भाजयुमो के युवा नेता आयुष सिंह सिकरवार ने भोपाल में प्रबल प्रताप सिंह तोमर रघु भैया से की सौजन्य भेट















भोपाल/मुरैना । केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के सुपुत्र कुँ प्रबल प्रताप सिंह तोमर रघु भैया से भोपाल निवास पर मुलाक़ात कर मुरैना क्षेत्र की समस्या को अगवत कराते भाजयुमो के युवा नेता आयुष सिंह सिकरवार। यहाँ बता दें कि श्री प्रबल प्रताप सिंह तोमर अपने भोपाल प्रवास पर राजधानी पहुँचे, जहाँ मुरैना के भाजयुमो के युवा नेता आयुष सिंह सिकरवार ने सौजन्य भेज की । इस अवसर पर श्री रघु भैया ने क्षेत्र की जनता व विकाश कार्यों पर मुरैना शहर का हालचाल जाना । युवा नेता आयुष सिंह सिकरवार ने युवा के आदर्श एवं हम सबके प्रेरणा श्रोत श्री रघु भैया को मुरैना आगमन को लेकर भी चर्चा की । सभी फोटो एसी अवसर के थे ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर