भोपाल में आयोजित याचिका समिति की बैठक में शामिल हुए दिमनी विधायक
भोपाल/मुरैना । आज दिमनी विधायक द्वारा भोपाल में आयोजित याचिका समिति की बैठक में A B रोड मरैना से उधोतगढ़ भिंड तक नहर के बग़ल A B रोड से सबलगढ़ तक नहर के बग़ल से जो सी सी रोड बनायी है उसी की भाँति बनाने के लिए याचिका लगायी जिससे तोमरघार और भदावर घार का रास्ता और सुलभ हो जाए।