समाजसेवी मां शीतला हितकारी महिला मंडल स्व सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती रेखा राकेश सिंह ने फीता काटकर किया शुभारंभ





बानमोर। बानमोर नगर में एमएल प्लाजा स्टेशन रोड पर सनग्लो ब्यूटी पार्लर का शुभारंभ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री रूस्तम सिंह की बहू श्रीमती रेखा राकेश सिंह उपस्थित थीं। इस अवसर पर उन्होंने महिला को आत्म निर्भर बनन  की बात कही। वही बानमोर नगर में सनग्लो ब्यूटी पार्लर उत्तम संस्थानों में से एक होगा।  समाजसेवी मां शीतला हितकारी महिला मंडल स्व सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती रेखा राकेश सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया और पार्लर की संचालिका श्रीमती रजनी को  पार्लर शुभारंभ की बधाई दी। इस अवसर पर भाजपा बानमोर के मण्डल अध्यक्ष रघुनाथ गुर्जर मौजूद थे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर