कलेक्टर ने लिया अस्पताल एवं बस स्टैण्ड पर अलाव व्यवस्था का जायजा





श्योपुर,। कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा आज जिला अस्पताल एवं पडित दीनदयाल उपाध्याय अन्तर्राज्यीय बस स्टैण्ड पहुंचकर नगरपालिका द्वारा की गई अलाव व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस अवसर पर अस्पताल परिसर में सीएमएचओ डॉ बीएल यादव, सिविल सर्जन डॉ आरबी गोयल, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री बीडी कतरोलिया एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा शीत लहर को दृष्टिगत रखते हुए मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देश दिये गये थे कि सार्वजनिक स्थानों सहित बस स्टैण्ड एवं अस्तपाल में अलाव की व्यवस्था की जायें। निर्देशो के क्रम में नगरपालिका द्वारा शहर में विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था शुरू की गई है। 

कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा अस्तपाल में अलाव व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन को निर्देश दिये कि अस्पताल परिसर में बंद पडी लाईटों को चालू कराया जाकर परिसर में प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था की जायें। इस दौरान उन्होने दीनदयाल अन्त्योदय रसोई केन्द्र के संचालन के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की तथा मेटरनिटी वार्ड के बाहर प्रसूताओं के परिजनों से स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में भी जानकारी ली। इसके उपरांत उन्होने पडित दीनदयाल उपाध्याय अन्तर्राज्यीय बस स्टैण्ड पहुंचकर यात्रियों की सुविधाओं के लिए की गई अलाव व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होने मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री बीडी कतरोलिया को निर्देश दिये कि बस स्टैण्ड पर यात्री वाहनों एवं अन्य दोपहिया वाहनों को व्यवस्थित तरीके से खडा करानें के लिए लाईनिंग की जायें। उन्होने बस स्टैण्ड स्थित नेताजी सुभाषचंद बोस आश्रय स्थल का निरीक्षण किया तथा यात्रियों को ठहरने के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। रैन बसेरे के संबंध में जानकारी दी गई कि यहां पुरूष एवं महिलाओं के रूकने के लिए अलग-अलग कक्ष निर्धारित है। जिनमें 20-20 बेड लगाये गये है तथा गर्म पानी की व्यवस्था के लिए गीजर लगाये गये है। रैन बसेरे के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री वर्मा द्वारा यात्री श्री होरीलाल सुमन निवासी ओछापुरा से चर्चा की गई, चर्चा के दौरान श्री होरीलाल ने अवगत कराया कि वह शिवपुरी से आया है तथा रात में बस नही होने के कारण रैन बसेरे में रूका है। सुबह बस के द्वारा अपने गृहग्राम ओछापुरा जायेगा। उसने बताया कि रैन बसेरे में बिस्तर सहित सभी सुविधाएं अच्छी है। कलेक्टर श्री वर्मा ने निर्देश दिये कि रैन बसेरे के केयर टेकर को पहनने के लिए वर्दी दी जायें तथा उसे आईडी कार्ड भी प्रदान किया जायें। उन्होने रैन बसेरे के कैम्पस की बाढ़ के कारण टूटी दीवार की मरम्मत करानें के निर्देश भी दिये। साथ ही रैन बसेरे के पास बनने वाले नवीन सुलभ कैम्पलेक्स का स्थल निरीक्षण भी किया। उन्होने बस स्टैण्ड परिसर में पूर्व से बने सुलभ कोम्पलेक्स के संचालन के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर