सरकार और प्रशासन माफियाओं के आगे नतमस्तक
- कांग्रेस ने अवैध खनन और नगर पालिका के भृष्टाचार तंत्र के खिलाफ मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा
भिण्ड। मप्र में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में भिण्ड जिले सिंध नदी रेत माफियाओं द्वारा छलनी किया जा रहा है। अवैध उत्खनन रोकने में भिण्ड जिला कलेक्टर पूरी से असफल साबित हुए। जिला प्रशासन और सरकार माफियाओं के आगे नतमस्तक हैं ये आरोप कांग्रेस जिला प्रवक्ता डॉ. अनिल भारद्वाज ने ज्ञापन के माध्यम से लगाए। श्री भारद्वाज ने कहा कलेक्टर साहब ओर पुलिस हमारे साथ चले दिन दहाड़े पनडुब्बियों से नदी की गहराई से खनन हो रहा है।हिम्मत हो तो रोक ले। माफियाओं के दबाब में धरने की अनुमति केंसिल की कांग्रेस प्रवक्ता ने एसडीएम उदय सिंह सिकरवार से कहा हमारे धरने की अनुमति खनिज माफियाओं के दबाब में केंसिल की गई है, लगता हैं जिला प्रशासन का भी हिस्सा फिक्स है।जो प्राभारी मंत्री के आदेश की भी धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। रोज 200 ट्रक और 500 ट्रेक्टर से खनन रोक के बाबजूद रोड पर निकल रहे । पुलिस खुद प्रायवेट कटरों से बसूली में मस्त हैं। माफिया किसानों को बंदूक की दम पर किसानों के खेतों पर कब्जा कर खनन कर रहे हैं।
नगरपालिका में भ्रष्टाचार की हद पार की
ऑफलाइन टेंडर से जनता के पैसा का बंटाधार हो रहा है कांग्रेस नेता ने भिण्ड नगरपालिका अधिकारी को अब तक का सबसे ज्यादा भ्रष्ट बताया और कहा उनको निलंबित कर विभागीय जाँच हो जो एक लाख के टेंडर पर जमकर लूट मचा रहे हैं, स्टीमेट बनाकर पैमेंट ठेकेदारों को हो रहे है जबकि उक्त कार्य कहा हो रहा है समझ ही नही आ रहा है। एक ही ठेकेदारों को कई बार एक एक लाख के टेंडर दिए जा रहे हैं। ऐसा लगता है जनता के पैसे का नगरपालिका द्वारा दुरुपयोग किया जा रहा है।
2 म.प्र.शासन के राजस्व एवं जिले के प्रभारी मंत्री जिला भिण्ड के आदेश का जिला प्रशासन पर कोई असर नहीं हुआ है। खनन पर रोक होने के बावजूद अजीता, अजनार, रोहानी, परायच, भारौली, इन्दुखीं बरेठी खुर्द पर दिनदहाड़े पनडुब्बियों से नदी का सीना चीरकर गहराई से रेत निकाल रही है। रेत माफिया बंदूक के दम पर स्थानीय ग्रामीणों को धमकाकर उनके स्वामित्व एवं आधिपत्य के खेत में होकर रास्ता बना लेते हैं उनके डर की वजह से लोग शिकायत नहीं कर पा रहे है, लेकिन किसान परेशानी में है। यह कि,सिंध नदी में खनन प्रतिबंध होने के बावजूद भी लगभग दो दर्जन पनडुब्बियां दिन-रात रेत निकाल रही है।
यह कि, प्रशासन और पुलिस की सहमति से 200 से ज्यादा डम्पर एवं 500 से अधिक ट्रेक्टर रेत के अवैध परिवहन में लगे हुए है। यह कि, भिण्ड नगर पालिका परिषद् के प्रशासक भिण्ड के कलेक्टर होते हुए खुलेआम भ्रष्टाचार हो रहा है, जिसमें ऑफलाइन टेण्डर 1-1 लाख रूपये के टेण्डर कार्य करने का ऑर्डर दिया जा रहा है, जबकि कोई भी कार्य नही किया जा रहा है व भुगतान कर दिया जाता है, इससे प्रतीत हो रहा है कि नगर पालिका में जनता के धन का दुरूपयोग किया जा रहा है। कांग्रेस प्रवक्ता ने नगर पालिका परिषद् भिण्ड के कार्यालय की छतों की मरम्मत हेतु एक-एक लाख रूपये के ऑफलाइन टेण्डर दिये गये है व भुगतान कर दिया गया है जबकि एक ही छत के कई बार कई ऑर्डर दिये गये एवं भुगतान कर दिया गया है जबकि एक लाख से ऊपर की लागत के कार्य हो तो उसकी विज्ञप्ति दी जाकर टेण्डर दिये जाते हैं, जबकि नियमों का पालन कर चहेतों को लाभ दिया जा रहा है। कांग्रेस ने भिण्ड नगर पालिका के सी.एम.ओ. को निलंबित कर विभागीय जांच की मांग की है।
प्रशासक जिला कलेक्टर फिर बिना जाँच पैमेंट कैसे
नगरपालिका में जो बंटाधर एक जनप्रतिनिधि के दबाब में नगरपालिका अधिकारी कर रहे हैं जब कलेक्टर महोदय प्रशासक की भूमिका में फिर बिना सत्यापन किए बिल कैसे पास हो रहे हैं, क्या उनकी भी भूमिका संदिग्ध हैं?
कांग्रेस प्रवक्ता डॉ.अनिल भारद्वाज के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में पूर्व जिलाध्यक्ष जयश्रीराम बघेल, ईरशाद अहमद, सजंय भूता,ममता मिश्रा, अंशु अरेले, रामहर्ष कुशवाह, महेश जाटव, दीपचंद्र तिवारी,सतपाल अगरैया, दीपू दुबे, विनोद जाटव, अमित शिवहरे, अरविंद सोनी,आलोक सोनी,विजय देपुरिया, कमलेश जाटव, सोहन तिवारी, अदीब खान, भगीरथ कुशवाह, गिरीश यादव, ब्रजेश जैन,रितेश परिहार, अशोक गुप्ता, अजय शर्मा, शंकर पटेल,बबलू त्यागी, गोविंद शाक्य,हीरा सिंह बघेल, किशन तिवारी, पिंटू शर्मा, अंकित यादव आदि शामिल रहे।
21 साल की हुई चम्बल प्रदेश गठन की माँग : चौबे
27 दिसम्बर को गांधी प्रतिमा के पास होगा कार्यक्रम
भिण्ड। राष्ट्रीय हनुमान सेना पार्टी मुख्यालय समयचक्र सरकार देवऋषि आश्रम रेल्वे स्टेशन अटेर रोड भिण्ड से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पृथक चम्बल प्रदेश गठन की मांग के संयोजक नरसिंह कुमार चौबे ने प्रेस को जारी बयान में बताया कि चम्बलांचल की. समस्यायें और निदान के मुख्य बिन्दुओं को लेकर राष्ट्रीय हनुमान सेना पार्टी द्वारा 27 दिसम्बर 1999 में से पृथक चम्बल प्रदेश गठन की मांग की गई है, इसमें उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश और राजस्थान के सीमावर्ती 22 जिलों को मिलाकर पृथक चम्बल प्रदेश गठन की मांग की गई है। उत्तरप्रदेश से आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, झांसी, ललितपुर, मध्यप्रदेश से गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर और भिण्ड, राजस्थान से धौलपुर, करौली, सवाई माधौपुर, कोटा, बारा, झालाबाड़ पृथक चम्बल प्रदेश गठन की मांग में शामिल किये गये हैं। पृथक चम्बल प्रदेश गठन की मांग को लेकर महामहिम राष्ट्रपति नई दिल्ली राज्य सभापति नई दिल्ली, लोकसभा अध्यक्ष नई दिल्ली, मुख्य न्यायाधीश उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नई दिल्ली, केन्द्रीय गृहमंत्री नई दिल्ली के नाम से आवश्यक कार्यवाही हेतु ज्ञापन दिया गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष चौबे ने बताया कि इसी क्रम में 21 साल की हुई पृथक चम्बल प्रदेश गठन की मांग को लेकर 27 दिसम्बर 2021 को कार्यक्रम पृथक चम्बल प्रदेश गठन की मांग को लेकर किया जायेगा।
सेक्टर अधिकारियों के आदेश में आंशिक संशोधन
भिण्ड । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन डॉ सतीष कुमार एस द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021 के सुचारू रूप से संचालन हेतु जनपद पंचायत क्षेत्र गोहद, मेहगांव एवं भिण्ड के लिए सेक्टर ऑफीसरो के संशोधित आदेश जारी किये गये है।
संशोधित जारी आदेशानुसार सेक्टर ऑफीसर के अन्तर्गत जनपद पंचायत गोहद क्षेत्रान्तर्गत सेक्टर टुडीला के लिए पशु चिकित्सालय गोहद के पशु चिकित्सा सहायक अरविन्द्र शर्मा, सेक्टर बनीपुरा के लिए शा.अरविन्द्र महाविद्यालय गोहद के सह प्राध्यापक महेन्द्र सिंह परिहार, सेक्टर चम्हेडी के लिए आरईएस भिण्ड के उपयंत्री राजेन्द्र जैन, सेक्टर देहगांव के लिए शाउमावि खनेता के प्राचार्य देशराज मौर्य, सेक्टर बडेरा मौ के लिए शा.अरविन्द्र महाविद्यालय गोहद के क्रीडा अधिकारी प्रदीप कुमार, सेक्टर अधियारी खुर्द के लिए एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड के सह प्राध्यापक डॉ आरए शर्मा को सेक्टर ऑफीसर बनाया गया है। रिजर्व में शा.महाविद्यालय मौ के सह प्राध्यापक हरीसिंह कंसाना, जिला षिक्षा अधिकारी भिण्ड कार्यालय के सहायक संचालक आरपी नागर को रखा गया है।
जनपद पंचायत मेहगांव क्षेत्रान्तर्गत सेक्टर राउपुरा के लिए जिला व्यापार उद्योग केन्द्र भिण्ड के सहायक प्रबंधक आरसीएस राजपूत, सेक्टर सोनी के लिए आरईएस के उपयत्री रविन्द्र सिंह परिहार, सेक्टर गिगरखी के लिए उद्यानिकी विभाग भिण्ड के सहायक संचालक गंभीर सिंह तोमर, सेक्टर गिजुर्रा के लिए जिला शिक्षा केन्द्र भिण्ड के उपयंत्री दीपक अग्रवाल, सेक्टर मुस्तरा के लिए विपणन केन्द्र भिण्ड के जिला विपणन अधिकारी अमित गुप्ता, सेक्टर गुतौर के लिए कृषि विभाग मेहगांव के एसडीओ अतरसिंह पहाडिया, सेक्टर गाता के लिए कृषि विभाग भिण्ड के एसएडीओ रमेश सिंह भदौरिया को सेक्टर ऑफीसर बनाया गया है। रिजर्व में जनपद शिक्षा केन्द्र मेहगांव के बीआरसीसी अरविन्द्र सिंह भदौरिया को रखा गया है।
जनपद पंचायत भिण्ड क्षेत्रान्तर्गत सेक्टर जामना के लिए एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड के सहायक प्राध्यापक कमल कुमार हिण्डोलिया, सेक्टर बिलाव के लिए कृषि विभाग भिण्ड के एसएडीओ रमेश सिंह भदौरिया, सेक्टर लहरोली के लिए लोक निर्माण विभाग पीआईयू भिण्ड के उपयंत्री सुधीर सिंह कुशवाह, सेक्टर ढोचरा के लिए जिला व्यापार उद्योग केन्द्र भिण्ड के प्रबंधक बीएल मरकाम को सेक्टर ऑफीसर बनाया गया है। रिजर्व में जनपद शिक्षा केन्द्र भिण्ड के बीआरसीसी सतेन्द्र सिंह कुशवाह रखे गये है।
अटेर, रौन एवं लहार सेक्टर अधिकारियों के आदेश में आंशिक संशोधन
भिण्ड । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन डॉ सतीष कुमार एस द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021 के सुचारू रूप से संचालन हेतु जनपद पंचायत क्षेत्र अटेर, रौन एवं लहार के लिए सेक्टर ऑफीसरो के संशोधित आदेश जारी किये गये है।
संशोधित जारी आदेशानुसार सेक्टर ऑफीसर के अन्तर्गत जनपद पंचायत अटेर क्षेत्रान्तर्गत सेक्टर कोषण के लिए जिला शिक्षा कार्यालय के सहायक संचालक आरपी नागर, सेक्टर पावई के लिए लोक निर्माण विभाग भिण्ड के उपयंत्री भीमशंकर शर्मा को सेक्टर ऑफीसर बनाया गया है। रिजर्व में जनपद शिक्षा केन्द्र अटेर के बीआरसीसी देवेन्द्र सिंह गुर्ज को रखा गया है। जनपद पंचायत क्षेत्र रौन अन्तर्गत सेक्टर बगियापुरा के लिए पीडब्ल्यूडी भिण्ड के कार्यपालन यंत्री पंकज परिहार को सेक्टर ऑफीसर बनाया गया है। रिजर्व में बीआरसीसी रौन पीएस तोमर एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय भिण्ड के सहायक संचालक आरपी नागर को रिजर्व में रखा गया है।
जनपद पंचायत क्षेत्र लहार के सेक्टर अजनार के लिए जल संसाधन लहार के उपयंत्री सनतकुमार, सेक्टर काथा के लिए जल संसाधन लहार के उपयंत्री व्हीएस यादव, सेक्टर ररी-सिकारपुरा के लिए जनपद पंचायत लहार के उपयंत्री संजय कुमार खरे, सेक्टर लपवाहा के लिए शासकीय महाविद्यालय के क्रीडा अधिकारी ब्रम्हमानंद शर्मा, सेक्टर वेशपुरा के लिए जल संसाधन लहार के उपयंत्री मोहन पटेल, सेक्टर सुन्दरपुरा के लिए जल संसाधन लहार के उपयंत्री डीके गुप्ता, सेक्टर रहावली उवारी के लिए जल संसाधन लहार के सहायक यंत्री खुसालीराम, सेक्टर लालपुरा के लिए नगर परिषद लहार के उपयंत्री सूरज गर्ग, सेक्टर बरहा के लिए नगर परिषद लहार के उपयंत्री लोकेन्द्र सिंह जाट, सेक्टर असवार के लिए नगर परिषद मौ के उपयंत्री मनीष कुमार शर्मा, सेक्टर जलालपुरा के लिए अक्षय उर्जा भिण्ड के सहायक प्रंधक एसके बादल, सेक्टर जम्हुआ के लिए शासकीय कन्या उमावि लहार के प्राचार्य कोमल सिंह परिहार, सेक्टर प्रथ्वीपुरा के लिए जल संसाधन गोहद के उपयंत्री आरपी सोनी, सेक्टर महुआ के लिए जनपद शिक्षा केन्द्र लहार के उपयंत्री सत्यपाल सिंह कुशवाह, सेक्टर टोला के लिए शा.महाविद्यालय लहार के प्राचार्य कमलेश कपूर, सेक्टर बीसनपुरा के लिए जल संसाधन लहार के उपयंत्री विजयनारायण जाटव, सेक्टर देवरी कला के लिए जल संसाधन गोहद के उपयंत्री एमके मिहोलिया, सेक्टर बरूआ के लिए हाउसिंग बोर्ड गोहद के सहायक यंत्री विपिन शर्मा, सेक्टर मुरावली के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा भिण्ड के उपयंत्री रविन्द्र सिंह परिहार, सेक्टर अरूसी के लिए जल संसाधन गोहद के उपयंत्री बीपी गुप्ता, सेक्टर बरथरा के लिए जल संसाधन गोहद के उपयंत्री सुभोध सिंह भदौरिया, सेक्टर गेंथरी के लिए शाउमावि आलमपुर के प्राचार्य राकेश तोमर, सेक्टर जाखोली के लिए जनपद षिक्षा केन्द्र लहार के उपयंत्री रामदत्त सेनी, सेक्टर अधियारी नं.2 के लिए लोक निर्माण लहार के उपयंत्री प्रदीप कुमार द्विवेदी एवं सेक्टर विजयपुर के लिए शाउमावि दबोह के प्राचार्य जागेश्वरराम निराला को सेक्टर ऑफीसर बनाया गा है। रिजर्व में उर्जा विभाग लहार के सहायक प्रबंधक सुरेन्द्र गर्ग, प्रबंधक निरंजन सानोडिया, प्रबंधक अतुल कुमार रस्तोगी, सहायक प्रबंधक अशोक डाबर, जनपद शिक्षा केन्द्र लहार के बीआरसीसी शेलेन्द्र सिंह कुशवाह रखे गये है।
सीएटीसी कैंप-सी फाइव का पांचवां दिन
- डीएसपी. पूनम थापा ने एनसीसी कैडेटो को महिला सशक्तीकरण, महिला सुरक्षा के वारे में किया जागरूक
भिण्ड। तीस मारखां बटालियन एनसीसी की अगुवाई एवं कैम्प कमान्डेट कर्नल राजीव शर्मा के नेतृव में शाउमावि नं0 1 पर आयोजित सीएटीसी कैम्प सी-फाइव (16 दिसम्बर से दिसम्बर 2021) का पांचवां दिन इस कैम्प में भिन्ड, मुरैना के लगभग 190 एसडी/एसडब्लू एनसीसी कैडेट्स भाग ले रहे है। इस कैम्प के माध्यम से कैडेट्स को मैपरीडिंग, ड्रिल, पी0टी0, कैरियर इन आर्मड फोर्मेस, एवं ज्वाइनिंग इन आर्मी फोर्सेस आदि के वारे में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा खेल प्रतियोगिता तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करा गया, एवं भिन्ड जिले की महिला थाना प्रभारी डी. एस. पी थाना प्रभारी डीएसपी पूनम थापा के द्वारा एन सीसी कैडेट वायज एवं गर्ल्स कैडेटों को महिला सशक्तीकरण, महिलाओं के अधिकार तथा महिला सुरक्षा के वारे में विस्तृत जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया गया।
पी.एम.ई.जी.पी. के तहत 352 लाख के 27 नवीन उद्यम स्थानपित होंगे
भिण्ड । उद्यमिता विकास केन्द्र म.प्र. (सेडमैप) भोपाल द्वारा आयोजित एवं राज्य कार्यालय खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग भोपाल द्वारा प्रायोजित 10 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण का आयोजन जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के परिसर में 10 दिसम्बर 2021 से 19 दिसम्बर 2021 तक आयोजित किया गया। जिसमें 27 नव उद्यमियों द्वारा सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि खादी ग्रामोद्योग आयोग भोपाल के सुन्दरपाल एवं जिला व्या पार एवं उद्योग केन्द्र भिण्ड के महाप्रबंधक, सतीश चन्द्रा रूसिया एवं अतिथिगण खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के प्रबंधक जमाहर के आतिथ्य् में सम्पन्न हुआ सुन्दर पाल द्वारा पी.एम.ई.जी.पी पोर्टल के संबंध में एवं योजना के बारे में जानकारी दी एवं महाप्रबंधक एस.सी.रूसिया द्वारा सभी हितग्राहियों को उद्योग स्थापना हेतु औद्योगिक क्षेत्र में उद्योग स्थापना संबंधी जानकारी प्रदाय की गई जिसमें विभिन्न बैंको के माध्यम से 352 लाख के नवीन उद्यम स्थापित होंगे जिसमें 27 हितग्राही प्रत्य्क्ष रूप से लाभान्वित होंगे साथ ही लगभग 167 स्थानीय अन्य लोगों का रोजगार सृजन होगा। प्रबंधक जमाहर द्वारा खादी ग्रामोद्योग की विन्यानी वैली के संबंध में जानकारी दी गई। सेडमैप जिला समन्वगयक अश्विनि शर्मा द्वारा बताया गया कि सेडमैप द्वारा आयोजित 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में बैंकिंग प्रक्रिया, जी.एस.टी., श्रम विभाग की योजनायें सफल उद्यमी कैसे बने, प्रोजेक्टक रिपोर्ट, सम्प्रेषण कला कौशल, लेखा वही संधारण, उद्योग स्थापना पंजीयन आदि की जानकारी प्रदाय की गई।
पंचायत चुनाव में दावेदारों ने भरा फार्म
भिण्ड। पंचायत चुनाव को लेकर माहौल गर्मा गया है। सोमवार को भिंड कलेक्ट्रेट में बड़ी तादाद में पंचायत चुनाव की दावेदारी को लेकर गांव-गांव से लोग आए। वे पंचायत चुनाव में उम्मीदवार बनने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष उपस्थित हुए और नामांकन फार्म भी भर रहे है। यह फार्म भरने की प्रक्रिया का अंतिम दिन आज है। दोपहर तीन बजे तक फार्म भरे जा सकेंगे। इसके बाद फार्मों की स्कूटनी शुरू हो जाएगी। पंचायत चुनाव का आगाज पूरे जिले में एक बार फिर से चुनाव का माहौल गर्मा गया है। गांव-गांव चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी है। लोग, अपने-अपने गांव में अपने-अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने के लिए आए। कलेक्ट्रेट में रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष फार्म जमा कर रहे है। यह फार्म 3 बजे तक जमा होंगे। इसके बाद नाम वापसी की अगली तारीख दी जाएगी। जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 4 अटेर से सदस्य पद हेतु विजया बीके बौहरे ने सोमवार को कलेक्टोरेट पंहुच कर निर्देशन पत्र दाखिल किया।
भिण्ड पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता केले के ट्रक में लेकर जा रहे एक टन गाँजे सहित पाँच तस्करों को किया गिरफ्तार
मालनपुर। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे के निर्देशानुसार एवं गोहद एसडीओपी नरेंद्र सिंह सोलंकी अवैध मादक पदार्थ विकी करने वालों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही में मुखविर तंत्र विकसित कर प्रभावी कार्यवाही करने के लिये अभियान चलाया जा रहा है जिसमे आज भिण्ड पुलिस को बडी सफलता हाथ लगी है विदित रहे कि पुलिस को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि कुछ तस्कर मालनपुर फेक्ट्री ऐरिया तिलोरी तिराह से होते हुये एक केले के ट्रक में गाँजे की बड़ी खेप छिपाकर रिठौरा होते हुये मुरेना ले जा रहे है पुलिस अधीक्षक भिण्ड द्वारा उक्त सूचना की तस्दीक कर तस्करों की गिरफ्तारी हेतु अनुविभागीय अधिकारी आर.के.एस राठोर के नेतृत्व में निरीक्षक विनोद कुशवाह, उपनिरीक्षक शिवप्रताप सिंह राजावत सायबर सैल एवं थाना प्रभारी दीपेन्द्र यादव थाना अमायन को कार्यावाही हेतु निर्देशित किया उक्त सूचना पर से संयुक्त कार्यवाही करते हुये मुखबिर के बताये स्थान पर घेराबंदी की तो तिलोरी तिराह पर एक ट्रक क्रमांक एमपी 06 एचसी 1067 खडा दिखा जिसमें पाँच व्यक्ति बैठे थे ट्रक की तलाशी लेने पर केले के बीच गाँजा भरा हुआ था जिसमें 39 बोरों में कुल 1000 किलो गाँजा (कीमती दो करोड रूपये) को जप्त किया गया गिरफ्तार ट्रक ड्रायवर एवं अन्य साथियों के विरूद्ध थाना मालनपुर में प्रकरण पंजीबद्ध कर उससे गाँजे के बारे में पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपनी पहिचान संदीप शर्मा पुत्र रामसेवक उम्र 26 साल नि0 शंकरपुर पोरसा मुरैना, मुकेश उर्फ कल्यान शर्मा पुत्र महेश चन्द्रशर्मा उम्र 38 साल नि0 गुदा थाना महुआ मुरेना, मुकेश उर्फ गोलूजाटव पुत्र सोवरन जाटव उम्र 19 साल नि0 गलैथा(रेसिंह का पुरा थाना बाघचीनी मुरैना, अजय सिंह दाँगी पुत्र बीरसिंह दाँगी उम्र 40 साल नि0भाडेर दतिया, लक्ष्मीपुरम ग्वालियर, जावेद पुत्र अजीजखॉन उम्र 30 साल नि0 गलैथा (भूरेसिंह का पुरा) थाना बागचीनी जप्तशुदा सामान का विवरण: एक ट्रक क्र. एमपी 06 एचसी 1067.39 बोरे गाँजे के कुल एक टन गाँजा जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीबन दो करोड़ जप्त शुदा मसरूका कुल कीमती दो करोड तीस लाख रूपये उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक विनोद सिंह कुशवाह उनि शिवप्रताप सिंह कुशवाह, उनि दीपेन्द्र यादव सउनि सत्यवीर सिंह प्रसारण प्रमोद पाराशर प्र.आर. महेश कुमार का प्र.आर. सतेन्द्र यादव, प्र.आर. मनीष, प्र.आर. अजय बघेल, प्रसारण अजय कुमार और राहुल यादव, आर. कमल तोमर, आर अजीत सिकरवार, आर. गजेन्द्र सिकरवार, आर. रूप सिंह आर. रामबरन, आर. आनन्द दीक्षित, आर. आशीष की सराहनीय भूमिका रही है।
अवैध शराब की बिक्री करते हुए युवक गिरफ्तार
भिण्ड। मिहोना थाना क्षेत्र के ग्राम अतियनपुरा खुर्द तिराहा के पास एक युवक अवैध शराब की बिक्री कर रहा था, मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लिया और उसके पास से अवैध शराब की जब्ती की गई। पुलिसे ने आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार रविवार शाम 5.30 बजे अमरसिंह पुत्र कुंजी हरिजन निवासी ग्राम अतियनपुरा गांव के खुर्द तिराहा पर अवैध शराब की बिक्री करते हुए युवक को दबोच लिया और उसके पास से 18 क्वार्टर शराब जब्त की। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
भिण्ड। फूप थाना क्षेत्र के क्वारी नदी पुल के पास एक युवक सड़क हादसे में घायल हो गया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है। पुलिस के अनुसार विगत 16 दिसम्बर शाम 7.30 बजे क्षेत्र के क्वारी नदी पुल पर राधाकृष्ण पुत्र रामधन मिश्रा निवासी क्वारी खुर्द थाना बकेवर जिला इटावा को बस क्रमांक यूपी75बीटी0144 के चालक ने टक्कर मार दी थी, जिससे वह घायल हो गया था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है।
हत्या के प्रयास में फरार 5 हजार का इनामी बदमाश हथियार सहित गिरफ्तार
भिण्ड। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन पर पंचायथ चुनाव 2021-22 मे फरार आरोपियों के विरुध्द चलाये जा रहे धरपकड अभियान में अतिण् पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपूसे के मार्ग दर्शन में एसडीओपी गोहद प्रभार आरएस राठौर के नेतृत्व में थाना प्रभारी थाना एण्डोरी का सउनि राजेन्द्र प्रसाद शर्मा को सोमवार को 20 दिसम्बर को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि थाना एंडोरी के अपराध क्र.59/21 धारा 307
323,147,148 149,195। भादवि का फरार इनामी आरोपी रामजीलाल पुत्र रामहेत कौरव उम्र 65 साल निवासी मानपुर का बाराहेड चौराहे पर जाने को खड़ा है उक्त सूचना पर से आज दिनांक 20 दिसम्बर 21 को आरोपी रामजीलाल पुत्र रामहेत कौरव उम्र 65 साल निवासी मानपुर को पकड़कर गिरफ्तार किया गया । सथा प्रकरण में घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी 315 बोर की बंदूक मय एक जिन्दा राउंड व एक 12 बोर की बंदूक मय एक जिन्दा राउड के आरोपी से जम की गयी आरोपी रामजीलाल पुत्र रामहेत कौरव उम्र 65 साल निवासी मानपुर के विरूह थाना एण्डोरी पर अपराध क्रण् 59/21 धारा 307,323,147 148 149,195। भाववि का पंजीबद्ध है। आरोपी घटना दिनांक 31 मई 2021 से फरार चल रहा था। जिसकी तलाश के भरसक प्रयास किये जा रहे थे उक्त आरोपी की तलाश हेतु भिण्ड पुलिस द्वारा कई बार कई स्थानों पर दबिश दी गई थी। लेकिन पुलिस के हाथ नहीं लग रहा था। आरोपी पर पुलिस अधीक्षक भिण्ड के द्वारा तास हेतु 5 हजार रूपये का इनाम भी घोषित किया था।
दो बाइक आमने-सामने टक्करायी, घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
भिण्ड। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल के माध्यम से प्रात 9.48 बजे सूचना प्राप्त हुयी कि जिला भिंड के थाना मालनपुर अंतर्गत तुकेडा से आगे मंगे का ढाबा के पास दो बाइकों की आपस मे टक्कर हो जाने से चार व्यक्ति घायल है, 108 व्यस्त है। पुलिस सहायता की आवश्यकता है।उक्त सूचना प्राप्ति पर पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भिण्ड आपरेटर भानू श्रीवास्तव द्वारा तत्काल डायल-100 एफआरव्ही क्र.15 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। डायल-100 एफआरव्ही स्टाफ आरक्षक दुष्यंत सिंह पायलेट रविन्द्र कुमार व थाना बल वाहन द्वारा घटना स्थल पहुंचकर गंभीर घायल जीतू पुत्र नाथूराम राठौर उम्र 28 वर्ष, राधा पत्नी जीतू राठौर उम्र.25 वर्ष निवासी ग्राम लीछोरा मछंड थाना मिहोना को डायल-100 एफआरवी वाहन से उपचार हेतु बिरला हॉस्पिटल ग्वालियर एवं दो अन्य घायलो को थाना वाहन से उपचार हेतु गोहद स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।
भारद्वाज बने श्री परशुराम सर्व ब्राह्मण संघ के संभागीय उपाध्यक्ष
भिण्ड। सामाजिक कुरीतियों को मिटाने का संकल्प लेकर धरातल पर कार्य कर रहे श्री परशुराम सर्व ब्राह्मण संघ (रजि.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नागेंद्र दुबे के निर्देशानुसार राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभारी मध्यप्रदेश श्याम सुंदर शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष व संस्थापक इंजी. विजय शर्मा ने संघठन का विस्तार करते हुए, प्रदेश सह प्रभारी अरुण व्यास, युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष विपिन शर्मा और युवा प्रदेश अध्यक्ष गिरिराज पाण्डेय की सहमति तथा संभागीय अध्यक्ष राजीव बरुआ की अनुशंसा पर आलोक भारद्वाज को संभागीय उपाध्यक्ष चंबल संभाग मनोनीत किया गया।
श्री भारद्वाज को संघठन की जिम्मेदारी मिलने पर उन्होंने वरिष्ठ नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस विस्वास के साथ वरिष्ठ नेतृत्व ने मुझे इतनी अहम जिम्मेदारी सौंपी है उसका मैं पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निर्वहन करूँगा और सामाजिक कुरीतियों को मिटाने के लिए दृढ़ संकल्पित संघ के कार्यों को एक नया रूप देने का प्रयास करूँगा और संघठन विस्तार के लिए युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में जोडूंगा, सदैव समाजहित में कार्य करता रहूँगा और बरिष्ठजन के सहयोग से समाज में व्याप्त कुरीतियों का प्रयास करूँगा। श्री भारद्वाज को संभागीय उपाध्यक्ष बनाये जाने पर धर्मेंद्र शर्मा, राधाकृष्ण शर्मा, डॉ. अनिल भारद्वाज, दीपक चौधरी, गौरी शंकर त्रिवेदी, बबलू पाण्डेय, गिरिराज पाण्डेय, आशीष भारद्वाज, अंकित भारद्वाज, पवन भारद्वाज, आदित्य पुरोहित पुरखा, कृष्णा पुरोहित, सचिन खेमरिया, शिवा शर्मा, सुनील शर्मा, अतुल पाठक, आशीष जोशी, आशीष तिवारी गजना, धर्मेंद्र तिवारी, आशीष पाण्डेय, अमरीश शुक्ला सहित तमाम इष्टमित्रों ने बधाई दी।