त्रिस्तरीय पंचायतो के निर्वाचन के दायित्वों का निर्वहन समय सीमा में करें-कलेक्टर





सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें संतुष्टिपूर्वक निराकृत करने के निर्देश

समय सीमा के प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित 

श्योपुर,। कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने कहा है कि आयोग के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायतो के द्वितीय चरण के अंतर्गत कराहल विकासखण्ड के क्षेत्र में जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य और सरपंच, पंच के फार्म वितरण और लेने का कार्य आज से प्रारंभ हो गया है। इसलिए जिन-जिन विभागो के अधिकारियों को त्रिस्तरीय पंचायतो के निर्वाचन में लगाया गया है। वे अपने दायित्वों का निर्वहन समय सीमा में करें। वे आज कलेक्टर कार्यालय श्योपुर के सभागार में समय सीमा के प्रकरणों की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे।

 बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल, अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह, डीपीओ महिला बाल विकास श्री ओपी पाण्डेय, उपसंचालक कृषि श्री पी गुजरे, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री बीएस आंचले, पीडब्ल्यूडी श्री संकल्प गोलिया, पीआईयू श्री विपिन सोकनर, जीएमडीआईसी श्री एसआर चौबे, एआरसीएस श्री रविन्द्र कुमार शर्मा, डीएमओ श्री अभिषेक जैन, नॉन के जिला प्रबंधक श्री दिनेश कुमार गुप्ता, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री एसएस तोमर, डीपीसी श्री पीएस गोयल, डीआईओ श्री कपिल पाटीदार, जिला प्रबंधक लोकसेवा श्री योगेश पुरोहित, कोषालय अधिकारी श्री मुन्ना खान, सहायक पेंशन अधिकारी श्री गिर्राज शर्मा एवं संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

 कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत कराहल विकासखण्ड क्षेत्र में द्वितीय चरण के तहत 28 जनवरी मतदान कराया जावेगा। इसके लिए नाम निर्देशन पत्र लेने की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। जिला पंचायत सदस्य के कराहल क्षेत्र में स्थित दो वार्डो में भी मतदान होगा। इसके लिए नाम निर्देशन पत्र लेने की व्यवस्था कलेक्टर कार्यालय श्योपुर में निर्धारित की गई है। जनपद सदस्यों के नाम निर्देशन पत्र तहसील कार्यालय कराहल में लिये जायेगें। पंचायतों में सरपंच एवं पंच पदों पर निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के लिए विकासखण्ड करहाल के क्षेत्र में 06 स्थानों पर कलस्टर बनाये गये है। जहां नाम निर्देशन पत्र भरें जा सकतें है। उन्होने कहा कि जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के नामांकन ओलीन के माध्यम से ऑनलाइन भी भरें जा सकतें है, लेकिन इसकी हार्डकॉपी अभ्यर्थी को रिटनिंग आफिसर के समक्ष जमा करनी होगी। द्वितीय चरण की निर्वाचन प्रक्रिया के अंतर्गत नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 20 दिसम्बर 2021 आयोग द्वारा निर्धारित की गई है। 

 कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को टीएल बैठक में निर्देश दिये कि आयोग द्वारा जारी आदर्श आचार सहिता का पालन किया जावे। साथ ही आचार सहिता के अनुरूप निर्धारित की गई, कार्यवाहियां का संपादन भलीभांति करें। उन्होने कहा कि नाम निर्देशन पत्र भरतें समय दो लोगों को ही प्रवेश की अनुमति रहेंगी। साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए कोरोना अनुकूल व्यवहार को अपनाया जावे। जिसमें मास्क, सोशल डिस्टेंिसंग, हैण्डवॉश, सेेनेटाईजर आदि की व्यवस्था की जावे। 

 कलेक्टर ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन के अंतर्गत देखने में आ रहा है कि कुछ विभागों द्वारा शिकायतों का निराकरण धीमी गति से किया जा रहा है, ऐसे विभागीय अधिकारी शिकायतों को संतुष्टिपूर्वक बंद कराना सुनिश्चित करें। अगर शिकायतों के निराकरण में किसी भी प्रकार की कठिनाई परिलक्षित हो, तब जिला प्रबंधक लोकसेवा श्री योगेश पुरोहित से पूछ सकतें है। उन्होने कहा कि जिन-जिन विभागों पर लोकसेवा प्रबंधन के अंतर्गत पदाभिहित अधिकारियों पर चार्ज लगाया गया है। उसकी राशि शीघ्र जमा कराई जावे। उन्होने कहा कि आदर्श आचार सहिता को ध्यान रखते हुए अपने विभागीय दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारी के साथ समय सीमा में करें। उन्होने कहा कि सीएम हेल्पलाइन के अंतर्गत जिन विभागों की ज्यादा शिकायतें लंबित है, उनका निराकरण तीन दिवस में विभागीय अधिकारी सुनिश्चित करें। साथ ही नॉन अटेडेन्ट शिकायतों को खोलकर देखे और संतुष्टिपूर्वक जवाब फीड करें। इसी प्रकार 300 दिवस एवं 100 दिवस की शिकायतें भी समय सीमा में निराकृत की जावे।

सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल ने बैठक में कहा कि एनआरएलएम के माध्यम से स्वसहायता समूह के द्वारा निषादराज भवन का संचालन किया जा रहा है। इस भवन में आयोजित की गई बैठक और कार्यक्रमों के देयक जिन विभागो के लंबित है, उनका भुगतान विभागीय अधिकारी शीघ्र करावे। जिससे निषादराज भवन की संचालन व्यवस्था निरंतर चलती रहें।

अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह ने बैठक में आयोग द्वारा लागू की गई त्रिस्तरीय पंचायतो के चुनाव की आदर्श आचार सहिता को पढकर सुनाया। साथ ही आदर्श आचार सहिता के अनुरूप जिन-जिन विभागीय अधिकारियों को कार्य सौपें गये है। उनका निष्पादन समय सीमा में करने की समझाइश दी। 

समय सीमा की बैठक में दो अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस

 कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने टीएल बैठक में अनुपस्थित लीड बैंक आफिसर श्री संतोष कैथवार, प्रभारी श्रम पदाधिकारी संध्या सिंह को बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण, कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।  

जिले में कोरोना संक्रमण रोकने की कार्यवाही जारी

श्योपुर, 13 दिसम्बर 2021

 कलेक्टर श्री शिवम वर्मा के निर्देशन में नोबल कोरोना वायरस कोविड-19 के अतंर्गत श्योपुर जिलें में संक्रमण को रोकने के लिए विभिन्न प्रकार के उपाय किये जा रहे है। साथ ही समय-समय पर मिलने वाले संक्रमित मरीजो को कोरोना से निजात दिलाने की कार्यवाही जारी है।  

 सीएमएचओ डॉ बीएल यादव ने बताया कि कोरोना संक्रमण की दिशा में राज्य/अन्य राज्यों से आये 17362 यात्रियो की स्क्रीनिंग कार्य मेडीकल टीम द्वारा समय-समय पर कराने की सुविधा दी गई है। जिसमें विदेश भ्रमण से आये 64 व्यक्तियों कोे स्क्रीनिंग की सुविधा प्रदान की गई। इसी प्रकार विदेश से आये इतने ही व्यक्तियों को होम कोरेनटाईन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। साथ ही उनका होमकोरेनटाइन का पीरियड भी पूर्ण हो चुका है। इसके अलावा विदेश से आये 02 यात्री जिले मे वापिस नही लौटे है।

 इसी प्रकार जिले में होम कोरेनटाईन किये गये 17550 व्यक्तियों में से 17550 को घर भेजा जा चुका है। इसके अलावा 198931 व्यक्तियों के सेम्पल लिये जा चुके है। साथ ही 4001 कोरोना वायरस सेम्पल रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई थी। इसी प्रकार कोरोना वायरस सेम्पल में 189432 व्यक्तियों की जानकारी निगेटिव पाई गई है।

 सीएमएचओ श्योपुर द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 428 व्यक्तियों की सेम्पल रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। इसके अलावा 4994 कोरोना वायरस सेम्पल पैथोलॉजी द्वारा रिजेक्ट कर दिये गये है। कोरोना संक्रमण से 78 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है। साथ ही कोरोना संक्रमित 3923 व्यक्ति ठीक होने के बाद अपने घर पहुंच गये है। इसके अलावा कुल सर्वे न्यू माईक्रो कॉटेन्टमेंट एरिया 0 घोषित किये गये थे। 

आदर्श आचार सहिता का पालन सुनिश्चित करें-कलेक्टर श्री शिवम वर्मा

ओलीन के माध्यम से भी भरें जा सकतें है नाम निर्देशन पत्र

त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के मद्देनजर स्टेडिंग कमेटी की बैठक आयोजित



 श्योपुर,। कलेक्टर कार्यालय श्योपुर के सभागार में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवम वर्मा ने स्टेडिंग कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन अतंर्गत श्योपुर जिलें के कराहल विकासखण्ड में 28 जनवरी को तथा श्योपुर एवं विजयपुर विकासखण्ड में 16 फरवरी को मतदान संपन्न होगा। प्रथम चरण अंतर्गत कराहल विकासखण्ड में होने वाले मतदान के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उन्होने कहा कि निर्वाचन लडने वाले सभी अभ्यर्थी आदर्श आचार सहिता का पालन सुनिश्चित करें। 

बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री टीएन सिंह, एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल, जिला अध्यक्ष भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी श्योपुर श्री अतुल चौहान, भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष के प्रतिनिधि श्री दिनेश दुबोलिया, श्री सत्यनारायण यादव, जिला अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी श्योपुर के प्रतिनिधि श्री काशीराम सेंगर आदि उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने स्टेडिंग कमेटी की बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी दी गई तथा पारदर्शी एवं निष्पक्षता पूर्ण निर्वाचन कराने संबंधी की जा रही कार्यवाही से अवगत कराया। उन्होने कहा कि जनपद एवं जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान ईव्हीएम मशीन के माध्यम से कराया जायेगा तथा पंच, सरपंच के लिए मतदान की प्रक्रिया मतपत्र के माध्यम से संपन्न होगी। जिला पंचायत सदस्यों के लिए नाम निर्देशन की फीस 08 हजार रूपयें, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 04 हजार रूपयें, सरपंच पद के लिए 02 हजार रूपये तथा पंच पद के लिए 400 रूपयें नियत है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग एवं महिला अभ्यर्थियों के मामले में उपरोक्त निक्षेप राशि का आधा भाग जमा करना होगा। 

कलेक्टर श्री शिवम वर्मा नेे कहा कि नाम निर्देशन पत्र ओलीन के माध्यम से ऑनलाइन भी भरे जा सकतें है, लेकिन अभ्यर्थी को ऑनलाइन भरे गये नाम निर्देशन पत्र की हार्डकॉपी संबंधित रिटनिंग आफिसर के समक्ष निर्धारित तिथि एवं समय में जमा करनी होगी। जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के लिए अभ्यर्थी नाम निर्देशन पत्र mplocalelection.gov.in साईट पर जाकर ऑनलाइन भी भर सकतें है। नाम निर्देशन पत्र भरने की कार्यवाही किसी भी साइबर कैफे या लोकसेवा केन्द्र अथवा एमपी ऑनलाइन आदि कियोस्क के माध्यम से की जा सकती है। इसके लिए 40 रूपयें फीस भी निर्धारित है। उन्होने बताया कि ऑनलाइन भरे गये नाम निर्देशन पत्र की हार्डकॉपी रिटनिंग आफिसर के समक्ष अनिवार्य रूप से जमा करनी होगी। ऑनलाइन नाम निर्देशन पत्र केवल जनपद एवं जिला पंचायत सदस्य के लिए ही भरे जा सकतें है। उन्होने कहा कि संपत्ति विरूपण अधिनियम, कोलहाल नियंत्रण अधिनियम सहित शस्त्र लाइसेंस जमा करने सबंधी आदि।

प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये गये है। बैठक में स्टेडिंग कमेटी सदस्यो के सुझाव पर कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा जनपद श्योपुर की ग्राम पंचायत पानडी के लिए बनाये गये मतदान केन्द्र का परीक्षण करानें तथा निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों के जाति प्रमाण पत्र शीघ्रता से बनाये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। 

निर्वाचन की संपूर्ण प्रक्रिया का प्रशिक्षण मतदान दलों के दें-कलेक्टर श्री शिवम वर्मा

मास्टर टेªनर्स का प्रशिक्षण आयोजित



 श्योपुर,। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवम वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभाकक्ष में जिला स्तरीय मास्टर टेªनर्स के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल, अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पीएल कुर्वे, एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल, डीपीओ महिला बाल विकास श्री ओपी पाण्डेय सहित निर्वाचन से जुडे अन्य अधिकारी एवं जिला स्तरीय मास्टर टेªनर प्रोफेसर डॉ ओपी शर्मा, प्राचार्य श्री नरेन्द्र जाट, व्याख्याता श्री उम्मेद सिंह रावत एवं शिक्षक श्री इलियास खान उपस्थित थे। 

 कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने जिला स्तरीय मास्टर टेªनर्स के प्रशिक्षण में निर्देश दिये कि सभी मास्टर टेªनर्स पहले स्वयं अच्छे से मतदान प्रक्रिया की बारिकीयों को समझें तथा उसके पश्चात् ब्लॉक स्तर के मास्टर टेªनर्स एवं मतदान दलों के कर्मचारियों को प्रशिक्षित करें। उन्होने कहा कि ईव्हीएम मशीन के संचालन, सीलिंग और वोटिंग कराने की प्रक्रिया के बारें में विस्तृत जानकारी दी जायें। 

 जिला स्तरीय मास्टर टेªनर्स के प्रशिक्षण के दौरान कन्ट्रोल यूनिट एवं बैलेट यूनिट कें संचालन के बारें में जानकारी देते हुए अवगत कराया गया कि एक कन्ट्रोल यूनिट से 04 बैलेट यूनिट संचालित हो सकती है। 15 से अधिक उम्मीदवार होने पर दो बैलेट यूनिट उपयोग में लाई जायेगी। इस अवसर पर ईव्हीएम मशीनों की कमिशनींग, कैडीडेंट सेट करने की प्रक्रिया सहित सीआरसी फक्शन, हरी पेपर सील एवं एबीसीडी स्ट्रीप सील करने की प्रक्रिया से अवगत कराते हुए ईव्हीएम मशीन के माध्यम से प्रदर्शन किया गया। उल्लेखनीय है कि पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत जनपद एवं जिला पंचायत सदस्य का चुनाव ईव्हीएम मशीन के माध्यम से संपन्न कराया जायेगा।  

नायब तहसीलदार एसडीएम कार्यालय में पदस्थ

श्योपुर,।  कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से श्री धर्मेन्द्र सिंह चौहान नायब तहसीलदार वृत्त अगरा तहसील विजयपुर को आगामी आदेश पर्यन्त कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विजयपुर में पदस्थ किया गया है। श्री सीताराम वर्मा तहसीलदार विजयपुर को अपने कार्य के साथ-साथ राजस्व वृत्त अगरा का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है ।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्मार्ट उद्यान में गुलमोहर और केसिया का पौधा रोपा

कर्नाटक के मिशन पॉसिबल सेव-एनवायरमेंट के सदस्यों ने भी किया पौधा-रोपण

29 राज्यों, 3 केन्द्र शासित प्रदेशों की 24 हजार किलोमीटर साइकिल यात्रा कर ग्लोबल वार्मिंग के संबंध में जन-जन को कर रहे हैं जागरूक

श्योपुर,। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मिशन पॉसिबल सेव एनवायरमेंट के श्री धनुष एम और श्री हेमंत वाई बी के साथ स्मार्ट उद्यान में गुलमोहर और केशिया का पौधा लगाया। स्वदेश ग्वालियर के समूह संपादक श्री अतुल तारे ने भी पौध-रोपण किया। कर्नाटक के कडुगौडी के श्री धनुष एम और यदगोंदनहल्ली के श्री हेमंत, ग्लोबल वार्मिंग के संबंध में जागरूकता और साक्षरता के महत्व से जन-जन को अवगत कराने के उद्देश्य से साइकिल यात्रा पर निकले हैं। इनका लक्ष्य 29 राज्य और 3 केंद्र शासित प्रदेशों की यात्रा 200 दिन में कवर करते हुए 24 हजार किलोमीटर साइकिल चलाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में स्थान प्राप्त करने का है। यात्रा बेंगलुरु सौध से 11 जुलाई 2021 को आरंभ हुई थी। यात्रा को रोटरी बेंगलुरु व्हाइट फील्ड सेंट्रल सहित बेंगलुरु के अन्य तीन संगठनों द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है। 

गुलमोहर को विश्व के सुंदरतम वृक्षों में से एक माना जाता है। गुलमोहर की पत्तियों के बीच बड़े-बड़े गुच्छों में खिले फूल, वृक्ष को अलग ही आकर्षण प्रदान करते हैं। गर्मी के दिनों में गुलमोहर के पेड़ पत्तियों की जगह फूलों से लदे हुए रहते हैं। यह औषधीय गुणों से भी समृद्ध है। केसिया का पर्यावरण तथा सुन्दर फूलों के कारण महत्व है।

जन-सुनवाई में करें आदर्श आचरण सहिंता के प्रावधानों का पालन

श्योपुर, 13 दिसम्बर 2021

राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बसंत प्रताप सिंह ने सभी कलेक्टर्स एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रति मंगलवार को होने वाली ’जन-सुनवाई’ में आदर्श आचरण सहिंता के प्रावधानों का पालन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा है कि 4 दिसम्बर 2021 को त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन की घोषणा के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में आदर्श आचरण सहिंता प्रभावशील हो गई है।

वोटर हेल्पलाइन एप बहु उपयोगी एप्प है

श्योपुर,। वोटर हेल्प लाइन एप’’ मतदाताओं के लिये मतदाता सूची में अपना नाम खोजने, मतदाता पंजीकरण और संशोधन के लिये फार्म जमा करने, उनकी डिजिटल मतदाता पर्ची डाउनलोड करने, शिकायत करने, चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के बारे में विवरण खोजने और सबसे महत्वपूर्ण चुनाव के समय परिणाम देखने के लिये उपयोगी एप है।  

 वोटर हेल्पलाइन एप भारत के चुनाव आयोग का सबसे महत्वपूर्ण मोबाईल एप है। एप में क्यूआर कोड के जरिए मतदान केन्द्रों की तलाशी काफी आसान और तेज हो गई है। फोटो मतदाता पर्ची में क्यूआर कोड होता है। जिसमें मतदान अधिकारियों द्वारा मतदान केन्द्र में स्केन किया जाता है। अब मतदाता अपनी डिजिटल फोटो मतदाता पर्ची वोटर हेल्पलाइन मोबाईल एप से भी डाउनलोड कर सकते है। डिजिटल फोटो मतदाता पर्ची को भौतिक मतदाता पर्ची के बजाय मतदान केन्द्र पर दिखाया जा सकता है। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जनसंपर्क अधिकारी श्री दांगी के निधन पर शोक व्यक्त किया

कर्तव्यनिष्ठ और मिलनसार अधिकारी थे श्री दांगी

श्योपुर, 13 दिसम्बर 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गुना जिले के जनसंपर्क अधिकारी श्री के.पी. दांगी के सड़क दुर्घटना में निधन पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिवंगत की आत्मा को शांति प्रदान करने तथा परिवारजनों को यह अपार दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। 

श्री दांगी का सोमवार को सुबह लगभग 8 बजे सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। वे ब्यावरा से गुना की ओर जा रहे थे। श्री दांगी ने गुना से पहले राजगढ़, ग्वालियर और दतिया में अपनी सेवाएं दी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ट्विट किया है कि “गुना के जिला जनसंपर्क अधिकारी केपी दांगी जी के सड़क दुर्घटना में निधन की खबर दुखद है। वह कर्तव्यनिष्ठ, मिलनसार और मृदुभाषी अधिकारी थे। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर अपने श्री चरणों में स्थान दें। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।

कलेक्टर ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की व्यवस्थाओं का जायजा लिया



 श्योपुर,। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवम वर्मा ने आज कलेक्टेªट में जिला पंचायत सदस्यों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने कलेक्टर न्यायालय में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के तहत बनाये गये काउंटर्स तथा अभ्यर्थियो के लिए स्थापित हेल्पडेस्क एवं ऑलीन के माध्यम से नाम निर्देशन पत्र ऑनलाइन भरने हेतु बनाये गये कक्ष का अवलोकन किया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह, एसडीएम एवं सहायक रिटनिंग आफिसर श्री लोकेन्द्र सरल, कार्यालय अधीक्षक श्री दिलीप बंसल भी मौजूद रहें। उल्लेखनीय है कि कराहल विकासखण्ड अंतर्गत जिला पंचायत के दो वार्डो वार्ड क्र. 05 एवं वार्ड क्र. 10 में जिला पंचायत सदस्य के पद पर निर्वाचन हेतु अभ्यार्थियों से नाम निर्देशन पत्र कलेक्टर कार्यालय स्थित कलेक्टर न्यायालय में प्राप्त करने की व्यवस्था की गई है। जिला पंचायत सदस्यों के नाम निर्देशन पत्र लेने हेतु कलेक्टर श्री शिवम वर्मा रिटनिग आफिसर तथा एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल सहायक रिटनिंग आफिसर रहेंगे।  

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर