील के उपरांत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निविदा/स्वीकृति/ क्रय के संबंध में आयोग से सीधी अनुमति हेतु पत्राचार नहीं किया जाऐ।
म.प्र. निर्वाचन आयोग के सचिव ने निर्देश दिए है कि त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2021-22 हेतु 4 दिसम्बर 2021 को निर्वाचन कार्यक्रम जारी होने के उपरांत ग्रामीण क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता प्रचलित है। जिला अधिकारियों द्वारा विभिन्न विषयों निविदा/स्वीकृति/ क्रय के संबंध में आयोग से सीधे अनुमति हेतु पत्राचार किया जा रहा है यह अत्यंत आपत्तिजनक है। भविष्य में कोई भी प्रस्ताव कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के अतिरिक्त किसी भी अधिकारी द्वारा प्रस्ताव प्रेषित नहीं किया जाए। निविदा/स्वीकृति/क्रय आदि संबंधी प्रस्ताव म.प्र.शासन स्तर से संबंधित विभाग के द्वारा आयोग को प्राप्त होने पर विचार किया जाएगा। इस प्रकार के प्रस्ताव जिला स्तर से प्रेषित नहीं किये जाए। सभी जिला अधिकारी अवगत हो और निर्देषों का कडाई से पालन किया जाना सुनिश्चित करें।
सुशासन दिवस कल, अधिकारी कर्मचारियों को दिलाई जाएगी शपथ
भिण्ड । पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतम मापदण्डों के महत्व को प्रतिपादित करते हुए प्रत्येक वर्ष उनके जन्म दिवस 25 दिसम्बर के एक दिवस पूर्व सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में 24 दिसम्बर को सभी शासकीय कार्यालयों में सुशासन दिवस के अवसर पर शासकीय सेवकों को सुशासन की शपथ दिलाई जाएगी।
सडक दुघर्टना में चार व्यक्तियों को 52 हजार 500 की आर्थिक सहायता स्वीकृत
भिण्ड । सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय भोपाल के आदेशानुसार कलेक्टर डॉ सतीष कुमार एस ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गोहद के प्रस्ताव पर सडक दुघर्टना में चार व्यक्तियों के वारिसान को 52 हजार 500 रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
कलेक्टर डॉ सतीष कुमार एस ने सडक दुघर्टना में मृतक प्रियंका पत्नी सतीष जाटव निवासी ग्राम हडियापुरा परगना गोहद के वैद्य वारिस पति सतीष जाटव निवासी ग्राम हडियापुरा परगना गोहद को 15 हजार रूपये, मृतक रोहित पुत्र महेन्द्र जाटव निवासी श्रीनगर कॉलौनी नदीपार टाल मुरार ग्वालियर की वैद्य वारिस पत्नी श्रीमती सपना पत्नी रोहित जाटव निवासी श्रीनगर कॉलौनी नदीपार टाल मुरार ग्वालियर को 15 हजार रूपये, देवेन्द्र उर्फ भोलू पुत्र रन्धीन सिंह निवासी ग्राम तुकेडा परगना गोहद के बेद्य वारिस मॉ कुषुम पत्नी रन्धीन सिंह निवासी ग्राम तुकेडा परगना गोहद को 15 हजार रूपये एवं घायल दीक्षा पत्नी सतीष जाटव निवासी ग्राम हडियापुरा परगना गोहद पिता सतीष जाटव निवासी ग्राम हडियापुरा परगना गोहद को 7 हजार 500 रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
सीएटीसी कैम्प सी-फाइव का सातवें दिन कैम्प का हुआ समापन
भिण्ड । तीस मारखां बटालियन की अगुवाई में तथा कैम्प कमान्डेट कर्नल राजीव शर्मा के नेतृव में शाउमावि नं. 1 पर आयोजित सीएटीसी कैम्प सी-फाइव का सातवें दिन कैम्प कमान्डेन्ट ने कैम्प समापन की घोषणा करते हुए भिण्ड, मुरैना से आए 190 एन सी सी कैडेट्स एवं स्टाफ का कैम्प में सहयोग के लिए आभार ब्यक्ति किया तथा अपने जीवन में लक्ष्य बनाओ और उसको पाने के लिए तत्पर प्रयास करते रहो जो भी प्रशिक्षण आपने ली है उसको ग्रहण करना चाहिये, तथा कैडेटों को कैम्प सर्टीफिकेट वितरित करते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए दी ।
निर्वाचन ड्यूटी से मुक्ति हेतु कर्मचारी मेडीकल बोर्ड के समक्ष परीक्षण हेतु 24 दिसम्बर को उपस्थित हो
भिण्ड । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन डॉ सतीष कुमार एस ने निर्वाचन ड्यूटी से बचने हेतु आवेदन देने वाले अधिकारी/कर्मचारियों से कहा है कि वे कलेक्ट्रेट कार्यालय भिण्ड की भू-अभिलेख शाखा में मेडीकल बोर्ड के समक्ष मेडीकल परीक्षण हेतु 24 दिसम्बर 2021 को प्रात:11 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक उपस्थित हो।
त्रिस्तरीय पंचायत के आम निर्वाचन 2021 हेतु निर्वाचन कार्य में ड्यूटी निर्वाचन कार्य हेतु लगाई गई है। निर्वाचन ड्यूटी से मुक्ति हेतु आवेदन प्राप्त हुए है। दिनांक 24 दिसम्बर 2021 को प्रात:11 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक कलेक्ट्रेट कार्यालय भिण्ड की भू-अभिलेख शाखा में मेडीकल परीक्षण हेतु मेडीकल बोर्ड के समक्ष उपस्थित होकर मेडीकल परीक्षण कराये जिससे आपकी ड्यूटी से मुक्ति हेतु आगामी कार्यवाही की जा सके। अगर आप मेडीकल बोर्ड के समक्ष मेडीकल परीक्षण में उपस्थित नहीं होते है तो यह मान लिया जाएगा कि आप निर्वाचन कार्य करने के लिए सक्षम है।
सेक्टर अधिकारियों के आदेश में आंशिक संशोधन
भिण्ड । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन डॉ सतीष कुमार एस ने सेक्टर अधिकारियों के आदेश में आंशिक संशोधन कर जनपद पंचायत क्षेत्र रौन के सेक्टर बगियापुरा के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय भिण्ड के सहायक संचालक आरपी नागर, जनपद पंचायत क्षेत्र मेहगांव के सेक्टर बरहद के लोक निर्माण विभाग सेतु उप संभाग भिण्ड के सहायक यंत्री डीएस चौहान एवं सेक्टर मुस्तरा के लाईट मशीनरी एवं विद्युत / यांत्रिकी उप संभाग भिण्ड के उपयंत्री आरएन शर्मा तथा सेक्टर गितोर के लिए विद्युत सुरक्षा उप संभाग भिण्ड के उपयंत्री वेदप्रकाश सिंह को सेक्टर ऑफीसर बनाया गया है।